Gmail Ka Password कैसे पता करें? Apni Gmail Ka Password Kaise Pata Kare in Hindi?
दोस्तों क्या आप अपनी Gmail ID का पासवर्ड भूल गए हैं। और अपना पासवर्ड पता करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
हम आपको आज आपकी Apni Gmail Ka Password Kaise Pata Kare in Hindi या कैसे चेंज कर सकते हैं। इन सब की जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों email ID की अहमियत आजकल कौन नहीं जानता। कहीं भी जाओ, कोई भी फॉर्म भरो, वहां ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है।
जब आप बैंक में अपना अकाउंट बनाने जाते हैं। तब भी आपसे आपका email ID पूछा जाता है। जब आप अपने स्कूल या कॉलेज में एडमिशन करवाते हैं। तब भी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है
कुल मिलाकर देखें, तो email ID का महत्व आजकल आधार कार्ड के बराबर हो गया है।
दोस्तों इस भागदौड़ की दुनिया में कुछ लोग तो, अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड अपने पास सेव रखते हैं, या उनको पता रहता है। लेकिन काफी लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी ईमेल आईडी तक भूल जाते हैं । और पासवर्ड भी अपनी आईडी का भूल जाते हैं।
यह आर्टिकल उनके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। जो अपनी ईमेल आईडी का password भूल चुके हैं। और जिस ईमेल आईडी कि वह पासवर्ड भूले हैं। वह ईमेल आईडी उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। दोस्तों देर किस बात की हम आपको आपकी Gmail Ka Password कैसे पता करें? परेशानी को दूर करते हैं।
ये पढ़ें –
> Gmail ID Kaise Banaye? जीमेल अकाउंट कैसे क्रिएट करें?
> किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया है तो अनब्लॉक कैसे करें
जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करें?
दोस्तों हम आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने या रिसेट करने के लिए आपको कुछ टिप्स देंगे।
क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग से Gmail Ka Password कैसे पता करें
दोस्तों अगर आपको अपना पासवर्ड कम समय में चाहिए। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Chrome ब्राउज़र में जाएं: पहले आपको अपने chrome ब्राउज़र में जाना है। Chrome Browser के होम पेज में जाने के बाद, आपको settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपको password का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
सभी पासवर्ड दिख जायेंगे: जैसे ही आप पासवर्ड वाले सेक्शन पर आते हैं। यहां पर आपको वह सभी पासवर्ड दिख जाते हैं, जो आप सेव कर देते हैं
लेकिन जैसा कि, हर कोई अपना पासवर्ड ब्राउज़र में सेव नहीं करता है। यहां से आप अपना वही पासवर्ड देख सकते हैं, जो आपने सेव किया है।
जो पासवर्ड आपने सेव किया है, वह यहां पर आपको दिख जाएंगे। जैसे- Facebook, Instagram या कोई वेबसाइट का। आप उन वेबसाइट पर क्लिक कर पासवर्ड चेक कर सकते हैं। लेकिन यह तरीका सभी लोगों के लिए कारगर साबित नहीं होता है।
ये भी पढ़ें –
> बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाये
Apni Gmail Ka Password Kaise Pata Kare in Hindi?
अगर आप ऊपर बताए गए ट्रिक के द्वारा अपना पासवर्ड पता नहीं कर पाते हैं। हमने आपको नीचे टिप्स दिए हैं। Apni Gmail Ka Password Kaise Pata Kare in Hindi?
1. Google की मदद से जाएं Gmail ID के पेज पर
दोस्तों अगर आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट या चेंज करना चाहते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाना है। और उसके बाद हमारे द्वारा बताए गए, इस steps को आप फॉलो कर सकते हैं।
1. गूगल में जाएं: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google में चले जाना है। गूगल में जाने के बाद आपको टाइप करना है Google account recovery.
इसको टाइप करने के बाद आपको सर्च कर देना है। सर्च करने के बाद आपको नीचे की ओर आना है। वहां AccountGoogle.com की वेबसाइट आपको दिख जाएगी। आपको वहां पर क्लिक कर लेना है।
2. नए पेज पर पहुंच जाएंगे: आपके क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपनी ईमेल आईडी डालने को आएगा। आप अपनी वही email-id यहां पर डालें, जिसका पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं, या reset करना चाहते हैं।
अगर आप अपनी ईमेल आईडी भूल चुके हैं। आपको नीचे दिए गए ऑप्शन forget email पर क्लिक कर देना है। लेकिन ज्यादातर लोगों को अपनी ईमेल आईडी पता होती है।
आपको ईमेल आईडी enter करने के बाद next पर क्लिक कर देना है। और उसके बाद आपके सामने आपकी ईमेल आईडी का पासवर्ड डालने को आएगा । आप वहां पर forget password पर क्लिक कर दें।
2. ऐसे भी Gmail ID Enter करके, Gmail Ka Password पता करें
दोस्तों अगर आप गूगल में सर्च करने के बाद, ईमेल आईडी एंटर करने वाले पेज पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। तो आप दूसरे तरीके से भी इस पेज पर पहुंच सकते हैं।
1. Gmail के ऐप में जाएं: सबसे पहले आपको अपने Gmail के ऐप में जाना है । Gmail के ऐप में जाने के बाद, आपके सामने आपकी ईमेल आईडी दिख जाएगी
और आपको आपका होम पेज दिख जाएगा। इसके बाद आपको टॉप बार में अपनी profile icon पर क्लिक कर लेना है।
2. Add another account पर करें क्लिक: प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको सबसे नीचे add another account का ऑप्शन मिल जाएगा।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं। आपके सामने नया इंटरफेस ओपन होता है। और वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन से दिख जाते हैं।
जिसमें पहला ऑप्शन Google का ही होता है। आपको गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
3. Checking info का पेज ओपन होगा: जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करते हैं checking info का पेज ओपन होता है। उसके बाद आप वही पेज पर पहुंच जाएंगे। जिस पेज पर आप गूगल पर सर्च करके पहुंचे थे।
इसके बाद आप ईमेल आईडी डाल कर forget password पर क्लिक कर दें।
3. Forget Password के बाद Gmail Ka Password Kaise Pata Kare?
यह करने के बाद आप किन किन तरीके से Gmail Ka Password Kaise Pata Kare in Hindi. हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं।
1. पुराने पासवर्ड से करें ईमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट:
दोस्तों आप जैसे ही ईमेल आईडी डाल कर forget password करते हैं। आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां पर आप से ही कहा जाएगा। आपकी ईमेल आईडी का जो last पासवर्ड था, वह आपको यहां पर एंटर करना है।
इसका मतलब यह नहीं कि, जो आपका लास्ट पासवर्ड था वही आपको यहां पर एंटर करना है।
बल्कि, जबसे आपने अपनी ईमेल आईडी बनाई है। जो भी पासवर्ड आपको याद आ रहा है। चाहे उसमें थोड़ी सी गड़बड़ी क्यों ना हो, कुछ अक्षर आगे पीछे क्यों ना हो। गूगल वह पासवर्ड guess कर लेता है कि, यह पासवर्ड मिलता-जुलता पासवर्ड है।
पासवर्ड इंटर करने के बाद आपको next कर देना है। इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा। और आपको वहां पर लिखा हुआ मिल जाएगा, success you are signed in now.
इसका मतलब यह है कि, आपने अपना पासवर्ड रिसेट कर लिया है। और आप इसके बाद continue पर क्लिक कर सकते हैं।
अगर आप अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं । नीचे change password पर क्लिक कर सकते हैं।
2. सिर्फ फोन की मदद से करें पासवर्ड रिसेट:
दोस्तों अगर आप ऊपर बताए गए टिप्स के बाद भी अपना पासवर्ड पता या reset नहीं कर पाते हैं। तो आपको फिर से पिछले पेज पर आ जाना है। पिछले पेज में आने के लिए आपको back के आप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको क्लिक करना है try another way. यहां पर आपके सामने फिर से दूसरा पेज ओपन होगा। और अब यहां पर आपके पास एक ऐसा मोबाइल होना चाहिए।जिसमें पहले आपने कभी ईमेल आईडी sign की हो।
अगर आपके पास वह फोन है, तो उस फोन में एक verification code भेजा जाता है। और वेरिफिकेशन कोड जैसे ही आप enter करते हैं। आप अपना पासवर्ड reset कर change कर सकते हैं।
Read Also –
> वीडियो फोटो लॉक या हाइड करने वाला ऐप्स
> Google se video kaise download kare
फोन नंबर और रिकवरी ईमेल के बिना जीमेल पासवर्ड कैसे रिकवर करें?
अगर आपके पास मोबाइल नहीं है। जिसमें आपके पास वेरीफिकेशन कोड आएगा। आपको फिर से back जाना है, और क्लिक करना है try another way.
इस पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने फिर से दूसरा पेज ओपन होगा। जिस पर लिखा हुआ आएगा। आपकी ईमेल आईडी से registered मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जानी है ।
यहां पर आपके सामने दो ऑप्शंस आते हैं कि, आप text के रूप में OTP प्राप्त करना चाहते हैं। या फिर call के द्वारा OTP प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
उसके बाद आपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया था। वहां पर OTP भेज दी जाएगी। आपको यहां पर वह OTP डालकर पासवर्ड रिसेट कर देना है। और आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
जब आपके पास अपना फोन ना हो, बिना फोन के Gmail Ka Password Reset कैसे करें?
दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल नंबर भी नहीं है। तब भी आपके पास एक ऑप्शन बचता है । अपनी ईमेल आईडी के पासवर्ड को रिसेट करने के लिए, इसके लिए आपको फिर से back आ जाना है।
और नीचे left साइड पर I don’t have my phone इसमें क्लिक करने के बाद, आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
और वहां पर आपसे वह ईमेल आईडी एंटर करने को कहा जाएगा। जिस ईमेल आईडी पर आप OTP प्राप्त करना चाहते हैं। आप यहां पर वही ईमेल आईडी एंटर करें, जो आपके आसपास किसी के फोन में हो।
आप यहां पर चाहे तो दोस्तों की ईमेल आईडी भी डालकर ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं। और ओटीपी डालने के बाद और अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। और पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
अगर Gmail का पासवर्ड चेंज न हो तो क्या करें?
अगर इन सभी तरीकों से आपका पासवर्ड रिसेट नहीं होता है। ऐसे में आप का matter गूगल के पास चला जाता है।
गूगल इसके बाद आपसे कुछ question पूछता है। आपने ईमेल आईडी कब बनाई थी, कहां बनाई थी और कितने समय पहले बनाई थी।
अगर आपकी ईमेल आईडी किसी ने hack कर ली है। या कोई यूज़ कर रहा है, तो वही same question उससे पूछे जाएंगे। अगर वह सभी answer सही दे देता है, तो ईमेल आईडी उसी को दी जाएगी।
लेकिन अगर आप सही आंसर दे देते हैं, तो आपको आपका पासवर्ड दे दिया जाएगा । और आपकी ईमेल आईडी भी आपको दे दी जाएगी।
इसके अलावा अगर आपको urgent है कि, आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड चाहिए। लेकिन आप ऊपर बताए गए टिप्स के बाद भी अपना पासवर्ड नहीं रिसेट या नहीं पता कर पा रहे हैं। तो इसके बाद आपको फिर से अपनी नई ईमेल आईडी बना लेनी है।
इससे आपको ना तो पासवर्ड रिसेट करने में दिक्कत आएगी। और ना ही आपका टाइम waste होगा। ऐसे ही में आप अपनी नई ईमेल आईडी बना लें। और उसका पासवर्ड आप सेव कर ले।
सलाह:
Apni Gmail Ka Password Kaise Pata Kare in Hindi?
दोस्तों इस प्रकार से आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं। और अगर आपको अपनी email-id का पासवर्ड बदलना है। तो आप पुराने password को reset कर उसे change कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –