• Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Advertising With US
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
MagicalAdvice.com
  • ऐप
  • टेक टिप्स
  • मोबाइल
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • मेक मनी
No Result
View All Result
MagicalAdvice.com
No Result
View All Result

फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स? 10 HD Camera App रियल के जैसा

एचडी कैमरा- फोटो खींचने वाला ऐप्स? Photography Camera apps in Hindi

by ABHISHEK
January 3, 2023
in ऐप, टेक्नोलॉजी
5/5 - (1 vote)

रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स डाउनलोड करें? Photo Khinchne Wala Camera apps? Color Photography Camera apps in Hindi?

क्या आप अपने फोन के कैमरे से बोर हो गए हैं? या फिर आप अच्छी फोटो नहीं खीच पा रहे हो! तो इस आर्टिकल में हम इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं।

ऐसे ज़बरदस्त Photo Khinchne Wala Camera apps जो एकदम रियल कैमरे की तरह लगेगा! आप हैरान हो जाओगे इतनी HD Quality Camera इन ऐप्स में मिल सकती है।

आइये, हम आपको कुछ ऐसे रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे! जिनको यूज करके आप बेहद खुश हो जाएंगे।

ये पढ़ें –

> फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स

> रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स

Page Contents hide
1. सबसे अच्छा रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स कौन सा है?
1.1. RelatedPosts
1.2. डाटा बचाने वाला ऐप? बेस्ट Data Save करने वाला Apps 2023
1.3. वीडियो एडिट करने वाला ऐप? Best Video Editing Apps 2023
1.4. 1. Snapchat: फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप
1.4.1. Snapchat ऐप के Features :
1.5. 2. B612 : Photo Khinchne Wala Camera app
1.5.1. B612 ऐप के फीचर्स :
1.6. 3. HD Camera: फोटो खींचने का ऐप
1.6.1. HD Camera ऐप के फीचर्स:
1.7. 4. Open Camera: Photography Camera app
1.7.1. Open Camera ऐप के फीचर्स:
1.8. 5. Cymera: सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला ऐप
1.8.1. Cymera ऐप के फीचर्स:
1.9. 6. Candy Camera: कैमरा ऐप फोटो खींचने के लिए
1.9.1. Candy Camera के फीचर्स:
1.10. 7. Snapseed: एचडी कैमरा- फोटो खींचने वाला
1.10.1. Snapseed फीचर्स:
1.11. 8. ProCamX: Photo Khinchne Wala app
1.11.1. ProCamX ऐप के फीचर्स:
1.12. 9. Hedge Cam 2: फोटो खींचने का ऐप
1.12.1. Hedge Cam 2 ऐप के फीचर्स:
1.13. 10. Footej Camera 2: कैमरा वाला ऐप
1.13.1. Hedge Cam 2 ऐप के फीचर्स:
1.14. FAQ: ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
1.14.1. सलाह:

सबसे अच्छा रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स कौन सा है?

फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स डाउनलोड करें? HD Camera - फोटो खींचने के लिए ऐप
Photo khinchne Wala Apps

रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप snapchat है। पर सिर्फ यही नहीं है। और ऐप्स में जो फीचर्स मिलेंगे वो आपको इसमें नहीं मिलेगी! और उन ऐप्स की जानकारी आगे आपको मिलेगी।

वैसे कैमरा तो सभी के फोन में होता है। और लोग फोन वही खरीदना पसंद करते हैं, जिसका कैमरा अच्छा हो। कैमरे के हिसाब से ही वह फोन खरीदते हैं! किसी के फोन में तो अच्छा कैमरा होता है! और वह अपने ओरिजिनल कैमरे से ही अच्छी-अच्छी फोटो खींच लेता है।

लेकिन कुछ यूजर्स के फोन में इतना अच्छा कैमरा नहीं होता। कि वह खुद अपनी फोटो खींचे! वह दूसरे फोनों से फोटो खींचकर अपनी फोन में शेयर करते हैं।

RelatedPosts

Dara save karne wala apps

डाटा बचाने वाला ऐप? बेस्ट Data Save करने वाला Apps 2023

February 2, 2023
Video editing karne wala apps

वीडियो एडिट करने वाला ऐप? Best Video Editing Apps 2023

January 18, 2023

अगर हम आपको कुछ ऐसे Photo Khinchne Wala Camera apps के बारे में बताएं। जिनसे आप अपनी अच्छी से अच्छी फोटो खींच सकते हैं! तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए।

साथ ही सोशल मीडिया के इस जमाने में तो फोटो की अहमियत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है! लोग सुंदर से सुंदर फोटो अपलोड करना चाहते हैं, और सुर्खियां बटोर ना चाहते हैं।

अगर आप भी चाहते हैं, कि आप अपनी अच्छी से अच्छी फोटो खींचे! तो आप हमारे द्वारा बताए गए Photography Camera apps in Hindi से अपनी फोटो खींच सकते हैं।

चलिए दोस्तों देर किस बात की, रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में आपको बताना शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें –

> Video download karne wala app

> Photo banane wala apps download

1. Snapchat: फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप


जो सबसे पहला ऐप है, वह है Snapchat App. इस ऐप की तो बात ही अलग है, हर कोई आजकल इसे यूज करता है! यह रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स में सबसे लोकप्रिय है।

यहां पर यहां से आप फोटो खींचकर उसमें म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां चैटिंग भी कर सकते हैं! साथ ही में आप यहां गेम भी खेल सकते हैं, और स्टोरी भी सेंड कर सकते हैं! वहीं फोटो भी आप इस Photo Editing Karne Wala App की मदद से एडिट कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको भी इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना है। तो आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा।

जहां पर इस ऐप को अभी तक 100 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स ने अपने फोन में इंस्टॉल किया हुआ है। और इसे 4.2 स्टार की यूजर सेटिंग दी गई है।

Snapchat ऐप के Features :

  • यहां से आप इस snap करके मूमेंट शेयर कर सकते हैं।
  • चैटिंग की सुविधा भी आपको इस ऐप में मिल जाती है।
  • आप यहां lenses का यूज करके रियल एक्सप्रेस ले सकते हैं।
  • Friends की स्टोरी को देखने के अलावा आप अपनी स्टोरी भी शेयर कर सकते हैं।
  • स्पॉटलाइट का यूज करके आप बेस्ट स्नैप्स देख कर उसे शेयर कर सकते हैं।
  • अपने फ्रेंड्स को वॉइस कॉल के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

2. B612 : Photo Khinchne Wala Camera app


Snapchat की तरह B612 App भी लोकप्रिय Apps में शामिल है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो खींच सकते हैं! social media में अपनी फोटो अपलोड करने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बहुत सारे फिल्टर्स और स्टिकर आप को इस ऐप में मिल जाते हैं। जिससे आप अपनी फोटो अट्रैक्टिव बना सकते है! इस ऐप की जो बेस्ट चीज है वह यह है कि, आप बैकग्राउंड में म्यूजिक चलने की समय पर भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यहां आपको मेकअप के साथ और भी बहुत सारी accessories मिल जाती है। और यहां सारे फिल्टर्स रियलिस्टिक होते हैं।

बात करें अगर इस ऐप की, तो इस ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 50 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा अपने फोन में इंस्टॉल किया जा चुका है। और उसे 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

B612 ऐप के फीचर्स :

  • यह कैमरा ऐप के साथ फोटो और वीडियो एडिटर ऐप भी है।
  • बहुत इफेक्ट और फिल्टर अपनी फोटो में आप ऐड कर सकते हैं।
  • रेट्रो फिल्टर और bling effect आपको इस ऐप में मिल जाता है।
  • आपको इस ऐप में प्रो एडिटिंग फीचर्स मिल जाते हैं।
  • कस्टम ड्यूटी और मेकअप के साथ आप अपनी फोटो को परफेक्ट बना सकते हैं।

3. HD Camera: फोटो खींचने का ऐप


HD Camera ऐप के द्वारा आप अपनी फोटो एचडी में खींच सकते हैं। और यह भी रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स की लिस्ट में आता है।

इस ऐप में पिक्चर क्वालिटी और एडिटिंग के साथ फिल्टर भी बेस्ट मिलते हैं। HDR में आप यहां अपनी फोटो खींच उसे सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं।

इसकी पिक्चर क्वॉलिटी बहुत अच्छी है। साथ ही में आप इसमें बहुत सारे प्रोग्राम जल्दी से लोड कर सकते हैं।

आपको अगर इस ऐप को डाउनलोड करना है। तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना पड़ेगा। जहां पर इस ऐप को अभी तक 1 करोड़+ से ज्यादा लोग अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं! और इसे 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

HD Camera ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप में आपको एचडी कैमरा मिल जाता है।
  • Multifunctional वीडियो भी आप इस ऐप की मदद से बना सकते हैं।
  • रियल टाइम फिल्टर आपको मिल जाते हैं।
  • HD Recording भी कर सकते हैं।
  • पैनारोमा फीचर भी आप यूज कर सकते हैं।
  • पावरफुल फिल्टर के साथ आप अपनी फोटो और भी सुंदर बना सकते हैं।

Read Also –

> Video call karne wala apps

> मैथ सॉल्व करने वाला ऐप्स

4. Open Camera: Photography Camera app


Open Camera ऐप भी आपको फ़ोटो खींचने में आपकी मदद करता है। साथ ही बहुत सारे फीचर्स के साथ आपको यह ऐप मिल जाता है।

इस ऐप में आप external माइक्रोफोन की मदद से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं! साथ ही में आपको फोटो एडिटिंग के भी बहुत सारे ऑप्शन से मिल जाते हैं।

अगर कभी-कभी आपका कैमरा बीच में रुक जाता है या काम नहीं करता है! तो आप इस ऐप को यूज कर सकते हैं।

बात करें इस ऐप के डाउनलोड की तो, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने अपने फोन में इंस्टॉल किया हुआ है! और इसे 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Open Camera ऐप के फीचर्स:

  • यह ओपन कैमरा सोर्स ऐप है।
  • आसानी से आप इस ऐप को यूज कर सकते हैं।
  • फोटो क्लिक करते वक्त आप अलग-अलग मोड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • साथ ही में कैमरा रेजोल्यूशन आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
  • HD Photos आप इस ऐप की सहायता से क्लिक कर सकते हैं।

5. Cymera: सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला ऐप


Cymera नाम के इस ऐप से भी आप को फोटो खींचने को मिल जाता है। और यह भी Photo Khinchne Wala Camera apps की लिस्ट में शुमार है।

फोटो खींचने के अलावा आप यहां फोटो एडिट भी कर सकते हैं। ट्रांसपेरेंसी फिल्टर के साथ आपको यहां सॉफ्टनिंग फिल्टर भी मिल जाता है! यहां से आप अपनी फोटो प्रोफेशनल बना सकते हैं! ब्लर और ब्यूटी टूल्स भी आपको इस ऐप में मिल जाता है।

आपको भी अगर इस ऐप को यूज करना है। तो आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा। जहां पर इस ऐप को अभी तक 10 करोड़+ से ज्यादा लोग अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं! और इस ऐप को 4.4 स्टार की यूज़र रेटिंग दी गई है।

Cymera ऐप के फीचर्स:

  • यह एक ब्यूटी कैमरा ऐप है। जहां से आप अपनी क्लियर फोटो खींच सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको लेंसेस भी मिल जाते हैं।
  • फोटोस भी आप इस ऐप की मदद से एडिट कर सकते हैं।
  • फोटो में ब्यूटी इफेक्ट डाल सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको फ्री आइटम्स भी मिल जाते हैं
  • बॉडी का साइज भी आप अपने हिसाब से रिजाइज कर सकते हैं।

6. Candy Camera: कैमरा ऐप फोटो खींचने के लिए


Candy Camera भी बहुत बेहतरीन ऐप है। जहां से आप अपनी एकदम क्लियर फोटो खींच सकते हैं! यह भी रंगीन फोटो खींचने वाले ऐप कैमरा की लिस्ट में आता है।

फोटो खींचने के अलावा आपको इसमें फोटो एडिट करने के फीचर्स भी मिल जाते हैं। और यह ऐप साइलेंट मोड में काम करता है।

ब्यूटी को निखारने के साथ-साथ व्हाइटनिंग, कंसीलर और लिपस्टिक! जैसे फीचर्स भी आप यूज कर सकते हैं! रियलटाइम ब्यूटी के साथ आप अपनी फोटो खींच सकते हैं।

आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 करोड़+ से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है! और इसे 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Candy Camera के फीचर्स:

  • इस ऐप को आप आसानी से यूज कर सकते हैं।
  • यह बहुत ही बढ़िया ऐप है।
  • आप इसमें दूसरों को चैलेंज देकर रिवार्ड्स भी जीत सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको रियल टाइम ब्यूटी मिल जाती है।
  • नेचुरल और क्लियर सेल्फी फीचर्स इस ऐप में है।
  • बॉडी भी आप एडिट कर सकते हैं।

7. Snapseed: एचडी कैमरा- फोटो खींचने वाला


Snapseed ऐप भी फोटो खींचने के लिए सबसे बढ़िया ऐप है। और यहां से आप अपनी फोटो भी प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं! और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

यह इस ऐप में आपको ऐड भी नहीं दिखाई जाते हैं। और आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते हैं! साथ ही में इमेज का Resolution भी इस ऐप से एडिट करने के बाद सेम रहता है।

बहुत सारे टूल्स और फिल्टर्स आपको इस ऐप में फोटो खींचने के लिए मिल जाता है। साथ ही बेहतरीन इफेक्ट्स भी आप फोटो में add कर सकते हैं।

बात करें अगर इस ऐप के डाउनलोड की तो, इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जहां पर इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने अपने फोन में इंस्टॉल किया हुआ है! और इसे 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Snapseed फीचर्स:

  • फेवरेट लुक आप यहां सेव करके उसे शेयर कर सकते हैं।
  • टूल्स और पिक्चर्स के साथ, आप अपनी फोटो और भी परफेक्ट बना सकते हैं।
  • प्रिसिजन के साथ आप इफेक्ट जोड़ सकते हैं।
  • प्रो लेवल की आप एडिटिंग यहां से कर सकते हैं।
  • इसका इंटरफेस बहुत सरल है।

8. ProCamX: Photo Khinchne Wala app


ProCamX एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए बेस्ट कैमरा ऐप है। इसका फोकस हालांकि उतना तेज नहीं है। लेकिन आप जहां से क्लियर फोटोस खींच सकते हैं।

आपको यहां मैन्युअल कैमरा सेटिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। जहां से आप अपनी सुविधानुसार सेटिंग चेंज कर सकते हैं! हाई फ्रेम रेट के साथ आप यहां विडियो शूट कर सकते हैं।

आपको भी अगर इस ऐप की सहायता से अपनी क्लियर फोटोस खींचनी है। तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा! जहां पर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

वहां पर इस ऐप को अभी तक 50 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं! और इसे 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

ProCamX ऐप के फीचर्स:

  • यह मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बेस्ट कैमरा ऐप है।
  • high-resolution के साथ आप यहां वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • अलग-अलग प्रीसेट्स के साथ आप यहां फोकस ऐड कर सकते हैं।
  • कंपनसेशन आप यहां एडजस्ट कर सकते हैं! रिकॉर्डिंग स्पीड को आप शुरू और फास्ट कर सकते हैं।
  • इंटरवल्स में भी आप यहां सूट कर सकते हैं।

9. Hedge Cam 2: फोटो खींचने का ऐप


Hedge Cam 2 एडवांस फोटो कैमरा ऐप है। जहां से आप अपनी परफेक्ट फोटो खींच सकते हैं। और यह ऐप भी आपके फोटो को बेहतर से बेहतरीन बना सकता है।

HDR में आप यह फोटो क्लिक कर सकते हैं। यहां वीडियो शूट करने के लिए आपको auto mode के साथ मैनुअल मोड भी मिल जाता है। यह लो लाइट में भी अच्छे से काम करता है! आपका कैमरा किस एंगल में है! यह भी आपको यह ऐप बताता है।

इस Hedge Cam 2 ऐप की बात करें, तो इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा स्टाल किया गया है! और से 3. 1 स्टार की रेटिंग दी गई है।

Hedge Cam 2 ऐप के फीचर्स:

  • फोटो क्लिक करके आपको यहां बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • फोटो रेजोल्यूशन आप यहां सेट कर सकते हैं ।
  • यहां कैमरे का एंगल भी आप देख सकते हैं।
  • लाइट और डार्क मोड, दोनों में आप से यूज कर सकते हैं।
  • एक से बढ़कर एक सुंदर फोटो आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

10. Footej Camera 2: कैमरा वाला ऐप


Footej Camera 2 सिंपल पावरफुल कैमरा ऐप है। जहां से आप अपने फेवरेट मेमोरीज क्लिक कर सकते हैं। यह फोटोग्राफी के लिए सबसे बेस्ट ऐप है।

यहां से आप रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। साथ ही में इसका इंटरफ़ेस भी बहुत हेल्पफुल है! यहां आपको HDR के साथ स्लो मोशन का ऑप्शन भी मिल जाता है।

आप चाहे तो इसका और भी बेहतर इस्तेमाल करने के लिए Premium Version भी खरीद सकते हैं।

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जहां पर इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोग अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं! और इसको 4.2 स्टार की रेटिंग दी गई है।

Hedge Cam 2 ऐप के फीचर्स:

  • यह फैंटास्टिक क्वालिटी वाला ऐप है।
  • HDR और पैनोरमा दोनों के ऑप्शन आपको यहां मिल जाते हैं।
  • High Quality की फोटो और वीडियो आप शूट सकते हैं।
  • इसका यूजर इंटरफेस बहुत सिंपल है।
  • मैनुअल सेटिंग के साथ आपको यह मिल जाता है।

Also Read –

> बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स

> गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स

FAQ: ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

इन ऐप्स से सुन्दर फोटो खींची जा सकती है?

जी हां, आप इस एप्स के द्वारा अच्छी से अच्छी फोटो खींच सकते हैं और सोशल मीडिया के द्वारा आप इन फोटोस को शेयर नहीं कर सकते हैं।

अच्छी फोटो खींचने के लिए अच्छा फोन का होना भी जरूरी है?

दोस्तों आपके पास फोन कैसा भी हो, इन ऐप का इस्तेमाल करके आप कैसी भी फोटो को एक अच्छी फोटो का रूप दे सकते हैं, साथ ही HD फोटो क्रिएट कर सकते हैं।

फोटो खींचने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

फोटो खींचने के लिए सबसे बेस्ट ऐप और अच्छे ऐप B612 और Cymera हैं।

सलाह:


रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स डाउनलोड करें? Color Photography Camera apps in Hindi?

दोस्तों यह थे कुछ ऐप्स, जहां से आप अपनी अच्छी से अच्छी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं! इनमें से जो भी ऐप अच्छा लगे, आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

और ऐसे ही Best Apps Tips In Hindi और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।

Tags: Photography Camera apps
SendShare40Tweet25
ABHISHEK

ABHISHEK

I Am Abhishek Gupta the Founder of MagicalAdvice.com. I am a Professional Blogger and Digital Marketer. I have deep knowledge in Internet, Technology, Blogging & Make Money.

Related Posts

Dara save karne wala apps
ऐप

डाटा बचाने वाला ऐप? बेस्ट Data Save करने वाला Apps 2023

February 2, 2023
Video editing karne wala apps
ऐप

वीडियो एडिट करने वाला ऐप? Best Video Editing Apps 2023

January 18, 2023
Photo ka background change karne wala apps
ऐप

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप? 10 Background Changer

January 18, 2023
Clickbank se paise kaise kamaye
मेक मनी

Clickbank से पैसे कैसे कमाए? 5 टिप्स ज्यादा कमाने के

January 2, 2023
Dailyhunt se paise kaise kamaye
मेक मनी

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए? कितना ज्यादा कमा सकते हैं

January 8, 2023
App banakar paise kaise kamaye
मेक मनी

ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए? 6 टिप्स App से कमाने के

January 8, 2023
  • Ladkiyon se video call karne wala apps

    लड़कियों से वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स? वीडियो कॉलिंग फ्री

    6651 shares
    Share 2660 Tweet 1663
  • शादी के लिए लड़कियां चाहिए फोन नंबर सहित लड़की कहाँ मिलेगी

    5079 shares
    Share 2032 Tweet 1270
  • ऑनलाइन लड़कियों से फ्री में बात करने वाला ऐप्स? 2023 NEW

    4181 shares
    Share 1672 Tweet 1045
  • लड़की पटाने वाला ऐप्स? 10 में देसी विदेशी लड़कियां मिलेंगी

    1437 shares
    Share 575 Tweet 359
  • लाइव मैच देखने वाला ऐप्स? 10 Live Cricket देखने वाले ऐप

    1402 shares
    Share 561 Tweet 351
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
Copyright © 2022 MagicalAdvice.com Welcome To MA World. All Rights Reserved.
No Result
View All Result
  • ऐप
  • टेक टिप्स
  • मोबाइल
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • मेक मनी
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Advertise With Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

© 2022 MagicalAdvice.com Welcome To MA World.

error: Content is protected !!