कम पैसे में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस? इन्ही सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
कोरोना की वजह से हमारे देश की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई है। हमारे देश ही नही पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में आ गया है । जिससे लोगो के पास रोजगार की बहुत कमी हो गई है।
ऐसे समय में स्टार्टअप बिजनेस आइडिया एक बेहतरीन ऑप्शन है । जिसके लिए डिजिटल भारत योजना के तहत आपको सरकार लोन भी देती हैं।
इसकी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इंटरनेट पर पर चेक कर सकते हैं । कम पैसे में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस के Business Loan के बारें में जान सकते हैं।
नए बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 20 हजार रुपए होने चाहिए । जिसे आप अपने स्टार्टअप बिजनेस में लगा के हर महीने 50 हजार से भी ज्यादा कमा सकते हैं।
चलिए आपको बताते आपको स्टार्टअप बिजनेस कैसे करें?
ये पढ़ें –
> 10000 में कौन सा बिजनेस करें
> सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है
कम पैसे में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस? Small Business Ideas
कोई भी नया बिजनेस शुरू करना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। क्योंकि सबके अंदर बिजनेस की अच्छी समझ नही होती है।
बिजनेस को शुरू करते समय उनके मन में हजारी सवाल होते हैं। जो कम पैसे में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस वो शुरू कर रहे हैं । वो सही है या नही, चलेगा भी या नही। बिजनेस को चलाएं कैसे?
इससे जुड़ी बहुत सी बाते जिससे बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं । बिजनेस को शुरू करने से पहले ही बंद कर देते हैं । और अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं।
और आप अपना बिजनेस स्टार्ट करने का मन बना लिए हैं। तो आपको अब कुछ सोचने की जरूरत नही है । क्योंकि हम आपके लिए बहुत ही अच्छा स्टार्टअप बिजनेस आइडिया लाए हैं।
और एक बात किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपके अंदर आत्मविश्वास और पक्के इरादे की जरूरत होती है । तभी आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकेंगे।
हम आपके लिए जो भी लाएं हैं । उसमे आप कम पैसे लगा के भी बहुत अच्छा फायदा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> बिना पैसे के स्टार्टअप कैसे शुरू करें
> Low investment business ideas in Hindi
1. Pickles Business Startup Ideas
अचार बनाने का बिजनेस हमारे देश बहुत अच्छा चल सकता है। अचार हमारे देश का बहुत चटपटा स्पाइसी खाने का चीज है । जिससे फीके खाने को भी मजे से खाया जा सकता है।
हर घर में कोई ना कोई अचार मिल ही जायेगा। अगर आप कम पैसा लगा के अच्छा फायदा कमाना चाहते हैं। तो आप अचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
हमारे देश के तीखे चटपटे स्वादिष्ट के दीवाने विदेश में रह रहे लोग भी हैं । विदेशों में भी यहां के अचार की डिमांड बहुत ज्यादा है।
इस बिजनेस में आप 20 हजार लगा कर काम शुरू कर सकते हैं। इसमें लॉस होने का कोई चांस ही नही है । आप आम, आंवला, नींबू जैसे और भी प्रकार के अचार बना के मार्केट में सेल कर सकते हैं।
2. Ice Cream कोन बनाने का बिजनेस
आइसक्रीम सबकी फेवरेट होती है। आइसक्रीम को देखते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है । बचे हों या बड़े सभी इसके दीवाने हैं।
जिसकी वजह से आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम की और आइसक्रीम कोन की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है।
और अगर आप अपना छोटा और कम लागत वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो आइसक्रीम कोन का बिजनेस बहुत ही अच्छा है।
इसमें आपको आइसक्रीम कोन को बनाने का मशीन और सामान खरीदना होगा। जिसमे लगभग 1 लाख रुपए का खर्चा होगा । मशीन को सेट करने और काम करने के लिए सबसे पहले अच्छी जगह देखनी होगी।
इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नही है। आप आइसक्रीम कोन को बना कर। बड़े आराम से मार्केट में थोक में सेल कर सकते हैं । और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Read Also –
> ऑनलाइन सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
> घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें
3. चाऊमीन कम पैसे में बिजनेस
आज के समय में फास्ट फूड सभी को बहुत पसंद है। और फास्ट फूड में सबसे ज्यादा नूडल्स खाना लोगो को बहुत पसंद आता है।
इसलिए आप चाऊमीन (Noodles) का बिजनेस करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । इसके लिए आपको ज्यादा समान की जरूरत भी नही है।
आपको बस नूडल्स बनाने वाला मशीन और नूडल्स का सामान खरीदना है । आप अपने इस बिजनेस को अपने घर या कहीं और जगह शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए आपको और लोगो को भी अपने यहां काम पर रखना होगा । क्योंकि नूडल्स को बनाने के लिए सबसे पहले सारे सामान को मिक्स करना होता है।
आटे को मशीन में डाल के नूडल्स के रूप में तैयार करके उसे सुखवाना पड़ता है। और जब नूडल्स सुख जाते हैं। तो उन्हे पैक किया जाता है । जिसके लिए आप अकेले काफी नही हैं।
3 से 4 लोगो को रख के आप अपने बिजनेस को बहुत अच्छा चला सकते हैं । जितनी ज्यादा आपके प्रोडक्ट मार्केट में सेल होंगे । उतना ही ज्यादा आपको कमाई होगी।
4. सोप मेकिंग (Startup Ideas In Hindi)
साबुन बनाने का बिजनेस उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। जिनके पास ज्यादा पैसे नही हैं । जड़ी बूटियों से बने साबुन की मांग लोगो में बढ़ती जा रही है।
क्योंकि इसका कोई साईड इफेक्ट नहीं होता। यह हर टाइप के स्किन वाले लोगो को सूट करता है । इसलिए आज के समय में आयुर्वेदिक साबुन का मार्केट बहुत तेज चल रहा है।
आपको साबुन बनाने वाले सारे सामानों को मार्केट से खरीदना होगा । जिसमे आपका सारा खर्चा 2 लाख रुपया आएगा ।
इतने पैसों में आप बहुत ही अच्छा अपना खुद का ऑर्गेनिक साबुन बनाने का बिजनेस शुरू सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको साबुन कैसे बनाया जाता है।
ये आना जरूरी इसके लिए आप कहीं जाके सीख सकते हैं। जब आपको ऑर्गेनिक साबुन बनाने आ जाए । तब आप इस बिजनेस को शुरू करें।
5. दोना, पत्तल बनाने का बिजनेस स्टार्टअप
जब भी हमारे यहां कोई फंक्शन पड़ता है। शादी या किसी प्रकार का पार्टी होता है। तो बहुत लोग आते हैं । जिन्हे खिलाने पिलाने के लिए दोना, पत्तल और गिलास का use किया जाता है।
आप डिस्पोजेबल दोना, ग्लास और प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करके बहुत कमाई कर सकते हैं । क्योंकि हर दिन किसी ना किसी घर में कोई फंक्शन होता ही है।
किसी के घर में बर्थडे होता। जिसके लिए लोग बहुत ढेर सारा डिस्पोजेबल प्लेट खरीदते हैं। अगर आप इसका बिजनेस करते हैं । और आपके एरिया में डिस्पोजेबल का कोई दुकान नही है । तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आपके यहां से छोटे बड़े दुकान वाले भी प्रोडक्ट खरीदने आयेंगे । पहले के समय में लोग कांच और प्लास्टिक के प्लेट का इस्तेमाल करते थे।
लेकिन प्लास्टिक से हमारे यहां पॉल्यूशन बहुत फैल रहा था । इसलिए बढ़ती तकनीक के चलते अब कागज के प्लेट और गिलास बनने लगे हैं।
इस बिजनेस के लिए आपको डिस्पोजेबल प्लेट बनाने वाली मशीन को खरीदना होगा । जिसमे आपका 50 हजार से 1 लाख तक पैसा लगेगा।
इस बिजनेस में कभी भी लॉस होने कोई खतरा नही रहता। हर दिन आपको हजारों का मुनाफा होगा ।
इसे भी पढ़ें –
> कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है
> गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए
6. कैंडल बनाने का स्माल बिजनेस
मोमबत्ती बनाने के बिजनेस आपके लिए नया और मुनाफे वाला आइडिया हो सकता है। मोमबत्ती की जरुरत लगभग हर किसी को पड़ती है । हाँ, आप सोच रहे होंगे आज के ज़माने में मोमबत्ती किसको चाहिए।
कैंडल का उपयोग आजकल बर्थडे पार्टी, नार्मल पार्टी, त्योहार (Festival), फंक्शन, Anniversary और Wedding में सजाने के लिए करते हैं।
कैंडल बनाना भी आसान है। ये आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी सीख सकते हैं । आप चाहे तो अलग-अलग तरह की डिज़ाइनर कैंडल बना सकते हैं।
इससे आपका बिजनेस और भी ज्यादा चलने लगेगा । कैंडल बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए आपको 15000-20000 रुपये लगाने होंगे।
7. अगरबत्ती मेकिंग (Small Business Idea)
अगरबत्ती भारत के हर घर में हर मंदिर में जलाई जाती है। यही नही भारत में बनने वाली सुगंधित अगरबत्तियों की मांग विदेशो में बहुत ज्यादा है।
जब भी कोई फेस्टिवल आता है। तो अगरबत्ती की डिमांड मार्केट में और भी ज्यादा बढ़ जाती है । नवरात्र में तो 9 दिन लगातार घरों में सुगंधित अगरबत्तियां जलती रहती हैं।
आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करके बहुत पैसे कमा सकते हैं। आप अलग-अलग सुगंध के गुलाब, चमेली, चंदन, मोगरा । जैसे सुगंध के अगरबत्ती बना के मार्केट में बेंच सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने लिए आपको मार्केट में बांस के लकड़ी का छड़ी और सुगंधित तेल जैसे समान मिलते हैं । अगरबत्ती बनाने वाली मशीन आपको 50 हजार में मिल जायेगा।
मशीन से आप अगरबत्ती को तैयार करके अगरबत्ती को पैक करके मार्केट में ले जाके बेंच सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
जब आपके बनाए अगरबत्ती को लोग पसंद करने लगेंगे। तो आपके अगरबत्ती की मांग और भी बढ़ जाएगी । जिससे आपका बिजनेस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
8. चॉकलेट बनाना मुनाफा वाला बिजनेस
चॉकलेट खाना हर किसी को पसंद होता है। अगर पूरी दुनिया में चॉकलेट की मांग की बार करें तो हमारा भारत देश no.1 पर आता है । इसका मतलब हमारे देश में सबसे ज्यादा चॉकलेट के दीवाने हैं।
चाकलेट हमारे मूड को फ्रेश करने और स्ट्रेस को कम करने में काफी फायदेमंद साबित होता है । यही नही लोग गिफ्ट बॉक्स में चॉकलेट को भरकर देते हैं।
अगर कोई नाराज है। तो ही उसे चॉकलेट दे के मनाया जाता है। आज के समय में तो चॉकलेट की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है।
और अगर आप बिजनेस के आईडिया के तलाश में हैं। तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है । आप चॉकलेट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
लेकिन इस बिजनेस के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा आपको लगाना होगा । चॉकलेट बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को खरीदने में आपको 50 हजार का खर्चा आएगा।
और चॉकलेट बनाने की मशीन खरीदने में और उसे सेट करने में 2 से 3 लाख लग सकता है । इतने पैसे को लगा के आप अपनी चॉकलेट बनाने की फैक्ट्री खोल सकते हैं।
जिससे हर महीने आपकी लाखो की इनकम होगी। जब आपके बनाए चॉकलेट लोगो को पसंद आने लगे । और मार्केट में आपके चॉकलेट की मांग बढ़ने लगे। तो अपनी फैक्ट्री का स्तर भी बढ़ते रहें।
9. पापड़ बनाने का व्यापार कम लागत में
पापड़ का बिजनेस स्टार्टअप के के लिए बहुत ही अच्छा है। आजकल शादी पार्टी या किसी प्रकार के फंक्शन में हर जगह खाने के साथ पापड़ सर्व किया जाता है।
हमारे भारत देश के हर घर में चाय के साथ पापड़ खाना सभी को बहुत पसंद आता है । भारत ही नही, विदेशो में भी इंडिया में बने पापड़ों की मांग बहुत है।
पापड़ बनाने के बिजनेस में आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नही है। इसे आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं । आप चावल, आलू, सूजी, बेसन इन सभी के पापड़ बना के बेंच सकते हैं।
यही नही आप व्रत में खाने वाले साबूदाने के भी भी पापड़ को बना सकते हैं। हमारे यहां बहुत से व्रत रखे जाते हैं । जिसमे लोग साबूदाने के पापड़ और आलू के पापड़ सेंधा नमक मिलाकर बना के बेंच सकते हैं।
जिससे आप दोगुना प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 20 से 30 हजार लगाना होगा । और आप हर महीने 50 मुनाफा कमा सकेंगे।
10. Files Making Business Startup Ideas
फाइल और लिफाफे का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। भले ही चिट्ठी और कागज का जमाना अब नही रहा । लेकिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस। इन जगहों पर अभी भी इनकी मांग बहुत ज्यादा है।
स्कूल कॉलेज में तो फाइलों की जरूरत हर बच्चे को होती है। और हमारे देश में जितने कॉलेज, स्कूल हैं । उतना ही फाइलों का डिमांड है । इसलिए आप लिफाफा और फाइल बनाने वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आप मार्केट में डिमांड के हिसाब से अलग-अलग तरह के सामान रख सकते हैं । जैसे स्क्रैप, मेपलिथो पेपर आप गोंद भी बना के बेंच सकते हैं । क्योंकि कागजों के काम में गोंद की भी बहुत जरूरत पड़ती है।
लिफाफा बनाने वाली मशीन लेनी होगी। जिसकी किमात मार्केट में 1.5 लाख से शुरू है । और जो सबसे महंगी मशीन है। वो 11 लाख रुपए का आता है।
आपके पास जैसा बजट हो आप वैसा मशीन खरीद सकती हैं। इससे आप लिफाफे और फाइल बना के बाजार में सेल कर सकेंगे । और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।
और आप सीधे कॉलेज और स्कूल में अपने फाइल्स को सेल कर सकते हैं। आपके लिए ये भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
11. बटन बेचने का स्टार्टअप शुरू करें
आप बटन का बिजनेस करके थोड़े पैसे में ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कपड़ों में प्लास्टिक या स्टील के बटन लगाए जाते हैं । आज कल तो शीशे के बटन काफी चलन में हैं।
इन में से किसी एक तरह का या फिर सभी तरह के बटन का बिजनेस कर सकते हैं । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 40 हजार रुपए की जरूरत होगी।
आप अपने बटन को मार्केट में दुकानों पर बेच सकते हैं । या सिलाई करने वाले टेलर को डायरेक्ट बेंच के पैसा कमा सकते है।
12. कॉटन बड्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कम पैसे में
कपास से सूती कपड़े बनाए जाते हैं। गर्मी के मौसम में सूती कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं । क्योंकि इन्हें पहना बहुत आरामदायक होता है।
अगर आप खुद का स्टार्टअप बिजनेस करना चाहते हैं। तो कपास का बिजनेस आपके लिए बहुत मुनाफे वाला हो सकता है । कपास की कली को बनाने के लिए आपको कपास बनाने की मशीन खरीदनी पड़ेगी।
इसमें कपास आपके मात्रा के अनुसार अपने आप पैक भी होता चला जायेगा । हालांकि, इसके लिए आपको कुछ और लोग भी रखने पड़ सकते हैं।
कॉटन बड्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 30000 रुपये तक लगाने होंगे । और इस व्यापार में मुनाफा और कमाई आपको बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा। पर बिजनेस चलने की बात है।
सलाह :
कम पैसे में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस?
Also Read –