ऑनलाइन डेटिंग क्या है? क्या आपको पता है, ऑनलाइन डेटिंग सर्विस का मतलब और उपयोग क्या है? इन्ही सवालों के जवाब आप ढूंढ़ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
क्या आप ऑनलाइन पर लड़की से बात करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं। जहाँ आप डेट कर सकते हैं। तो आज डेट करने से पहले ऑनलाइन डेट के बारें में पूरी जानकारी लें। ताकि आपकी सुरक्षा बनी रहे।
इंटरनेट पर डेट करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें जो आगे आपको पता चलने वाले हैं । चलिए तो देर किस बात की ऑनलाइन की दुनिया में डेट कहाँ करते हैं? और इसे क्या कहते हैं?
ये भी पढ़ें – लड़की से ऑनलाइन बात कैसे करें की वो खुश हो जाये
ऑनलाइन डेटिंग क्या है?
ऑनलाइन डेटिंग को इंटरनेट की दुनिया में इंटरनेट डेटिंग के नाम से भी जाना जाता है। इंटरनेट पर जब लड़का और लड़की मिलते हैं । और फिर वो एक दूसरे से असली दुनिया में मिलना चाहते हैं तो मिलने के लिए वो एक तारीख तय करते हैं। इसी व्यवस्था को ऑनलाइन डेटिंग या ऑनलाइन के जरिये डेटिंग करना कहा जाता है।
हालांकि, यहाँ डेट पर मिलने का मतलब एक दूसरे को जानने से है। न की इससे आगे बढ़कर।
अब आपको बता दे, पूरी दुनिया में सबसे बड़ी Online Dating के लिए match.com प्रसिद्ध है । और इनके अनुसार अमेरिका के 40 मिलियन से भी ज्यादा लोग इंटरनेट डेटिंग का उपयोग करते हैं।
अब एक और बात है इंडिया हो या अमेरिका हर जगह पर कुछ Online Dating सेवाएं फ्री हैं तो कुछ के लिए पैसे देने पड़ते हैं पेड है । अच्छा अब चलिए ये भी जान लीजिये की या ऑनलाइन डेटिंग सेवा या ऑनलाइन डेटिंग सर्विस होती क्या है?
इसे भी पढ़ें – लड़कियों से वीडियो कॉल करने के लिए बेस्ट ऐप्स
ऑनलाइन डेटिंग सर्विस
ऑनलाइन डेटिंग सर्विस का मतलब ये है की जब दो अनजान लोग एक दूसरे से मिलने के लिए एक तारीख तय करते हैं । और वो तारीख तय करने का जरिया डेटिंग वेबसाइट बनती हैं। इसी को ही ऑनलाइन डेटिंग सर्विसेज कहा जाता है।
इंटरनेट पर सैकड़ों इंटरनेट डेटिंग करने के लिए सेवाएं मौजूद हैं। जहाँ पर अपना पसंद पार्टनर चाहे लड़का हो या लड़की ढूंढ़ सकते हैं । और आपको अच्छा लगने पर उससे रियल में मिल सकते हैं।
भारत में इंटरनेट डेटिंग की सुविधा अभी इतनी ज्यादा नहीं है। पर भारत के बाहर ऐसी बहुत डेटिंग साइट्स हैं । जिन पर पूरी दुनिया से करोडो लोग जुड़े हुए हैं।
इटरनेट पर डेटिंग की सर्विस देने वाली ऐसी कई वेबसाइट हैं । जहाँ पर डेट करने के लिए मनचाहा पार्टनर अपने उम्र, धर्म, शौक आदि को लेकर भी ढूंढ़ सकते हैं।
यहाँ पर एक चीज बहुत अच्छी होती है की आप जिस तरह का पार्टनर डेट के लिए या रिलेशनशिप के लिए खोज रहे हैं । उसे आप अपनी पसंद का फ़िल्टर लगाकर ढूंढ़ सकते हैं।
दुनिया की कुछ प्रसिद्ध डेटिंग साइट्स सर्विसेज के बारें में हम आपको बताने जा रहे हैं । Ourtime.com (Mature लोगो के लिए) Okcupid.com (वयस्क लोगो के लिए) Singleparentmeet.com (अकेले माता-पिता के लिए)।
ये ऐसी कुछ वेबसाइट के नाम हैं जो Online Dating के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं । चलिए अभी जानते हैं डेटिंग सर्विसेज का उपयोग कैसे करते हैं?
ये पढ़ें – रोमांस किसे कहते हैं
मोबाइल ऐप के साथ डेटिंग सर्विस का उपयोग
ऑनलाइन डेटिंग सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए आपको सिर्फ वेबसाइट पर ही सुविधा नहीं मिलेगी । बल्कि इसको यूज़ आप ऐप के जरिये भी कर सकते हैं।
डेटिंग सर्विसेज ने बखूबी मोबाइल ऐप को चाहे वो Android हो या Apple दोनों में ही अपना पकड़ बना कर रखा हुआ है । हालांकि, अभी इंडिया में ये धीरे धीरे बढ़ रहा है।
पर दुनिया भर की बात करे या आप किसी विदेशी पार्टनर की तलाश में हैं । तो ऐसी बहुत सी Online पर डेटिंग करने के लिए ऐप्स और वेब्सीटेस आपको मिल जाएँगी।
और जब इंटरनेट डेटिंग की बात हो रही है । तो डेटिंग के लिए मशहूर ‘टिंडर’ जो इंडिया में भी काफी नाम कमा चूका है। उसे कैसे भुलाया जा सकता है।
हम आपको बता दें, Online पर डेटिंग करने पर कौन सी सुरक्षा और सावधानियों पर ध्यान देना चाहिए? ये आपको जरूर जानना चाहिए।
ऑनलाइन डेटिंग सुरक्षा
ऑनलाइन पर डेटिंग करना या ऑनलाइन के जरिये किसी से संपर्क करना, इनमे सबसे बड़ी चुनौती जो होती है वो सुरक्षा है।
क्या आपको पता है, डेटिंग के लिए आप ऑनलाइन पर चाहे वो Apps हो या Websites । वो कम्पनीज यहाँ पर Illegal गतिविधियों पर नजर रखी रहती है।
और साथ ही किसी उसेर्स के अकाउंट से अगर कोई छेड़छाड़ होता है या उसके साथ धोखाधड़ी हो जाता है । तो ये डेटिंग कम्पनीज हर किसी पर नजर रखने पर कामयाब नहीं होती।
मतलब साफ है, कंपनी आपकी सुरक्षा करती है। पर हर जगह, हर बार सुरक्षा वो नहीं कर सकती । आपको यहाँ खुद अपने सुरक्षा का और सावधानियों पर ध्यान होगा।
डेटिंग ऐप्स या डेटिंग साइट्स पर अपनी सुरक्षा और सावधानियों पर ध्यान देने के लिए हमारे तरफ से कुछ सलाह आपके लिए हैं।
- अपने प्रोफाइल या अकाउंट में अपना पूरा नाम और सही एड्रेस न दें।
- सही एड्रेस न दें किसी को पैसा या कोई तोहफा न भेजें
- किसी से ऑनलाइन पर मिलने के बाद असली में डेट पर मिलने के लिए पब्लिक प्लेस चुने।
- डेट पर किसी और को न भेजकर खुद ही मिलने जाये।
ऑनलाइन पर डेट करने के लिए सुरक्षा पर ध्यान देना जरुरी है । याद रखिये, आप जैसे आप जिंदगी में लोगो को परखने के लिए जो सामान्य बुद्धि का उपयोग करते हैं। वही आपको यहाँ भी करने की जरुरत है । न ही किसी चीज पर ज्यादा शक और न ही किसी को जाने बिना हद से ज्यादा विश्वास।
एक और बात आजकल रिश्तों का कैलकुलेटर बहुत सी साइट्स पर हैं । जो सिर्फ एंटरटेनमेंट के पर्पस से हैं। इन पर विश्वास करके आपको कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।
कोई अच्छा है या बुरा रिश्ते में आने के लिए आपको पहले रिलेशनशिप के बारें में जानना चाहिए।
क्या ऑनलाइन डेटिंग कामयाब होती है? क्या रिलेशनशिप बनते हैं?
हम आपको बता दें, बहुत सारे सर्वे में ये पाया गया है की, Online Dating लोगों को एक रिश्ते में रिलेशनशिप में लाने में सफल रही है । अमेरिका के तो ज्यादातर लोगों को Online Dating से ही उनका मनपसंद पार्टनर मिला है। जिनमे ज्यादातर सफल हैं।
पहले के मुकाबले Online Dating आज के समय में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। और लोगों को इससे फायदा भी मिल रहा है।
सलाह :
ऑनलाइन डेटिंग क्या होता है? ऑनलाइन पर डेटिंग सर्विस का मतलब और उपयोग क्या है? इसका जवाब अब आपके पास है।
Online पर Dating करने के लिए सबसे बड़ा फायदा यही है की कम समय में, कहीं जाये बिना आप अपना पसंद पार्टनर ढूंढ़ सकते हैं । क्योंकि इंटरनेट पर डेटिंग आपको बेहतर मैच खोजने में मदद करती है। आप भी चाहे तो कर सकते हैं।
ऐसे ही Best Dating Tips In Hindi में जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।