बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाएं? Bina ATM ke PAYTM Kaise chalaye? How to run phonepe without atm in Hindi? How to use paytm without atm in Hindi?
दोस्तों क्या आपके पास एटीएम नहीं है। और फिर भी आप PhonePe या PAYTM App का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
आज हम बताएँगे, Bina ATM ke PAYTM Kaise chalaye और कैसे इसे यूज़ कर सकते हैं, इस बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि हम कोई भी ऐसा ऐप इस्तेमाल करते हैं। जिससे हम ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। तो उन सभी एप्लीकेशन में आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है।
और एटीएम कार्ड की डिटेल fill भी करनी पड़ती है। ऐसा ही एक ऐप है phonepe। जिसे आप एटीएम कार्ड के डिटेल्स verify करने के बाद ही इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है। या फिर आप बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाएं जानना चाहते हैं। तो यही जानकारी हम आपको बताएंगे ।
हम आपको बताएंगे कि, आप किस तरीके से और टिप्स को फॉलो कर आसानी से बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं जिससे हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। क्योंकि, इस आर्टिकल को पढ़कर, आप phone Pe एप्लीकेशन को बिना एटीएम कार्ड के चालू कर सकेंगे ।
चलिए दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाएं? How to run phonepe without atm in Hindi?
ये पढ़ें –
> फोन पे से कितना पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाएं? Bina ATM ke PAYTM Kaise chalaye?
बिना एटीएम के फोन पे चला सकते हैं? PAYTM फोन पे अकाउंट बनाएं
आपका सवाल है, बिना एटीएम के फोन पे चला सकते हैं? तो इसका जवाब है ‘हाँ‘। जो तरीका हम बताने वाले हैं। उससे आप फोन पे ही न नहीं। बल्कि Bina ATM ke Paytm भी चला सकते हैं।
दोस्तों आपको PhonePe application में बिना एटीएम की अकाउंट बनाने के लिए, नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। उसके बाद आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें
> जिओ Caller Tune कैसे सेट करें
1. गूगल प्ले स्टोर में जाए: सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में जाना है। और वहां से आपको सबसे पहले PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद, आपको PAYTM एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर लेना है। इन दोनों को डाउनलोड करने के बाद, आपको दोनों को इंस्टॉल कर लेना है।
2. Phone Pe ऐप को करें ओपन: इसके बाद आपको PhonePe ऐप को ओपन करना है। ओपन करते ही Enter your Mobile number का इंटरफेस दिखाई देगा। तो यहां पर आपको वह मोबाइल नंबर एंटर करना है। जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपसे कुछ permissions मांगी जाएगी। तो आपको सभी को allow कर देना है।
बिना ATM कार्ड के फोन पे चलाने का तरीका
3. Login with OTP पर करें tick: Allow करने के बाद आपको login with OTP के बॉक्स में tick कर लेना है। इसके बाद आप के मोबाइल नंबर जो आपने इंटर किया था। उस नंबर पर OTP भेज दी जाएगी। और OTP automatically वेरीफाई हो जाएगी।
4. Account हो जाएगा create: इसके बाद आपके सामने फिर से कुछ permissions आएगी। तो आपको allow पर क्लिक कर देना है। इसके साथ ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
Bina ATM ke Paytm Kaise chalaye? PAYTM ऐप खोलें
5. PAYTM एप्लीकेशन को ओपन करें: PhonePe एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद, आपको PAYTM एप्लीकेशन को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको login or create a new account का इंटर फेस दिखाई देगा।
आपको वहां पर उसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है। जिस मोबाइल नंबर से आपने एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया था।
मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको proceed securely पर क्लिक कर लेना है।
6. login with OTP पर करें क्लिक और आपका account बन जायेगा: इसके बाद कुछ परमीशंस मांगी जाएगी, तो आपको allow कर देना है।
इसके बाद आपका मोबाइल नंबर verify होना शुरू हो जाएगा। जिसमें कुछ देर countdown होगा। जब तक यह verification failed नहीं हो जाता है। आपको तब तक wait करना है।
Verification fail होने के बाद आपको login with OTP पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद 6 अंकों की OTP आपके फोन में आएगी।
और वह OTP automatically वेरीफाई हो जाएगी। इसके बाद आपका पेटीएम का account create हो जाएगा।
Read Also –
> बिना एटीएम के पैसे कैसे ट्रांसफर करें
> नई फिल्म डाउनलोड करने वाला ऐप्स
PAYTM ऐप में KYC Complete करके, बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट बनाएं
7. Paytm ऐप को फिर से ओपन कर my Paytm पर करें क्लिक: अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको फिर से पेटीएम ऐप को ओपन करना है।
ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा। यहां पर आपको नीचे को scroll down करना है।
इसके बाद my Paytm के सेक्शन में all services का ऑप्शन मिल जाएगा। तो आपको वहां पर क्लिक कर लेना है।
क्लिक करने के बाद कुछ देर loading होगी। और नया इंटरफ़ेस आ जाएगा। यहां पर आपको scroll down करना है।
8. Explore nearby के सैक्शन में nearby KYC points पर करें क्लिक: स्क्रोल डाउन करने के बाद आपको explore nearby का ऑप्शन मिल जाएगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे- nearby services और nearby KYC points । आपको nearby KYC points पर क्लिक कर लेना है।
उसके बाद permission को allow कर देना है। इसके बाद verify your Aadhar at below points का इंटरफेस ओपन होगा। यहां पर आपको online shops देखने को मिल जाएगी।
यह सब शॉप्स ऑनलाइन शॉप्स होगी। तो इन shops पर जाकर आपको अपना आधार कार्ड ले जाना है। और वहां से full KYC कर लेनी है।
KYC पूरी होने के बाद आगे की प्रोसेस को करें follow
9. KYC करें complete और PhonePe ऐप को कर दें ओपन: जब आपकी KYC कंप्लीट हो जाएगी। तो आप पेटीएम ऐप को भी यूज कर पाओगे।
उसके बाद अगर आपके पेटीएम एप्लीकेशन में KYC कंप्लीट हो जाती है। तो आपको PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करना है।
10. PhonePe में My money पर करें क्लिक: ओपन करने के बाद आपको होम पेज में bottom bar में चौथे स्थान पर मौजूद my money पर क्लिक करना है।
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शंस show होंगे। जहां पर payments के सेक्शन में bank account का ऑप्शन मिल जाएगा। तो आपको बैंक अकाउंट पर क्लिक कर लेना है।
11. Bank account करें ऐड: इस पर क्लिक करने के बाद आपको add new bank account पर क्लिक करना है। इसके बाद सभी बैंक के नाम आपको देखने को मिल जाएंगे? यहां पर आपको स search bar का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा।
आपको सर्च बार पर क्लिक करना है। सर्च बार में क्लिक करने के बाद आपको वहां पर टाइप करना है, Paytm.
इसको सर्च करते ही Paytm payments Bank Ltd का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको यहां पर क्लिक कर लेना है।
12. आपका PhonePe account हो जायगा चालू: इसके बाद कुछ देर लोडिंग होगी। लोडिंग होने के बाद आप अपने पेटीएम अकाउंट से Login हो जाओगे। पेटीएम बैंक कनेक्ट हो जाएगा।
उसके बाद आपको account के ऑप्शन में क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका अकाउंट एप्लीकेशन में show जाएगा। और आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकेंगे।
सलाह:
बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाएं? Bina ATM ke Paytm Kaise chalaye? How to run phonepe without atm in Hindi? आशा है, आपकी परेशानी इससे ख़तम हो चुकी होगी।
दोस्तों इस प्रकार से आप फोन पे एप्लीकेशन को बिना एटीएम कार्ड के इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से PhonePe एप्लीकेशन को से बिना एटीएम कार्ड के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही बेस्ट टेक टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –