फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें? Photo Banane Wala Apps Download?
क्या आप बिना कंप्यूटर या लैपटॉप के अच्छी फोटो एडिटिंग अपने मोबाइल में ही करना चाहते हैं । और उसी के लिए आप कोई ऐसी Best Photo Banane Wala Apps Download करना चाहते हैं।
आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फोटो को सुंदर बनाने वाले ऐप्स के बारें में बताएँगे । जिससे आप किसी भी फोटो को लुक अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं।
वो भी बड़े आसानी से। चलिए जानते हैं फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स कौन सा अच्छा है? Best Photo Sundar Banane Wala Apps Download kaise kare?
ये पढ़ें –
> Photo se Video banane wala Apps
> Ladki se baat karne wala Apps Download
Photo Banane Wala Apps? फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
इंटरनेट की दुनिया में तो हज़ारों ऐप्स आपको मिल जायेंगे। जो फोटो एडिटिंग करते हैं। पर क्या वो सच में आपके फोटो को सुंदर बनाने में मदद करते हैं । उनमे क्या वो फीचर्स हैं जो आपको चाहिए?
आज इस आर्टिकल में हम आपको फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स बताने वाले हैं। जिसमे आपकी जरुरत का वो हर फीचर्स मिलेगा । जो आप यूज़ करना चाहते हैं।
आइये जानते हैं, Photo Sundar Banane Wala Apps Download kaise kare?
ये भी पढ़ें –
> Photo par gana banane wala Apps
> वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है
1. PhotoDirector फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप
PhotoDirector – Photo Editor App में आप इमेज को एडिट इस तरह एडिट कर पाएंगे। इमेज के रंग और टोन को बड़े आसानी से बदल पाएंगे । आपको यहाँ पर कई प्रकार टोन करने फीचर्स मिल जाते हैं।
जो आप अपने फोटो पर यूज़ कर सकते हैं। इस ऐप में आपको पहले से एक Inbuilt Camera मिलता है । जो रियलटाइम में Adjustable Filter लगा सकता है।
और ये कैमरा फेस डिटेक्शन के साथ jesture फीचर भी आपको देता है। और इतना ही नहीं अगर आप अपने फोटो मे से कुछ हटाने चाहते हैं । तो उसे भी हटाने का ऑप्शन इसमें दिया गया है।
ये ऐप आपको Google Play Store पर मिल जायेगा। इसका प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा का डाउनलोड हैं। और इसे 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।
2. Snapseed (Photo Sundar Banane Wala App)
Snapseed App भी एक बहुत अच्छा फोटो सुन्दर बनाने वाले ऐप्स में एक है। ये ऐप गूगल के द्वारा ही बनाया गया है । मतलब ये ऐप Google का ही एक प्रोडक्ट है।
इसमें आपको फोटो एडिट करने के लिए Filter Brush मिलता है। जिससे आप अपने फोटो को अपने अनुसार टच दे सकते हैं । आप इसमें अपने फोटो Tweak भी कर सकते हैं।
ये ऐप आपको सिर्फ प्ले स्टोर पर नहीं बल्कि IOS पर भी मिल जायेगा। इस ऐप की प्ले स्टोर पर 10 Crore+ की डाउनलोड हैं। और इसे 4.3 की रेटिंग मिली हुई है । Snapseed में जो फीचर्स दिए गए हैं उन्हें भी जान लेते हैं।
Snapseed के Features :
- आप इसमें Photo Or Image Tuning, Image Detailing, Image Cropping कर सकते हैं।
- इस ऐप में आपको Brush, Selective, Vignette, Curves, Healing, Expand Your Image, Lens Blur, Glamour Glow करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
- इसमें आप आसानी से Image (90 degree) rotate कर सकते हैं । साथ ही Perspective और White Balancing करने का फीचर भी मिल जाता है।
- आप चाहे तो Face Enhance, Face Pose को भी यूज़ कर सकते हैं । क्योंकि इसमें फेस डिटेक्शन का फीचर भी इनबिल्ट है।
- Snapseed में HDR Space, Tonal Contrast, Black & White, Frames, Double Exposure जैसे गजब के ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
Read Also –
> फोटो को जोड़ कर Video बनाने वाला Apps
> लड़कियों से वीडियो कॉल करें इन फ्री ऐप्स से
3. Adobe photoshop express Photo Editor
Adobe Photoshop Express App के बारें में तो शायद आप जानते ही होंगे। Adobe एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर सॉफ्टवेयर है।
ये लगभग हर एक प्लेटफार्म (PC, MAC, ANDROID, IOS) पर आपको मिल जायेगा । इस ऐप का Interface आपको बहुत ही आसान देखने को मिलेगा।
इसमें आपको इसके बेस्ट फीचर्स जैसे – Crop, straighten, Rotate मिलेंगे। इसमें आपको लगभग 100 filter देखने को मिलेंगे । जो आपके सिर्फ एक क्लिक से आपके फोटो पर एडिट हो जायेगा।
आपको इसमें फोटो को सुंदर बनाने के लिए कई प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे। जिससे आप फोटो की Lighting effect, background आदि । बड़े ही आसानी से बदल सकते हैं।
ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा। इसे प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग दी गयी है। और इसके 10 करोड़ से ज्यादा का डाउनलोड है।
4. B612 Camera & फोटो सुंदर बनाने का ऐप
क्या आप कोई ऐसा ऐप चाहते हैं जिसमे पहले से ही एक Inbuilt Camera दिया हुआ है । ऐसे में B612 Photo editor app आपको पसंद आ सकता है।
क्योंकि इसमें आपको फ्री में इसके बेस्ट फीचर्स यूज़ करने में अच्छा लग सकता है । इसमें realtime filter अपने image पर लगा सकते हैं।
यहाँ तक की आप daily makeup, trendy makeup या फिर natural makeup भी इस ऐप के जरिये आप कर सकते हैं । इसमें आपको हर तरह से adjustment करने का ऑप्शन मिल जाता है।
इसमें दिए गए कैमरे की मदद से आप high resolution mode या night mode पर शूटिंग कर सकते हैं । इस ऐप के जरिये आप GIF भी बना सकते हैं।
B612 ऐप की Play Store पर 50 करोड़+ की डाउनलोड हैं। और इसे 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।
B612 के main features :
- इस ऐप में आपको अलग-अलग तरह के Filter बनाने और उसे शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।
- इसके filter को आप बस एक क्लिक से अपने फोटो को नया लुक दे सकते हैं।
- ये ऐप आपको GIF बनाने का भी मौका देता है।
5. Airbrush से फोटो सुंदर बनायें
Airbrush App भी Photo Sundar Banane Wala Apps में से है। अगर आप अपने चेहरे की एंगल को कोई और दिशा देना चाहते हैं । जैसे छोटा, पतला, मोटा आदि।
वो सभी ऑप्शन ये ऐप आपको यूज़ करने का मौका देता है। इस ऐप में आपको चेहरे के pimples या दाग-धब्बे छुपाने और उसे मिटाने का फीचर इसमें मिल जाता है।
ये ऐप खासकर सिर्फ चेहरे की एडिटिंग या कहो चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए बनाया गया है। ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा । इस ऐप की प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा का डाउनलोड है । और इसे 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।
6. Photo Editor Pro सुंदर बनाने वाला ऐप
आपको फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप चाहिए? जिसमे आप पसंद के अनुसार फोटो को लुक दे सकें । ऐसे में Photo Editor Pro App आपकी मदद कर सकता है।
इसमें आपको Neon, glitch, Drip, Light fx, Cartoon effect, जैसे फीचर भी मिल जाते हैं । इसमें आप फोटो को blur, beautify भी कर सकते हैं।
ये ऐप आपको Collage Maker लगभग 100+ layouts के साथ देता है। इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इसकी प्ले स्टोर पर 10 Crore+ की डाउनलोड हैं । और इसे 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।
Photo Editor Pro के बेस्ट फीचर्स :
- इस ऐप में आपको 500+ stylish effects यूज़ करने को मिल जाते हैं।
- ये आप आपको Photo Backgrounds Eraser & AI Cutout Tool का भी फीचर देता है।
- इस ऐप की मदद से आप Face Retouch & Selfie Beautify भी कर सकते हैं।
- Photo editor pro ऐप में face tunes, photo collage, blur photo, filters, grids जैसे जबरदस्त फीचर्स आपको मिलेंगे।
7. Facetune 2 – Photo Banane wala Apps
Facetune 2 App के नाम से ही आप समझ रहे होंगे। ये ऐप चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए खासकर बनाया गया है । इसमें आप चेहरे में आँख, नाक, गला, आइब्रो, ओंठ तक को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं।
इसमें एक अलग फीचर आपको देखने को मिलेगा। जिससे आप अपने फोटो में छाया, रोशिनी, बैकग्राउंड, लाइटिंग एफ्फेट्स असली के जैसा इस्तेमाल कर सकते हैं।
Facetune 2 ऐप में आपको फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए ग्लिटर, मेकअप ब्रश, अलग-अलग तरह फिल्टर और प्रिज्म एफ्फेट्स भी यूज़ कर सकते हैं।
इसके जरिये आप फोटो को एक नया लुक दे सकते हैं। इस ऐप की प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा का डाउनलोड है । और इसे 4.1 की रेटिंग मिली हुई है।
8. Picsart : फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स
Picsart Photo and Video Editor App गजब तरीके से फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप है। इस ऐप का इंटरफ़ेस इतना आसान है । आपको फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी।
इस ऐप में आपको स्टीकर और retro VHS or Y2K filters मिल जाते हैं। जिससे आपके फोटो को प्रोफेशनल लुक दिया जा सके।
साथ ही इसमें आपको collage maker एडिटिंग करने का फीचर दिया जाता है। जिससे इमेज को और भी खूबसूरत बनाया जा सके । इसमें आप फोटो में से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
और उसके जगह जो बैकग्राउंड अच्छा लगे वो लगा सकते हैं। ये ऐप चाहे आप पर्सनल यूज़ के लिए इस्तेमाल करें । या फिर किसी प्रोफेशनल काम के लिए।
दोनों में ही ये ऐप आपको काफी अच्छा लग सकता है। इस ऐप की प्ले स्टोर पर 50 करोड़+ का डाउनलोड है। और इसे 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।
Picsart Photo Video Editor के सबसे अच्छे फीचर्स :
- इस ऐप में आपको Trending Filters & Photo Effects फोटो को एडिटिंग करने के लिए मिलते हैं।
- ये आपको Background Remover, Blur Background, replace backgrounds, Background Eraser टूल के साथ मिलता है।
- इसमें आप बड़े आसानी से Create & Add Stickers on Photo, Quick Flip & Crop कर सकते हैं।
- Picsart ऐप में आपको Retouch selfies, Add text with 200+ designer fonts भी मिलेगा।
9. Camera360 : Photo Editor & Selfie बनाने वाला ऐप
Camera360 : Photo Editor & Selfie App भी Photo Banane Wala Apps में एक बेस्ट ऐप है । इस ऐप में सेल्फी क्लिक करने का फीचर आपको मिलता है।
जिससे आप अपने फोटो को और भी बेहतरीन कर सकते हैं। इसमें आप फोटो में स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट कर सकते हैं । चेहरे और बॉडी के शेप को जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं।
और हाँ, इसमें भी फोटो को बहुत सुन्दर बनाने के लिए एक क्लिक ही क्लिक beautify करने का फीचर भी मिलेगा । ये ऐप आपको Android और IOS दोनों ही प्लेटफार्म पर मिल जायेगा।
Camera360 ऐप का play store पर 10 Crore+ का डाउनलोड हैं। और इसे 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।
Camera360 : Photo Editor & Selfie के features के बारें में :
- इस ऐप की मदद से आप Retouch & Reshape Face of Photo कर सकेंगे।
- Camera360 ऐप आपको Backgroung Changer, Remove Any Objects, Change the Sky जैसे टूल्स देता है।
- इसमें भी आप Add Text & Stickers, High Quality 300+ Filters बिलकुल फ्री में अपने फोटो में यूज़ कर सकते हैं।
10. Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera
Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera App भी फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप्स में बेस्ट ऐप है । इस ऐप में आपको कई प्रकार के makeup effects के फीचर्स मिलते हैं।
इस ऐप में आपको सेल्फी और ब्यूटी करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है। इसमें आप फोटो को जिस तरह चाहे उस तरह का लुक दे सकते हैं । इसमें आपको auto recognition का फीचर मिलता है।
जो पहले से डिटेक्ट कर लेता है की कौन सा मेकअप आपके ऊपर नैचुरली फिर बैठता है। इसके मोशन स्टिकेर्स गजब के हैं । जो सेल्फी लेते समय आप बड़े आसनी से यूज़ कर सकते हैं।
ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा के डाउनलोड के साथ मिल जायेगा। जिसे 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।
Pretty Makeup ऐप के बेस्ट फीचर्स :
- इसमें आपको Real Time Beautify Effects & Filters का ऑप्शन यूज़ करने को मिलता है।
- ये ऐप Auto-Recognition के साथ Selfie और beautifying और motion sticker के साथ मिलता है।
- इसमें आप कई प्रकार के मेकअप कर सकते हैं। जैसे – Lip Color, foundation, Eyebrows, Eye Shadow, Eye Liner, Eyelashes, Blush ETC.
- इस ऐप में फैशन करने के लिए Eyewear, Hat, Necklace, Earrings जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Also Read –
> Best Photo editing karne wala apps
सलाह:
फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें? Photo Banane Wala Apps Download? आशा है की, आपको इसका उत्तर मिल गया होगा।
इस आर्टिकल में बताये गए सारे ही ऐप्स ज़बरदस्त और यूनिक फीचर्स के साथ हैं। आप इनमे से अपनी जरुरत के अनुसार किसी को भी डाउनलोड करके फोटो आकर्षित बना सकते हैं। ऐसे ही बेस्ट ऐप्स के बारें में जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।