मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? How to increase mobile battery backup In Hindi? बैटरी की लाइफ कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों क्या आप की बैटरी भी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। और आपको बार-बार मोबाइल को चार्ज पर लगाना पड़ता है। अगर यह प्रॉब्लम आपको हो रही है। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाला है।
हम आपको Smartphone ki battery backup kaise badhaye ऐसे टिप्स देंगे। जिसकी मदद से आप, मोबाइल का बैटरी बैकअप को कुछ हद तक बढ़ा सकेंगे। दोस्तों जैसा कि, आजकल स्मार्टफोन ने पूरी दुनिया को समेत लिया है।
पहले लोग टीवी देखते थे। अब टीवी भी फोन में समा गया है। ऐसे ही कोई भी काम हो, तो वह भी आप 90% फोन से ही करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि, आपका फोन अच्छे से काम करे। और बैटरी भी जल्दी खत्म ना हो।
आइये जानते हैं, फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाएं? How to increase mobile battery backup In Hindi?
ये पढ़ें –
> फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले?
> गूगल से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाएं? मोबाइल की बैटरी को कैसे बचाएं?
अगर आपकी बैटरी में किसी भी तरह की खराबी नहीं है या बैटरी खराब नहीं है। इसके बावजूद आपकी जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है।
इसलिए हम आपको आज कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में जानकारी देंगे। जिनको सीखने के बाद, आप फोन को देर तक चला सकेंगे। और आपको बार-बार फोन चार्ज नहीं लगाना पड़ेगा।
लेकिन, दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे एक कहना चाहेंगे। आप हमारे साथ अंतिम तक बने रहिएगा । क्योंकि आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है। अब आप अपनी फोन को देर तक चला सकेंगे।
देर किस बात की चलिए जानते हैं, मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? बैटरी की लाइफ कैसे बढ़ाएं?
ये भी पढ़ें –
> किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे
> मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा?
Smartphone Ki Battery Backup Kaise Badhaye?
आपको अगर Smartphone Ki Battery Backup बढ़ानी है। तो आपको हमने जो नीचे टिप्स बताए हैं, उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे आपकी बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी।
1. Notification light बंद कर दें: मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ेगा
दोस्तों जब भी आपका फोन ऑफ रहता है, या स्क्रीन बंद रहती है। और जब ऐसे टाइम में कोई मैसेज या नोटिफिकेशन आता है। तो जो फोन के ऊपर या नीचे नोटिफिकेशन लाइट होती है, वह जलती है।
और जब तक हम उस नोटिफिकेशन को देखते नहीं है। लाइट तब तक जलती रहती है। इससे आपकी बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसलिए आपको इसे ऑफ कर देना होगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। चूंकि अलग-अलग फोन की अलग-अलग सेटिंग होती है। इसलिए आपको ऊपर सर्च बार में टाइप करना है notification light.
इसे सर्च करते ही पहला ऑप्शन आपको इसका मिल जाएगा। और आपको इस पर क्लिक करना है। इसमें क्लिक करने के बाद, आपके सामने बहुत ऑप्शन आ जाएंगे।
उनमें से एक ऑप्शन होगा, blink light. तो आपको इसे ऑफ कर देना है। इससे आपकी फोन की नोटिफिकेशन लाइट ऑफ रहेगी। और आपकी Mobile battery backup कुछ हद तक बढ़ जाएगी।
2. Earphone यूज करने के बाद डिस्कनेक्ट कर दे
आजकल हर कोई गाने सुनता है, मूवी देखता है या गेम खेलता है। तो वह ईयर फोन का यूज़ करता ही है। चाहे वह नॉर्मल इयरफोन हो या Bluetooth Earphone.
ऐसे में कभी कभी ऐसा होता है कि, हम ईयर फोन यूज करने के बाद, उसे फोन के साथ ऐसे ही छोड़ देते हैं। और वह कनेक्ट रहती है।
इससे फोन की बैटरी उसको करंट सप्लाई करते रहती है। जिससे आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। तो उसके लिए आप को ध्यान में रखना है। जब जरूरत हो, तभी आप एयर फोन कनेक्ट करें। अन्यथा आप यह फोन को डिस्कनेक्ट कर दें।
3. Account & Sync को करें ऑफ मोबाइल का
दोस्तों sync के ऑन रहने से आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इससे एक एप्लीकेशन दूसरी एप्लीकेशन को, बैकग्राउंड में डाटा ट्रांसफर करते रहती है।
जिसकी वजह से बैटरी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती है। तो इससे आप को ऑफ करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपनी फोन की सेटिंग में जाएं। और आपको वहां सर्च में टाइप करना है Account and Sync.
इसको सर्च करते ही आपको पहला ऑप्शन इसी का मिल जाएगा। आपको इसे ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे।
आपको auto sync data को सिलेक्ट करना है। और इसे आप को ऑफ कर देना है । इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन बैकग्राउंड में डाटा को ट्रांसफर नहीं कर पाएगी। और आपकी मोबाइल बैटरी बैकअप से कुछ हद तक बढ़ जाएगी।
4. Dark Mode ऑन करें: Smartphone ki Battery Backup बढ़ेगी
जैसा कि आपको पता होगा, आपके फोन में बेसिकली दो मोड होते हैं। एक लाइट मोड और दूसरा डार्क मोड, तो आपको डार्क मोड में फोन को यूज करना है। इससे आपकी फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी।
इसके लिए आपको अपनी सेटिंग्स में जाना है और सर्च करना है dark mode. इसे सर्च करने के बाद इसे आप को ओपन करना है, और इसे ऑन कर दें।
यह सेटिंग नोटिफिकेशन पैनल में भी होती है। तो आप इसे वहां से ऑन कर ले।
5. Screen Timeout कम करें: बैटरी बैकअप के लिए
दोस्तों यह भी एक कारण है कि, आपकी बैटरी जल्दी नहीं दिखती है। कुछ लोग स्क्रीन टाइमआउट को 1 या 2 मिनट तक कर देते हैं।
इससे जब वह अपनी फोन बंद करना भूल जाते हैं। तो उनकी स्क्रीन खुली रहती है। और इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। उसके लिए आपको इसको कम से कम 30 सेकंड तक करना होगा।
इससे आपकी बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी। इसके लिए आपको अभी सेटिंग्स में ज्यादा होगा। और आपको सेटिंग्स में सर्च करना होगा। Screen Timeout और इसे सर्च करने के बाद, इसे कम से कम 30 सेकंड तक कर ले।
आगे पढ़ें –
> YouTube se Video Download kaise kare Gallery me
> अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए कौन सा ऐप चाहिए?
मोबाइल बैटरी की लाइफ कैसे बढ़ाएं? Battery Life 10x बढ़ेगी
बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन में कुछ बदलाव करने होंगे। जिससे आपकी मोबाइल की Battery Life 10x बढ़ जाएगी। और वो टिप्स आगे बताया गया है।
6. Auto Update ऑफ करें: बैटरी की लाइफ बढ़ाएं
दोस्तों अपने गौर किया होगा कि, कुछ ऐप या ऐप के कुछ फीचर अपने आप अपडेट होते रहते हैं। इससे आपका डाटा भी खत्म होता है। और बैटरी भी देर तक नहीं टिक पाती।
इसलिए आपको इसे ऑफ करना होगा। इसके लिए आपको अपने प्ले स्टोर के ऐप में जाना होगा । और वहां आपको सेटिंग में जाकर Auto update को ओपन करना है। और यहां पर आपको Don’t Auto Update को ऑन कर देना है।
इससे कोई भी ऐप बैकग्राउंड में अपडेट नहीं होगा। और आपकी बैटरी भी ज्यादा देर तक चलेगी।
7. Auto brightness करें ऑन: मोबाइल की Battery Life बढ़ेगी
जब आप अपनी फोन की ब्राइटनेस को बढ़ाते हैं। तो इससे आपकी बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसलिए आपको ब्राइटनेस भी कम करनी पड़ेगी।
लेकिन अगर आप ब्राइटनेस को ऑटो कर दें। तो इससे आपकी बैटरी देर तक टिकेगी। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में आ जाना है। और आपको सर्च करना है ब्राइटनेस।
इसको ओपन करने के बाद आपको Automatic brightness का ऑप्शन मिलेगा। और इसे आप को ऑन कर देना है। इसके बाद आपकी बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी।
8. फेसबुक मोबाइल का बैटरी बैकअप करता है खत्म
आजकल हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है। ऐसे में आपने देखा होगा कि, कभी-कभी फेसबुक की वीडियो अपने आप चलती है।
इससे आपको दो नुकसान होते हैं। एक तो आपका डाटा जल्दी खर्च होता है। और आपकी बैटरी भी देर तक नहीं टिक पाती है। इसलिए आपको इसे disable करना पड़ेगा।
इसके लिए आपको फेसबुक की सेटिंग्स में जाना है। सेटिंग्स में जाने के बाद आपको नीचे की ओर आना है। और आपको वहां पर ऑप्शन मिलेगा। Media and Contact आपको उसे ओपन करना है।
और इसके बाद auto play का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। उसे ओपन करने के बाद, आपको वहां पर Never Auto Play कर देना है।
9. एक बार में एक ही एप्लीकेशन को करें यूज
दोस्तों आप वैसे कुछ लोग ऐसे होंगे। जो एक बार में ही एक या एक से ज्यादा Application का यूज करते हैं। जैसे अगर आप गेम खेल रहे होते हैं। तो आप बैकग्राउंड में म्यूजिक भी चला रहे होते हैं। या फिर और कुछ कर रहे होते हैं।
आपको ऐसे में ध्यान रखता है कि, आपको एक बार में एक ही एप्लीकेशन का यूज करना है। इससे आपकी मोबाइल बैटरी बैकअप जल्दी खत्म नहीं होगी, और देर तक टिकेगी।
10. नेट को जरूरत के समय ही करें ऑन: मोबाइल का बैटरी बचेगी
दोस्तों आपको इंटरनेट हमेशा खोलने की जरूरत नहीं है। आपको जब भी जरूरत होती है, तभी आप नेट खोलें। अगर आप दिन भर नेट खोले रहेंगे। तो इससे आपकी बैटरी पर फर्क पड़ेगा।
और इससे बैकग्राउंड में सोशल मीडिया के एप्स भी काम करेंगे। ऐसे में आपको जब जरूरत हो, तभी इंटरनेट ऑन करना है। अन्यथा आप बंद कर दें।
Read Also –
> Photo और Video छुपाने वाला Apps
> क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे कैसे निकाले?
बैटरी ज्यादा समय तक कैसे चलेगी?
मोबाइल की बैटरी ज्यादा देर तक चलाने के लिए, कुछ जबरदस्त टिप्स का उपयोग करना होगा। जो पूरे डिटेल्स में एक एक करके आगे बताया गया है।
1. Vibration मोड को और ना करें: Mobile battery backup बढ़ाएं
दोस्तों यह भी एक कारण है कि, आपकी बैटरी जल्दी खत्म होती है। कभी-कभी हम फोन को वाइब्रेशन मोड में ऑन कर देते हैं। इससे जब भी कॉल आता है या कोई नोटिफिकेशन आता है। तो फोन वाइब्रेट होते रहता हैं।
इससे फोन की बैटरी तो फर्क पड़ता है। और फोन की बैटरी कम चलती है। इसलिए आपको वाइब्रेशन मोड को ऑफ कर देते हैं। इसके लिए आपको नोटिफिकेशन पैनल से इसे ऑफ कर देना होगा।
2. GPS को करें ऑफ: मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ेगा
दोस्तों आपको अपनी GPS को हमेशा ऑफ रखना है। जरूरत के समय ही आपको इससे ऑन करना है । आपने देखा होगा कि, जब भी आप कोई ऐप को इंस्टॉल करते हैं। तो आपसे जीपीएस को इनेबल करने को पूछा जाता है।
तो ऐसे में आपको जीपीएस को इनेबल करने से बचना है। इससे जो आप एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं। वह आप की लोकेशन को ट्रैक करते रहता है।
इसलिए आपको GPS को ऑफ कर देना है इसके बाद आपकी बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी।
3. WhatsApp की मदद से बढ़ाएं, मोबाइल का बैटरी बैकअप
आपने ध्यान दिया होगा कि, जब आप कोई दूसरा ऐप यूज कर रहे होते हैं। जैसे आप यूट्यूब में वीडियो देख रहे होते हैं।
और ऐसे में जब कोई आप को WhatsApp में फोटो वीडियो या वॉइस मैसेज भेजता है। तो वह ऑटो डाउनलोड हो जाता है। इससे भी आपकी बैटरी में फर्क पड़ता है।
इसके लिए आपको आपकी व्हाट्सएप में जाना है। और आपको वहां से ऑटो डाउनलोड को ऑफ कर देना है। इसके बाद आपकी बैटरी देर तक चलेगी। और आपको फोन को बार-बार चार्ज नहीं लगाना पड़ेगा।
4. Bluetooth और Wi-Fi को यूज करने के बाद करें बंद
दोस्तों जब भी आप Bluetooth और Wi-Fi यूज करते हैं। इसके बाद आपको इसे ऑफ कर देना है। क्योंकि इससे भी आपकी मोबाइल बैटरी बैकअप पर फर्क पड़ता है।
और आपकी बैटरी अगर कम चलती है। तो आप को यूज करने के बाद इसे ऑफ कर देना है। इसके बाद आपकी Mobile battery backup कुछ हद तक बढ़ जाएगी।
मोबाइल की बैटरी जल्दी क्यों खत्म हो जाती है? बैटरी बैकअप कम क्यों है?
अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती हैं। तो इसके पीछे बहुत कारण हो सकते हैं। जिससे आपकी मोबाइल बैटरी बैकअप कम चलती है। और आपको बार बार फोन को चार्ज करना पड़ता है।
1. आप जब कॉल करते हैं, तो उस समय अपना नेट ऑफ कर दें। और कॉल के समय फोन में और ऐप्स का इस्तेमाल भी न करें।
2. अक्सर लोग फोन को चार्ज के समय इस्तेमाल करते हैं। इससे भी बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसलिए चार्ज के समय फोन में छेड़खानी न करें।
3. इसके अलावा और भी कारण हो सकते हैं। जिनकी वजह से आपकी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
4. इसके अलावा हमने आपको नीचे और भी कारण बताएं है। जिनसे Smartphone ki Battery Backup जल्दी खत्म हो जाती है। और उसके solution भी आपको बताएं हैं।
सबसे ज्यादा कौन से मोबाइल की बैटरी चलती है? बैकअप किसका अच्छा है?
जैसा कि आपको पता है कि, लोग या तो keypad या फिर स्मार्टफोन यूज करते हैं। स्मार्टफोन के मुकाबले अगर देखा जाए। तो कीपैड फोन की बैटरी देर तक चलती है।
क्योंकि, कीपैड फोन में आप सिर्फ कॉल ही करते हैं। और कॉल के अलावा आप उसमे कुछ नहीं करते हैं। जबकि स्मार्टफोन में कई सारे ऐप्स होते हैं।
और जैसा कि हमने आपको बताया, आजकल स्मार्टफोन में ही पूरी दुनिया समां गई है। तो आप हर काम के लिए स्मार्टफोन यूज करते हैं। तो ऐसे में Mobile battery backup जल्दी खत्म होती है।
लेकिन अब ऐसा नहीं है। क्योंकि, अब स्मार्टफोन ऐसे आ गए हैं। जिनका मोबाइल बैटरी बैकअप बहुत शानदार है। जिससे अब लोगो को बैट्री की दिक्कत का सामना नही करना पड़ता है।
अगर दिक्कत होती भी है, तो बैटरी सेवर का ऑप्शन लगभग सभी फोन्स में मिल जाता है।
मोबाइल की बैटरी बचाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आप बैटरी बचाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आपके लिए Battery saver-Ram cleaner ऐप सबसे अच्छा रहेगा। यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपका फोन अगर जल्दी गर्म हो जाता है। तो आप इस ऐप के द्वारा फोन को गर्म होने से बचा सकते हैं।
इसमें आपको Battery Saver, Phone Cleaner, Fast Charging, Free up RAM के साथ Junk cleaner भी मिल जाता है।
यहां से आप अपनी बैटरी की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस ऐप को यूज करके आप, अपने फोन को बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते हैं।
सलाह:
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? How to increase mobile battery backup In Hindi? आशा है की, इसका उत्तर आपको मिल चुका होगा।
दोस्तों जो हमने आपको टिप्स बताएं। उन टिप्स की मदद से आप, अपनी बैटरी को ज्यादा देर तक चला सकते हैं। और आपको बैटरी को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा।
हमने आपको जो भी टिप्स बताए हैं। अगर आप उन सब को फॉलो करते हैं। तो आपके लिए बढ़िया रहेगा। ऐसी ही Technology Tips & Tricks जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –