Aadhar PAN Link: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? ऑनलाइन आधार को पैन कार्ड से लिंक करें?
दोस्तों क्या आपके पास पैन कार्ड है। और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है । और आप चाहते हैं कि, आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना बताएंगे।
जैसा कि, आपको आजकल पता है, आजकल पैन कार्ड का इस्तेमाल बहुत होता है। कोई भी आप काम करें वहां पैन कार्ड की जरूरत होती है। जब आप लोन लेते हैं, तब भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
ऐसे ही और भी बहुत सारे काम के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे मैं आपका पैन कार्ड बनाना जरूरी हो जाता है।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे कि, अगर आप भी अपना PAN card ko Aadhar Card se link करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। क्योंकि इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है।
चलिए दोस्तों देर किस बात जानते हैं, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
ये पढ़ें –
> Aadhar Card Se Paise Kaise Check Kare
> मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं?
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे होता है?
पैन कार्ड बनाते समय कुछ लोग तो हाथों-हाथ, अपना आधार पैन कार्ड से लिंक करा देते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं। जो पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं करा पाते हैं। या उनको पता नहीं होता है
आज हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने वाले हैं । और आपको बताएंगे कि, आप किस तरीके से स्टेप बाय स्टेप PAN card ko Aadhar Card se link कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप PAN card ko Aadhar Card se link करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो कर, आप आसानी से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड कैसे करे
> Mobile IMEI Number Check कैसे करें
ऑनलाइन आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें?
1. ब्राउज़र में जाए: सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउजर में जाना है। और ब्राउज़र में जाने के बाद, आपको सर्च बार में टाइप करना है incometax.gov.in.
इसे टाइप करने के बाद आपको से सर्च कर देना है। और सर्च करने के बाद, पहली वेबसाइट आपको incometax.gov की मिल जाएगी।
आपको इस पर क्लिक कर लेना है। और उस पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने इसका इसका होम पेज ओपन हो जाएगा।
2. Quick link के सेक्शन में जाएं: Homepage में आपको quick link के सैक्शन में चले जाना है। जो आपको साइड में मिल जायेगा।
और इसके बाद दूसरे स्थान पर मौजूद Link AADHAR का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। तो आपको वहां पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद service live हो जाएगी। और आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा । जहां पर आपको पहले नंबर पर पैन कार्ड capital letter में लिखना है।
उसके बाद आधार नंबर को एंटर करना है। जो पैन नंबर की just नीचे आपको दिख जाएगा । पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर इंटर करने के बाद, आपको validate ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Aadhaar Pan link: ऐसे करें पैन कार्ड-आधार लिंक
3. चालान की फीस भरें: इसके बाद अगर आपको चालान की फीस भरने की जरूरत होगी। तो आपके सामने एक popup display होगा।
और वहां पर आपको click to pay on protean, (NSDL) portal पर क्लिक करना है।
इसके बाद e-payment of taxes का पेज देखने को मिलेगा। जहां पर आप को दूसरे नंबर पर मौजूद challan number वाले सेक्शन पर proceed पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद थोड़ी देर लोडिंग होगी। और फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
4. Permanent address और बैंक की details भरें: यहां पर आपको tax applicable के options में दूसरा ऑप्शन income tax (other than companies) को tick करना है।
इसके बाद नीचे type of payment का सेक्शन मिलेगा। जहां आप को सबसे नीचे others के ऑप्शन में टिक करना है।
फिर आपको नीचे की ओर आना है। जहां पर आपको mode of payment में, नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड में से एक को सिलेक्ट करना है।
फिर से नीचे की ओर आना है, और वहां पर आपको permanent account number के सेक्शन में, अपना पैन कार्ड Capital Letters में लिख देना है।
इसके बाद assessment year में आप 2024 2025 लिख सकते हैं । इसके बाद नीचे आपको अपना complete address enter कर देना है। फिर captcha code कोड fill कर proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
PAN-Aadhaar लिंक करने के लिए आगे के स्टेप्स फॉलो करें-
5. Terms and condition को करें agree: इसके बाद नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको summary पेज देखने को मिलेगा। यहां पर आपने जो भी इंफॉर्मेशन fill की है। आप उसे यहां verify कर सकते हैं।
उसके बाद आपको नीचे की ओर आना है। और Terms and condition को पढ़के, I agree के ऑप्शन मे पर क्लिक कर देना है। इसके बाद बैंक की वेबसाइट पर आप आ जाएंगे।
आप चाहे तो यहां पर payment mode चेंज भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ये करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
जहां पर आपको account number और captcha code एंटर करके proceed कर देना है।
6. OTP करें verify: उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी। और आप OTP को OTP के section में फिल कर कंफर्म कर दें।
इसके बाद आपके अकाउंट में जितने भी एटीएम कार्ड issued है। उन सभी की लिस्ट आ जाएगी। और आपको active एटीएम कार्ड को सेलेक्ट कर देना है।
उसके बाद कार्ड की information को फिल कर देना है। इसके बाद का चालान sheet generate हो जाएगा ।और इस पेज में आपको नीचे ऑप्शन में amount select करके कंफर्म कर देना है।
7. Payment success हो जाएगा: इसके बाद पेमेंट success हो जाएगी। और चालाक generate हो जाएगी। और आप इसे सेव कर सकते हैं।
Read Also –
> सबसे अच्छे पर्सनल लोन देने वाला ऐप
> गूगल से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
Pan Card Aadhar Card Link स्टेटस चेक कैसे करें?
इसके बाद चार-पांच दिन तक wait करना है। और फिर से आप इस वेबसाइट पर आए । और फिर से Link Aadhar पर क्लिक करके, PAN Card Number और आधार नंबर एंटर कल validate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपने पेमेंट की होगी तो, आपको Income Tax Department की तरफ से भेजी गई। ओटीपी enter करने को आएगी। और यहां पर आपको OTP को ऐड करके वैलिडेट कर देना होगा।
इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक शुरु हो जाएगा। और जब तक आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक ना हो जाए। आपको तब तक यहां visit करते रहना होगा।
SMS से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन अपने PAN Card को आधार कार्ड से link नहीं करा पाते हैं। तो ऐसे में आप SMS के द्वारा भी अपने PAN card ko Aadhar Card se link कराने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको message के ऐप पर आना होगा। वहां पर आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए, कुछ मैसेज टाइप करना पड़ेगा।
मैसेज टाइप करने के बाद आपस नीचे दिए गए, नंबर पर सेंड कर सकते हैं 567788 या 56161.
इसके बाद आपके पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर क्या होता है?
दोस्तों अगर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं। तो ऐसे में आपका पैन कार्ड inoperative मना जाएगा। आसान शब्दों में कहें तो यह माना जाएगा। आपके पास पैन कार्ड है ही नहीं।
और जहां पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए PAN कार्ड mandatory होगा। individual वह transaction नहीं कर पाएगा।
In operative PAN Card यूज करने से क्या होता है?
अगर आप inoperative पैन कार्ड यानी, आपका अगर पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है। और उसे इस्तेमाल करते हैं। तो आपके ऊपर Income Tax Laws के कुछ सख्त नियम लागू होंगे।
Income tax laws के अनुसार अगर कोई individual inoperative पैन कार्ड यूज करता है। तो वह पैन कार्ड मान्य नहीं होता है।
और ऐसे में अगर आप पैन कार्ड को इस्तेमाल करते रहेंगे। तो आपके ऊपर 10,000 तक की पेनल्टी लग सकती है।
उदाहरण के लिए समझे की Inoperative पैन कार्ड के इस्तेमाल करने से क्या होता है?
दोस्तों मान लीजिए कि, आपने 31 जुलाई से 30 सितंबर तक पैन कार्ड उपयोग किया। और आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है।
और 30 सितंबर के बाद 1 अक्टूबर को आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करा लिया । तो ऐसे में 1 जुलाई से 30 अगस्त तक, आपने जितने भी transaction अपने पैन कार्ड की मदद से किए थे। वह गलत माना जाएगा।
PAN card को Aadhar Card से लिंक करने के बाद क्या होगा?
जब आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर लेंगे। तो आपका पैन कार्ड इन inoperative पैन कार्ड मोड से operative पैन कार्ड मोड में आ जाता है। और इंडिविजुअल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकता है।
सलाह:
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? आशा है, आपको इससे काफी मदद मिली होगी।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने PAN card को आधार कार्ड से आसानी से लिंक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन या फिर SMS के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। तो ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –