12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया? 365 दिन चलने वाले बिजनेस कौन से हैं? इन्ही सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
आज के समय में सरकारी जॉब लगना बहुत नामुंकिन सा लगता है! कितनी भी पढ़ाई कर लो कुछ भी कर लो सरकारी जॉब चाहिए तो रिश्वत दो! यही नही आपका ऊपर तक सोर्स भी होने चाहिए।
ये बाते सभी को पता लग चुकी है। इसलिए ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। जिससे उनकी अच्छी कमाई हो सके।
लेकिन बहुत से लोग सोचते हैं की बिजनेस में बहुत रिस्क है! लेकिन जो इस बात को किनारे रख के बिजनेस करते हैं। वो बहुत आगे निकल जाते हैं।
बिजनेस एक ऐसा चीज हैं जहां आपको कमाई का कोई लिमिट नही है। जितना बड़ा आपका बिजनेस नेटवर्क होता जायेगा! उतनी ही आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी।
लेकिन जिसे अपना नया बिजनेस शुरू करना है। वो इस कन्फ्यूजन में रहते हैं की कौन सा बिजनेस खोलें, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही हैं।
हम आपके लिए चुनिंदा ऐसे 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया लाएं हैं! जिनसे आपको साल के बारहों महीने 365 दिन कमाई होगी, वो बहुत ज्यादा प्रॉफिट वाला।
ये पढ़ें –
> सबसे प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है
> गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस
सदाबहार बिजनेस क्या है? 365 दिन चलने वाले बिजनेस

सदाबहार बिजनेस ऐसे बिजनेस को कहते हैं। जिसमे पूरे साल कमाई होती रहती है! इसमें किसी मौसम का कोई फर्क नही पड़ता है! इससे आप साल के हर महीने हर दिन अच्छे प्रॉफिट के साथ पैसे कमा सकते हैं! इस बिजनेस में कभी लॉस नही होता।
सदाबहार बिजनेस को बहुत ही कम पैसे में स्टार्ट करके बिजनेस चला सकते हैं! आज हम आपको कम और थोड़ा ज्यादा पैसे लगाने वाला दिनो बिजनेस के बारे में बताएंगे।
जिसमे अधिक पैसा आप लगाएंगे। उसमे जाहिर सी बात है, आपकी कमाई भी बहुत ज्यादा होगी। तो चलिए जानते हैं, लाइफटाइम मुनाफे वाले 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया के बारे में।
ये भी पढ़ें –
> अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
> बारिश में कौन सा बिजनेस करें
1. फिटनेस सेंटर 12 महीने चलने वाला बिजनेस
बदलते जमाने में हर कोई परेशान है, अपने कैरियर को लेकर। सभी टेंशन और स्ट्रेस और डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं! जिससे हमारे शरीर पर भी बहुत इफेक्ट पड़ता है।
हार्ट से जुड़ी बीमारियों से ज्यादातर लोग बहुत परेशान हैं! BP बढ़ना घटना,शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा का बढ़ना, शरीर का अधिक मोटा हो जाना।
इन सभी बीमारियों से लगभग 70% लोग घिरे हैं। अपने शरीर को फिट रखने के लिए लोग जिम जाते हैं! और जो जिम नही जाते वो घर पर ही एक्सरसाइज करते हैं।
जिम खोलने का बिजनेस आज के समय में आपको काफी फायदा दे सकता है। यह बहुत ही अच्छा मौका है! सभी को अपने फिटनेस की फिकर है, लड़के ही नहीं लड़कियां भी जिम में वर्कआउट करने जाती हैं।
और आपको पता ही होगा जिम तो साल के हर दिन चलता है। इसमें आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना होगा। क्योंकि जिम का सामान महंगा आता है।
इसमें लगभग 5 से 8 लाख लग जायेगा। लेकिन एक बार इतने पैसे लगाने के बाद आप एक ही साल में सारे पैसे निकाल लेंगे।
आपको बता दें जिम खोलने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना पड़ता है! जिम को खोलने के बाद आप अपने जिम का अपने शहर में अच्छे से प्रचार करें
जब लोग आपके जिम के बारे में जानेंगे तभी आयेंगे! एक बार आप का बिजनेस चलने लगा तो, लाइफटाइम प्रॉफिट ही प्रॉफिट देगा! 12 महीने चलने वाला बिजनेस ये है।
2. ब्यूटी पार्लर चलने वाला बिजनेस
औरते और लड़कियों के सुंदरता का कोई मौसम कोई समय नहीं होता। वो हमेशा सुंदर दिखना चाहती हैं! खूबसूरत दिखने के लिए ना जाने कितने तरीके, औरते लड़कियां अपनाती हैं।
पहले के समय में ब्यूटी पार्लर सिर्फ शहर के ही लोग जाते थे। लेकिन बढ़ती जागरूकता के साथ गांव में भी पार्लर चलने लगे हैं! गांव हो या शहर हर जगह की औरते पार्लर में सुंदरता को निखारने जाया करती हैं।
इसलिए आप पार्लर खोलने का बिजनेस कर सकते हैं ! लेकिन इसके लिए आपको पार्लर का कोर्स करके उसके बारे में काम सीखना होगा। की कैसे क्या किया जाता है?
यह कोर्स 6 महीने का होता है। आपको ब्यूटी पार्लर में आपको 20000 रुपया लागत लगाना होगा! उसके बाद आप सोच भी नही सकती इसमें कितना प्रॉफिट है।
मेकअप से लेके फेशियल मेनीक्योर पैडिक्योर है। हेयर कट सारे काम में बहुत अधिक पैसे हैं! और यह बिजनेस साल के हर महिने चलता है।
Also Read –
> दो हजार में शुरू करने वाले बिजनेस
> 10000 रुपये में कौन सा बिजनेस शुरू करें
3. कपड़े का बिजनेस 365 दिन
कपड़ा बेचने का बिजनेस तो, हर मौसम हर समय चलता रहने वाला है। क्योंकि कपड़े की जरूरत हमेशा रहता है! लोग हर रोज कपड़े की दुकानों पर भीड़ लगाए रहते हैं।
आप को अगर कपड़े का बिजनेस करना है। तो आप सुरत से थोक में कपड़े खरीद सकते हैं ! क्योंकि वहां थोक में बहुत ही सस्ते पैसे में कपड़े मिलते हैं।
जिन्हे आप यहां लाके दुगुना ही नही, तिनगुना भी एक कपड़े पर कमा सकते हैं। कपड़े को देख के ही आप उसका रेट लगाएं ! और अपने ग्राहक से बहुत ही अच्छे से बात करें।
क्योंकि आपका दुकान आपके खडूस बात करने के तरीके से भी टूट सकता है। इसलिए हमेशा अपने कस्टमर को इज्जत दें।
अगर कस्टमर को आपका व्यवहार और आपके दुकान के अच्छे रेट के कपड़े पसंद आ जायेंगे! तो वो हमेशा ही आपके ही दुकान पर आएगा।
यह बिजनेस कभी खत्म होने वाला नही है। बस आप मार्केट के ट्रेंड के हिसाब से न्यू न्यू डिजाइन के कपड़े बेचें! 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया ये भी एक है।
4. चाय, कॉफी बारह महीने वाला व्यापार
हमारे देश में हर कोई दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों से करता है! किसी को चाय किसी को काफी दोनो को पीने से लोग फ्रेश फील करते हैं।
अपने थकान को दूर करने के लिए भी लोग टी शॉप या कॉफी शॉप पर जाते हैं! इसलिए आप टी और कॉफी दोनो की शॉप खोलें। यह बिजनेस हर समय चलेगा।
और एक बहुत बड़ी बात इसमें आपका बहुत ही कम बजट लगने वाला है! जितना ही काम बजट उतना ही ज्यादा कमाई।
इससे खोलने के लिए पहले आप अच्छी जगह ढूंढ लें। जहां थोड़ी जगह हो लोग आराम से बैठ के चाय, कॉफी पी सकें! इस बिजनेस से पर डे आप कम से कम 1000 से 1500 तक कमा सकते हैं।
आप अपनी कमाई और बिजनेस को और बढ़ाएं चाहते हैं, तो अपने शॉप में पकौड़ी समोसे का भी आइटम भी कर दीजिए। इससे लोगो की भीड़ और बढ़ जाएगी।
5. सब्जी की दुकान चलने वाला व्यापार
सब्जी तो हर घर के लोग खरीदते हैं। सब्जी हर कोई खाता है, इसलिए सब्जी बेचने का बिजनेस बहुत ही अधिक पैसे कमाने वालो बिजनेस में से एक है! यह हर दिन बिकने वाला सामान है।
हर किसी को इसकी जरूरत है। यह एक ऐसा चीज है जिसे शहर गांव गरीब अमीर से कोई फर्क नही पड़ता हर कोई इसे खरीदता है। बस कोई कम कोई ज्यादा।
सब्जी मंडी में बहुत सस्ते दाम में मिल जाती है, जिसे दुकान पर लाके दो गुने दाम में बेचा जाता है! आपकी सब्जी जितनी ताजी होगी उतने ही लोग आपकी सब्जी को खरीदेंगे।
मौसम के हिसाब से अलग-अलग सब्जियां आप अपने दुकान पर रखें। इसे आप पहले बहुत ही कम पैसे में शुरू करें! अपने दुकान पर कम सब्जियां रखे, धीरे-धीरे इसे बढ़ाते जाएं।
और अगर आपके पास पैसे हैं। तो आप शुरू से ही ज्यादा मात्रा में सब्जियों को रख सकते हैं! आप चाहें तो खुद सब्जियां बेचे या किसी को अपने दुकान पर रख के उससे बेचवाएं! इससे आपको साल के 365 दिन कमाई होगी।
6. कबाड़ी 12 महीने वाला बिजनेस
यह बिजनेस ऐसा है। जिसे कहने में थोड़ा अच्छा नही लगता की कबाड़े का बिजनेस है। लेकिन आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी, की इस बिजनेस में हद से ज्यादा प्रॉफिट है।
इसके लिए आपको गांव शहर के घरों से कबाड़ा खरीना होगा। और अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा पैसा है, तो एक दुकान खोल लें जहां कबाड़ी वालो से कबाड़ खरीद सके।
यह बिजनेस 12 महीने के हर मौसम में चलने वाला है। इसमें आपको लोहे के सामान प्लास्टिक की टूटी फूटी चीजें और भी सामान ले सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए! बस आपको तौलने के लिए तराजू और पैसे चाहिए! क्योंकि जब आप किसी से कबाड़ खरीदेंगे, तो उन्हे पैसा देना होगा।
जब आपके पास काफी कबाड़ हो जाए। तो उसे ले जाके कारखानों में बेच के बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कमा सकेंगे! 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया आपके लिए ये भी हो सकता है।
7. डेयरी पार्लर बिजनेस 365 दिन
दूध पनीर, घी, मिठाई इन सब चीजों की डिमांड हमेशा रहती है! इसका फायदा उठाते हुए आप अपना डेरी पार्लर का बिजनेस कर सकते हैं।
यह बिजनेस साल के हर दिन एक जैसा ही चलता रहता है। और आपकी अच्छी कमाई हमेशा होती ही रहेगी! आप अपने डेयरी पार्लर में कोल्डड्रिंक और बिस्किट का भी स्टॉक रख सकते हैं।
डेयरी पार्लर खोलने के लिए आपको लाइसेंस बनवाना होगा। इसके लिए आप एक अच्छी जगह चुने! इसके लिए आप पराग, अमूल जैसी कंपनियों से बात करके सिर्फ उनका ही प्रोडक्ट बेंच सकते हैं।
ये कंपनियां बहुत ही ट्रेस्टेड हैं। लोग इनके बारे में जानते भी हैं। इसके लिए आपके पास 1 लाख रुपए की जरूरत होगी! जिससे आप अपने बिजनेस को बहुत अच्छे स्तर पर पहुंचा सकेंगे।
इसमें आपको हर महीने आपकी लागत के ऊपर 40 से 45% मुनाफा होगा! 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया ऑप्शन ये भी अच्छा है।
8. कंटेंट राइटिंग बिजनेस 12 महीने चलने वाला
अगर आपके अंदर शब्दो की क्रिएटिविटी का टैलेंट है। तो आप कंटेंट राइटिंग (Content Writing) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं! इसको आपको दिन भर नही करना है! बल्कि दिन के कुछ घंटे ही करना है।
यह एक पार्टटाइम job की तरह है। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं स्टूडेंट है, तो यह आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।
इससे आपकी 3 से 4 घंटे की मेहनत से आप डेली कम से कम 800 रूपये कमा सकेंगे।
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए किसी किसी पैसे की जरूरत नही है! आर्टिकल राइट करने के लिए आपको लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत होगी।
आप मोबाइल में लिखें या कंप्यूटर में ये आपकी मर्जी है। बस आपको कंटेंट कैसे लिखना है इसे सिखाना होगा! आप ऑनलाइन ही इसे सिख सकते हैं।
जिसमे आपका सिर्फ 200 से 300 रूपये लगेंगे। जब आपको कंटेंट लिखने आ जाए, तो वेबसाइट के फाउंडर से बात करके, उनके लिए आप आर्टिकल लिख के अच्छे पैसे कमा सकेंगे।
9. मोबाईल और रिपेयर शॉप का व्यापार
मोबाइल फोन के दुकान का बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं। आज के डिजिटल जमाने में स्मार्टफोन सभी के पास है! कोई कीपैड को टच लेकिन सभी के हाथ में मोबाइल होता ही हैं।
लेकिन इसमें खर्चा ज्यादा होता है। इसलिए मोबाइल की दुकानें बहुत कम हैं। अगर आपके इलाके में कोई भी मोबाइल फोन की दुकान नही है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है।
आप इस मौके का फायदा उठाते हुए। इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं! आप मोबाइल को बेचने के साथ पुराने मोबाइल में कुछ प्रोब्लम को ठीक करके, उसे बना के भी बहुत पैसे कमा सकते हैं।
जैसे डिस्प्ले टूट गया हो तो उसे न्यू लगा देना। मोबाइल का स्पेकरी या माइक बदलना, बैट्री बदलना ये सब काम अगर आप करते हैं, तो आपकी कमाई और भी ज्यादा होगी।
यह कमाई पूरे साल चलती ही रहेगी। 365 दिन चलने वाला बिजनेस ये है।
10. किराना स्टोर 12 महीने चलेगा बिजनेस
किराने की दुकान का बिजनेस हर दिन चलने वाले बिजनेस में से एक है। क्योंकि हर कोई खाना खाता है। खाने में तरह तरह की चीज खाता है।
घर में कितना भी सामान इक्कठे लेकर आ जाओ। लेकिन किचन में कुछ न कुछ घटा ही रहता है। यह सबके यहां का काम है, किचन की सारे चीज किराना स्टोर में ही मिलती हैं।
यानी की अगर आप किराना स्टोर खोलते हैं। तो आप पूरे किचन के सामानों को टारगेट करते हैं! इससे आपको पता चल ही गया होगा कितनी कमाई होने वाली है।
आपको इस बिजनेस में कभी भी लॉस हो ही नही सकता। इसमें प्रॉफिट और कमाई का कोई लिमिट नही है! इसे आप गांव में या शहर में कहीं भी कर सकते हैं।
अगर आपका घर लोगो के आने जाने वाले रास्ते में पड़ता है! तो आप अपने घर में ही किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
जैसे-जैसे आपके पास पैसा आता जायेगा। अपनी दुकान को आप बढ़ाते जायेंगे। जितनी बड़ी दुकान उतनी ही कमाई।
सलाह :
12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया? 365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन से हैं?
इस आर्टिकल में बताये गए सारे व्यापार 365 दिन चलने वाले हैं। इनकी जरुरत हर मौसम हर सीजन में पड़ती है। आपको इनमे उस व्यापार को चुनना चाहिए। जिस व्यापार के लिए आपके पास बजट हो।
जो भी व्यापार करने की सोच रहे हैं उसके बारें जानकारी जरूर लें। ऐसे ही बेस्ट बिजनेस आइडिया जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।
Read Also –