Google से Video डाउनलोड कैसे करें? गूगल से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका? How to Download Video from Google in Hindi?
दोस्तों क्या आप भी गूगल से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको Google se Video Download kaise kare के बारे में जानकारी देंगे।
आजकल हर कोई सोशल मीडिया का यूज करता है। और आपको कई तरह की वीडियो देखने को मिलती है। ऐसे में कुछ ऐसी वीडियो होती हैं। जो लोगो को पसंद आ जाती हैं। तो आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाते।
आज इसी परेशानी को हम दूर करेंगे। आप किस तरीके से Google का इस्तेमाल कर कोई भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और उसे फाइल सेव कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा । क्योंकि इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है।
चलिए दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, Google से Video डाउनलोड कैसे करें? गूगल से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका?
ये पढ़ें –
> YouTube से Video Download कैसे करें गैलरी में
> वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स
मोबाइल में गूगल से वीडियो डाउनलोड करना है कैसे करें गैलरी में?
दोस्तों अगर आप कोई वीडियो, HD वीडियो कोई एल्बम, या किसी भी प्रकार प्रकार की Google se Video Download kaise kare जानना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करता होगा। आइये जानते हैं, Google से Video डाउनलोड करने का तरीका?
1. गूगल में जाएं: सबसे पहले आपको अपने गूगल में जाना है। और वहां पर सर्च बार में टाइप करना है hdvideo9.com। उसे सर्च करते ही आपको गूगल सीधे ही क्रोम ब्राउज़र में ले जाएगा । और Chrome में आते ही, इस वेबसाइट का होमपेज आपको देखने को मिल जाएगा।
यहां पर आपको बहुत सारी वीडियोस डाउनलोड करने को मिल जाती है। और आप यहां से किसी भी प्रकार की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
2. अपनी पसंद की विडियो ऐसे करें सर्च: अगर आपको यहां पर अपनी पसंद की वीडियो नहीं मिल रही है। तो आपको ऊपर सर्च बार का ऑप्शन मिल जाता है । और वहां से आप किसी भी वीडियो को सर्च करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको वीडियो का नाम लिखना होगा।
उसके बाद उसको आपको सर्च कर देना होगा। सर्च करने के बाद आपको जो आपने वीडियो सर्च की थी । वह और उससे related videos देखने को मिल जाएगी।
3. Video की quality करें सिलेक्ट: अब आपको जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है। उस वीडियो के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद कुछ ऐड आएगा।
आपको उसे skip कर लेना है। और इसके बाद आपको नीचे की ओर आना है। जहां पर आपको select quality का ऑप्शन मिल जाएगा । तो आप किसी भी क्वालिटी में उस वीडियो को सिलेक्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> YouTube Status Download Kaise Kare
> ऑनलाइन फोटो से वीडियो बनाने का तरीका
Google से YouTube की वीडियो डाउनलोड कैसे करें? Google से Video Download
दोस्तों अगर आप Google से YouTube की वीडियो डाउनलोड करना चाहते है । तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर, गूगल से YouTube की वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. Google में जाएं: इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना है। और आपको Google में टाइप करना है Y2mate। इसको टाइप करने के बाद आपको इसे सर्च कर देना है।
सर्च करने के बाद आप अपने chrome ब्राउज़र में आ जायेंगे। जहां पर आपके सामने ऐप का का इंटरफ़ेस ओपन होगा। और आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
2. लिंक को कर दें पेस्ट: इस बॉक्स में आपको क्लिक करने के बाद, जो आपने यूट्यूब वीडियो की लिंक कॉपी की थी। उसको यहां पेस्ट कर देना है । अब यहां पर long press के साथ भी यूट्यूब की वीडियो की लिंक पेस्ट कर सकते हैं।
आप जैसे यूट्यूब की वीडियो की लिंक कॉपी करते हैं। इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होता है। और यहां पर आपको यूट्यूब वीडियो का Thumbnail देखने को मिल जाता है।
इसके बाद आपको video डाउनलोड करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं । यहां से आप किसी भी क्वालिटी में यूट्यूब की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। Google se Video Download kaise kare का ये अच्छा उत्तर है।
Google से Facebook Video डाउनलोड कैसे करें?
1. Google से FB डाउनलोड करें: दोस्तों अगर आप गूगल से Facebook की वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं । तो सबसे पहले आपको जिस भी विडियो को download करना है। उसकी लिंक को कॉपी कर लेना है।
इसके बाद आपको Google में आ जाना है। और सर्च बार में टाइप करना ही FBDown इसे आपको सर्च करते ही, आपको इसकी पहली वेबसाइट मिल जायेगी । आपको उसमें क्लिक कर लेना है।
2. FB वीडियो लिंक पेस्ट करें: क्लिक करते ही इसका इंटरफेस ओपन हो जाएगा । और homepage में आपको enter Facebook video link का बॉक्स मिल जाएगा।
आपको वहां पर जिस विडियो की आपने लिंक कॉपी की थी, उसे paste कर देना है। Paste करने के बाद, आपको सामने download लिखा हुआ मिल जाएगा। तो आपको वहां पर क्लिक कर लेना है।
3. Quality सेलेक्ट करें: उसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको वीडियो का thumbnail देखने को मिल जायेगा।
इसके नीचे आपको normal quality और HD quality में डाउनलोड का लिंक मिल जायेगा । तो आप अपने अनुसार किसी भी quality में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Read Also –
> मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
> नई फिल्म डाउनलोड करने वाला ऐप्स
गूगल से Instagram की वीडियो कैसे download करें?
1. Instagram वीडियो लिंक कॉपी करें: अगर आप गूगल से इंस्टाग्राम की वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं । तो इसके लिए सबसे पहले आपको जिस भी Instagram की वीडियो को डाउनलोड करना है। उसकी लिंक को कॉपी कर लेना है।
2. सर्च बार खोलें: इसके बाद आपको गूगल में आ जाना है। और वहां पर आने के बाद सर्च बार में Instadownloader टाइप करके सर्च कर देना है । और सर्च करते ही इसकी वेबसाइट आपको पहले नम्बर पर मिल जायेगी।
3. Video Link पेस्ट करें: आपको वहां पर क्लिक कर लेना है। और आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाएंगे। वहां पर आपको विडियो की लिंक पेस्ट करने को मिल जायेगा।
लिंक पेस्ट कर लेने के बाद, आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको दूसरा पेज देखने को मिल जाएगा।
4. Download ऑप्शन पर क्लिक करें: वहां पर आपको scroll down करना है। Scroll down करते ही, आपको वीडियो का thumbnail दिख जाएगा।
और नीचे डाउनलोड फाइल का ऑप्शन मिल जाएगा। जैसे ही आप डाउनलोड फाइल पर क्लिक करेंगे। आपकी Google se Video Download होना शुरू हो जाएगी।
गूगल की वीडियो को Gallery में कैसे सेव करें? Google से Video डाउनलोड
स्टेप 1. आप गूगल की वीडियो को अपनी गैलरी में सेव करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको गूगल की सेटिंग्स में आ जाना है। सेटिंग्स में आने के बाद आपको नीचे की ओर आना है, जहां पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा। आपको downloads पर क्लिक करना है, आपको वहां पर दो option से मिल जाएंगे।
स्टेप 2. पहले ऑप्शन में आप सिलेक्ट कर सकते हैं। आप वीडियो कहां सेव करना चाहते हैं। मतलब आपको वीडियो को किस फोल्डर में डाउनलोड करना है, तो आप फोल्डर को सेलेक्ट कर लें।
स्टेप 3. उसके बाद नीचे ऑप्शन ask where to save files को आप इनेबल कर सकते हैं। इससे जब भी आप किसी वीडियो को डाउनलोड करेंगे, तो आप फोल्डर change कर सकते हैं।
इसके बाद जब आप Google से वीडियो डाउनलोड करेंगे, तो वह डायरेक्ट आपके gallery में सेव हो जायेगा।
सलाह:
Google से Video डाउनलोड कैसे करें? How to Download Video from Google in Hindi? आशा है, आपको इसका उत्तर मिल चुका होगा।
दोस्तों इस प्रकार आप गूगल की वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप अगर किसी भी प्रकार की वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो कर उसे गैलरी में सेव कर सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही बेस्ट टेक्नोलॉजी टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –