अपने बॉयफ्रेंड को खुश कैसे रखें? प्रेमी को खुश करने के लिए क्या करें की वो नजदीक आ जाये? ऐसे ही सवालों के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
आप अपने बॉयफ्रेंड को खुश कैसे रखने की सोच रही हो। तो पहले ये जरूर जाने कि लड़का आपसे प्यार करता है या नहीं। और कई कोशिश भी कर रही हो की वो आपसे खुश रहे।
पर शायद आप इसमें आप सफल नहीं हो पा रही हो। तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।
आज मैं आपको यहाँ पर इस परेशानी को हल पॉइंट टू पॉइंट बताऊंगा । और हाँ, किसी लड़के को अपने प्यार पागल करने बेस्ट तरीके जरूर पढ़ें।
शायद ये भी आपके काम आये। और ये ऐसे तरीके हैं जो साबित किये हुए हैं। चलिए फिर जानते है।
प्रेमी को खुश करने के लिए क्या करें की वो नजदीक आ जाये?
अपने प्रेमी को खुश करना लड़की के लिए एक बड़ा सवाल बन जाता है। अगर वो रिश्ते को लेकर सीरियस है।
अपने प्रेमी को खुश करने के लिए उसे प्यार जताना बहुत जरुरी होता है। ये प्यार सिर्फ शब्द का नहीं है।
इसके लिए प्यार क्या होता है और कैसे होता है जरूर पढ़ना चाहिए । प्यार जताने के कई तरीके होते हैं जिससे प्रेमी के दिल तक पंहुचा जा सकता है।
बस आपको उन तरीकों को जानना होगा। उसके बाद उसका उपयोग करके उसे खुश रख सकती हैं । तो चलिए देर किस बात की जानते हैं बॉयफ्रेंड को खुश कैसे रखने के बेहतरीन तरीको को।
ये भी पढ़ें – लड़कों की मन की बात समझने के बेस्ट तरीके
1. बॉयफ्रेंड के किसी काम या टैलेंट की तारीफ करो
बॉयफ्रेंड को खुश रखने के लिए सबसे जरुरी है की, उसे ये एहसास कराओ की आप उसे समझती हो।
और ये एहसास कराने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ करो । यहाँ तारीफ उसके काम, पढाई, या किसी गुण (Talent) की तारीफ करो।
इससे लड़का आपकी तरफ ध्यान देगा। आपसे खुश होगा की आपने उसके टैलेंट को समझा। पर इतना ही करना अभी काफी नहीं है।
अगर आपको लगता है की आपके बॉयफ्रेंड और आपके बीच थोड़ी दूरियां आ गयी हैं । इन दूरियों को ख़तम करने लिए ही ये आर्टिकल आपके लिए लाया हूँ।
तो चलिए जानते हैं बॉयफ्रेंड को खुश कैसे रखें के आगे के SECRTES. उससे अच्छे से बात करने लिए लड़के से बात कैसे करें पढ़ें।
2. आपके लिए जो भी करता है उसकी सराहना करो
लड़के लड़कियों के लिए शुरू से ही बहुत कुछ करते रहते हैं । लड़कियों को इम्प्रेस करना, फिर उनकी ख़ुशी का ख्याल रखना।
ऐसे में जब कुछ लड़कियां इन सब चीज़ों को नहीं समझती । बस अपनी ही इच्छाओं को देखती हैं। तो बॉयफ्रेंड ऐसी गर्लफ्रेंड से कम खुश रहते हैं।
आपको उसे खुश करने के लिए लड़के की दिल की बात को समझना होगा।
वो आपके लिए जो काम करता है, आपके प्यार के लिए जो जो करता है उसकी सराहना करनी चाहिए।
इस तरीके को सही से निभाने पर न ही सिर्फ आप अपने बॉयफ्रेंड को खुश रख पाएंगी । बल्कि आप उसका दिल भी जीत सकती हैं।
3. उसे बाँधने की कोशिश मत करो
लड़के अपने मन के अनुसार जीना पसंद करते हैं । उन्हें बिलकुल भी ये पसंद नहीं की उनको कोई भी उनके में रोके टोके।
अगर आप ऐसा करती हो, या करने की सोच रही हो। तो आपको उसे बंधन में रखने का नहीं सोचना चाहिए।
इससे आपका बॉयफ्रेंड आपसे कभी खुश नहीं रह पायेगा। उसे आज़ाद महसूस नहीं होगा।
अगर आपको कोई चीज़ अपने बॉयफ्रेंड में नहीं अच्छी लगती। तो बेशक आप उससे कहो समझाओ। बाकी उसके ऊपर छोड़ दो की वो क्या करता है।
क्योंकि आप कितना भी कह लो सुनेगा तो वो अपने मन की । बस यहाँ पर आपकी इमेज उसके नज़र में ख़राब बनेगी।
4. उसके सामने हर समय फ़ोन मत चलाओ
आप जब भी अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती हो । तो अगर उससे बात करने के बजाय आपका ध्यान आपके फ़ोन पर रहता है। तो इससे आपका बॉयफ्रेंड आपसे काफी नाराज़ हो सकता है।
आपके बॉयफ्रेंड को ये बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा की वो आपसे मिलने आया है, आपके साथ समय बिताने आया है। और आपका समय तो फोन पर ही बीत रहा है।
इससे उसको ये भी लग सकता है की आप उससे अब प्यार नहीं करती हो।
तो जितने भी समय आप अपने बॉयफ्रेंडके साथ रहो। उतनी देर उतना समय आप अपने बॉयफ्रेंड को देने की कोशिश करो।
और कम से कम उस समय मोबाइल का प्रयोग करो। बॉयफ्रेंड को जितना समय दोगी वो उतना ही आपसे खुश होगा । इससे आप दोनों के बीच रिश्ता और भी अच्छा बनेगा।
5. आँखों में देखकर बात करो
आप सब कुछ कर रही हो, पर फिर भी आपका बॉयफ्रेंड आपसे कम खुश है । तो ज्यादतर इसका मतलब वो आप पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके कई कारण हो सकते हैं।
पर आप क्या कर सकती हो उसका ध्यान खींचने के लिए वो आपको जानना चाहिए।
आपको अपने बॉयफ्रेंड का ध्यान खींचने के लिए उससे नज़र मिलाकर बात करनी होगी।
यहाँ नज़र मिलाने का मतलब है की ज्यादातर बात उसकी आँखों में देखकर, मुस्कुराकर करना है। इससे लड़का आपसे बहुत आकर्षित हो सकता है।
6. थोड़ा प्यार वाली बात करो
आपको कभी कभी अपने बॉयफ्रेंड से प्यार भरी बात करनी चाहिए । इससे आपका प्यार हमेशा आपके बॉयफ्रेंड दिखता रहेगा।
और वो समझेगा की आप उसे कितना प्यार करती हो। ये आपको हर रोज़ करने की जरुरत नहीं है।
पर कभी कभी ये करने से आप दोनों के बीच दिल का नाता और जुड़ सकता है।
7. उसके लिए कुछ स्पेशल करो
हर दिन एक समान होने का मतलब ही यही है की सब कुछ सामान्य है। कुछ ख़ास नहीं हो रहा है।
बस इसी चीज़ को ख़ास करने के लिए आपको अपने बॉयफ्रेंड के लिए कुछ स्पेशल करने की सोचनी चाहिए । इससे वो आपसे खुश तो होगा ही साथ ही साथ वो आपके प्यार को भी देख पायेगा।
कुछ स्पेशल करने के लिए आप कुछ भी कर सकती हो जो उसे सरप्राइज कर दे।
जैसे की आप उसके लिए उसकी कोई मनपसंद खाना (DISH) बना सकती हो। कोई गिफ्ट दे सकती हो।
आपके मन में इससे अच्छा भी अगर कुछ और है जिससे उसे ख़ुशी मिलेगी। तो वो भी करके अपने बॉयफ्रेंड को खुश कर सकती हो।
8. रोमांटिक मूड से बॉयफ्रेंड को खुश करो
कभी-कभी आपको अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक पल बिताने चाहिए। आप चाहो तो रोमांटिक बातें बॉयफ्रेंड से करने का तरीका पढ़ें।
जितना हो सके उसके रोमांस को संतुष्ट करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे वो आपसे हर तरह से बहुत खुश रहेगा।
मैं आपको बता दूँ, कोई भी लड़का अगर रोमांस में खुश हो जाता है। तो फिर उसका दिल उस लड़की से और ज्यादा लग जाता है।
इस तरीके को अच्छे से करने पर लड़का आपसे हमेशा खुश रहेगा । पर इस तरीके को कभी-कभी करने की ही सोचना। ताकि लड़के को आपके प्यार का एहसास होता रहे।
सलाह :
आप बॉयफ्रेंड को खुश कैसे रखने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ी हो।
बेशक ये तरीके आपके बॉयफ्रेंड पर काम करेंगे। पर इस बात को याद रखना की सभी लड़के एक समान नहीं होते।
और अगर वो आपसे प्यार करता है तो ये तरीके जरूर उसे खुश रखेंगे। आप अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती हो। तो वो हर कोशिश करना चाहिए जिससे वो खुश रहे।
पर आप सिर्फ कोशिश ही कर सकती हो ज़बरदस्ती से कुछ नहीं होगा । आप अपना बेस्ट MagicalAdvice.com पर इन तरीकों के जरिये बिलकुल ही दे सकती हो। बेस्ट ऑफ़ लक 🤗