क्या आप Free Live IPL Dekhne Wala App जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ्री में लाइव IPL देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
मुझे मैच देखने का बहुत शौक है। मैं क्रिकेट बहुत देखा करता हूं, चाहे वह किसी भी दो देशों के बीच चल रहा हो। और आईपीएल का भी मैं बहुत शौकीन हूं।
मैं आईपीएल रेगुलर देखता हूं। मैं पहले आईपीएल टीवी में देखा करता था। लेकिन अब हमारी टीवी खराब हो चुकी थी, तो मैं आईपीएल नहीं देख पा रहा था।
हालांकि इस बार Jio cinema में IPL दिखाया जा रहा था, जहां पर फ्री में आईपीएल दिखाया जाएगा। जब मैंने जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड कर वहां पर मैच देखा, तो फ्री में मैंने वहां पर मैच देखे।
लेकिन मैं चाहता था कि, मुझे और भी सारे ऐप मिले, जहां पर IPL देख पाऊं। ऐसे में आपको यहां पर कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में जानकारी मिलने जा रही है। ऐसे में शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> लाइव क्रिकेट देखने के लिए बेस्ट ऐप
> YouTube से MP3 गाना डाउनलोड कैसे करें
फ्री में लाइव IPL देखने के लिए ऐप्स
दोस्तों यहां पर जिओ सिनेमा की बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी। क्योंकि आप में से शायद बहुत कम लोगों को इस ऐप के बारे में पता होगा।
इसके अलावा और भी एप्स के बारे में यहां पर आपको जानकारी हम प्रोवाइड करेंगे। इसलिए बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए यह होने वाला है। अगर आप आईपीएल देखना चाहते हैं, तो चलिए दोस्तों अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
ये भी पढ़ें –
> मैच लगाकर पैसे कमाने वाला रियल ऐप
> फोटो से वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है
1. Jio cinema: Free Live IPL Dekhne Wala App
Jio cinema ऐप में आपको पहले आईपीएल नहीं देखने को मिलता था। लेकिन अब इस बार से आपको यहां पर भी आईपीएल देखने को मिल जाएगा।
अब आप 5 साल तक जियो सिनेमा में आईपीएल देख पाएंगे। खास बात यह है, कि आप इस फ्री में लाइव IPL देखने वाला ऐप्स से मैच यहां पर देख पाएंगे। और भी ढेर सारे फीचर्स आपको यहां पर मिल जाते हैं।
आप अलग-अलग languages में यहां से आईपीएल watch कर सकते हैं। आपको बता दें कि, लगभग 12 भाषाओं में इस बार जिओ सिनेमा में आईपीएल दिखाया जा रहा है। ऐसे में आप अपनी favourite language सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा क्वालिटी सिलेक्ट करने को भी आपको यहां पर मिल जायेगा। इस बार जिओसिनेमा की तरफ से 4K क्वालिटी में भी आईपीएल देखने को मिलने वाला है।
इसके साथ ही आप अलग-अलग camera angles से मैच वॉच कर सकते है। आप बोलिंग, बैटिंग आदि एंड के कैमरे से आप आईपीएल वॉच कर पाएंगे।
इस ऐप के जब आप HD quality में लाइव आईपीएल देखते हैं, तब बहुत ज्यादा net आपका यहां पर खर्च होता है। लेकिन आप हर मैच फ्री वहां पर watch कर पाते हैं।
बात करें अगर इस ऐप की, तो इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Jio cinema ऐप के फीचर्स:
- आप यहां पर अपनी मनपसंद क्वालिटी में आईपीएल की लाइव मैच देख सकते हैं।
- आपको अलग-अलग कैमरा एंगल्स के द्वारा लाइव मैच का लुत्फ उठाने को मिल जाता है, जबकि अलग-अलग भाषाओं में भी आप मैच यहां से देख सकती है।
- फ्री ऑफ कॉस्ट आप यहां पर मैच के अलावा मूवीस भी देख पाने में संभव रहते हैं।
- 4K क्वालिटी के अलावा डॉल्बी एटम्स की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Jio cinema
2. Thop TV: फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप्स
आईपीएल देखने के लिए एक बढ़िया प्लेटफार्म के रूप में यह आपको मिल जाता है। यहां पर आप आसानी से आईपीएल के हर match देख सकते हैं। तथा किसी भी लैंग्वेज में आपको यहां पर मैच देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर आईपीएल matches तो देख ही सकते हैं। तथा international matches भी आपको यहां पर देखने को मिलते हैं।
इस ऐप की खास बात यह है कि, जब आप यहां पर मैच देखते हैं। ऐसे में आप को diffrent diffrent क्वालिटी में मैच देखने को मिल जाता है।
यहां पर मैच के अलावा आप और भी ढेर सारे content वॉच कर सकते हैं। यहां पर आपको टीवी सीरीज देखने को मिल जाते हैं, OTT platforms के कंटेंट भी आप यहां पर देख सकते हैं।
इसके अलावा कार्टून मूवीस भी आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं। आप यहां पर अपने फेवरेट टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं। यहां पर आपको 300 से अधिक टीवी चैनल्स देखने को मिल जाते हैं, जबकि 2000 से अधिक मूवीस आप यहां पर watch कर सकते हैं।
यह हालांकि आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है। लेकिन इसे डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Thop TV ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप में आप अपनी मनपसंद क्वालिटी में आईपीएल मैच देख सकते हैं।
- Free में आपको यहां पर आईपीएल मैच देखने को मिल जाता है, साथ ही फ्री में इंटरनेशनल मैच भी आप देख सकते हैं।
- Favourite movies इस एप के द्वारा आपको वॉच करने को मिल जाती है। जबकि आप टीवी शो भी यहां पर देख सकते हैं।
- यहां से आपको मूवीस को डाउनलोड करने को भी मिल जाता है। और आप किसी बड़ी स्क्रीन में इस ऐप की हेल्प से कंटेंट cast कर सकते हैं।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Thop TV
3. Yupp TV: Live IPL Dekhne Wala App Download
Yupp tv एप के द्वारा भी आप आईपीएल देख सकते हैं। यह आपको सबसे बेस्ट ऑनलाइन टीवी प्लेटफॉर्म के रूप में मिलता है। यहां पर आपको इंटरनेशनल मैच भी देखने को मिल जाते हैं। जबकि ढेर सारे संख्या में आपको टीवी चैनल्स यहां पर प्रोवाइड किए जाते हैं।
आपको बता दें कि, 200 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स आप यहां पर देख सकते है। इसके अलावा आपके लिए मूवी देखने के लिए अच्छा ऐप भी हो सकता है।
यहां पर आपको बॉलीवुड सहित regional movies देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यहां पर news आप देख सकते हैं।
Sports के भी कंटेंट आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं। और कॉमेडी, रोमांस, क्राइम, स्प्रिचुअल आदि कंटेंट भी आप यहां पर लाइव टीवी चैनल्स पर वॉच कर सकते हैं।
अगर बात करें कुछ चैनल की, तो आप यहां पर स्टार प्लस, कलर्स टीवी, स्टार भारत, आज तक, NDTV India, 9XM, Music India, Masti जैसे हिंदी चैनल्स। वहीं स्टार मां टीवी, जैमिनी मूवीज, भारत टुडे जैसे तेलुगू चैनल्स के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, बंगाली, उर्दू और गुजराती के चैनल्स भी आप यहां पर आसानी से वॉच कर सकते हैं।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3. 4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Yupp tv ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप में आपको लाइव टीवी देखने को मिल जाते हैं।
- वॉच हिस्ट्री आप यहां पर देख सकते हैं और ढेर सारी कैटेगरी के channels आप यहां पर देख सकते हैं।
- प्रीमियम कंटेंट भी आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं और tv shows भी आपको यहां पर देखने की सुविधा प्राप्त हो जाती है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Yupp tv
4. Cricbuzz: फ्री में लाइव IPL देखने वाला ऐप
आप अगर आईपीएल के सभी मैचों के स्कोर को track करना चाहते हैं। ऐसे में आपके लिए एक बेस्ट ऐप के रूप में यह मिल जाता है। यहां पर आपको सुपरफास्ट scores के साथ कॉमेंट्री भी पढ़ने को मिल जाती है। बॉल बाई बॉल कमेंट्री आप यहां पर पढ़ सकते हैं।
इसके अलावा ब्रेकिंग न्यूज़ तथा Live matches के लिए नोटिफिकेशंस भी आप यहां पर प्राप्त कर पाएंगे। क्रिकेट की न्यूज़ आप यहां पर पढ़ सकते हैं।
इसके अलावा जितने भी आने वाले मैच होते हैं, उनका स्केड्यूल आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। वीडियो कंटेंट यहां पर देखने को मिल जाता है, जो कि exclusive होता है।
आप यहां पर प्लेयर्स और टीम की रैंकिंग, उनके स्टेटस और रिकॉर्ड्स यहां पर प्राप्त कर पाते हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े tournaments जैसे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आदि के लिए आपको यहां पर स्पेशल कंटेंट देखने को मिलता है।
इस प्रकार से सभी प्रकार की क्रिकेट की आपको यहां पर अपडेट्स मिल जाते हैं। यहां पर आपको prematch के साथ साथ postmatch की ceremony का भी exclusive content प्राप्त कर सकते हैं। और match की summary भी आप यहां पर देख सकते हैं।
बात करें अगर इस ऐप की तो 10 करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.5 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग प्राप्त है।
Cricbuzz ऐप के फीचर्स:
- इस एप के द्वारा आप मैच, न्यूज़ और वीडियोस आसानी से catch कर सकते हैं।
- एक्सक्लूसिव आर्टिकल् पढ़ने के साथ-साथ आप यहां पर क्रिकबज ओरिजिनल्स भी देख सकते हैं।
- यहां पर आप international matches के साथ-साथ T20 लीग और डोमेस्टिक मैच भी फॉलो कर सकते हैं।
- रैंकिंग्स आप यहां पर देख सकते हैं। और प्वाइंट्स टेबल के साथ records भी हर एक टीम और प्लेयर का आप जान सकते हैं।
- आपको यहां पर ball by ball कमेंट्री के साथ मैच को फॉलो करने की सुविधा मिल जाती है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Cricbuzz
5. Tata play: लाइव IPL देखने वाला ऐप्स
Tata play एप के द्वारा आपको आईपीएल तो देखने को मिलता है। लेकिन इसके लिए आपके पास Tata sky का सेटअप बॉक्स होना आवश्यक है।
इसका मतलब आपको टाटा स्काई का सब्सक्राइबर होना जरूरी है। अगर आप टाटा स्काई को subscribe कर इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ढेर सारे चैनल यहां पर देख पाते हैं।
600 से ज्यादा टीवी चैनल्स आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं। ऑनडिमांड मूवीस भी आप यहां पर देख सकते हैं। ये भी फ्री में लाइव IPL देखने वाला ऐप्स में बेस्ट है।
यहां पर आपको अपना खुद का account manage करने को मिल जाता है। यहां पर आप चैनल्स को ड्रॉप कर सकते हैं, या फिर ऐड कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने सब्सक्रिप्शन को आप change कर पाते हैं। इसके साथ ही आपको यहां पर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से टीवी रिचार्ज करने को मिल जाती है।
चैट असिस्टेंट भी आपको यहां पर मिल जाता है, जिसके साथ आप किसी भी समस्या के लिए समाधान प्राप्त कर सकते हैं। आप यहां पर 24*7 कभी भी लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं।
बात करें टीवी चैनल्स की, तो आज तक, इंडिया टीवी, सोनी, कलर्स, सोनी सिक्स, आस्था टीवी, ज़ी मराठी, sun tv जैसे चैनल्स आप यहां पर देख सकते हैं। आपको यहां पर बहुत ही जल्दी login करने को मिल जाता है।
इसके अलावा अपने existing tata play अकाउंट के साथ आप ऐप को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस प्रकार से 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले और 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग वाले इस एप के द्वारा आपको लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं, जिसमें आप आईपीएल देख सकते हैं।
Tata play ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप को आप अपने मन पसंदीदा लैंग्वेज में इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे हिंदी, मराठी, तमिल, बंगाली आदि।
- अपने फेवरेट प्रीमियम मूवीज को आप यहां पर rent में ले सकते हैं और अपने Tata sky के पैक को इस एप की help मैनेज भी कर सकते हैं।
- आपको यहां पर चैनल नंबर्स, टाइटल्स लैंग्वेज और पैक के लिए सर्च करने को भी मिल जाएगा।
- मिनी प्लेयर का feature आपको यहां पर मिल जाएगा। इसके द्वारा आप कंटेंट browse करते वक्त भी वीडियो वॉच कर पाएंगे।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: Tata play
6. HD Streamz: Free Live IPL Dekhne Wala Apps
आप अगर लाइव स्पोर्ट्स देखा पसंद करते हैं, तब HD Streamz ऐप का नाम आपने बखूबी भी सुना होगा। यह भी आपको एक अच्छी एप्लीकेशन के रूप में मिल जाती है।
यहां पर आप अपनी फेवरेट कंटेंट को watch कर सकते हैं। इसके अलावा लाइव क्रिकेट आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।
आईपीएल भी आप यहां पर लाइव देख सकते हैं। आईपीएल देखने के लिए आपको यहां पर टीवी चैनल्स मिल जाते हैं जैसे स्टार स्पोर्ट्स आदि, तो आप चैनल्स को ब्राउज़ कर आईपीएल देखना शुरू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि 1000 से अधिक channels आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं, जिसमें आप एचडी channels भी वॉच कर पाते हैं। और अलग- अलग categories के चैनल यहां पर मिल जाते हैं।
जैसे अगर आप कॉमेडी देखना पसंद करते हैं, तो कॉमेडी के चैनल आपको देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा एक से ज्यादा लिंक्स आपको सिंगल चैनल को देखने के लिए मिल जाते हैं।
यहां पर external player भी यहां पर सपोर्ट किया जाता है, जैसे VLC player, MX player आदि। इसके अलावा आपको यहां पर किसी भी प्रकार की लॉगइन करने को नहीं पूछा जाता है।
यह भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है। लेकिन इसकी ऑफिशल वेबसाइट से इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
HD Streamz ऐप के फीचर्स:
- इस ऐप में आपको High quality और Low quality के channels watch करने को मिल जाते हैं।
- फ्री में इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
- आपको यहां पर चैनल्स को सर्च करने को भी मिल जाता है। इसके लिए फिल्टर भी आपको यहां पर सर्च करते वक्त इस्तेमाल करने को मिल जाएंगे।
- रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता यहां पर नहीं होती है। और HD quality में आप कंटेंट वॉच कर सकते हैं।
- अपने मनपसंद टीवी के चैनल भी आप यहां पर वॉच कर पाएंगे।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: HD Streamz
क्या Facebook पर भी देख सकते हैं मैच?
आपको यहां पर जरूर हैरानी हो रही होगी कि, फेसबुक पर भी हम आईपीएल देख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह तो एक सोशल मीडिया ऐप है।
लेकिन हां आप यहां पर आसानी से आईपीएल मैच देख सकते हैं। हालांकि यह illegal है, लेकिन आपको आईपीएल देखने को यहां पर मिल जाता है।
आपको simply इसके लिए वीडियोस के सेक्शन में चले जाना है। वीडियोस के section में जाने के बाद आपको live button पर tap कर देना होगा।
इसके बाद जिसने भी वहां पर लाइव मैच स्ट्रीमिंग की होगी, वह आप देख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो सर्च करने को आपको यहां पर मिल जाती है।
ऐसे में आप वीडियो सर्च करने के लिए visit कर सकते हैं। और जब live match आप सर्च करेंगे, तो आपको ढेर सारे pages के वहां पर कंटेंट देखने को मिल जायेंगे, जहां पर आपको लाइव मैच देखने को आसानी से मिल जाएगा।
हॉटस्टार पर क्यों नहीं आ रहा है लाइव IPL मैच?
आपने यहां पर जब Live IPL एप्स के बारे में पढ़ा होगा, तो आपको लगा होगा कि हॉटस्टार पर भी आईपीएल देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
पिछले साल तक हालांकि आप हॉटस्टार पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते थे। लेकिन हॉटस्टार के पास 2022 तक ही Digital Broadcasting Rights थे।
अब इस बार से जिओसिनेमा ने डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स को अपना लिया है। और टीवी के मीडिया राइट्स को स्टार स्पोर्ट्स के पास बरकरार है।
इसी कारण से आप हॉटस्टार पर मैच अब नहीं देख पाएंगे। हालांकि इंटरनेशनल मैच आप जरूर यहां पर देख पाएंगे। और वर्ल्ड कप भी आप आसानी से इस एप के द्वारा देख सकेंगे।
Also Read –
> नई मूवी डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप
> Best Challan check karne wala apps
FAQ: Live IPL देखने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल
आपको हमने यहां पर जितने भी सारे ऐप्स बताएं हैं, वहां पर आपको फ्री में लाइव आईपीएल देखने को मिल जाएगा! ऐसे में आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं खर्च करना है! सिर्फ ऐप डाउनलोड कर आप आईपीएल देखना पाएंगे!
इंटरनेशनल मैच लाइव देखने के लिए हॉटस्टार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको भारत की सभी मैच देखने को मिल जाते हैं!
अगर आईपीएल देखने के लिए लीगल प्लेटफार्म की बात करें, तो जिओ सिनेमा एक लीगल प्लेटफार्म के रूप में आपको मिलता है! इसके अलावा क्रिकबज के साथ-साथ टाटा प्ले भी आपको लीगल प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जहां पर आप आईपीएल देख पाएंगे!
सलाह:
अगर आप आईपीएल मैच देखना चाहते हैं, तो आपको यहां पर उसी प्रकार के फ्री में लाइव Live IPL देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई है। ऐसे में कोई भी एप्लीकेशन आप अपने फोन में इंस्टॉल कर मैच देखना शुरू कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com साथ बने रहे।