अपने GF/BF से रोमांटिक बातें कैसे करे? प्यार भरी बातें कैसे करे? क्या आप इन्ही सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप खुश हो सकते हैं।
अगर आप पति पत्नी या जल्दी ही बनने वाले हैं तो आपको पति पत्नी की रोमांटिक बातें जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें आपको बारीकी से कुछ नया पता चलेगा।
रोमांटिक बातें अपने GF, BF से करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की रोमांस क्या होता है और कैसे करते हैं। ताकि रोमांटिक बातें समझने और उसे अपनाने आपको आसानी हो। आपको रोमांटिक बातें इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रैंड? इन सारे सवालों का जवाब प्यार और रोमांटिक तरीकों से मिलेगा।
रोमांटिक बातें क्या होती है?
जब प्यार के तीन शब्दों के अलावा किसी प्रेमी के मन में अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए प्यार ही प्यार की भावनाएं जन्म लेनी लगती हैं। और जब वो इसी बहती भावनाओं को शब्दों में उतारता है तो यही प्यार भरी बातें या रोमांटिक बातें कहलाती हैं।
ये प्यार भरी रोमांटिक बातें प्रेमियों और पति-पत्नी के बीच ही होता है। ज्यादा जानने के लिए प्यार क्या होता है और कैसे होता है आपको जानना चाहिए। रोमांटिक बातें कैसे करते हैं, कैसी होती हैं? ये आपको आगे पता चलने वाला है।
रोमांटिक बातें इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रैंड
रोमांटिक बातें आपके बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के लिए यहाँ हैं।
आप अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड से रोमांटिक बातें करना चाहते हैं। पर आपको समझ नहीं आ रहे हैं की रोमांटिक बातें कैसे करें?
तो इसका जवाब आपको आगे एक एक करके बेहतरीन तरीके से मिलेगा। चलिए देर किस बात की जानते हैं।
ये भी पढ़ें – प्यार कैसे करते हैं रात को
1. एक दूसरे को क्यों और कितना प्यार करते हो
आपको अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें शुरू करने के लिए अपने प्यार का इज़हार करना चाहिए।
ये प्यार का इज़हार सिर्फ 3 शब्दों में खत्म नहीं करना है। बल्कि प्यार के बारें में ही बात करना है। वो आप कैसे करेंगे? जानते हैं।
सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके पार्टनर को भी एक दूसरे से प्यार की बातें करनी है । जैसे आप अपने पार्टनर को क्यों प्यार करते हैं? आप पार्टनर से कितना प्यार करते हैं?
इसी प्यार भरे पल को आपको अपने पार्टनर से कहना है। अपनी दिल की बात बेहिचक अपने पार्टनर से बोलना है।
और यहाँ सिर्फ आपको ही नहीं अपने प्यार का इज़हार करते जाना है । बल्कि अपने पार्टनर से भी कहना है की तुम भी अपने प्यार का इज़हार करो। तुम भी बताओ की तुम मुझे क्यों और कितना प्यार करते हो। प्यार को अच्छे से समझने के लिए प्यार कैसे किया जाता है पढ़ें।
जब आप दोनों इस तरह अपने दिल की बात एक दूसरे से करेंगे । तो न सिर्फ रोमांटिक बातें ही होंगी बल्कि आप दोनों के बीच रिश्ता भी और अच्छा बनेगा।
2. आपके पार्टनर का आपके ज़िंदगी में क्या महत्व है
आपके पार्टनर का आपकी ज़िन्दगी में क्या स्थान है? आपके लिए आपका पार्टनर कितना महत्व रखता है? ये तो आपको पता होगा । पर क्या ये आपके पार्टनर को पता है? शायद नहीं।
बस इसी पल को आपको अपने असली भावनाओ से जोड़कर अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करनी है।
अपने पार्टनर से कहिये की उसका आपके ज़िन्दगी में कितना महत्व है । जो भी महत्त्व, जो भी जगह वो आपके ज़िन्दगी में रखता है। आज उसे सच-सच बोल दीजिये।
जब आप अपने पार्टनर से अपने दिल की बात उसके लिए करेंगे। तो आपका पार्टनर भी आपके लिए बोलना शुरू करेगा।
और इस तरह प्यार भरी बातें एक दूसरे करके आप प्यार को महसूस कर सकेंगे।
जब भी आपकी GF नाराज हो तो ऐसे प्यार से मनाकर भी प्यार जता सकते हैं। ज्यादा जानने के लिए रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के बेस्ट तरीके पढ़ सकते हैं।
3. GF/BF को छू-छू कर प्यार भरी बात करें
जब आप अपने GF/BF के पास हों तो उससे दूर-दूर रहकर बात न करें । आप अगर चाहते हैं की अपने GF/BF से प्यार भरी बात करना तो उसके पास रहें।
जब आप अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से बातें करे तो सिर्फ पास रहने से भी कुछ नहीं होगा। आपको उसे छू- छू कर बातें करनी है।
GF से बातें करके उसे खुश रखने के लिए गर्लफ्रेंड से कैसे और क्या बात करें पढ़ना चाहिए।
मान लो, आप अपने पार्टनर के साथ टेबल पर कॉफ़ी पी रहे हो। और उससे कुछ प्यार भरी बातें भी कर रहे हो । तो वहां बात करते समय आप अपने पार्टनर की उँगलियों या हाथ को छू सकते हैं।
अपने पार्टनर से रोमांटिक बात करने के साथ साथ उसे छूने की कोशिश करें। अपने बॉयफ्रेंड को खुश रखने के तरीके में ये एक अच्छा तरीका है।
ऐसे बात करने से आपके उन रोमांटिक बातों का एहसास सिर्फ आपको ही नहीं आपके पार्टनर को भी होगा।
और अपने पार्टनर को भी प्यार भरी रोमांटिक बातों को एहसास कैसे कराना है? ये आपको आगे सारे इम्पोर्टैंट्स पॉइंट्स में मिलेगा।
4. अपने पार्टनर की शारीरिक तारीफ करें
अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड की तारीफ तो आप कभी न कभी किये होंगे। पर यहाँ पर आपको ऐसी तारीफ नहीं करनी है।
रोमांटिक बातों के लिए आपको यहाँ अपने पार्टनर की शारीरिक तारीफ करनी है।
अब ये सोच रहे होंगे की ये शारीरिक तारीफ क्या होती है और कैसे करें?
शारीरिक तारीफ का मतलब जो तारीफ किसी और चीज से न जुड़कर सिर्फ किसी के शरीर से जुड़ी हो उसे शारीरिक तारीफ कहते हैं।
जैसे बालों की तारीफ, चेहरे की तारीफ, स्टाइल या लुक की तारीफ, शरीर की तारीफ । आशा है की आपको अब समझ आ गया होगा शारीरिक तारीफ का मतलब।
अब चलिए जानते हैं की शारीरिक तारीफ कैसे करें?
जब आप अपने पार्टनर के पास हों तब उसके शरीर जैसे चेहरा, बाल, लुक, स्टाइल। जो भी अच्छा आपको लगे, उसकी तारीफ करें।
क्या आपका बॉयफ्रेंड आपकी तारीफ कभी नहीं करता आपसे दूर दूर रहता है। तो आपको बॉयफ्रेंड को अपनी वैल्यू कैसे समझाए पढ़ना चाहिए। आपको इससे बहुत मदद मिलेगी।
5. रोमांटिक लव स्टोरी अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को सुनाये
आपको अगर अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के साथ प्यार भरा पल गुजारना है । तो इसके लिए ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। आप उसे कोई रोमांटिक लव स्टोरी सुनाये।
क्योंकि जो भी रोमांटिक लव स्टोरी आप अपने बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड को सुनाएंगे। उसमे प्यार की ही कहानी, प्यार के ही पल होंगे।
ऐसे में आप दोनों ही उस कहानी को लेकर प्यार भरी रोमांटिक बातें कर सकते हैं। आपके पार्टनर को ये बहुत अच्छा लगेगा।
पर सवाल ये है की आपको एक रोमांटिक लव स्टोरी कहाँ से मिलेगी । परेशान न होइए उसका भी हल हमारे पास है।
तो फिर चलिए रोमांटिक बातों को सफर अपने पार्टनर के साथ जारी रखने के लिए आगे के तरीकों को जानिए।
6. उसके लिए रोमांटिक गाना चलाये
आप अपने पार्टनर को उसके मन पसंदीदा कोई रोमांटिक गाना चलाकर उसे खुश कर सकते हैं।
जब आपका बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड आपके पास हो तो उसके लिए कोई Love Romantic Song चला दीजिये।
आपका पार्टनर इस तरह सरप्राइज हो जायेगा। और उसे ख़ुशी भी मिलेगी की आप उससे कितना प्यार करते हो।
Love Song Play करके आप पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें शुरू कर सकते हैं।
हाँ पर ये तरीका आपको हर जगह काम शायद न आये । उसके लिए आपको आगे के तरीके को जानना चाहिए बहुत इम्पोर्टेन्ट रोमांटिक बातों में से एक है।
7. रोमांटिक लव लेटर लिखें अपने BF/GF के लिए
अगर आप अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से कुछ रोमांटिक बातें करना चाहते हैं । अपने प्यार का इज़हार दिल खोल कर करना चाहते हैं। तो ये तरीका आपके लिए ही बना है।
आप रोमांटिक बातों को एक प्यारा सा लव लेटर लिखकर अपने पार्टनर को दे सकते हैं या Message के जरिये भेज सकते हैं।
अगर आपको आपके पार्टनर के सामने थोड़ा शर्म आता है । उसके सामने रोमांटिक बातों के कहने से शरमाते हैं या पूरा नहीं कह पाते हैं। तो आपके लिए ये तरीका किसी गोल्डन चांस से कम नहीं।
आप जब अपने दिल की बात कागज में उतार देंगे। तो आपका पार्टनर उसे आराम से पढ़ेगा । और आपकी एक एक बातों को ध्यान से महसूस करेगा।
और ये एक अच्छा तरीका हो सकता है अपने गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड से बिना बोले प्यार भरा रोमांटिक बात करने का।
8. कोई प्यार भरा रोमांटिक गिफ्ट दे
आपको अगर अपने पार्टनर को अपना प्यार महसूस करवाना है । आप चाहते है की जो प्यार का पल सिर्फ आप ही नहीं बल्कि आपका पार्टनर भी उसी पल को जिए। तो ये तरीका बहुत आपके लिए ही है।
आप अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को कोई रोमांटिक सा गिफ्ट देकर उसे इम्प्रेस कर सकते हैं। जब आप कोई प्यार भरा गिफ्ट अपने पार्टनर को देंगे। तो आपका पार्टनर सरप्राइज हो जायेगा।
और जब वो सरप्राइज हो आप उससे अपने दिल की बात कहना शुरू कर दीजिये।
शायद वहां आपके समय कम रहे उसके साथ रहने के लिए। तो उसके बाद आप रोमांटिक बातों को घर आकर फोन पर शुरू कर सकते हैं।
आप अपने पार्टनर के साथ फोन पर रोमांटिक बातचीत कैसे शुरू करें? यही न। उसका भी हल हमारे पास है जो आगे आपको जानने को मिलेगा।
9. फोन पर खुलकर रोमांटिक बातें करें
अगर आप अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से दूर हैं । या आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें करने का जगह और समय नहीं मिल रहा है। तो खुश हो जाओ, आपको मिल चूका है एक गोल्डन चांस।
क्योंकि आप रोमांटिक बातचीत फोन पर शुरू कर सकते हैं । फोन पर GF/BF के साथ रोमांटिक बात करने के लिए आपको अपने आपको खुलकर बात करना होगा।
आप जो भी अपने पार्टनर के लिए महसूस करते हैं उसे फोन पर कहना होगा।
यहाँ पर खुलकर बात करने से मतलब है आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते हैं। अपने पार्टनर को लेकर भविष्य में क्या सोचे हैं।
ऐसी प्यार भरी बातें आप पार्टनर के साथ फोन पर कर सकते हैं । और फोन पर आपके पास समय ही समय रहेगा। जिससे आप काफी देर तक बात कर पाएंगे।
सलाह :
अपने GF/BF से प्यार भरी रोमांटिक बातें कैसे करें? का जवाब तो अब आपके होगा।
पर जब भी आप रोमांटिक बातें अपने बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड से करने की सोचें। तो उसके मूड का भी ख्याल रखें। ये रोमांटिक बातें सिर्फ बातें ही नहीं बल्कि आपके रिश्तों में दूरियों को भी कम करेगा।
ऐसे ही आपके रिलेशनशिप और Love Life को और बेहतर करने के लिए MagicalAdvice.com हमेशा आपके साथ रहेगा।