कौन सा कम लागत में बिजनेस आइडिया शुरू करें? कम लागत में लघु उद्योग? ऐसे ही सवालों के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे।
अगर आपके पास ज्यादा पैसे नही हैं। और आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे लाजवाब बिजनेस के आईडिया लाएं है।
जिन्हे करके आप बहुत कम पैसे लगा के अच्छी आमदनी कमा सकते हैं । आप अपने हुनर को देखते हुए अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको सिलाई कढ़ाई, अच्छा टेस्टी खाना बनाने या फास्ट फूड बनाने आता है । तो आप कोई भी अपने मन पसंद बिजनेस को बहुत कम लागत लगा के स्टार्ट कर सकते हैं।
आप ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट होना चाहिए। ऑनलाइन बहुत से बिजनेस है।
देर किस की चलिए जानते हैं, कौन सा कम लागत में बिजनेस आइडिया शुरू करें?
ये पढ़ें –
> घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकते हैं
> सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है
कम लागत में बिजनेस आइडिया

अगर आप कोई खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। और आपके पास उसमे लगाने के लिए बहुत कम लागत है । और आप परेशान हैं की बहुत कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें।
आपके पास कोई आइडिया नही है। बहुत से लोग बिजनेस करने की सोचते हैं 1 पर उन्हें समझ नही आता की वो कम लागत में कौन सा बिजनेस करें? इस वजह से वो अपना बिजनेस नही खोल पाते हैं।
और अगर आप अपना मन बना लिए हैं की आपको बिजनेस करना है । तो आप को ज्यादा सोचने की जरूरत नही है । हम आपके से ऐसे बिजनेस आइडिया लेके आए हैं।
जिनमे बहुत हम कम लागत लगने वाली है। और मुनाफा बहुत मिलने वाला है। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं । कम लागत में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
ये भी पढ़ें –
> गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
1. बेकरी कम लागत में बिजनेस
बेकरी के दुकान पर बहुत कमाई होती है। आप अपने घर में या कहीं मार्केट में बेकरी की दुकान खोल सकते हैं । यह बिजनेस दो तरह का होता है। पहला ऐसा होता है।
जहां बेकरी की दुकान में यूज हो रहे सारे सामानों को बेचा जाता है। और दूसरा जहां आप खुद की बेकरी शॉप खोला । और उसमे कई फेलेवर के केक, बिस्किट जैसी चीजे बना कर बेचना।
इसमें आपको 10 से 20 हजार की जरूरत होगी। यह बिजनेस आपको बहुत प्रॉफिट देगा । क्योंकि हर दिन किसी ना किसी का बर्थडे, एनवरसेरी या कोई पार्टी रहती ही है।
और वो केक खरीदते ही खरीदते हैं। आप अपनी बेकरी शॉप को ऐसी जगह खोलें । जिस एरिया में कोई बेकरी शॉप ना हो।
2. नाश्ते का बिजनेस आइडिया
ब्रेकफास्ट की दुकान बहुत ही बेहतरीन बिजनेस में से एक है। यह वैसे तो छोटा बिजनेस है। लेकिन इसमें पैसा बहुत ज्यादा है । क्योंकि हर किसी को इसकी जरूरत होती है।
जो भी बाहर काम कर रहे हैं। या कॉलेज या कोचिंग वाले स्टूडेंट्स है । उन्हें भी नाश्ता भी बाहर ही करना होता है । और आपके यहां का खाना जितना ही अच्छा होगा।
उतने ही लोग आपके यहां नाश्ता करने आयेंगे। जब आपका बिजनेस आपको अच्छा खासा प्रॉफिट देने लगे। तो आप अपने बिजनेस को बढ़ाते जाएं।
आप अपने यहां कुछ ऐसे डिश को रखें। जो और लोगो से हट के हो । क्योंकि लोगो को कुछ नया खाना बहुत पसंद होता है । शुरुआत में आपको बहुत ज्यादा डिशेज की जरूरत नही है।
जैसे-जैसे आपके पास पैसे आते जाएं। आप अपने दुकान पर और खाने के आइटम्स रखें । जैसे साउथ इंडियन, चाइनीज वाले फूड भी रख सकते हैं । इससे आपकी दुकान बहुत ज्यादा चलने वाली है।
3. टी स्टॉल कम लागत में ज्यादा मुनाफा
चाय स्टॉल के बिजनेस में सबसे कम लागत है। इसके लिए सिर्फ चाय की दुकान सेट करनी है । और चाय बनाने में जो सामान लगेंगे वो खरीदना होगा । इससे आप बड़े आराम से हर महीने 15 हजार कमा लेंगे।
लेकिन आपको टी स्टॉल के लिए अच्छे जगह की जरूरत होगी । इसके लिए आप किसी ऑफिस या कॉलेज, स्कूल या मार्केट के बीच खोल सकते हैं।
इन जगहों पर ज्यादा लोग होते हैं। और सभी को थकान मिटाने और टीम पास के लिए चाय पीना अच्छा लगता है । तो आपकी बहुत अच्छी कमाई होगी।
4. हैंड मेकिंग आइटम्स का व्यापार
हैंडक्राफ्ट सेलर का बिजनेस आज के समय में आपके लिये बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है । क्योंकि आज कल सभी को हाथों की कलाकारी बहुत आकर्षित करती है।
सबको हाथों से बने सामान बहुत पसंद आते हैं। इस बिजनेस में आपको मिट्टी के बरतन बनाना है । उसमे सुंदर डिजाइन बना के पेंटिंग, लकड़ी के बरतन, शॉल जैसी। चीजों को हाथों से बना कर बेचना होता है।
इस बिजनेस को आप घर पर ही औरतों से करवा सकते हैं । प्रोडक्ट तैयार होने के बाद सभी प्रोडक्ट को मार्केट में सेल करना होगा। और आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसा नही है । इसके लिए सरकार की तरफ से आपको लोन की भी सुविधा मिलेगी।
अगर आप किसी बिजनेस के लिए लोन लेंगे। तो उसपे बहुत कम दर का ब्याज लगता है । और आप आसानी से लोन ले के अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं । और बहुत अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं।
5. ट्रेवल एजेंसी कम लागत में करें
जब भी हम किसी दूसरे स्टेट या दूसरे कंट्री में गुमने जाते हैं। तो वहां के नियम कानून और वहां के जगह के बारे में हमे कुछ नही पता होता।
जिसकी वजह से हमे वहां होटल बुक करने में और होटल कहां है। ये पता करने में काफी समय लग जाता है । जिसकी वजह से हम उस जगह का अच्छे से मजा नही ले पाते।
इन सब झंझटो से छुटकारा पाने के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी का सहारा लेते हैं । ट्रैवल एजेंसी आपके होटल बुकिंग से लेके वहां की सारी व्यवस्था संभालने का काम करती है।
जिसे आप घूमने का अच्छे से मजा ले सकते हैं। यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है । इसमें ज्यादा कोई खर्चा भी नही है।
आपको इस बिजनेस के लिए गवर्मेंट से सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। आप अपना एक ऑफिस खोल लें । और बाहर ट्रैवल एजेंसी का बोर्ड लगा दें।
यह नही आपको अपने एजेंसी का अच्छे से प्रचार करना होगा । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके एजेंसी के बारे में पता चलेगा । यह बिजनेस बहुत ज्यादा चलने वाला हैं
क्योंकि सभी को अलग अलग जगह घूमना बहुत पसंद है । यह कम लागत का काफी फायदा वाला बिजनेस है।
6. टिफिन सेंटर लो कॉस्ट बिजनेस
यह बिजनेस शहर में बहुत अच्छा चलेगा। टिफिन सर्विस का काम आप अपने घर से कर सकते हैं । आज के समय में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स और काम करने के लिए लोग अलग-अलग शहरों में अपने घर से दूर जाते हैं।
जहां उन्हें खाना बनाने में बहुत प्रोब्लम होती है। और होटल में खाना खाना काफी महगा पड़ जाता है । जिससे उन्हें टिफिन सर्विस की जरूरत पड़ती है।
टिफिन सर्विस का बिजनेस आप पहले अपने अकेले या घर वालो के साथ शुरू करें । बाद में जैसे-जैसे आपके यहां ऑर्डर बढ़ने लगे तो और लोगो को रख लें।
इस बिजनेस से आप आराम से 15000 से 2000 तक महीना कमा सकते हैं । ये आपके लिए कम लागत में बिजनेस आइडिया अच्छा हो सकता है।
7. सिलाई का काम कम पैसे में
सिलाई कढ़ाई का काम तो हर जगह है। कपड़े सभी की सबसे बड़ी जरूरत है । सिलाई कढ़ाई का बिजनेस औरते बहुत पुराने समय से करती आ रही हैं।
यह ऐसा बिजनेस है।जिसमे नुकसान का कोई सवाल ही नही है। इसको आप अपने घर पर ही खोल सकते हैं।
आप चाहे लेडीज के ही सिर्फ कपड़े सिल सकते हैं। और उन पर सुंदर कढ़ाई कर सकते हैं । या फिर जेंस के कपड़े सिल के कमाई कर सकते हैं।
गांव में तो आपको ज्यादा प्रॉफिट नही मिलने वाला। लेकिन अगर आप चौराहे या शहर में खोलते हैं । तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
शहरो में किसी कपड़े को सिर्फ फिटिंग करने भी अच्छा पैसा मिल जायेगा । आप चाहे तो खुद की बुटीक खोल सकते हैं।
जहां लोगो के डिमांड पर नए नए मॉडल और डिजाइंस के कपड़े लोगो को रख के सिलवा सकते हैं । और चद्दर या मेजपोश, साड़ी, सूट, दुप्पटा जैसे चीज़ों में कढ़ाई करवा सकते हैं।
और फिर इसे कस्टमर को अच्छे दामों में बेंच सकते हैं। यह बिजनेस प्रॉफिट से भरा हुआ है।
8. मसाले का बिजनेस ज्यादा कमाई
अगर आप कम लागत वाले बिजनेस की तलाश में हैं। तो आप मसाले का बिजनेस शुरू कर सकते हैं । इसके लिए आपको मसाला पीसने वाली मशीन खरीदना होगा।
जिससे आप खड़े मसलें जैसे दालचीनी, जीरा, मिर्च, धनिया, इलायची जैसे । मसालों को पीस के उसका पाउडर बना सकें । और मार्केट में सेल कर सकें। इस बिजनेस को आप अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं।
मार्केट में आपको मसाले पीसने की बहुत से अलग-अलग कैपिसिटी और पैसे का मिलता है । जितना आपका बजट हो आप उसी हिसाब से मशीन को खरीद सकते हैं।
जब आपके मसाले को मांग मार्केट में बढ़ने लगे। तब धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को भी बढ़ते रहें । इसमें बिना ज्यादा काम किए आपको बहुत मुनाफा मिलेगा।
यह कम लागत का बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है। ये व्यापार बहुत अच्छा हो सकता है।
9. फास्ट फूड कम लागत में ज्यादा पैसा
फास्ट फूड के दीवाने सभी हो रहे हैं। कुछ चटपटा स्पाइसी खाने का मन करता है । तो तुरंत फास्ट फूड की दुकान पर ध्यान जाता है । चाइनीज और साउथ इंडियन डिशेज लोगो को बहुत भाता है।
अगर आप कम लागत का बिजनेस करना चाहते हैं। तो फास्ट फूड की दुकान बहुत अच्छा ऑप्शन है । इसके लिए आपको मार्केट में अच्छी जगह चुननी होगी।
और अपने यहां मोमो, चाउमीन और बर्गर पिज्जा जैसे चीज़ों को रखें। और साथ ही अपने फास्ट फूड के टेस्ट को बहुत अच्छा रखें । जिससे लोग आपकी दुकान की तरफ खींचे चले आएं।
10. नमकीन बनाने के बिजनेस
नमकीन और भुजिया बनाने का बिजनेस कम लागत वाला बहुत ही फायदे वाला बिजनेस है। भुजिया नमकीन बच्चो और बड़ो दोनो को काफी भाता है । मार्केट में इसकी मांग बहुत ज्यादा है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार से फूड लाइसेंस बनवाना पड़ेगा । जिससे आप अपने नमकीन को मार्केट में सेल कर सकेंगे।
और आपको भुजिया सेव बनाने वाली मशीन खरीदनी होगी । साथ ही उसे फ्राई करने वाली मशीन और मिक्सर, पैकिंग मशीन खरीदना होगा। यह ज्यादा महंगा नही आता।
1 हजार में आपको आसानी से मिल जायेगा। और अगर इस बिजनेस में लगे पूरे पैसे को देखा जाए । तो आपका कुल 50 हजार का खर्चा होगा।
लेकिन अगर आप अपने नमकीन को मार्केट में अच्छे से सेल कर पाएं । तो आपकी लगाई पूरी लागत 2 महीने में ही निकल जायेगी।
सलाह :
कौन सा कम लागत में बिजनेस आइडिया शुरू करें? अब आपको इसका हल मिल गया होगा।
इस आर्टिकल में बताये गए सारे बिजनेस कम लागत में शुरू कर सकते हैं । ये सारे ही बिजनेस अपने आप कम पैसे में अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ऐसे ही Best Business Ideas In Hindi को जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।
Read Also –
> बिना पैसे लगाए कौन सा बिजनेस शुरू करें
> दो हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना