पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी? पार्ट टाइम बिजनेस क्या है, साइड बिजनेस क्या करें? इन्ही सवालों के जवाब आप ढूंढ रहे थे, तो आप सही जगह पर हैं।
आपको अगर अपनी हर रोज की इनकम बढ़ानी है। और आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो आप पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी को अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा कर, आप अपनी स्थिति को सुधार सकते है।
आज इसकी के बारे में हम आपको बताएंगे। कुछ पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया के बारे में। जिसे आप अपने घर पर बैठ के भी कर सकते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये 2024 के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज बतायेगे । साथ में भी पढ़ सकते हैं।
अगर आप जॉब करते है और दिन में आप अलग से कुछ समय दूसरे काम के लिए निकाल सकते है । तो आप पार्ट टाइम काम कर सकते है। और इनसे अच्छा पैसा भी बना सकते है।
आपको इस आर्टिकल में आपको ऐसे पार्ट टाइम बिज़नेस बताएंगे । जिनसे आप शुरू करके भविष्य में अच्छे पैसे कमा सकते है।
पार्ट टाइम बिजनेस को आप कहीं भी रह के कर सकते हैं। अगर आप कोई दूसरा काम या जॉब करते हैं । और उस काम में मिलने वाले पैसे आपके लिए कम पड़ रहे हैं।
और आप और पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन आपके पास ज्यादा खाली समय नही है। 3 से 4 घंटे ही आप दिन भर में फ्री रहते हैं । तो आपके लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज बहुत अच्छा ऑप्शन है।
इससे आप अपना जॉब भी कर पाएंगे। और एक्स्ट्रा काम करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ये पढ़ें –
> अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
> घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकते हैं
पार्ट टाइम बिजनेस क्या होता है? Part Time Business Ideas in Hindi

आज के समय में पैसा इतना महत्वपूर्ण हो गया है की ज़िन्दगी जीना इसके बिना मुश्किल है। और मिडिल क्लास में सैलरी इतनी होती है । जितनी की खर्चा तो आराम से निकल जाता है।
पर इसके अलावा कोई अलग से खर्चा आने पर सोचना पड़ जाता है। ऐसे में आदमी सोचता है की, कुछ अलग से भी कहीं से भी कमाई हो जाये। तो उसकी ये परेशानी ख़तम हो सकती है।
बहुत से ऐसे लोग हैं भी जो कमाई करने का जरिया वो बना चुके हैं । और अपने जॉब के साथ वो एक्स्ट्रा इनकम के लिए काम करते हैं।
आसान शब्दों में कहा जाये तो ये ऐसा काम या जॉब होता है। जो अपने जॉब के अलावा अलग से जहाँ कुछ घंटे काम करके एक्स्ट्रा इनकम कमाया जा सकता है । इसे ही पार्ट टाइम बिजनेस या पार्ट टाइम जॉब कहते हैं।
Part Time Business कौन शुरू कर सकता है?
आप यही सोच रहे होंगे न की पार्ट टाइम बिजनेस कौन शुरू कर सकता है? क्या पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहिए?
हम बता दें, आप चाहे कोई बिजनेसमैन हों, सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारी हो, या फिर स्टूडेंट हो । कोई भी पार्ट टाइम बिजनेस या पार्ट टाइम काम शुरू कर सकता है।
हाँ, अगर आपकी जरूरतें या खर्चे आपकी नौकरी से चल पा रही है । तो आपको पार्ट टाइम बिजनेस या पार्ट टाइम काम शुरू करना चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
ये भी आपका ही काम है। जो आपके सुख सुविधाओं को पूरा करने में आपकी मदद करता है।
पार्ट टाइम बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहिए?
पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने का ज्यादातर लोगों का मकसद एक्स्ट्रा पैसा कमाना रहता है । जो उनकी जरूरतों या इच्छाओं को पूरा करने के लिए होता है । बहुत से लोग जो अपने घर से दूर रहते हैं।
वो बाहर अपना खर्चा निकालने के लिए कोई काम या जॉब करना चाहते हैं । और ऐसे में पार्ट टाइम बिजनेस उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
चाहे वो पढाई, कोचिंग, जॉब की तलाश कर रहे हों। उन्हें अपना खर्चा निकालने के लिए पार्ट टाइम बिजनेस या पार्ट टाइम जॉब करना चाहिए।
इससे वो पैसे भी कमा सकते हैं। और साथ ही जिस काम के लिए वो घर से दूर हैं । उस काम पर अच्छे से ध्यान दे सकते हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस कैसे शुरू करे?
पार्ट टाइम बिजनेस या काम करने के लिए आपको पहले अपने रूचि, कला, हुनर इस पर थोड़ा सोचना होगा । आपको खुद समझना होगा की आपकी समझ किस काम में ज्यादा है।
और फिर जब ये समझ में आ जाये। तो बस उस काम की तलाश शुरू कर दीजिये । बहुत से लोग नहीं समझ पाते की उनकी समझ किस काम में ज्यादा है।
इसलिए हमने बारी बारी से केटेगरी वाइज सारे काम और बिजनेस को बाँट दिया है । और उसकी लिस्ट आपको इसी आर्टिकल में आगे मिलेगी।
ये भी पढ़ें –
> Business startup ideas in Hindi
> Low Investment business ideas in Hindi
पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें? – पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
साइड बिजनेस या पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने हुनर या इंटरेस्ट के पीछे जाना चाहिए । इससे पार्ट टाइम काम करना आपके लिए बहुत आसान हो जायेगा।
वैसे तो आप कोई भी पार्ट टाइम बिजनेस या काम शुरू कर सकते हैं । और अगर आपके पास इतना समय नहीं है। तो आप आगे बताई हुयी पार्ट टाइम बिजनेस लिस्ट को अच्छे से पढ़िए ।
1. पार्ट टाइम एकाउंटिंग जॉब कर सकते हैं
2. इ-कॉमर्स डिलीवरी बॉय बन सकते हैं
3. फूड डिलीवरी पार्टनर का जॉब शुरू कर सकते हैं
4, मेडिकल स्टोर पर हेल्पर का काम
5. प्राइवेट बैंक पर क्रेडिट कार्ड सेलर का पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं
6. फाइनेंस कंपनी में पार्ट टाइम जॉब
7. Insurance या बीमा करवाने काबिजनेस करें
8. जूस पॉइंट का बिजनेस
9. टी स्टॉल का पार्ट टाइम में बिजनेस
10. सिलाई सेंटर में जॉब
11. हैंड मेकिंग सामान बेचने का काम
12. इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी में साज सजावट करने का पार्ट टाइम जॉब
13. सब्जी या फल डिलीवरी करने का पार्ट टाइम में काम
14. इ-कॉमर्स साइट में सेलर बनने का काम
15. कम्पनीज सोशल मीडिया मैनेज करने का काम
16. इन्फ्लुएंसर के लिए इमेजेज, वीडियो एडिटिंग करने का काम
17. आप जिस चीज में एक्सपर्ट हो उसकी ट्रैनिग देने का काम
18. योग सेंटर में पार्ट टाइम जॉब
19. मोबाइल शॉप में हेल्पर का पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं
20. ज्वैलरी शॉप में पार्ट टाइम काम
21. किराना स्टोर में हेल्पर का काम
22. आइसक्रीम बेचने का पार्ट टाइम बिजनेस अच्छा हो सकता है
23. दोना पत्तल बनाने का बिजनेस आइडियाज
24. पोहा बनाने का काम
25. रेस्टोरेंट में वेटर बनने का पार्ट टाइम जॉब
Also Read –
> 10000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें
साइड बिजनेस कौन सा करें? Part Time business ideas in Hindi List-2
26. आटा-चक्की की शॉप में हेल्पर का काम
27. फिलटर वाटर बेचने का बिजनेस
28. नर्सरी से 5 तक के बच्चों को घर जाकर टूशन पढ़ाने का काम
29. ऑनलाइन कैप्चा, फॉर्म भरने का बिजनेस आइडिया बेस्ट है
30. Uber, ola में टैक्सी ड्राइवर बनने का पार्ट टाइम जॉब आइडिया
31. शादी, फंक्शन, बर्थडे पार्टी में सजावट का काम
32. फूल माला घर पर बनाने का काम
33. किसी काम की ठेकेदारी लेना
34. घर बनाने की ठेकेदारी लेने का काम
35. ट्रैवेल एजेंसी का बिजनेस
36. छोटा ढ़ाबा खोलकर पैसे कमाए
37. कोचिंग सेंटर
38. इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की रिपेयरिंग करना
39. प्रोडक्ट को बेचने का काम
40. किसी दुकान के प्रचार प्रसार का पार्ट टाइम काम
41. टिफिन सेंटर में हेल्पर का काम
42. फर्नीचर शॉप पर बढ़ई का पार्ट टाइम में काम
43. घर, फ्लैट, शॉप में कांच लगाने का काम
44. किराने स्टोर की दुकान में हेल्पर का काम
45. फल बेचने का काम
46. इवेंट प्लानिंग का पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया
47. ऑनलाइन पर कंटेंट राइटिंग का काम
48. ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने का काम
49. घर बैठे ऐप बनाने का काम
50. इंटीरियर डिजाइनिंग का पार्ट टाइम काम
51. लैपटॉप या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग का काम
52. प्रोडक्ट पैकिंग का काम
53. फैक्ट्री में हिसाब किताब करने का पार्ट टाइम जॉब
54. घर पर सामान पैक करने का आर्डर लेना
55. ऑनलाइन काम करना
Read Also –
> गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए
> गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया
पार्ट टाइम बिज़नेस इन विलेज – Part time business in village in Hindi
क्या आप गांव में रहते हैं। और आप गांव में रहकर ही कोई पार्ट टाइम बिज़नेस या पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं । तो आपको पार्ट टाइम बिज़नेस इन विलेज में सबसे ज्यादा मुनाफे वाले बिज़नेस के बारें में जानकार काफी ख़ुशी होगी। और ये आपकी बहुत मदद करेगा।
1. फल या सब्जी बेचने का बिजनेस
2. दोना-पत्तल बनाने का व्यापार गांव में
3. चाय की दुकान का पार्ट टाइम बिज़नेस इन विलेज
4. घी दूध और दही बेचने का व्यापार
5. ऑटो (टैम्पू) चलाना का काम
6. मोमो स्टॉल का व्यापार
7. पानी पूरी का ठेला लगाने का बिज़नेस गांव में
8. अलग-अलग प्रकार के तेल का बिजनेस
9. पर फोटोकॉपी और प्रिंट करने का व्यापार
10. DJ सर्विस का बिज़नेस विलेज में
इसे पसंद करेंगे –
> बिना पैसे का कौन सा बिजनेस शुरू करें
> कम लागत में कौन सा बिजनेस शुरू करें
पार्ट टाइम बिज़नेस फॉर स्टूडेंट्स – Part Time Business for Students in Hindi
जो स्टूडेंट्स घर से दूर दूसरे शहर में पढाई करने जाते हैं। कई बार उनके खर्चे घर के दिए हुए पैसों नहीं चल पाते हैं । और इसके चलते उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं । जो उन्हें कई बार शर्मशार भी कर देता है।
पर परेशान न हो उन्ही स्टूडेंट्स के लिए हम यहाँ कुछ ऐसे पार्ट टाइम जॉब की लिस्ट लेकर आये हैं । जिनसे स्टूडेंट्स आराम से अपना खर्चा भी निकल पाएंगे । और अपनी पढाई भी कर पाएंगे।
1. क्रिएटिव आर्ट्स
2. यूट्यूब चैनल बनायें
3. गिटार क्लासेज (म्यूजिक)
4. योग या फिटनेस सेंटर
5. घर जाकर ट्यूशन देना
6. जुम्बा क्लास
7. सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम
8. कंप्यूटर क्लासेज
9. इवेंट प्रमोटर
10. Delivery Boy बनकर
You May Like This –
> Online Business Ideas In Hindi
> ऑनलाइन सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज ऑनलाइन
पार्ट टाइम बिज़नेस ऑनलाइन करने के लिए क्या आप जॉब ढूंढ़ रहे हैं? ऑनलाइन पर कोई ऐसी जॉब जो जेन्युइन हो और अच्छा पैसा भी उससे कमा सकें । ऐसी जॉब की लिस्ट आपको नीचे मिलने वाली है।
1. ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन का बिजनेस
2. फ्रीलांसिंग
3. नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing)
4. ऑनलाइन स्टोर (Online Store)
5. ऑनलाइन कोर्स (Online Course)
6. लोगो डिज़ाइनर (Logo Designer)
7. कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
8. Affiliate Marketing करके
9. ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching)
10. डाटा एंट्री का काम
इसे भी पढ़ें –
> महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस
बहुत सी ऐसी घरेलू महिलाएं हैं। जो अपने पति की कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाने में मदद करना चाहती हैं। पर उनके सामने कई प्रोब्लेम्स होती हैं । ऐसी ही सारे प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखते हुए घरेलू महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी की लिस्ट लेकर आएं हैं। जो आप घर बैठे कर सकती हैं।
1. मेकअप और ब्यूटिशियन
2. आर्टिकल राइटर का पार्ट टाइम बिज़नेस
3. ट्यूशन का बिज़नस आईडिया
4. हॉबी क्लासेस बिज़नस आईडिया
5. ऑनलाइन सर्वे
6. महिलाओं के लिए जिम
7. चाइल्ड केयर सेंटर
8. ऑनलाइन ब्लॉगिंग और खुद की वेबसाइट बनाना
9. ऑनलाइन ट्रांसलेटर
10. ब्यूटी पार्लर में जॉब
11. टिफिन सेंटर का बिजनेस
पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के लिए इन बातों को याद रखें :
पार्ट टाइम बिजनेस करने लिए सबसे पहले उसके बारें जानकारी होनी जरुरी है । इसके साथ ही आप उस काम को कर पाएंगे ऐसा आत्मविश्वास भी होना जरुरी है।
क्योंकि इसके बिना आप पार्ट टाइम काम नहीं कर पाएंगे । अगर कर भी लिए तो इससे आपके मेन काम (जैसे – जॉब, पढाई) पर नहीं ध्यान दे पाएंगे।
1. पार्ट टाइम बिजनेस आपको कम पूंजी से ही शुरू करना चाहिए।
2. जिस काम को आप करना चाहते हैं उसके बारें में अच्छे से रिसर्च जरूर करें।
सलाह:
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी? पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस शुरू करें? अब आपको आपका काम मिल चूका होगा।
इस आर्टिकल में बताये गए सारे बिजनेस और जॉब अपने आप में अच्छे हैं । आपकी समझ में जिसमे ज्यादा हो उसे छोटे स्तर से आप शुरू कर सकते हैं।
ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आइडिया जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।