मोबाइल में वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स लॉक डाउनलोड कौन सा करें? फोटो लॉक करने वाला ऐप्स डाउनलोड? Photo hide karne wala apps?
दोस्तों क्या आप भी अभी अपनी फोटो या वीडियो को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। या कहें कि पर्सनल फाइल्स को सिक्योर करना चाहते हैं।
और आप ऐसे ही कैलकुलेटर फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक की खोज में हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
कभी-कभी लोग आपके फोन में ऐप्स देखते हैं। कौन-कौन से ऐप आप यूज कर रहे हैं? और बिना किसी Privacy के वो आपके सारे ऐप्स देख लेते हैं। या आपके contacts वो देख लेते हैं।
इन्ही समस्या के समाधान के लिए, फोटो छुपाने वाला गैलरी आपको देखने को मिलेगी। साथ ही सबसे अच्छा फोटो लॉक करने वाला ऐप्स भी आपको मिलेगा।
आइये जानते हैं, अपने मोबाइल में वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें? Photo hide karne wala apps?
ये पढ़ें –
> सबसे अच्छा चेहरा साफ करने वाला ऐप्स
> डबल फोटो सजाने वाला फ्रेम डाउनलोड
फोटो लॉक करने वाला ऐप्स डाउनलोड?
दोस्तों अब स्मार्टफोन का ऐसा चलन हो गया है। आप अब अपने सारे काम स्मार्टफोन के जरिए ही करते ही हैं। या कहें कि दुनिया अब स्मार्टफोन में ही सिमट गई है।
आपको लग रहा होगा कि हम ये क्या बोल रहे हैं। जी हां आज का टॉपिक हमारा इसी से संबंधित होने वाला है। दोस्तों आप अपनी फोटो तो खींचते ही होंगे। और साथ ही पर्सनल Photos भी आपके फोन में होगी।
ऐसे ही कुछ ऐसी वीडियो भी आपके फोन में होंगी जो पर्सनल होंगी। और आप इन्हे किसी को नही दिखाना चाहते होंगे।
लेकिन, जब भी आप किसी को अपना फोन शेयर करते हैं। या कोई फैमिली वालों को फोन देते होंगे । तो ज्यादातर लोग फोन हाथ में आते ही आपकी गैलरी ओपन करते हैं। और आपकी Photos और Videos देखने लग जाते हैं।
ऐसे में यह होता है कि, आपकी पर्सनल Photos या Videos भी वे देख लेते हैं। जो आप कतई नही चाहते हैं। ऐसे में फोटो लॉक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करना पड़ेगा। क्या, कौन सा, कैसे करना है, आगे पता चलने वाला है।
आगे पढ़ें –
> सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप
> Apne naam ki ringtone banane wala apps
Photo Hide karne wala apps? फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक
हर कोई यही चाहता है कि, उससे कोई भी उसका फोन ना मांगे। और उसकी personal files को कोई ना देख सके । इसलिए जब भी ऐसा व्यक्ति किसी को फोन शेयर करता है। तो उसे इसी बात की डर रहती है।
लेकिन दोस्तों अब आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे Photo Hide karne wala apps के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
जिनसे आप या जिनकी मदद से आप अपनी पर्सनल फाइल्स। चाहे वह फोटो हो, वीडियो हो, कांटेक्ट हो या कोई ऐप हो । इन्हें आप शेयर कर सकते हैं। और उनको आप हाइड कर सकते हैं।
साथ ही आप उनमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं। और पासवर्ड के अप्लाई करने के बाद ही वे फाइल्स विजिबल होंगी । लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे यह कहना चाहेंगे। आप लास्ट तक हमारे आर्टिकल के साथ बनी रहिएगा।
क्योंकि आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही खास होने वाला है। तो चलिए दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें –
> नई मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
> Audio video download karne wala apps
1. Photo Lock App: वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स
Photo Lock App से आप अपनी फोटो और वीडियोस को सीक्रेट रख सकते हैं, और छुपा सकते हैं। फोटो और वीडियोस को हाइड करके, आप इस फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक कर सकते हैं।
यह एक फ्री ऐप है। जिसमें आप अनलिमिटेड फोटोस और वीडियोस को हाइड कर सकते हैं । पिन या पासवर्ड इंटर करने के बाद ही, आप हुए फोटोस को देख सकते हैं।
इस ऐप में आपको ब्राउज़र भी मिल जाता है। जहां से आप Photos को या Videos को डायरेक्टली डाउनलोड कर यहां हाइड कर सकते हैं।
अगर आपका फोन ज्यादातर आपके दोस्तों या परिवार वालों के पास रहता है। तो आप अपनी पर्सनल फोटोज को इस ऐप के साथ सिक्योर कर सकते हैं।
दोस्तों बात करें इस ऐप की, तो आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है। जहां पर इस ऐप को अभी तक 5 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया हुआ है। और इसे 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Lock App ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप के साथ आप अपनी प्राइवेसी को लॉक कर सकते हैं।
- पिक्चर या वीडियोस को पैटर्न या पासवर्ड लगाकर हाइड कर सकते हैं।
- यह आप अपनी पर्सनल एल्बम्स को मैनेज कर सकते हैं ।
- आपको यह बेहतरीन स्लाइड शो के साथ फोटोस देखने को मिल जाती है।
- आपको यहां सेफ ब्राउज़र की सुविधा भी दी जाती है।
- ये भी फोटो लॉक करने वाला ऐप्स डाउनलोड फ्री कर सकते हैं।
- इस ऐप के आइकॉन को आप हाइड भी कर सकते हैं।
2. HideU: फोटो लॉक करने वाला ऐप
HideU: Calculator Lock ऐप से आप केलकुलेटर के इंटरफ़ेस के जरिए अपनी फोटो और वीडियोस को प्राइवेट कर सकते हैं । अपनी वीडियो फोटो को सेफ रखने के लिए यह भी अच्छी एप्लीकेशन है।
यह आपको सभी प्रकार की फाइल छुपाने को allow करता है। जिसमें आप फोटो, वीडियो के साथ और फाइल से हाइड कर सकते हैं। Calculator Password Protection के साथ आप यहां मीडिया फाइल्स को सेफ रख सकते हैं।
इसके अलावा यह आपको बहुत सारे दूसरे फंक्शन भी प्रोवाइड करता है। इसमें आप नोट्स लिख सकते हैं। वीडियो प्लेयर की तरह आप इसे यूज कर सकते हैं।
और कैमरा भी आपको यहां मिल जाता है। Digital pin के जरिए आप अपनी फोटो को विजिबल कर सकते हैं। मोबाइल में वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स ये भी है।
आपको अगर इस ऐप को डाउनलोड करना है। तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर की मदद ले सकते हैं । जहां से इस ऐप को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है। और इसे 4.3 स्टार की रेटिंग दी गई है।
HideU- Calculator Lock ऐप के फीचर्स:
- यहां से आप फोटो और वीडियो को हाइड कर सकते हैं।
- इस ऐप को आप वीडियो प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस ऐप में आप फोटोस भी देख सकते हैं।
- Private Browser का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कैलकुलेटर फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक का फीचर आपको यहां मिल जाता है।
- इसमें आपको फोटो छुपाने वाला गैलरी मिलेगा।
- यहां आप वीडियोस भी देख सकते हैं।
- इस के साथ आप अपनी फोटोस को safe रख सकते हैं।
3. Calculator Hide: कैलकुलेटर फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक
Calculator Hide Photo, Video ऐप पर भी आप केलकुलेटर के पीछे अपनी फोटो और वीडियोस को प्राइवेट कर उन्हें सेफ रख सकते हैं । यह भी कैलकुलेटर फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक की लिस्ट में आता है।
एक वर्ल्ड ऐप है। जहां आप नॉर्मल Calculator जैसे, दिखने वाले फोटो छुपाने वाला गैलरी को यूज़ कर सकते हैं। बिना किसी को गैलरी का लॉक बताएं, फोटोस को हाइड कर सकते हैं।
न्यूमेरिक पिन डालने के के बाद ही आपको फोटो दिखती है। इसके साथ आप फ़ोटो को शेयर भी कर सकते हैं। साथ ही आप private Photos को import कर सकते हैं।
उसके अलावा प्राइवेट ब्राउज़र को यहां यूज कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि, आपकी पर्सनल फाइल्स को ना देखें। तो यह आपके लिए बेस्ट ऐप है।
अगर आप इस ऐप के साथ अपनी प्राइवेट फाइल्स को Hide करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको यह ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। यह गूगल प्ले स्टोर आपको आसानी से मिल जाता है।
जहां से इस ऐप को अभी तक 10 लाख+ से ज्यादा यूज किया गया है। और इसे 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Calculator Hide Photo, Video के फीचर्स:
- आप यहां फोटो और वीडियो को हाइड कर सकते हैं।
- इस ऐप में आप लॉक लगा सकते हैं।
- यह ऐप हुबहू केलकुलेटर जैसा दिखता है। जो आपके लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है।
- यहां आप फोटो और वीडियो को रिस्टोर कर सकते हैं।
- जब कोई आपकी प्राइवेसी को छेड़ने की कोशिश करता है। तो आप इस ऐप के जरिए उसकी फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं।
Read Also –
> सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स
> HD वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स
4. Dialer Vault Hide Photo Video: फोटो छुपाने वाला गैलरी
Dialer Vault Hide Photo Video ऐप में आप फोटो और वीडियो ही नहीं। बल्कि और फाइल्स भी हाइड कर सकते हैं। और यह भी वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स लॉक के लिस्ट में शुमार है।
यह ऐप आपकी Personal, confidential फोटोस और वीडियोस या किसी फाइल्स को जो आप चाहते हैं। उसे लॉक करने में मदद करता है।
किसी unauthorized person से आप Photos, Videos को हाइड कर सकते हैं। ये भी सबसे अच्छा मोबाइल में वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स है।
यह फाइल्स को secure कर लेता है। ऐसी फाइल्स को zdialer कहा जाता है। यहां फाइल्स तभी विजिबल होंगी। जब आप अपने द्वारा सेट किया गया passcode यहां enter करते हैं।
इसके अलावा यहां आपको recent call log, contact list और T9 सर्च ऑप्शन मिल जाता है। साथ ही में कीपैड देखने को भी मिल जाता है।
दोस्तों बात करें इस ऐप के डाउनलोड्स की, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से, अभी तक 10 लाख से ज्यादा यूजर्स द्वारा इनस्टॉल किया जा चुका है। और इसे 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Dialer Vault Hide Photo Video ऐप के फीचर्स:
- यह बहुत ही आसान ऐप है जिसे आप डाउनलोड करने के बाद instantly यूज कर सकते हैं।
- आप यहां passcode के साथ फोटो हाइड कर सकते हैं।
- Dialer lock के जरिए आप passcode क्रिएट कर सकते हैं।
- सभी फाइल्स आप यहां हाइड कर सकते हैं
- ऐप के आइकन को आप यहां हाइड भी कर सकते हैं।
- बेस्ट फोटो लॉक करने वाला ऐप्स ये भी है।
- fake space को access करने लिए आप यहां fake pin enter कर सकते हैं।
5. Applock: Photo hide karne wala apps
Applock App से आप फोटो और वीडियो के साथ ऐप्स को भी लॉक कर सकते हैं। अपने फोन को vault में रख आप उन्हें हाइड कर सकते हैं।
इस ऐप में फाइल hide करने के बाद, कोई भी फाइल आपके अलावा और कोई ओपन नहीं कर पाएगा । ये भी बेस्ट मोबाइल में वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स लॉक है।
इस ऐप को 50 से ज्यादा देशों में यूज किया जाता है। जबकि यह 45 भाषाओं को सपोर्ट करता है । पासवर्ड पैटर्न और फिंगर फिंगरप्रिंट के साथ, आप अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
Instagram, Facebook और WhatsApp जैसी। और भी Applications को आप यहां लॉक कर सकते हैं। यह आप अनलिमिटेड फाइल छुपा सकते हैं। इसकी यहां कोई लिमिट नहीं है।
इस ऐप का एक Private Browser भी है। जहां आपकी ब्राउजर हिस्ट्री सेव नहीं होती है। साथ ही आपको यहां random keyboard के साथ invisible पैटर्न लॉक भी मिल जाता है।
दोस्तों अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं।
जहां से इस ऐप को अभी तक 50 लाख+ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और इसे 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Applock ऐप के फीचर्स:
- यहां आप आसानी से फोटो और वीडियो को हाइड कर सकते हैं।
- आपको यहां अलग-अलग themes मिल जाती है।
- फोल्डर आप अलग-अलग क्रीएट कर सकते हैं।
- इस ऐप में फोटो छुपाने वाला गैलरी भी मिलेगा।
- प्राइवेट ब्राउज़र का आप यहां इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया के apps को भी आप यहां चला सकते हैं।
- Fingerprint Lock आप यहां ऐप में लगा सकते हैं।
6. Private Photo Vault: मोबाइल में वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप
Private Photo Vault सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। जहां पिक्चर्स को हाइड कर उन्हें सेफ रख सकते हैं । यह भी वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स लॉक की लिस्ट में शामिल है।
यहां आपको अलग प्राइवेट इमेज गैलरी मिल जाती है। जहां आप फोटो को सेफ कर सकते हैं। और सिर्फ आपके द्वारा ही वे Visible होंगी। यहां से नॉर्मल फोटो एल्बम की तरह आप फोटो देख सकते हैं ।
साथ ही पासवर्ड भी आप उसमें लगा सकते हैं। जिससे आपकी फोटोको डबल लेयर सिक्योरिटी मिल जाती है। यहां से आप अपनी खुद की पर्सनल फोटोज को सेफ रख सकते हैं।
दोस्तों आप भी अगर अपनी पर्सनल फोटोज को सिक्योर करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और इसे 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Private Photo Vault ऐप के फीचर्स:
- आप यहां फोटोस और वीडियोस को लॉक कर सकते हैं।
- अपनी फोटोस को दूसरों से आप छुपा सकते हैं।
- Pin Lock आप यहां अप्लाई कर सकते हैं।
- नॉर्मल फोटो गैलरी से फोटो और वीडियोस को import कर सकते हैं।
- टेक्स्ट मैसेज फोटोस को भी आप यहां हाइड कर सकते हैं।
7. Hide Photo Video-Hide it Pro: Photo हाईड करने का ऐप
Hide Photo Video-Hide it Pro ऐप से आप फोटोज, वीडियोस, म्यूजिक फाइल्स, ऐप्स। और साथ में नोट्स सहित कॉल्स और मैसेजेस को भी लॉक कर सकते हैं।
यह पूरी तरीके से फ्री एप्लीकेशन है। जहां आप अनलिमिटेड फाइल से लॉक या हाइड कर सकते हैं । सीक्रेट पिन के जरिए आप उन्हें एक्सेस कर सकते हैं।
इस ऐप को यूज करके आप अपना फोन किसी के साथ भीशेयर कर सकते हैं। यह ऑडियो मैनेजर ऐप की तरह भी काम करता है। जहां से आप ऑडियो की वॉल्यूम को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
दोस्तों आपको अगर इस ऐप को डाउनलोड करना है। तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। ये भी एक Photo hide karne wala apps में है।
जहां से इस ऐप को अभी तक 5 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और इसे 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Hide Photo Video-Hide it Pro ऐप के फीचर्स:
- Hidden फोल्डर के आप मीडिया फाइल्स को कैटिकाइज कर सकते हैं।
- फाइल्स के लिए क्लाउड बैकअप आपको यहां फ्री में मिल जाता है।
- इंटीग्रेटेड स्लाइड शो के साथ आप गैलरी एक्सेस कर सकते हैं।
- इसे आप वीडियो प्लेयर की तरह भी यूज कर सकते हैं।
- इस फोटो लॉक करने वाला ऐप्स का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है।
8. Clock Vault: वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप लॉक
Clock Vault ऐप भी आपकी फोटोस और वीडियोस को हाइड करने में आपकी मदद करता है। फाइल भी आप यहां लॉक करके इस पर ऐप लॉक लगा सकते हैं।
यह भी बहुत लोकप्रिय प्राइवेसी प्रोटेक्शन ऐप है। जहां से आप आसानी से Photo Hide कर प्राइवेट रख सकते हैं। सीक्रेट टाइम पासवर्ड, आप यहां ऐप में लगाकर फाइल्स को सेफ रख सकते हैं।
साथ ही गैलरी से एल्बम्स को एक्सपोर्ट या इंपोर्ट करने को भी मिल जाता है। ये भी अच्छा फोटो लॉक करने वाला ऐप्स में से एक है।
बात करें इस ऐप की डाउनलोड्स कि, तो गूगल प्ले स्टोर से अभी तक इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं। और इससे 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Clock Vault ऐप के फीचर्स:
- आप यहां पिक्चर्स और वीडियोस को हाइड कर सकते हैं।
- एल्बम कवर यहां आप सेट कर सकते हैं।
- पासवर्ड भी आप इस ऐप में लगा सकते हैं।
- इसमें फोटो छुपाने वाला गैलरी का फीचर मिलेगा।
- ऐप के आइकन को आप हाइड कर सकते हैं। और चेंज भी कर सकते हैं।
- प्राइवेट ब्राउज़र भी आपको यहां मिल जाता है।
- साथ ही इस ऐप में आपको अलग-अलग थीम्स भी मिल जाती है।
9. Private Photo Vault- Keep Safe: Photo hide kare
Private Photo Vault- Keep Safe एंड्रॉयड के लिए सबसे बेस्ट vault ऐप है। अपनी Private Photos और Videos को फ्री में, आप यहां hide कर सकते हैं।
यह pin और फिंगरप्रिंट के जरिए पर्सनल फाइल्स को सिक्योर करता है। यहां आप स्पेशल मेमोरीज को preserve कर सकते हैं। और फैमिली की Photos को स्टोर कर सकते हैं।
यह Photos और Videos को हाइड करने के लिए सबसे सुरक्षित ऐप है। इस ऐप के साथ आप अपनी Privacy को protect कर सकते हैं, photos को secure कर सकते हैं। और अपने फोन के स्पेस को सेव कर सकते हैं।
आपको अगर इस ऐप के जरिए अपनी फोटो सिर्फ रखना है। तो इसके लिए आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।
जहां से इस ऐप को अभी तक 5 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं। और इसे 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Private Photo Vault- Keep Safe ऐप के फीचर्स:
- फोटो और वीडियो को लॉक कर सकते हैं।
- पिन या फिंगरप्रिंट अप्लाई कर सकते हैं।
- प्राइवेट क्लाउड बैकअप आपको यहां मिल जाता है।
- Break in Alerts की सुविधा भी आपको यह मिल जाती है।
- फोन के स्पेस को आप सेव कर सकते हैं।
- साथ ही एल्बम्स को लॉक कर सकते हैं।
10. TorchVault: वीडियो फोटो छुपाने का ऐप
TorchVault App se भी आप फोटोस और वीडियोस को हाइड कर सकते हैं। साथ ही Audio और Notes आप सिक्योर कर सकते हैं। बेस्ट Photo hide karne wala apps ये भी है।
यह टॉर्च एप की तरह काम करता है। जिसे आप टॉर्च ऑन ऑफ करने के लिए यूज कर सकते हैं। और अगर आप टॉर्च टाइटल को दबाए रखते हैं। तो actual Vault आपके सामने ओपन हो जाता है।
यहां आप फोटोस और वीडियोस को आसानी से Hide कर, उसे पासवर्ड के साथ प्रोटेक्ट कर सकते हैं। अगर आपके फोन में फिंगर लॉक है। तो आप इस ऐप में भी उसी अप्लाई कर सकते हैं।
दोस्तों इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख+ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके है। और इसे 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
TorchVault ऐप के फीचर्स:
- आप यहां फोटोस और वीडियोस को हाइड कर सकते हैं ।
- ऑडियो फाइल्स को भी आप यहां छुपा सकते हैं।
- अपने नोट्स को आप सेव कर सकते हैं।
- ये ऐप फोटो छुपाने वाला गैलरी का काम करेगा।
- Passcode या Fingerprint के साथ, आप अपनी फाइल्स को Unlock कर सकते हैं।
- साथ ही आप अपने डाटा को यहां हाइड कर सकते हैं।
FAQ: ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
फोटो छुपाने की कोई भी लिमिट नहीं है। ऊपर हमने आपको जितने भी एप्स बताएं हैं, वह ऐप के अंदर आप अनलिमिटेड फोटोस तथा वीडियोस को छुपा सकते हैं।
जी हां, आप इस एप के द्वारा अपनी प्राइवेसी को शेयर कर सकते हैं। क्योंकि यहां से आप अपनी फोटो और वीडियोस को दूसरों से छुपा सकते हैं। इससे आपकी फोटो तथा वीडियो कहीं और कोई नहीं देख पाएगा।
फोटो छुपाने के लिए TorchVault, Clock Vault आदि best हो सकते हैं। इनके द्वारा आप अपनी फोटो को secret रख सकते हैं।
सलाह:
मोबाइल में वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें? Photo hide karne wala apps? दोस्तों यह थे कुछ ऐप की मदद से आप अपनी फाइल्स को सिक्योर सकते हैं। तथा पर्सनल फाइल्स को दूसरों के साथ शेयर करने से बचा सकते हैं। इनमें से आपको जो भी अच्छा लगे आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं
ऐसी ही Best Apps List जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –