बारिश में कौन सा बिजनेस करें? सबसे अच्छा बारिश में चलने वाला बिजनेस आइडिया? इन्ही सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
जो लोग मौसम के हिसाब से बिजनेस करते हैं। उनके लिए आज हम बताने वाले हैं। बरसात के मौसम में बिजनेस करने के लिए या बारिश में कौन सा बिजनेस करके आप अच्छा कमाई कर सकते हैं।
हम आज बहुत से बिजनेस आइडिया लाएं हैं। आपको हमारे बताए हुए बरसात में बिजनेस के आइडियाज में से आपको जो भी अच्छा लगे।
उसे आप बारिश के मौसम में बिजनेस करके, आप कम लागत में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
तो चलिए बताते हैं, बेहतरीन बिजनेस आइडिया बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें? सबसे अच्छा बारिश में चलने वाला बिजनेस आइडिया?
ये पढ़ें –
> गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
> सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
सबसे अच्छा बारिश में चलने वाला बिजनेस आइडिया
जिस तरह आपको कोई बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में जानकारी करनी होती हैं। कैसे क्या करना है? मार्केट में क्या भाव चल रहा है । उसी प्रकार इस बिजनेस में भी है।
बारिश के मौसम में जो बिजनेस आपको शुरू करना हैं। सबसे पहले आपको अपने बिजनेस को लेके पूरा प्लान तैयार करना चाहिए।
आज हम आपको ऐसे सामानों के बारे में बताएंगे। जिनकी जरूरत बारिश के मौसम के हर किसी को होती है।
और अगर आप इनमे से किसी चीज का बिजनेस करते हैं। तो आपको बहुत प्रॉफिट होगा। वो भी बहुत कम लागत में।
तो देर किस बात की चलिए जानते हैं। बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें? सबसे अच्छा बारिश में चलने वाला बिजनेस आइडिया? जिससे इस बारिश सीजन में व्यापार करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
1. छाता बनाने या बेचने का बिजनेस बारिश में
छाता बेचने का बिजनेस बारिश के मौसम में आपको काफी फायदा दिला सकता है। क्योंकि बरसात से बचने के लिए जब भी कोई बाहर जाता है। तो छाता लेकर जरूर जाता है।
इसलिए यह बारिश के मौसम में बिजनेस की लिस्ट में NO.1 हैं। यह बहुत ही जरूरी साधन हैं। इसकी जरूरत बारिश में हर किसी को होती हैं।
खास बात तो यह हैं कि इसमें आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं है। आप 10000 हजार रुपए में ही अच्छी खासी दुकान खोल सकते हैं।
और अगर आपके पास अधिक पैसे हैं तो, आप मार्केट में छाते की होलसेल दुकान खोल के थोक में छाते को बेच सकते हैं।
मार्केट में तो बहुत अलग-अलग तरह के अलग क्वालिटी और खासियत वाले छाते खूब बिकते हैं। जिनकी जैसी क्वालिटी वैसे पैसे भी।
इसलिए आपको इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले मार्केट में अच्छे से रिसर्च करके पता कर लें। उसके बाद आप अपने Wholesale छाता का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
और इससे आपको कम से कम महीने के 15 हजार से 35 हजार तक फायदा होगा। बारिश में कौन सा बिजनेस करें का ये बेहतरीन जवाब आपके लिए हो सकता है।
2. रेनकोट का बारिश में बिजनेस
बरसात के मौसम में किसी का काम नही रुकता नही हैं। कितना भी बारिश हो उन्हे बाहर निकलना ही पड़ता है। और बारिश से अपने कपड़ों और खुदको बचाने के लिए उन्हें रेनकोट का सहारा जरूर लेना पड़ता है।
रेनकोट की जरूरत सबको है। बच्चे स्कूल जाने के लिए, और बड़े ऑफिस या किसी काम से बाहर जाने के लिए रेनकोट को जरूर पहनते हैं। बारिश सीजन में इसकी जरूरत सबको होती हैं।
रेनकोट के बिजनेस में बच्चे,बड़े,बुढ़े सभी आपके टारगेट होंगे। क्योंकि हर किसी को बारिश से बचने के लिए रेनकोट का सहारा लेना पड़ता है।
इससे आपको पता चल ही गया होगा की आपको कितना फायदा होने वाला है। किसी भी बिजनेस में जितने ज्यादा ग्राहक होंगे। आपका उतना ही प्रोडक्ट सेल होगा।
और जाहिर सी बात है, आपका मुनाफा भी उतना ही ज्यादा होगा। ये सबसे अच्छा बारिश में चलने वाला बिजनेस आइडिया में एक है।
Also Read –
> कम लागत में कौन सा व्यापार करें
> दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाखों रुपये
3. कॉफी शॉप बरसात में
कॉफी शॉप का बिजनेस बारिश के मौसम के काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बारिश के ठंडे मौसम में लोग गर्म गर्म कॉफी और चाय पीना काफी पसंद करते हैं।
आप अपने कॉफी शॉप में कॉफी, चाय और इसके साथ स्नैक्स आइटम भी रख सकते हैं। यह बिजनेस बारिश के मौसम में ही नही। बल्कि हमेशा चलेगा लेकिन बरसात में बहुत अधिक चलेगा।
जिससे आपको बहुत अच्छी खासी आमदनी होगी। जब लोग काम करके थक जाते हैं। और उन्हें रिलैक्स करना होता है। तो उन्हे तुरंत कॉफी शॉप की याद आती है।
वहां जाके लोग कॉफी पी के रिलैक्स करते हैं। अगर आपको यह बिजनेस काफी फायदा देगा। और इसमें आपको लागत भी बहुत कम लगाना है।
कॉफी शॉप आप मार्केट या कॉलेज के पास या बस स्टॉप के पास खोल सकते हैं। इन जगहों पर आपकी शॉप बहुत ज्यादा चलेगी।
4. गाड़ियों की सफाई बारिश में
इस बिजनेस में आपको कोई लागत भी नही लगाना बस मोटर, प्रेशर पाइप की जरूरत है। इस बिजनेस में आपको बिना अधिक पैसे खर्च किए बहुत अधिक मुनाफा मिलेगा।
यह बहुत ही अच्छा मौका है। इसे आप अपने घर के सामने या कहीं खाली जगह हो वहां शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ वाहनों को धोना होगा।
vehicle washing का बिजनेस करने एक बहुत अलग और आसान तरीका है। आज कल सबकुछ डिजिटल हो गया है। आप अपना एक ऐप बनवा लीजिए।
इससे आप ऑनलाइन बुकिंग करके होने सर्विस दे सकते हैं। और उस ऐप का add करवा दीजिए, जिससे लोग उसके बारे में जान जाएं।
जितने लोग आपके ऐप के आपके होम सर्विस के बारे में जानेंगे उतने ही आपके कस्टमर बनेंगे। जब आपका अच्छा कमाई होने लगे तो आप कई लोगो का टीम भी बना सकते हैं।
जिससे आपकी कमाई और ज्यादा होने लगेगा आपका बिजनेस बहुत बढ़ जाएगा। बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करना चाहिए, इसका ये व्यापार अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
5. मशरूम की खेती बारिश के मौसम में
आपको तो पता ही होगा बारिश के मौसम में मशरूम बहुत ज्यादा उगाया जाता है। यह मौसम मशरूम के लिए बहुत अच्छा होता है । इसका फायदा आप उठा सकते हैं।
बारिश के मौसम में बिजनेस करने के लिए आप मशरूम की खेती करके बहुत मुनाफा कमा सकते हैं। मशरूम की सब्जी सबको बहुत पसंद आती है।
आजकल तो कोई पार्टी हो शादी हर जगह मशरूम का आइटम बनवाया ही जाता है। मशरूम का बिजनेस आपको कुछ ही हफ्तों में बहुत अधिक फायदा दे सकता है।
और इसके लिए ज्यादा पैसे की भी जरूरत भी नही। बरसात के मौसम में यह बिजनेस बहुत अच्छा और ही फायदेमंद हो सकता है।
6. समोसे, पकोड़े का व्यापार बरसात में
पकौड़े और समोसे खाने का असली मजा बारिश के मौसम में ही आता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए, आप इसका बहुत ही अच्छा बिजनेस भी कर सकते हैं।
अगर आप समोसे पकौड़ी की दुकान खोलते हैं। तो आपको इसके साथ चाय भी जरूर रखना चाहिए। क्योंकि समोसे और पकौड़ी के साथ लोगो को चाय पीना बहुत पसंद होता है।
इस बिजनेस में ज्यादा लागत नही है। लेकिन मुनाफा बहुत ज्यादा है। आपको इसका अंदाजा नही होगा। की बारिश के हल्के ठंडे मौसम में गर्म गर्म पकौड़ी समोसा और चाय का बिजनेस कितना अच्छा चलेगा।
अगर आपकी छोटी भी दुकान भी है। तो भी आप हर महीने 15000 से 20000 तक कमा सकते हैं । बारिश में कौन सा बिजनेस शुरू करें इसका जवाब अब तक नहीं मिला तो बने रहिए।
7. बारिश के सामान का बिजनेस आइडिया
बारिश के मौसम में रेनी एसेसरीज का बिजनेस भी बहुत धमाल मचा सकता है। क्योंकि बरसात में काफी ऐसे प्रोडक्ट होते हैं। जिनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
आप अपनी दुकान को ऐसी जगह खोलिए जहां लोग आते जाते हों। अपनी दुकान में आप सिर्फ बारिश में यूज होने वाले सामानों को ही रखें।
बारिश के मौसम इस बिजनेस में ही आपकी इतनी अच्छी कमाई हो जायेगी। जितनी आप किसी और चीज की दुकान से साल भर में कमाएंगे।
आपको रेनी एसेसरीज के हर प्रोडक्ट में कम से कम 150 से 200 रुपया तक का प्रॉफिट होगा। जिससे आप महीने में 15000 से 17000 तक का प्रॉफिट कमा लेंगे।
8. वाटरप्रूफ बैग का बारिश में बिजनेस
वॉटरप्रूफ बैग सेलिंग का बिजनेस भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। सभी लोग अपने समान को बारिश से भीगने से बचने के लिए वॉटरप्रूफ बैग जरूर लेते हैं।
चाहे वो ऑफिस जाने वाले लोग हों या स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चे हों। सब वॉटरप्रूफ बैग लेते हैं। नॉर्मल बैग थोड़े से भी पानी को नही झेल पाते। और पानी पड़ते ही बैग में रखे सामान गीले हो जाते हैं।
इसलिए सभी लोग वॉटरप्रूफ बैग लेते हैं। जिससे उनका बैग में रखा सामान सेफ रहे। इस वजह से मार्केट में वॉटरप्रूफ बैग की डिमांड बढ़ती जा रही हैं।
और अगर आप बारिश में वाटरप्रूफ बैग का बिजनेस करते हैं तो, आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा।
वॉटरप्रूफ बैग का सेलिंग के बिजनेस को अगर आपको बहुत उप्पर तक लेके जाना हैं। तो आप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से पार्टनरसिपिंग करके आप मार्केट में छोटे-छोटे शॉप पर अपने बैग को सेल कर सकते हैं।
यही नही आप स्कूल वालो के साथ भी बात करके सीधे स्कूल में ही अपने बैग को सेल कर सकते हैं। इससे भरी मात्रा में आपके बैग सेल हो जायेंगे। और आपका बिजनेस बहुत बड़ा हो जायेगा।
9. तिरपाल का व्यापार
तिरपाल का बिजनेस भी बारिश में बहुत ज्यादा चलेगा। तिरपाल के बिजनेस को टारपौलिंस सेलिंग बिजनेस कहते हैं। जब भी बारिश आता हैं, तो सभी को तिरपाल की आवश्यकता होती हैं।
क्योंकि अगर कोई भी समान छत पर हैं। या बाहर हैं। तो उससे तिरपाल से ढक के पानी से बचाया जाता है। बारिश में ये बिजनेस फायदेमंद आपके लिए हो सकता है।
और हर घर में इसकी जरूरत बारिश में जरूर होती है। किसी को थोड़ा तो किसी को ज्यादा। इसलिए अगर आप tarpaulins selling का बिजनेस करते हैं, तो ये आपको काफी फायदा देगा।
10. पौधे और नर्सरी की दुकान
पौधों को लगाने का सही समय बारिश का ही होता है। इस मौसम में पेड़ बहुत जल्दी लग जाते हैं। और जिन्हे भी फूल फल का पौधा लगाने का शौक होता है। अच्छा लगता है।
वो बारिश के मौसम में जरूर लगाते हैं। आजकल तो हर कोई अपने घर के छत पर अपने गार्डन में अपने घर के आगे तरह तरह के फूल लगाना बहुत पसंद करते हैं।
इसलिए अगर आप अपना खुद का नर्सरी खोल लेते हैं। तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
आपका कोई भी फूल का पेड़ 100 रूपये से कम का नही बिकेगा। और अगर किसी फल का पेड़ है। तब तो 200 तक मिलेगा। और आपको नर्सरी खोलने के लिए ज्यादा लागत की भी जरूरत नही है।
15000 हजार से 20000 हजार में आपका बिजनेस एकदम चमक जायेगा। बस आपको इसके लिए जगह की जरूरत होगी।
और उस जगह को अच्छे से घेरा के गेट लगवा दीजिएगा। जिससे कोई जानवर ना आ पाएं। वरना सारे पौधे बेकार हो जायेंगे।
इस बिजनेस से आपका हर महीने काम से काम 20000 बड़े आसानी से कमा सकते हैं। कम पैसे में बारिश में करने वाला अच्छा व्यापार ये हो सकता है।
सलाह :
बारिश में कौन सा बिजनेस करें? सबसे ज्यादा बारिश के मौसम में चलने वाल बिजनेस आइडिया? आशा है आपको आपका बिजनेस मिल गया होगा।
इस आर्टिकल में बताये गए सारे बारिश में चलने वाला व्यापार मुनाफा आपको अच्छा दे सकता है। आपको वो बिजनेस चुनने में ज्यादा आसानी होगी। जिसके बारें में आपकी रूचि या जानकारी थोड़ी ज्यादा हो।
ऐसे ही बिजनेस आइडिया टिप्स को जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।
Read Also –