Live Match Dekhne Wala Apps Download? ऐसे सारे सवालों के जवाब आपको एक ही जगह इसी आर्टिकल में मिलने वाला है। आइये जानते हैं, फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों, क्या आप भी लाइव क्रिकेट टीवी ऐप मैच देखने के शौकीन हैं। लेकिन आपको लाइव मैच देखने के लिए कोई ऐप नहीं मिल रहे हैं। और आप इसी बात को लेकर परेशान हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही क्रिकेट ऐप्स डाउनलोड के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप बिलकुल फ्री में मैच देख सकते हैं। मैच में क्या स्कोर हुआ है? मैच में कौन विन हुआ? ये सब कुछ आप जान सकेंगे चलिए जानते हैं,
ये पढ़ें –
> मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप डाउनलोड करें
> इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है
Free Live Cricket Dekhne Wala App Download Kare
हमारे देश का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी क्यों न हो। लेकिन क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसके चाहने वाले और लाइव मैच देखने वालों की संख्या बड़ी तादाद में है। क्रिकेट को भारत में भगवान की तरह पूजा जाता है।
क्रिकेट की इसी लोकप्रियता को देखते हुए भारत में 2008 से आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हुई। इसके चाहने वालों की संख्या में और इजाफा हुआ। और यह टूर्नामेंट अब हर साल खेला जाता है।
दोस्तों आप में से भी बहुत लोग क्रिकेट के फैन होंगे। और किसी भी लाइव क्रिकेट टीवी ऐप पर मैच देखना पसंद करते होंगे। पहले का टाइम था, जब लोग टीवी पर ही मैच देखना पसंद करते थे।
लेकिन जब से स्मार्टफोन का जमाना आया है। लोगों की दिलचस्पी अब टीवी पर लाइव मैच देखने की नही रह गई है। दिलचस्पी भी कम हुई है। साथ ही में अब लोग प्राइवेट चैनल्स पर लाइव मैच का मजा लेना चाहते हैं।
ऐसे में जिसके पास फ्री डिश होता है। या फिर टीवी नही होती फिर वे मैच को फोन में देखते हैं। लेकिन उनको ऐसे ऐप्स नहीं मिलते। जिनसे वह किसी भी भाषा और बिना रुके, लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते है।
अगर आप भी ऐसे Live Cricket Dekhne Wala App की खोज में हैं। तो हम आपको उन्ही चुनिंदा क्रिकेट ऐप्स डाउनलोड कैसे करें। और के बारे में जानकारी देंगे। दोस्तों देर किस बात की चलिए, हम उन फ्री में लाइव क्रिकेट टीवी ऐप डाउनलोड कौन सा करें के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़ें –
> MP3 और Video गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
> सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करने का ऐप जिसमें डिस्काउंट मिलेगा
1. Hotstar: लाइव मैच देखने वाला ऐप
सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक Disney+ Hotstar Live Cricket Match Dekhne Wala Apps है। यहां से आप किसी भी तरह की क्रिकेट का या कोई भी स्पोर्ट्स का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
इस ऐप से आप भारत के घरेलू मैच इंडियन प्रीमियर लीग आदि। और भी दुनिया भर में हो रहे हैं। क्रिकेट मैच का लुत्फ इस क्रिकेट ऐप्स डाउनलोड करके उठा सकते हैं।
हालांकि, इस ऐप में आपको मैच देखने के लिए या कोई नई वेब सीरीज देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन इसका सब्सक्रिप्शन इतना महंगा नहीं होता है ।
आप इसे मैनेज कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप मैच के अलावा और भी बहुत सारे कंटेंट फ्री में देख सकते हैं।
अगर आप भी हॉटस्टार ऐप से लाइव मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं। तो यह अब आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा। जहां पर इस ऐप को 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं। और इसे 4.3 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Disney+ Hotstar ऐप के फीचर्स :
- यहां से आप लाइव मैच देख सकते हैं।
- इस एप से पॉपुलर टीवी शोज, Movies और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।
- यह ऐप आप 9 भाषाओं में यूज कर सकते है।
- कार्टून भी आप इस एप के द्वारा देख सकते हैं।
- लाइव मैच देखते वक्त अपने फ्रेंड के साथ चैट भी कर सकते हैं।
2. Sony LIV: Live Cricket Dekhne Wala App
हॉटस्टार के बाद जिस ऐप में सबसे ज्यादा मैच देखा जाता है। वह है Sony LIV. जी हां, सोनी कंपनी के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी आप लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।
इस ऐप में आप भारत के विदेशी दौरों के मैचों का तथा और देशों के मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। लाइव क्रिकेट टीवी ऐप मैच देखने के लिए ये भी बेस्ट ऐप है।
इस ऐप पर पर भी मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। जो आप आसानी से ले सकते हैं। क्योंकि इसका सब्सक्रिप्शन भी आप मैनेज कर सकते हैं।
आप भी अगर Sony LIV की सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं। तो आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
वहां पर इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं। और इस ऐप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Sony LIV ऐप के फीचर्स :
- मैच के अलावा आप वेब सीरीज का आनंद भी ले सकते हैं।
- आप यहां से ओटीटी पर रिलीज होने वाली मूवीस भी देख सकते हैं।
- सोने के जितने भी TV Shows है। उन्हें भी आप यहां लाइव देख सकते हैं।
- आप यहां मैच की हाईलाइट भी देख सकते हैं।
- विदेशी टीमों के मैच भी आप इस एप के द्वारा देख सकते हैं।
3. Watcho: लाइव क्रिकेट टीवी ऐप मैच
इस ऐप का नाम Watcho है, हालाकि आपने बहुत कम सुना होगा। पर इस ऐप से भी आप लाइव में देख सकते हैं। Live Match Dekhne Wala Apps Download करने से पहले इसके बारें में जरूर जानें।
लाइव मैच देखने के लिए आपको डिश टीवी का यूज़र होना जरूरी है। क्योंकि यह डिश टीवी का ऐप ही है। जहां से आप अपनी डिश टीवी की आईडी डाल कर, वहां से लाइव मैच देख सकते हैं। पर आपके डिश टीवी पर रिचार्ज भी होना जरूरी है।
आप अगर डिश टीवी के यूजर है। तो यह ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लाइव मैच देखने के साथ-साथ आप यहां डिश टीवी के चैनल भी देख सकते हैं।
आपने अगर इस ऐप को डाउनलोड करना है। तो यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। जहां पर इस ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं। और इस ऐप को 3.5स्टार की रेटिंग दी गई है।
Watcho ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप का यूज करने के लिए आपका डिश टीवी का यूज़र होना जरूरी है।
- इस ऐप से आप Short Films देख सकते हैं।
- लाइव टीवी भी आप इस ऐप की मदद से देख सकते हैं।
- वीडियो अपलोड करके आप इससे प्राइस भी जीत सकते हैं।
- आप इसे अपने डिश टीवी के अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं ।
- कैशबैक ऑफर भी आप पा सकते हैं।
Read Also –
> मोबाइल से स्कैन करके PDF बनाने का ऐप
> Stylish Photo Banane Ka Apps
4. Jio TV: लाइव क्रिकेट देखने का ऐप
जैसा कि आप नाम से ही देख सकते हैं। यह JIO कंपनी का ऐप है, जिसका नाम है Jio TV. यहां से भी आप लाइव मैच अपने पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं।
इस ऐप से आप लाइव मैच देखने के लिए आपके पास जिओ की सिम होनी जरूरी है। आपके पास अगर जियो का फोन है। तो आप बिना किसी दुविधा के लाइव में देख सकते हैं।
अगर आपके फोन में यह इंस्टॉल नहीं है। तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। जहां से इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं। और इसे 4.0 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Jio TV app के फीचर्स :
- लाइव क्रिकेट के साथ आप यहां से टीवी शोज, समाचार और मूवी भी देख सकते हैं।
- आपके पास इस ऐप को यूज करने के लिए जिओ की सिम होना जरूरी है। यह भारत के Top Entertaining Apps में आता है।
- यहां आपको 800 से ज्यादा चैनल 15 से ज्यादा भाषाओं में मिल जाते हैं।
- जो कुछ भी आप इस ऐप में देखते हैं। For You वाले टैब में, आपके अनुसार कंटेंट आ जाता है।
- Cricket, Football, Tennis, WWE और भी बहुत Matches आप देख सकते हैं।
- आप यहां से म्यूजिक भी सुन सकते हैं।
- Devotional Shows भी आप लाइव देख सकते हैं।
- आप इस एप के द्वारा गेम भी खेल सकते हैं।
5. Fancode: Live Match Dekhne Wala App
Live Cricket and scores: Fancode ऐप से भी आप लाइव क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर लाइव क्रिकेट स्कोर की स्ट्रीमिंग मिल जाती है।
2019 में शुरू हुए इस ऐप से क्रिकेट फैंस लाइव क्रिकेट स्कोर्स और लाइव कमेंट्री के साथ-साथ फेंटेसी क्रिकेट का डाटा भी देख सकते हैं।
Fancode App आपके फोन में नहीं है तो यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जहां पर इस ऐप को अभी तक 1 करोड़+ से ज्यादा लोग अपने फोन में डाउनलोड करके यूज कर चुके हैं। और इससे 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Fancode ऐप के फीचर्स :
- आप यहां से लाइव क्रिकेट देख सकते हैं।
- लाइव स्पोर्ट्स का आप यहां से मजा ले सकते हैं।
- स्पोर्ट्स मर्चेंडाइज भी आप इस एप्स के द्वारा खरीद सकते हैं।
- सभी तरह के क्रिकेट का शेड्यूल भी आप इस ऐप में देख सकते हैं।
- खिलाड़ियों के स्टेट से भी आप देख सकते हैं।
- फेंटेसी क्रिकेट का ज्ञान भी आप ले सकते हैं।
- लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हाइलाइट्स भी आप स्पेशल वीडियोस के साथ देख सकते हैं।
- स्कोर कार्ड और कमेंट्री का मजा भी आप ले सकते हैं।
6. Cricket Line Guru: मैच क्रिकेट देखने वाला ऐप
Cricket Line Guru: Live Line App भी आपको live cricket match की सुविधा प्रदान करता है। और इसी वजह से यह ऐप भी लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले एप्स में आता है।
इस ऐप की खास बात यह है, कि यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड होने वाले ऐसे ऐप्स की लिस्ट में आता है। जहां आप फ्री ऑफ कॉस्ट लाइव मैच का मजा ले सकते हैं।
आप भी अगर इस एप से मैच देखना चाहते हैं। तो आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा। जहां पर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
वहां पर अभी तक इस ऐप को 1 Crore+ से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं। और इसे 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Live Cricket TV ऐप के फीचर्स :
- आफ इस ऐप में एचडी में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं।
- लाइव बॉल कमेंट्री के साथ ट्रेंडिंग न्यूज़ और स्टोरी भी देख और पढ़ सकते हैं।
- आईपीएल, बीपीएल जैसी T20 लीग के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच भी आप इस ऐप में देख सकते हैं।
- इस ऐप की पिक्चर कॉलेज की और साउंड क्वालिटी बहुत बेहतरीन है।
- हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री दोनों में आप मैच देख सकते हैं।
7. Sport Vot: Live match watching app
Sport Vot ऐप से भी आप लाइव क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं। क्रिकेट के अलावा आप और स्पोर्ट्स की भी लाइव स्ट्रीमिंग यहां से देख सकते हैं।
यहां से आप किसी भी स्पोर्ट्स की लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप लाइव स्पोर्ट्स को ब्राउज़ भी कर सकते हैं। क्रिकेट ऐप्स डाउनलोड करना है। तो ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
आप भी अगर इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो यह अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
जहां पर इस ऐप को अभी तक 50K+ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और इसे 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है ।
Sport Vot फीचर्स :
- आप यहां से अनलिमिटेड स्पोर्ट्स कंटेंट देख सकते हैं।
- लोकल स्पोर्ट्स भी आपको इस ऐप की मदद से देखने को मिल जाता है।
- अपने दोस्तों के साथ लाइव मैच के दौरान चैट कर सकते हैं।
- अपने शहर के टैलेंट को जान सकते हैं।
- हाई क्वालिटी मे लाइव क्रिकेट देख सकते है।
- डिजिटल स्कोर के साथ आप यहां हाईलाइट भी देख सकते हैं।
8. Cricbuzz: लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप
दोस्तों लाइव cricket streaming के मामले में Cricbuzz ऐप टॉप की लिस्ट में आता है। यह भी लाइव क्रिकेट वाले हैं में शामिल है।
अगर आपको सिर्फ लाइव कमेंट्री देखनी है। और लाइव क्रिकेट स्कोर देखना है, तो यह ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस ऐप में आप लाइव क्रिकेट के अलावा टीमों के स्टेट्स, प्लेयर्स के स्टेट्स और भी बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।
इसकी वेबसाइट भी आप विजिट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने इस ऐप को डाउनलोड करना है, तो आपको यह गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।
जहां पर इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके है और इसे4.3 की रेटिंग दी गई है।
Cricbuzz ऐप के फीचर्स :
- क्रिकेट मैच के साथ आप यहां मैच का भी देख सकते हैं।
- आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
- इंटरनेशनल, T20 लीग और डोमेस्टिक क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
- रैंकिंग, रिकॉर्ड्स और प्वाइंट्स टेबल देखने को भी आपको इस ऐप में मिल जाता है।
- बॉल बाय बॉल लाइव कमेंट्री को भी आप फॉलो कर सकते हैं।
- क्रिकबज ओरिजिनल से भी आप देख सकते हैं।
- साथ ही में आर्टिकल भी आप पढ़ सकते हैं।
9. T sports Live: Free live cricket app in Hindi
T sports Live ऐप में आपको भारत के मैच तो देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन आप इसमें और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आनंद ले सकते हैं।
यह ऐप खासतौर से बांग्लादेश के मैचों का लाइव प्रसारण करता है। इसलिए क्रिकेट फैंस को अगर बांग्लादेश की मैच देखने हैं। तो वह इस ऐप का यूज कर सकते हैं।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा। जहां पर इस ऐप को अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोग अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके है। और इसे 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
T sports Live ऐप के फीचर्स :
- यह आप आराम से यूज कर सकते हैं ।
- इसका इंटरफेस बहुत सरल है।
- मैच देखते वक्त आपको इस दौरान ऐप में कोई issue या परेशानी नहीं होती है।
- यह यूजर फ्रेंडली ऐप है।
- बांग्लादेश के सारे मैच आप इस एप के द्वारा दे सकते हैं।
10. Thop TV: Free Live Match Dekhne Wala App
Thop TV आपको पता होगा। आप जो ऐप लाइव क्रिकेट देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। ज्यादातर ऐप आपको फ्री में मैच नहीं दिखाते हैं और उसको देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
लेकिन जो यह ऐप है। यहां से आप वर्ल्ड के किसी भी Live Sports का आनंद उठाते हैं। क्रिकेट के साथ-साथ आप यार लाइव टीवी भी देख सकते हैं। हालांकि आप यहां सिर्फ sony और Zee के चैनल्स ही देख सकते हैं। स्टार के चैनल की सुविधा उपलब्ध नही है।
यह ऐप आपको हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या 9 Apps के पेज पर विजिट करना पड़ेगा। वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Thop TV ऐप के फीचर्स :
- आप फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं।
- हिंदी, इंग्लिश दोनों कमेन्ट में आप यहां मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
- इस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं।
सलाह :
फ्री में लाइव मैच देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें? Live Match Dekhne Wala Apps Download?
यह थे कुछ ऐप, जहां से आप फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं। आप इसमें से जो भी ऐप आपको अच्छा लगे उसे डाउनलोड कर सकते हैं। और लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।
ऐसे ही बेस्ट ऐप टिप्स इन हिंदी और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –