मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले? Mobile number se IMEI check kaise kare? How to find IMEI number of mobile phone in Hindi?
अक्सर लोगों का फोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है। और इसके बाद वह पुलिस के पास जाता है। और फिर पुलिस फोन के IMEI नंबर से अपराधी को पकड़ती है।
लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे । जिन टिप्स को इस्तेमाल कर, आप अपने फोन के IMEI नंबर को आसानी से चेक कर सकते हैं।
दोस्तों आजकल IMEI Number चेक करना बहुत ही जरूरी हो गया है। क्योंकि यह नंबर फोन की डिटेल को बताता है। इसमें फोंस से संबंधित सभी जानकारियां लिखी होती है।
बहुत लोगों को भय रहता है कि, अगर उनका फोन चोरी हो गया, तो वह अपनी फोन को कैसे ढूंढ पाएंगे । इसके अलावा IMEI नंबर की जरूरत पड़ती है। जब आप अपने फोन को ऑनलाइन बेचते हैं या रजिस्टर करते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको इस बात की जानकारी दे देते हैं। IMEI का संबंध सिम स्लॉट से भी होता है। अगर जिस फोन में 2 सिम स्लॉट है। तो उस फोन में अलग-अलग सिम के दो IMEI नंबर होंगे।
इसलिए फोन के आईएमईआई नंबर की महत्ता बढ़ जाती है। तो इसी कड़ी में आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले हैं। और आप घर बैठे अपने फोन की आईएमइआई नंबर पता कर फोन को जल्दी ढूंढ सकते हैं।
चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं, मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले?
ये पढ़ें –
> मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
> गूगल से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
IMEI नंबर क्या होता है? आईएमईआई नंबर किसे कहते हैं?
IMEI या The International Mobile Equipment Identity एक मोबाइल फोन की सन पहचान संख्या होती है। जो किसी अन्य फोन से भिन्न होती है।
GSM, CDMA और IDEN तथा कुछ सेटेलाइट phones में भी यह संख्या मिलती है। यह संख्या 15 अंकों की होती है। और कभी-कभी 16 अंकों की तथा 17 अंकों की भी होती है।
जिसमें मोबाइल फोन उपकरण के मॉडल उसके बनने की जगह, और मोबाइल डिवाइस के सीरियल नंबर के बारे में लिखा होता है।
यह फोन के वर्तमान study को बताता है। इसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि, आदमी किस जगह पर खड़ा है।
यदि किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है। तो फोन का पता भी बैटरी के पीछे लिखे IMEI नंबर से पता लगाया जा सकता है। यह अपराधियों को पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें –
> मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर कैसे जाने? Mobile Number se IMEI Check करें
दोस्तों यह हमारी पहली टिप है। जिसमें हम आपको बताएंगे कि, आप किस तरीके से आसानी से फोन के IMEI नंबर को निकाल सकते हैं। यहां पर आपको ना इंटरनेट ना किस कोई ऐप और ना ही कोई सिम कार्ड की जरूरत है।
आप आसानी से बिना किसी देरी के, अपने फोन के आईएमइआई नंबर को प्राप्त कर सकते हैं । तो किस तरीके से आप फोन किए आईएमईआई नंबर को निकाल सकते हैं। आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं ।
1. फोन की सेटिंग में जाएं: सबसे पहले आपको अपने फोन के सेटिंग्स ऐप में जाना है। आपको settings ऐप आसानी से आपके फोन में मिल जायेगा।
अगर आप settings ऐप में नही जा पा रहे हैं। तो आप ऊपर नोटिफिकेशन बार पर, सेटिंग के आइकन पर, क्लिक कर भी सेटिंग्स में जा सकते हैं।
2. IMEI करें सर्च: सेटिंग्स में जाने के बाद, आपको सिंपली IMEI लिखकर सर्च बार में टाइप कर देना है। और उसे सर्च कर देना है।
जैसे आप सर्च करेंगे आपके सामने IMEI का ऑप्शन खुल जाएगा। और आपको वहां पर अपनी फोन का आईएमइआई नंबर दिख जाएगा । यहां पर अगर आपके फोन में 2 सिम है। तो दोनों सिम के अलग-अलग IMEI नंबर show होंगे।
मेरा IMEI नंबर क्या है? Mobile IMEI Check
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर का पता लगाना चाहते हैं। तो इसके लिए अब दो तरीकों से फोन के IMEI नंबर पता लगा सकते हैं। नीचे हमने आपको दो तरीके बताएं हैं।
1. मोबाइल बिल,और बॉक्स: सबसे पहला तरीका है, मोबाइल बिल और बॉक्स, दोस्तों जब आप फोन खरीदते हैं। तो दुकानदार आपको मोबाइल बिल देता है। और उसमें आईएमईआई नंबर भी लिखा रहता है।
आप मोबाइल भी के कागज में IMEI नंबर देख सकते हैं। या फिर जो फोन का बॉक्स होता है। यानी जिस में फोन बंद रहता है। उस बॉक्स में भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर लिखा रहता है।
2. मोबाइल पार्ट्स के अन्दर: जो दूसरा तरीका है, वह है कि, आप मोबाइल पार्ट्स यानी बैटरी को निकाल कर, उसका यह वाइज नंबर पता लगा सकते हैं।
लेकिन यह ट्रिक उनके ही काम आएगी, जिनके फोन में रिमूवेबल बैटरी है । आप बैटरी को निकाल IMEI नंबर पता लगा सकते हैं।
USSD कोड से जानें, मोबाइल फोन का IMEI Number-
दोस्तों यह वह ट्रिक है, जिसकी मदद से आप बिना किसी ऐप के, और बिना किसी वेबसाइट के। ऑफलाइन अपने फोन का आईएमइआई नंबर चेक कर सकते हैं । तो दोस्तों इसके लिए करना क्या है चलिए हम आपको बताते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने dialer pad पर आ जाना है। और वहां पर आपको number लिखना है *#06#. जैसे ही आप इसे type करते हैं। तो आपके सामने आपके फोन का IMEI नंबर show हो जाता है।
स्टेप 2. अगर आप अपने IMEI नंबर को याद करना चाहते हैं। या फोन में सेव करना चाहते हैं। तो उसके लिए आप इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं । तो दोस्तों इस प्रकार से आप USSD Code की मदद से भी, अपने मोबाइल फोन का IMEI नंबर निकाल सकते हैं।
Read Also –
> बेस्ट Loan लेने वाला ऐप कौन सा है
> फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
चोरी किये गये मोबाइल या गुम (खोए) हुए मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें?
दोस्तों आपको अगर बिना किसी ऐप के, अपने फोन का IMEI नंबर जानना है। तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा । उसके बाद आप आसानी से गूगल की मदद से, अपने फोन का आईएमइआई नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन Google से पता करें IMEI number –
1. ब्राउजर में जाएं: सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउजर में जाना है। और ब्राउज़र में जाने के बाद, आपको सर्च बार में टाइप करना है Google Dashboard । और इसे आपको सर्च कर देना है।
इसे सर्च कर देने के बाद इसकी पहली वेबसाइट आपको दी जाएगी। और आपको इस वेबसाइट मैं क्लिक कर देना है।
2. Login कर लें: वेबसाइट में जाने के बाद, सबसे पहले आपको अपनी email id से लॉगिन करना है। और Login करने के बाद, आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। फिर वहां आपको एंड्रॉयड लिखा हुआ वहां पर मिल जाएगा।
और जहां पर Android लिखा है ,आपको एंड्राइड के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको वह सभी devices यहां पर दिख जाएगी। जो गूगल आईडी का ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर्ड होंगी।
इसके सामने फोन का IMEI नंबर भी दिख जाएगा। इस प्रकार से आप गूगल की मदद से, फोन के IMEI नंबर को चेक कर सकते हैं।
यह ट्रिक तब काम आती है। जब आप बिना मोबाइल नंबर के IMEI नंबर चेक करना चाहते हो।
ऐप की मदद से जाने आईएमईआई नंबर: IMEI फोन ट्रैकर ऐप
दोस्तों अगर आपको एप के द्वारा, अपने मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले जानना चाहते है। तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा । जिसका नाम है IMEI Checker Find Device Info.
इसको इंस्टॉल करने के बाद, आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है । उसके बाद आसानी से आप, अपने फोन का IMEI नंबर निकाल सकते हैं।
1 .सभी Permission को कर दें allow: गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद, आपको इसे ओपन कर लेना है। और जैसे ही आप इसे ओपन करते हैं। आपको सभी परमिशन को allow कर देना है।
जैसे ही आप परमिशन को allow करते हैं। आपके सामने ऐप का आपका इंटरफेस ओपन हो जाता है। जहां पर आपको बहुत सारी ऑप्शंस मिल जाते हैं।
2. IMEI Information पर करें क्लिक: ऐप का इंटरफेस ओपन होने के बाद, आपको सिम्पली IMEI Information के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
और जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं। आपसे फिर से परमिशन मांगी जाती है । तो आपको बिना कोई दिक्कत की परमिशन दे देनी है।
जैसे ही आप Permission देते हैं। आपका मोबाइल फोन का IMEI नंबर show हो जाता है। और आप उसे वहां से कॉपी कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने Mobile number se IMEI check कर सकते हैं।
आईएमइआई नंबर चेक करने के अलावा, आप वहां फोन से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर आप स्टोरी चेक कर सकते हैं। बैटरी परमिशन चेक कर सकते हैं। साथ ही नेटवर्क भी आप चेक कर सकते हैं।
सलाह:
मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले? Mobile number se IMEI check kaise kare? आशा है, आपको इससे मदद मिली होगी।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने फोन के IMEI नंबर को जान सकते हैं । आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी इस टैक्स को फॉलो कर. आसानी से आईएमइआई नंबर को निकाल सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । और ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –