फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें? फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
दोस्तों क्या आप भी अपनी Facebook ID को डिलीट करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको बताएंगे कि, फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
जैसा कि आपको पता है, फेसबुक सबसे popular सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। हालांकि इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं। कभी-कभी लोग फेसबुक से अपनी आईडी डिलीट करना पसंद करते हैं।
हालांकि होता यह है कि आप आईडी डिलीट तो कर लेते हैं। लेकिन फिर से आप अपनी आईडी में login कर लेते हैं। इससे आपकी आईडी डिलीट नहीं होती है।
और यही confusion बहुत सारे लोगों में है। आखिर किस प्रकार से अपनी फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें। और फेसबुक से छुटकारा पा सकते हैं।
आज हम आपको यही बताएंगे कि, आप किस तरीके से स्थाई रूप से फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें?
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा । क्योंकि इस आर्टिकल से आप फेसबुक से अपना अकाउंट कैसे हटाएं के बारे में जानेंगे।
दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें?
ये पढ़ें –
> बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाएं
> YouTube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें? Facebook से अपना अकाउंट हटाएं
अपने फेसबुक account को आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं। आईडी करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है। उसके बाद आप आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे।
फेसबुक आईडी डिलीट करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
दोस्तों जब भी आप अपनी फेसबुक आईडी डिलीट करते हैं। तो सबसे पहले आपको अपनी आईडी का पासवर्ड पता होना चाहिए। अगर आपको अपनी आईडी का पासवर्ड पता नहीं है। तो आप अपनी आईडी को डिलीट नहीं कर पाएंगे।
इसलिए जब भी आप अपनी आईडी डिलीट करने को जाएंगे, तो आपको अपना पासवर्ड याद रखिए। और अगर आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं। तो आप उससे रिसेट करके फिर आईडी डिलीट करें।
ये भी पढ़ें –
> WhatsApp नंबर से लाइव लोकेशन कैसे पता करें
> Movie download karne wala apps
फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
1. Facebook एप को करें ओपन: सबसे पहले आपको अपने फेसबुक ऐप को ओपन करना है। ओपन करने के बाद यहां पर अगर आपने लॉग-इन नहीं किया है, तो login कर ले।
यहां पर होम पेज में आपको राइट साइड में सबसे कोने में 3 लाइंस दिख जाएंगी। तो आपको three lines में क्लिक कर लेना है।
2. Settings and privacy पर करें क्लिक: उसके बाद आपको scroll down करना है। जहां पर आप को settings and privacy का ऑप्शन मिलेगा। तो आपको उसमें क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन जाएंगे। तो पहले नंबर पर settings का ऑप्शन आएगा, तो आपको इसमें क्लिक करना है।
3. Profile access and control को करें सिलेक्ट: इसके बाद नया इंटरफ़ेस ओपन होगा। जहां पर आपको एक account के सेक्शन में एक ऑप्शन देखने को मिलेगा profile access and control. आपको इस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं memorialization settings और deactivation and deletion। आपको deactivation and deletion पर क्लिक करना है।
डिलीट अकाउंट पर क्लिक कर अपना reason करें सिलेक्ट
4. Delete account पर करें क्लिक: इसमें क्लिक करने के बाद आपको फिर से दो ऑप्शन मिलते हैं। पहला deactivate account और दूसरा delete account.
अगर आप deactivate account पर क्लिक करते हैं। कुछ दिन के लिए आपकी आईडी डीएक्टिवेट होगी। इसलिए आपको permanently अपनी आईडी डिलीट करने के लिए delete account पर क्लिक करना है। उसके बाद continue to deletion पर क्लिक करना है।
5. ID डिलीट करने का reason करें सिलेक्ट: इसके बाद दूसरे पेज में आपके Facebook account में जितने भी pages होंगी, वह show होंगे। आपको यहां पर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपसे अकाउंट डिलीट करने का reason पूछा जाएगा । आपको जहां पर तीसरे स्थान पर मौजूद I don’t feel safe on Facebook पर क्लिक कर सकते हैं।
6. दूसरा पेज ओपन होगा, delete account पर कर दें क्लिक: उसके बाद continue to account deletion पर क्लिक करना है। इसके बाद दूसरा पेज फेसबुक पर होगा।
जहां पर आपको यह पूछा जाएगा कि, आप अकाउंट को deactivate भी कर सकते हैं। इसके अलावा download information और transfer information का ऑप्शन भी आपको यहां पर मिल जाता है।
आपको यहां पर scroll down करना है। स्क्रोल डाउन करने के बाद आपको delete account पर क्लिक कर देना है।
पासवर्ड एंटर करें आपकी Facebook ID Delete हो जाएगी
7. अपनी id का पासवर्ड करें एंटर: इसके बाद confirm deletion का पेज ओपन होगा। जहां पर आपको Facebook account डिलीट करने के लिए, अपनी Facebook आईडी का पासवर्ड डालना होगा।
इसके बाद enter password के सेक्शन में आप पासवर्ड एंटर कर दें। और उसके बाद continue पर क्लिक कर दें।
8. Account हो जाएगा डिलीट: जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे, आपका अकाउंट यहां से log out हो जाएगा । यानी आपका अकाउंट permanently delete हो जाएगा। लेकिन यह डिलीट नहीं होता है।
आपको लगभग 15 दिनों तक अपनी आईडी ओपन नहीं करनी होती है। अगर आप 15 दिनों तक अपनी आईडी ओपन नहीं करते हैं। आपकी आईडी permanently डिलीट हो जाएगी।
Read Also –
> ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें
आईडी डिलीट करने के बाद करें यह काम
दोस्तों जब आप अपनी आईडी डिलीट कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको लगभग 2 हफ्तों तक अपनी आईडी लॉगिन नहीं करनी होती है। अगर आप 15 दिनों के अंदर फिर से लॉगिन कर लेते हैं। तो आपकी आईडी activate हो जाएगी।
और आप उसे डिलीट नहीं कर पाएंगे, तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि, आपकी आईडी डिलीट हुई या नहीं। तो आप किसी की आईडी में जाकर अपनी ID search कर सकते हैं।
Facebook Lite Account Delete Kaise Kare?
Facebook lite में अपनी आईडी डिलीट करने के लिए, आपको सर्च आइकन के राइट पर 3 लाइंस दिख जाएंगी। तो आपको वहां पर क्लिक करना है। वहा पर क्लिक करने के बाद, आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
आपको same to same step by step follow करना है। आप अपनी आईडी आसानी से डीलीट कर पायेंगे।
जियो फोन में फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करते हैं?
जियो फोन में फेसबुक आईडी डिलीट करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना है। उसके बाद आपको फेसबुक ऐप को डाउनलोड कर लेना है। और डाउनलोड करने के बाद आपको उस पर लॉग इन करना है।
Login करते ही आपकी आईडी वहां पर show होगा। इसके बाद आपको same वही प्रोसेस यहां पर फॉलो करनी है।
जो हमने आपको बस बताया है कि, आप किस तरीके से एंड्रॉयड फोन में फेसबुक आईडी डिलीट कर सकते हैं।
फेसबुक आईडी बंद कैसे की जाती है?
Facebook I’d डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले settings में जाना होता है। वहां पर जाने के बाद आपको delete account का ऑप्शन मिलता है।
जिसमे क्लिक कर आपको अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड एंटर करना होता है।
जैसे ही आप पासवर्ड एंटर करते हैं। आपकी आईडी deactivate हो जाती है। और अगर आप अपनी आईडी को 15 दिनों के भीतर लॉगिन नहीं करते हैं। तो आपकी आईडी हमेशा के लिए बंद हो जाती है।
सलाह:
फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें? आशा है, आपको इससे मदद मिली होगी।
दोस्तों इस प्रकार से आप फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें? आप हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Facebook ID delete कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, फेसबुक से अपना अकाउंट कैसे हटाएं आपको पसंद आया होगा । ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –