वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स चाहिए? Vidmate Gana download karne wala app?
अगर आप भी ऐसे MP3 में gana download karne wala apps ढूंढ रहे हैं। जहां से आप किसी भी प्रकार के गाने डाउनलोड कर सकते हैं। तो आप गाना डाउनलोड करने वाला ऐप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
इस ऐप में आपको हम ऐसी ही कुछ इंस्ट्रेस्टिंग Music Mp3 aur Video Gana download karne wala apps के बारे में जानकारी देंगे । जिनसे आप अपने पसंदीदा सोंग डाउनलोड कर सकते हैं।
ये पढ़ें –
> फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
> Instagram par followers badhane wala apps
MP3 में Video गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
दोस्तों आजकल कौन गाना सुनना पसंद नही करता। हर कोई अपना टाइमपास करने के लिए या फिर अपने दुख दर्द को कम करने के लिए कोई ना कोई गाना सुनता है । गाने की अहमियत अब बहुत बढ़ गई है । हर कोई अपना मूड अच्छा रखने के लिए गाने सुनता है।
आप किसी भी प्रकार का बिजनेस करते हैं। चाहे होटल हो, किराने की दुकान हो या फिर फास्ट फूड सेंटर हो । वहां बिना गाना बजाए आपका बिजनेस अच्छा नही चल सकता।
गाने से ही कस्टमर आकर्षित होते हैं। और आपने भी गौर किया होगा। आप कही भी जाओ, जैसे- होटल या गाड़ी में सफर करो। तो बिना गाना सुने आपको वहां सूनापन लगता है।
लोगों को गाना सुनना इतना अच्छा लगता है। कि वे अपना हर काम गाना सुनते-सुनते करते हैं । हर कोई अलग-अलग प्रकार के गाने सुनता है । कोई हिंदी, कोई पंजाबी और भी बहुत सारे।
वे गाना तो सुनते हैं। लेकिन उनको यह पता नही होता। हम वो गाना किस ऐप से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
उसी को लेकर हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं। MP3 में वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स।
ये भी पढ़ें –
> सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है
> Best Recharge करने वाला Apps Download करें
1. Vidmate: Gana download karne wala app
जो सबसे पहला ऐप है, वह है Vidmate. अगर आप स्मार्ट फोन चलाते हैं। तो इस ऐप का नाम आपने भली-भांति सुना होगा । यह Vidmate गाना डाउनलोड करने वाले ऐप में शामिल है।
यहां से आप आसानी से गाने Download कर सकते हैं। ज्यादातर लोग गाने डाउनलोड करने के लिए इसी App का यूज करते हैं।
इस ऐप की सबसे खास बात यह है। आप यहां से यूट्यूब वीडियो को भी MP3 और MP4 में सीधे डाउनलोड कर सकते हैं । या आप डायरेक्टली कोई भी यहां पर गाना सर्च करके अपने फाइल्स के अंदर इस को सेव कर सकते हैं।
यह ऐप आपको हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। लेकिन आपको यह 9 ऐप्स में आसानी से मिल जाएगा । जहां पर इसे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है ।और साथ ही में इसे 5.0 की रेटिंग दी गई है।
Vidmate App के बेस्ट फीचर्स :
- इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
- आप यहां गाना डाउनलोड करने के अलावा, यूट्यूब और फेसबुक जैसी। Applications का भी यूज कर सकते हैं।
- यूट्यूब की वीडियोस भी आप यहां डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसे आप आप Android और iOS दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं।
- यहां से एक गाना डाउनलोड करके, आप उसे अपने फाइल्स या फोन में सेव कर सकते हैं।
2. Videoder : गाना डाउनलोड करने वाला ऐप
जो दूसरा ऐप है वह है Videoder. आप में से कुछ लोग इस ऐप का नाम पहली बार सुन रहे होंगे । लेकिन यह भी गाना डाउनलोड करने का ऐप में शामिल है । इस ऐप से भी आप अपने मन पसंदीदा गाने डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप के अंदर आपको यूट्यूब की सुविधा दी जाती है। जहां पर आप अपने सॉन्ग सिलेक्ट कर सकते हैं । उसे आप चाहे तो MP3 या mp4 या फिर फुल एचडी में डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां से डाउनलोड किए हुए सारे गाने आपकी फाइल्स में सेव होते हैं। Vidmate की तरह यह भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा । ये भी आप 9 apps से डाउनलोड कर सकते हैं।
आप डायरेक्टली यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसे वहां से अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके हैं । और इसको 3.0 की रेटिंग मिली हुई है।
डाउनलोड होने के बाद यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल नहीं होता है। तो आपको अपनी फोन की सेटिंग्स से install from unknown sources को एनेबल करना पड़ेगा।
Videoder ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप से आप आसानी से MP3 सॉन्ग या MP4 वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसमें आपको Hotstar और Sonylive। जैसी बेहतरीन ऐप्स के साथ 20 से ज्यादा ऐप्स मिल जाते हैं।
- इसका इंटरफेस बहुत सरल है।
- आपको MP3 ओर MP4 फॉर्मेट में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
- Android और ios दोनों में आप vidmate आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More –
> जमीन(खेत) नापने वाला Apps Download करें
> Kisi bhi question ka answer dene wala app
3. Wynk Music: Hindi song download kare
जो इसके बाद ऐप आता है, वह है Wynk Music. यह भी गाना डाउनलोड करने वाले ऐप में शामिल है। इस ऐप से आप भली-भांति परिचित होंगे। यहां से भी आप गाना डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन आप यहां से गाने डाउनलोड तो कर सकते हैं। लेकिन वह गाने उसी ऐप में रहेंगे । वह आपकी फाइल्स में सेव नहीं होंगे।
पर इस ऐप की खास बात यह है। आप यहां कोई भी भाषा और किसी भी प्रकार के सॉन्ग ऑनलाइन सुन सकते हैं। वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स में ये भी एक बेस्ट app है।
और अगर आप एयरटेल यूजर है। तो आपके लिए यह ऐप और भी खास होने वाला है। क्योंकि इससे आप अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। यहां से एयरटेल यूजर को हेलो ट्यूंस की सुविधा मिल जाती है।
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़+ से अधिक बार यूजर्स द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है। और इसे 4.4 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Wynk Music ऐप के ख़ास फीचर्स :
आप यहां से फ्री में अनलिमिटेड सॉन्ग सुन सकते हैं। इंडियन और इंटरनेशनल, सब गाने आप को सुनने को मिल जाते हैं । आप यहां से अपना मनपसंद Podcast भी ढूंढ सकते हैं।
यहां पर आपको कुछ गाने फ्री में डाउनलोड करने को मिलते हैं। इसके बाद आप इसका प्रीमियम भी खरीद सकते हैं । जिससे आप इसके प्रीव्यू यूजर हो जायेंगे । और फिर आप अनलिमिटेड गाने डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रीमियम यूजर बनने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं । इस ऐप को आप Android और IOS दोनों में यूज कर सकते हैं।
4. Spotify : वीडियो गाना डाउनलोड ऐप फ्री
Spotify यह ऐप भी बहुत जाना माना और फेमस ऐप है। यह भी गाना डाउनलोड करने का ऐप में शामिल है । यहां से भी आपको गाने डाउनलोड करने को मिल जाते हैं । इसमें भी आप फ्री में अनलिमिटेड सोंग्स ऑनलाइन सुन सकते हैं।
इस ऐप में अगर आप सॉन्ग को डाउनलोड करके फाइल्स में सेव करना चाहते हैं। तो आपको इसका प्रीमियम खरीदना होगा। Video Gana download karne wala apps में बेस्ट ऐप है।
इसमें Online Songs सुनते वक्त आपको ज्यादा एड्स भी नहीं दिखाए जाते हैं। आप यहां से सर्च बार में कोई भी गाना सर्च कर सकते हैं । और फिर उसे डाउनलोड या ऑनलाइन सुन सकते हैं।
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 100 करोड़+ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है । और इसे 4.6 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Spotify ऐप के Best Features :
- इस ऐप से भी आप पॉडकास्ट सुन सकते हैं ।
- ऑनलाइन अनलिमिटेड सॉन्ग सुन सकते हैं।
- इस ऐप में भी आपको कुछ सॉन्ग फ्री में डाउनलोड करने को मिलते हैं । फिर उसके बाद आपको Premium से जुड़ने की सुविधा दी जाती है।
- यहां पर आप किसी भी प्रकार का सॉन्ग सुन सकते हैं।
- आपको यहां पर फिल्मी प्लेलिस्ट भी मिल जाती है।
- Android और iOS दोनों में आपको इस ऐप को डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती है।
- वही नए-नए पॉडकास्ट भी आप यहां ढूंढ सकते हैं।
5. Gaana App : Punjabi song download
जिस किसी को भी गाने सुनने का शौक है। उसने इस Gana App का नाम तो जरूर सुना होगा । यह भी गाना डाउनलोड करने वाले ऐप की लिस्ट में शामिल है।
यह बहुत लोकप्रिय ऐप है। और यहां से भी आप फ्री में Unlimited Songs ऑनलाइन सुन सकते हैं । आपको यहां भी गाने डाउनलोड करने के लिए प्रीमियम पैक लेना पड़ेगा।
हालांकि आप को शुरुआत में कुछ गाने फ्री में डाउनलोड करने का मौका मिल जाता है । यहां पर आप कोई भी सिंगर या किसी भी भाषा का गाना सुन सकते हैं या सर्च कर सकते हैं।
Gaana ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं । इसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं । और इसे 4.5 की यूजर रेटिंग दी गई है।
Gaana App के बेस्ट फीचर्स :
- आप यहां से 20 से ज्यादा भाषाओं में सॉन्ग या पॉडकास्ट सुन सकते हैं।
- इसमें आपको बेस्ट क्वालिटी में गाने सुनने को मिल जाते हैं।
- आप यहां से किसी Artists या Singer को फॉलो भी कर सकते हैं।
- आपको यहां से सोंग्स शेयर करने का मौका भी मिल जाता है।
- आप यहां से आसानी से गाना सुन सकते हैं।
- गाने के साथ-साथ आपको इसमें लिरिक्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है
- आपको यहां पर गाना प्लस मेंबर बनने के लिए ज्यादा पैसे देने नहीं पड़ते हैं।
- आप यहां से 1 साल का प्रीमियम सिर्फ ₹399 में ले सकते हैं।
- यह ऐप भी आपको Android और iOS दोनों में मिल जाता है।
6. SnapTube: MP3 में गाना डाउनलोड करें
Vidmate से मिलता जुलता यह SnapTube ऐप भी है। ये आपके गाने को Download करने में मददगार साबित हो सकता है । इसमें आप गाने के अलावा विडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप से भी आप यूट्यूब की विडियोज को mp3 और MP4 दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं । यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है।
यह ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको 9Apps की वेबसाइट या 9Apps के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं । और फिर वहां से इस ऐप को Install कर सकते हैं।
9Apps से अभी तक 100000 लोगों से ज्यादा यूजर्स ने इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया है।
SnapTube ऐप के Best फीचर्स :
- यह ऐप mp3 और MP4 दोनों तरह के फॉर्मेट को आपके सामने पेश करता है।
- सभी प्रकार के गाने आप को यहां मिल जाते हैं।
- Android के साथ साथ आप इसे IOS में भी रन करा सकते हैं।
- इसमें vidmate के मुकाबले अच्छे फीचर देखने को मिलते हैं।
7. Resso : वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप
Resso: Songs and lyrics ऐप से भी आप गाने आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वही Songs के साथ आपको इस ऐप से लिरिक्स भी मिल जाती है।
इस ऐप से आप अनलिमिटेड सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं । और आपको यहां पर 5 करोड़ से ज्यादा गाने मिल जाते हैं। वीडियो गाना डाउनलोड करने का ऐप ये भी बहुत अच्छा है।
Resso को आप अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते है। तो आपको इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा। जहां पर इस एप को 10 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं । और इसे 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Resso ऐप के फीचर्स :
- सोंग्स के साथ-साथ आप यहां से लिरिक्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस ऐप से आप हाई क्वालिटी सॉन्ग सुन सकते हैं । और सॉन्ग डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- इस ऐप को आप आसानी से यूज कर सकते हैं।
- इसका इंटरफेस भी बहुत आसान है।
8. JioSaavn Music : MP3 और Video गाने का ऐप
पहले यह jio music और savan Music के नाम से अलग-अलग ऐप थे। लेकिन अब दोनों ने एक दुसरे का हाथ थामा है । अगर आप गाना सुनने के बहुत शौकीन है । तो यह JioSaavn – Music & Podcasts ऐप आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।
इस ऐप से आप अपने पसंदीदा भाषा के गाने सुन सकते है। और डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप में आपको रेडियो की सुविधा भी मिल जाती है।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जहां पर इसे 10 करोड़+ से अधिक यूजर्स द्वारा इंस्टॉल किया गया है । और इसे 4.2 की रेटिंग दी गई है।
Jio Savan Music ऐप के फीचर्स :
- इस ऐप में आपको 9 करोड़ से ज्यादा सोंग्स मिल जाते हैं।
- 15 से ज्यादा भाषाओं में आप इस ऐप में गाना सुन सकते हैं।
- इस ऐप को आप डार्क मॉड में भी यूज कर सकते हैं।
- गाने के साथ-साथ आप इसमें वीडियो भी देख सकते हैं।
- पॉडकास्ट भी आप इस ऐप में सुन सकते हैं।
सलाह :
MP3 में वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स चाहिए? आशा है की, आपको अपना ऐप मिल चूका होगा।
दोस्तों ये थे कुछ टॉप के ऐप्स, जिनके इस्तेमाल करने पर आप फ्री में unlimited गाने सुन तथा डाउनलोड कर सकते हैं। आप इनमें से आपको जो भी ऐप अच्छा लगे, डाउनलोड कर सकते हैं।
और ऐसे ही बेस्ट ऐप्स टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।
Also Read –