सबसे अच्छा डाटा बचाने वाला ऐप डाउनलोड? दोस्तों क्या आपका डाटा भी जल्दी खर्च हो जाता है। और आप डाटा बचाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको Data save karne wala apps के बारे में बताएंगे।
मोबाइल डाटा जल्दी खर्च होने की दिक्कत ज्यादातर सभी को होती है। इसके पीछे बहुत सारे कारण होते हैं। इसमें से मुख्य कारण है network.
जी हां, जब से 4g नेटवर्क इस्तेमाल में आया है, तब से डाटा यूसेज की स्पीड भी बढ़ गई है। और 5G नेटवर्क भी अब अस्तित्व आने वाला है।
साथ ही जिस प्रकार से आजकल data packs महंगे हो रहे हैं, उसे देखते हुए आज हमने सोचा क्यों ना आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताया जाए, जिन ऐप का आप इस्तेमाल करके अपना डाटा बचा सकें।
ऐसे में हमारे जेहन में कुछ ऐसे ही एप्स आए। और हम आपको आज इन्हीं एप्स के बारे में जानकारी देंगे। लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे एक दरख्वास्त है कि, आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> Best Video edit karne wala app
मोबाइल डाटा सेव करने वाला ऐप्स?

हम आज आपको Mobile Data Bachane Wala Apps में ऐसे एप्स के बारे में आपको जानकारी देंगे, जहां पर आप अपना मोबाइल डाटा तो बचा ही सकते हैं। इसके साथ ही और भी बहुत सारे फीचर्स आपको इन एप्स पर मिल जायेंगे।
इसके अलावा मोबाइल डाटा बचाने वाले ऐप भी अब बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आ चुके हैं। ऐसे में हम भी कोशिश की है कि, आपको अच्छे और बेस्ट एप्स के बारे में बताया जाए।
दोस्तों नीचे हमने आपको मोबाइल डाटा बचाने वाले अलग-अलग एप्स के बारे में बताया है।
ये भी पढ़ें –
> Photo ka background change karne wala app
1. Data Usage Monitor: डाटा बचाने वाला ऐप
Manage and track data usage ऐप आपके मोबाइल डाटा बचाने में आपकी सहायता कर सकता है।
यह आपके डाटा यूसेज को monitor कर डाटा ट्रैक करता है। इसके अलावा वाईफाई और Mobile के आपको स्टेट्स प्रदान करता है। इसके सभी फीचर्स आपको फ्री में मिल जाते हैं।
यह एक highly efficient data tracker ऐप है। यह आपको आपके मोबाइल डाटा plans के बारे में Supervise कराता है। और आपके मोबाइल डाटा यूसेज को यह ट्रैक करते रहता है।
इसके साथ ही यह आपको mobile data, wireless internet, roaming data आदि में से कौन एक्टिव है, यह भी बताता है और manage करता है।
इसके अलावा यह ऐप भी आपको आपके फोन में कौन सा पर्टिकुलर ऐप डाटा इस्तेमाल कर रहा है, इसकी जानकारी भी देता है। और जब आप डाटा लिमिट cross कर जाते हैं, तब यह आपको notification भी भेजता है।
आप अगर इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसे में इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से इसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं साथ ही 4.7 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
Manage and track data usage ऐप के फीचर्स:
- यह ऐप आपके मोबाइल डाटा और वाईफाई को monitor ऑडिटर करता है।
- यह आपके डाटा यूसेज को कंट्रोल करता है।
- डाटा की 100% accuracy के साथ tracking देखने को मिलती है।
- एप्स के डाटा यूसेज की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
- ऐप को करें इंस्टॉल: Manage and track data usage
2. GlassWire: Data save karne wala app
GlassWire Android के लिए एक ultimate data usage monitor एप है। इसके इस्तेमाल से भी आप डाटा बचा सकते हैं।
यहां से आप mobile data usage, data limits, and WiFi network activity आदि आसानी से monitor कर सकते हैं। आप इसकी मदद से कौन सा ऐप से Internet connection स्लो हो रहा है, या फिर Mobile data waste कर रहा है, भी जान सकते हैं।
यहां पर आप real-time data usage जान सकते हैं। इस एप का data alerts mode आपको डाटा लिमिट के अंदर रखता है। और आप डाटा बचा कर पैसे बचा सकते हैं।
यह carrier data limit तक पहुंचने से पहले आप को अलर्ट कर देता है। इसके अलावा यहां पर आप ग्राफ की मदद से कौन सा ऐप कितना डाटा खर्च कर रहा है? आदि भी चेक कर सकते हैं।
आप अगर इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर की मदद ले सकते हैं, जहां से इसे अभी तक 1 लाख+ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही 4.5 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
GlassWire ऐप के फीचर्स:
- यह आपको डाटा यूसेज का alert देता रहता है।
- आप ग्राफ के द्वारा अलग-अलग एप्स के डाटा यूसेज चेक कर सकते हैं।
- ऐप द्वारा weekly और monthly डाटा यूसेज भी आप इसके द्वारा चेक कर सकते हैं।
- आप किसी ऐप को network से connect नही करने के लिए एक को block कर सकते हैं।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: GlassWire
3. Today’s Usage: Best Data Save करने वाला ऐप
Today’s Usage ऐप भी Jio, Airtel के साथ अन्य सिम का डाटा usage को manage करता है और आपका डाटा बचाता है।
यह आपको आपके डाटा यूसेज की updates देता है। और आपके फोन में जितने भी एप्स है, सभी ऐप्स के लिए डाटा monitor करता है।
इसके साथ ही यह आपको data usages के warning alarm भी देता है और popup के साथ reminder देता है।
यहां पर आपको Extreme Data consumption mode भी मिल जाता है। इससे आप अपने डाटा को और भी लंबे समय तक के लिए बचाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप डाटा यूसेज की history भी चेक कर सकते हैं।
यह कम power consume करता है। और Lite तथा efficient app के रूप में आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में डाटा बचाने के लिए यह ऐप भी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
दोस्तों अगर आप इस एप के द्वारा डाटा बचाना चाहते हैं। ऐसे पर आप इसको डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं, जहां से इसे अभी तक 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही इसे 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Today’s Usage ऐप के फीचर्स:
- यह सभी एप्स के लिए डाटा monitoring करता है।
- डाटा यूसेज के लिए यह warning अलार्म भी देता है।
- यहां से आप डाटा यूजर्स की रियल अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं।
- ऐप को करें इंस्टॉल: Today’s Usage: Data monitor
4. My data manager: मोबाइल डाटा सेव करने वाला ऐप
My data manager ऐप के द्वारा भी आप अपने मोबाइल डाटा के usage को कंट्रोल कर सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं।
यह आपके लिए एक बेस्ट ऐप हो सकता है। इस एप के द्वारा आप डाटा बचा कर अपने पैसे भी बचा सकते हैं।यह आप कितना डाटा खर्च कर चुके हैं, सब track करता है।
इसके अलावा आपको जब डाटा का unnecessary यूज होता है तब अलर्ट भी करता है। मोबाइल डाटा के अलावा यह वाईफाई usage भी track करता है।
इसके साथ ही आप यहां पर कौन सा ऐप आपका ज्यादा डाटा खर्च कर रहा है, वह भी जान सकते हैं और इसे avoid कर सकते हैं।
आप यहां पर data usage की history भी जान सकते हैं। इसके अलावा यह आपके द्वारा share किया गया डाटा का भी usage ट्रैक करता है।
इसके अलावा आप multiple devices में भी data manage कर सकते हैं। तथा data usage को एक tap में monitor भी कर सकते हैं।
आप अगर इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। वहां से इसे अभी तक 1 करोड़+ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही 4.5 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
My data manager ऐप के फीचर्स:
- आप यहां से आसानी से डाटा manage कर सकते हैं।
- डाटा manage कर आप पैसे बचा सकते हैं।
- शेयर किए गए हुए डाटा को भी आप ट्रैक कर सकते हैं।
- अलग-अलग डिवाइसेज में भी यह डाटा ट्रैक कर सकता है।
- इस ऐप को करें डाउनलोड: My data manager
5. Data watcher: अच्छा डाटा बचाने वाला ऐप
दोस्तों Data watcher ऐप आपके मोबाइल डाटा को सेव करता है। साथ ही आपकी बैटरी लाइफ को भी data traffic के द्वारा increase करता है।
यह ऐप किसी individual एप्लीकेशन कितना डाटा खर्च कर रहा है, यह भी आपको बताता है और आप यह चेक करके data usage control कर सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी individual ऐप के लिए मोबाइल डाटा या वाईफाई ऑफ कर सकते हैं। इसके बाद जब आप डाटा ऑन करेंगे। ऐसे में वह पर्टिकुलर एप्लीकेशन डाटा यूज़ नहीं करेगा।
इसके साथ ही आप ऐप के बैकग्राउंड प्रोसेस के stop करने से भी आपका डाटा सेव हो जाता है। जब आप बैकग्राउंड प्रोसेस को stop करते हैं, तब आपके फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ती है।
दोस्तों आप यहां पर अपना रोज का Mobile Data Usage चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वाईफाई का usage भी आप चेक कर सकते हैं। और app के Stat भी इसके द्वारा चेक कर सकते हैं।
दोस्तों आप अगर इस एप के द्वारा डाटा बचाना चाहते हैं। ऐसे में आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से इसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और 3.8 स्टार की इसे यूजर रेटिंग दी गई है।
Data watcher ऐप के फीचर्स:
- यह किसी individual ऐप के लिए डाटा यूसेज चेक कर सकता है।
- मोबाइल की life इस एप के द्वारा increase कर सकते हैं।
- वाईफाई usage भी आप चेक कर सकते हैं।
- अपना daily का इस्तेमाल किया हुआ डाटा भी आप चेक कर सकते हैं।
- ऐप को करें इंस्टॉल: Data watcher
Also Read –
> वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
> Ladki Se Video Calling Baat Karne Wala Apps
> एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें
> शादी के लिए लड़की का नंबर चाहिए
FAQ: Data Save करने वाला ऐप से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
दोस्तों मोबाइल डाटा बचाने के लिए जो भी ऐप आप इस्तेमाल करते हैं, वह ऐप आपके डाटा यूसेज को track करता है! साथ ही कौन सा ऐप कितना डाटा यूज कर रहा है, इसे भी ट्रैक करता है! और उसे मैनेज करता है! इससे आपका मोबाइल डाटा ज्यादा खर्च नहीं होता है!
सबसे अच्छे डाटा बचाने वाले Data Usage Monitor और My data manager ऐप्स हो सकते हैं! इनमे आपको कुछ ख़ास फीचर्स मिलेंगे! साथ ही दूसरे ऐप भी अच्छे हैं!
जी हां, आजकल बहुत सारे मोबाइल्स में data saver सेवर के ऑप्शन अब आ चुके हैं! और जब आप इस ऑप्शन को enable करते हैं, तो यह आपके मोबाइल डाटा को manage करता है! इसके अलावा अगर आप फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि इस्तेमाल करते हैं! ऐसे में वहां पर भी आप low डाटा यूसेज के साथ ऐप का use कर सकते हैं!
सलाह:
सबसे अच्छा डाटा बचाने वाला ऐप डाउनलोड, Best Data save karne wala apps. मैं आशा करता हूँ, आपको इस आर्टिकल से मदद मिली होगी।
दोस्तों यह थे कुछ ऐसे ऐप, जिन एप्स का इस्तेमाल करके आप अपना मोबाइल डाटा बचा कर अपने पैसे बचा सकते हैं। उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही बेस्ट ऐप्स लिस्ट जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ बने रहें।