दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना। इन्ही सवालों के जवाब आप ढूंढ रहे थे, तो आप सही जगह पर हैं।
जब भी हम किसी के बिजनेस को बढ़ाते हुए देखते हैं। या बहुत बड़े बिजनेसमैन को देखते हैं, तो सोचते हैं इसकी तो कोई बराबरी ही नहीं कर सकता! लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू में ही बड़ा नही हो जाता।
किसी भी बिजनेस को पहले छोटे स्तर से शुरू किया जाता है। सबसे जरूरी यह हैं की बिजनेस शुरू करने से पहले अच्छे बिजनेस प्लान की जरूरत होती है।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना! अच्छे बिजनेस प्लान को तैयार करके व्यापार कर सकते हैं।
ये पढ़ें –
> खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
दो हजार में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
आप नया बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं। तो इसलिए आपको मार्केट में चल रहे उतार चढ़ाव के बारे में रिसर्च कर लें।
जो भी आप बिजनेस करना चाहते हैं। उसका आपके एरिया की मार्केट में कैसी मांग है। किस चीज की डिमांड सबसे ज्यादा है ! आप जिस चीज का बिजनेस खोलना चाहते हैं, उसके आपके क्षेत्र में और कितनी दुकानें हैं।
जितनी और दुकानें होंगी, आपको उतना ही कम्पटीशन करके उनसे आगे निकलना होगा ! जब भी कोई किसी दुकान पर कुछ खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले सामान का पैसा पूछते हैं।
कई दुकान पर जाते हैं। जिस भी दुकान पर थोड़ा भी सस्ता होता है ! हम उसी दुकान पर बार बार जाते हैं।
यही आईडिया आपको अपने बिजनेस में लगाना होगा ! मार्केट में सभी दुकानों से आपको कुछ रुपया सस्ता ही प्रोडक्ट बेचना है।
लेकिन अपने प्रॉफिट के पर्सेंटेज को ध्यान में रख के ही सामान को बेचें ! जिससे आपका नुकसान भी ना हो और ग्राहक भी खुश होके जाएं।
आज हम आपको दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना के बारे में बताएंगे ! जिसे आप सिर्फ 200 रूपये में शुरू करके हजारों तक पहुंचा देंगे।
ये भी पढ़ें –
> 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया
> बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें
1. कार, बाइक रिपेयरिंग बिजनेस
कार, बाइक रिपेयरिंग का बिजनेस बहुत अच्छा है। इसके लिए आपको मैकेनिक का काम सीखना होगा ! इससे आपको कार, बाइक बनाए आ जाए ! आजकल सबकुछ घर बैठे ही करवाना पसंद करते हैं।
जब भी किसी की कार बाइक अचानक खराब हो जाती है। तो वो घर पर ही मैकेनिक बुलाके बनवाना पसंद करते हैं ! इस बिजनेस में कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं है ! बस बनाने का औजार खरीदना होगा।
जब आपके पास पैसे आ जाएं तो अपनी एक गैराज खोल लें ! और वहां पर कार बाइक जैसे दो पहिया और चार पहिया वाहनों को धुलने का भी फैसेल्टी दें।
इससे आपकी कमाई और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। यह ऐसा बिजनेस है। जिसे 200 रूपये से शुरू कर सकते हैं।
2. आइसक्रीम पार्लर से कमाएं लाखों
अगर आपके पास 10 हजार रुपए हैं। तो आप एक फ्रीजर खरीद के खुद का आइसक्रीम पार्लर खोल सकते हैं ! जिसमे आपके यहां आइसक्रीम बनाने का काम होगा।
और अगर आपको यह बहुत ज्यादा लग रहा है। तो आप किसी आइसक्रीम की कंपनी से बात करके, उसकी कंपनी का आइसक्रीम बेचावा सकते हैं।
यह फैसल्टी सिर्फ बड़ी कंपनिया ही देती हैं। आप सभी आइसक्रीम की कंपनी वालों से बात करके देख लें ! जिसमे आपको ज्यादा प्रॉफिट मिले, उसी कंपनी से आप जुड़के अपने बिजनेस को शुरू कर दें।
इसमें आपको कोई लागत भी नही लगाना सिर प्रॉफिट ही प्रॉफिट कमाना है। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना।
3. लैपटॉप रिपेयरिंग दो हजार में शुरू करें
कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयर का बिजनेस भी आप शुरू कर सकते हैं। इसमें हद से ज्यादा मुनाफा है। आपको अगर यह काम आता है ! तो देर किए बिना इस बिजनेस को शुरू कर दीजिए।
और अगर नही आता तो इसको बहुत से जगहों पर सिखाया जाता है। सीखने के बाद आप शुरू कर सकते हैं ! क्योंकि आज के टाइम में हर किसी के घर में कंप्यूटर या लैपटॉप है।
और यही नहीं हर ऑफिस, स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलेज हर जगह कंप्यूटर का उपयोग होता है ! उसमे खराबी भी हमेशा आती रहती है ! जिसे बनवाने की बात हजारों में पहुंच जाती है।
छोटी सी भी प्रोब्लम कंप्यूटर में आती है। तो 500 से कम की बात दुकान पर नही होती। पर क्या आपको पता है ! इसमें दुकान वालो का कितना फायदा होता है।
वो हर काम में कम से कम 60 से 70% का मुनाफा कमाते हैं। और अगर आप अगर इस बिजनेस को खोलते तो समझ ही गए होंगे ! आपका कितना फायदा होने वाला है।
4. मोबाइल प्रोडक्ट्स बिजनेस दो हजार में
हर किसी के हाथ में मोबाइल है। चाहे वो रिक्शा चलाने वाला ही क्यों ना हो। इसका भरपूर फायदा आप उठा के बहुत पैसे कमा सकते हैं ! अभी मार्केट में मोबाइल की दुकानें बहुत कम हैं।
इसलिए आप अपनी मोबाइल की दुकान खोल सकते हैं। आप सोच रहे होंगे, इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे लगेंगे ! लेकिन ऐसी बात नही है, आप पहले अपने हिसाब से थोड़ी छोटी दुकान ही खोले।
और जैसे जैसे पैसा आता जायेगा। आप उसमे अपने मोबाइल प्रोडक्ट को बढ़ाते रहिएगा। और ऐसा नही है, की आपकी मोबाइल की दुकान है ! तो आप उसमे सिर्फ मोबाइल ही रखे।
आप अपनी दुकान में मोबाइल, लैपटॉप का चार्जर, इयरफोन, स्पीकर, अलग-अलग मोबाइल कवर जैसे चीजे भी रख सकते हैं ! इन सबमें बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
सारे सामानों को थोक में ही खरीदे। इससे आपको ज्यादा फायदा होगा ! दो हजार में कौन सा बिजनेस शुरू करें इसका ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
5. सोलर पैनल बिजनेस से कमाएं लाखों
सोलर पैनल का बिजनेस (Solar Panel) आप कर सकते हैं। इसकी डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है ! स्कूल कॉलेज, या घर हर जगह लोग इसे लगवा रहे हैं।
क्योंकि या सूर्य की रोशनी से चार्ज होकर चलता है। जिससे बिजली का बिल बहुत कम आता है ! और आप सोलर पैनल को बेचने के साथ इसे सेट करने का काम भी कर सकते हैं।
जो भी सोलर पैनल को आपकी दुकान से खरीदेगा। उसे अपने घर या कहीं भी जहां उसे लगवाना है ! वहां सेट करने के लिए किसी और को पैसे देने होंगे।
अगर आप अपने कस्टमर को सोलर को सेट करने की भी सुविधा देंगे। तो आपका दुगुना फायदा होगा।
6. फोटो और वीडियोग्राफी का बिजनेस
अगर आपको फोटोग्राफी करना पसंद है। और आप अच्छी फोटोग्राफी कर लेते हैं। तो अपन खुदका फोटोग्राफी का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं ! इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है ! और हमेशा रहने वाली भी है।
क्योंकि जब भी किसी के यहां कोई भी शादी, या किसी प्रकार का फंक्शन पड़ता है। तो लोग फोटोग्राफर को जरूर बुलवाते हैं ! क्योंकि फोटो ऐसे चीज है, जिससे यादें कैद हो जाती हैं।
कुछ लोग videography करवाते हैं। कुछ लोग सिर्फ फोटो ! लेकिन आप अपने स्टूडियो में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी दोनो की सुविधा रखिएगा।
इसमें आपका कोई खर्चा नही होने वाला। बस कैमरे और फोटो बनने का सामान एक बार खरीदना है ! उसके बाद आपक बिजनेस चलता ही जायेगा।
7. सेकंड हैंड कार डीलरशिप का व्यापार
आज कल कोई भी दो पहिए से नही चलना चाहता है। हर कोई चाहता है की, उसके पास कार हो ! लेकिन महंगाई की वजह से बहुत से लोग खरीद नही पाते ! और सेकंड हैंड कार अच्छी मिलेगी कहां।
लेकिन अगर आप सेकंड हैंड कार (Used Car) बेचने या बेचवाने का बिजनेस शुरू कर दें। तो आप काफी प्रॉफिट कमा सकेंगे।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको आपको दूर-दूर तक अपनी पहचान बनानी होगी ! लोगो तक यह बात पहुचानी होगी की, आप यूज्ड कार डीलशिप करते हैं ! लोगो को अपना no भी दे दें।
और कार को कम पैसे में खरीद के आप ज्यादा पैसे में बड़े ही आसानी से बेंच सकते हैं। क्योंकि जिन्हे नई कार लेनी होती है ! वो कम ही पैसों में पुरानी को बेच देते हैं।
जिसे आप खरीद सकते हैं। या जिसे भी सेकंड हैंड कार की जरूरत है। उससे कुछ पर्सेंटेज लेके बेचवा सकते हैं ! इस बिजनेस में आपको अच्छे से बात करने जरूर आना चाहिए।
तभी इस बिजनेस में आप अधिक मुनाफा कमा पाएंगे। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना।
8. YouTube चैनल से कमाएं लाख महीना
सोशल मीडिया सभी को पहुत पसंद है। हर समय सभी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं ! यह हमारे लिए बहुत ही अच्छा भी है। और बहुत बुरा भी।
हम इसका जैसा use करेंगे हमे वैसा ही लाभ या हानि होगा। यूट्यूब और गूगल हमारे लिए वरदान बन के आया है ! इससे स्टूडेंस अपनी पढ़ाई को बहुत अच्छे से कर पा रहे हैं।
पढ़ाई ही नही YouTube Channel पर आप डांस करना, अच्छे-अच्छे खाना बनाना ! अलग-अलग डिजाइन के कपड़े सिलना और भी बहुत कुछ सीखते हैं।
बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना चैनल बना के उसपे वीडियो बना के डालते हैं। और बहुत पैसा कमा रहे हैं।
आप के अंदर भी अगर किसी प्रकार हुनर है ! तो उस हुनर को और निखारने का मौका आपको मिल गया है।
आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट करके वीडियो बना सकते हैं। और YouTube पर upload करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ! और इसमें आपको कहीं जाने या किसी पैसे की कोई जरूरत नही।
9. ग्रोसरी शॉप का बिजनेस शुरू करें
Grocery shop का बिजनेस आप कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको काफी फायदा होगा ! अपनी दुकान पर आप लगभग हर वो चीज रखे ! जिसकी जरूरत हर किचन में होती है।
आप अपनी दुकान को ऐसी जगह बिलकुल न खोलें। जहां और भी Grocery shop हों ! अगर ऐसा होगा तो आपकी दुकान ज्यादा नही चलेगी।
जहां कम दुकानें हैं या कोई दुकान ही नही हैं। आप वहीं अपने बिजनेस को शुरू करें ! अपनी शॉप पर आप होम डिलीवरी की फैसेल्टी दें।
और होम डिलीवरी में डिलीवरी चार्ज बहुत ज्यादा ना लें। इससे जितना ही ग्राहकों को सुविधा मिलेगी और सामान थोड़ा सस्ता मिलेगा ! उतना ही आपका प्रोडक्ट बिकेगा, उतना ही मुनाफा होगा।
10. योग, फिटनेस क्लास का बिजनेस
हेल्थ क्लब का अगर आप बिजनेस शुरू करते हैं। तो बहुत चलने वाला है ! क्योंकि आज के समय में हर कोई एकदम फिट और स्लिम दिखना चाहता है।
किसी भी फुलफुला बॉडी नही पसंद है। जब लोग मोटे हो जाते हैं। तो बीमारियों से घिरने लगते हैं ! इससे बचने के लिए लोग योगा, फिटनेस क्लास को join करते हैं।
इस बिजनेस में आप तीन चीजों का क्लास चला सकते हैं। योगा क्लास, फिटनेस क्लास ! लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से फिटनेस और योगा के बारे में सीखना जानना होगा।
क्योंकि अगर कुछ भी गलत हुआ तो पूरी बॉडी खराब हो सकती है। और आपका बिजनेस खराब हो सकता है।
अगर एक बार आपका योगा, फिटनेस क्लास चल गया। तो यह आपको बहुत प्रॉफिट देने वाला है ! और हर हर समय चलने वाला है।
सलाह :
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना।
इस आर्टिकल में बताये गए सारे बिजनेस आइडिया दो हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हे आप उससे भी कम में शुरू कर सकते हैं। आपको बस जिस व्यापार में जाना है उसके बारें में जानकारी जरूर लें।
ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आइडिया जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।
Read Also –