एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें? एयरटेल डाटा चेक करने वाला ऐप? Airtel Net Balance Kaise Check Kare? How to check Airtel data in Hindi? Airtel data checking app In Hindi?
दोस्तों क्या आप एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं। और आप जानना चाहते हैं कि, आपका इतना डाटा daily का कितना खर्च हो रहा है। या फिर आसान शब्दों में कहें कि, आप Airtel Net Balance Kaise Check Kare.
आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें इसी के बारें में जानकारी देने वाले हैं।
Airtel विश्व प्रसिद्ध कंपनी है, जिसकी सिम देशभर में ज्यादातर लोग करते हैं। और यही पहली कंपनी थी जो भारत में 4G सेवा शुरू की थी।
इसे भारत में भारती एयरटेल के नाम से जाना जाता है। इसकी नेट की स्पीड की वजह से ज्यादातर लोग, इस कंपनी की सिम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जैसा की आप सभी को पता है, 4G में नेट बहुत जल्दी खत्म होता है।
ऐसे में पता नहीं लग पाता है कि, आपका नेट कितना खर्च हो गया। आज इसी परेशानी को हम आज दूर करने वाले हैं। आपको बताएंगे कि, आप किस तरीके से अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक कर सकते हैं।
लेकिन, दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा । क्योंकि इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलने वाला है।
चलिए दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, एयरटेल डाटा चेक करने वाला ऐप? एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें?
ये पढ़ें –
> एयरटेल सिम का लॉक कैसे खोलें
> VI सिम का डाटा कैसे चेक करें
Airtel Thanks App एयरटेल डाटा चेक करने वाला ऐप
दोस्तों आप Airtel Thanks App से भी एयरटेल डाटा चेक कर सकती है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
ये भी पढ़ें –
> बेस्ट फोटो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
1. गूगल प्ले स्टोर से ऐप करें डाउनलोड: सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में जाना है। और वहां जाने के बाद आपको Airtel Thanks App को डाउनलोड कर लेना है।
इस एयरटेल डाटा चेक करने वाला ऐप को, आप एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे डाउनलोड कर लेने के बाद, आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है। लेकिन अगर आपने इसे पहले से ही install किया है। तो आपको इस ऐप को अपडेट कर लेना है।
2. ऐप ओपन करके मोबाइल नंबर करें वेरीफाई: इसके बाद इस ऐप को ओपन करने के बाद, आपको इसमें अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है। और ओटीपी को fill करके आप इसमें logged in हो जाएंगे।
3. डाटा बैलेंस देखें ऐसे: इसके बाद आप आपको इस ऐप का होम पेज दिख जाएगा। यहां पर आपको services का सेक्शन मिल जाएगा। जहां पर आपको आपके डाटा बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी
इसके अलावा अगर आप अपने current plan के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको सर्विसेज के सेक्शन में recharge के ऊपर क्लिक करना है। और आपको आपके पैक की जानकारी मिल जाएगी।
Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रीपेड नंबर का डाटा कैसे चेक करें?
अब एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट से भी अपने एयरटेल सिम का डाटा कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. अपने फोन के ब्राउजर को करें ओपन: सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउजर को ओपन करना है। और उसे ओपन करने के बाद, आपको वहां पर टाइप करना है Airtel.com. और इसे टाइप करने के बाद आपको इसे सर्च कर देना है।
2. पहली लिंक पर करें क्लिक: इसे सर्च करते ही आपके सामने Airtel की लिंक दिखाई देगी। तो आपको यहां पर क्लिक कर लेना है।
4. मोबाइल नंबर और OTP करें fill: यहां पर आपको आपके ऊपर होते ही login के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और OTP को वेरीफाई करके लॉगिन कर लेना है।
5. Prepaid पर करें क्लिक: इसके बाद इस वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा । यहां पर आपको लेफ्ट साइड में दिए गए Prepaid के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा । जहां पर आपको अब आपके डाटा की जानकारी मिल जाएगी।
एयरटेल की सिम में एमबी कैसे चेक करें? कितने MB बचे हैं?
आपको एयरटेल की सिम में एमबी चेक करने के लिए, आप Airtel thanks app की मदद ले सकते हैं । वहां पर लॉगिन करते ही homepage पर आपको आपकी एमबी कितनी खर्च हो गई है। और कितना डाटा बचा है। इसकी जानकारी मिल जाती है।
Read Also –
> WhatsApp Par Khud Ko Unblock Kaise Kare
> मोबाइल फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें
एयरटेल 4G डाटा कैसे चेक करें?
अगर आप एयरटेल की 4G सिम का इस्तेमाल करते हैं। और आप अपना एयरटेल डाटा बैलेंस देखना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. डायलर पैड को करें ओपन: सबसे पहले आपको अपने डायलर पैड को ओपन करना है । और ओपन करने के बाद आपको वहां पर USSD कोड *121# को अपने एयरटेल नंबर से डायल कर देना है। इसके बाद USSD code running तो आपको wait करना है।
Running कंप्लीट होने के बाद, आपको carrier info का एक पॉपअप दिखाई देगा। यहां पर आपको ok कर लेना है।
2. Balance के ऑप्शन को सिलेक्ट करें: उसके बाद आपको 2 से 3 सेकंड तक का wait करना है। इसके बाद फिर से आप को notification का पॉपअप दिखाई देगा। जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं।
यहां पर आप दूसरे नंबर पर मौजूद Balance के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?
3. Main balance दिख जाएगा: जैसे ही आप इस बैलेंस के ऑप्शन को सिलेक्ट कर send करते हैं। तो send करते ही आपकी सिम का main balance दिख जाएगा। यहां पर आप वैलिडिटी भी देख पाएंगे।
4. नेट balance के लिए पहले option को करें सिलेक्ट: आपको यहां पर अपना डाटा चेक करने के लिए, नीचे दिए गए current pack info के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सेंड करना है । उसके बाद आप अपने नेट बैलेंस का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
4g डाटा Direct एयरटेल बैलेंस चेक करने का नंबर
दोस्तों अगर आप बिना कोई ऑप्शन सेलेक्ट किए अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक करना चाहते हैं।
इसके लिए आपको अपनी Dialer pad से USSD कोड *121*121# को डायल करना है। इसको डायल करते ही आपको आपके नेट का बैलेंस दिख जाएगा।
इसके अलावा एक और USSD कोड है। जिसकी मदद से आप अपनी 4G डाटा का बैलेंस चेक कर सकते हैं। और वह code है *121*2#.
इसको आपको अपने एयरटेल नंबर से डायल कर लेना है। डायल करने के बाद आपके सामने नोटिफिकेशन का popup खुलेगा होगा।
आपको यहां पर पहले नंबर पर मौजूद current pack info को सलेक्ट कर देना है । और आपके सिलेक्ट करने के बाद आपका नेट बैलेंस आपको दिख जाएगा।
एयरटेल का Extra डाटा कैसे चेक करें?
दोस्तों कुछ लोग अपने करंट pack के साथ एक्स्ट्रा डाटा भी खरीद लेते हैं। तो वे अपने एक्स्ट्रा डाटा का यूज कैसे देख सकते हैं।
उसके लिए आपको फिर से Airtel Thanks App को ओपन करना है, जो हमने आपको ऊपर बताया है। इसको ओपन करने के बाद, आपको services के सेक्शन में recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
रिचार्ज के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद, आप दूसरे पेज में अपने एक्स्ट्रा डाटा की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
3G और 2G में एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें?
दोस्तों अगर आप अपने एयरटेल सिम के 2G और 3G डाटा के यूजर्स को चेक करना चाहते हैं। तो यहां पर आपको इसके लिए USSD कोड्स मिल जाते हैं। जो हमने आपको नीचे बताएं हैं।
इनको डायल करके आप अपने कर्म से 2G डाटा और 3G डाटा की जानकारी आसानी से पा सकते हैं।
2g डाटा: *121*10#
3g डाटा: *121*11#
Airtel Ka Night Data Balance kaise check kare?
दोस्तों अगर अपने एयरटेल नंबर पर नाइट डाटा बैलेंस को एक्टिव किया है। और अगर आप इसका एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो आपको अपने Dialer pad से नीचे दिए गए USSD कोड *123*197# को अपने एयरटेल नंबर से डायल करना है।
इसे डायल करने के बाद आप अपनी night data balance को चेक कर पाएंगे।
आगे पढ़ें –
> ईमेल आईडी कैसे बनाएं मोबाइल पर
USSD कोड्स से Airtel Net Balance Kaise Check Kare
दोस्तों जो हमने आपको ऊपर अलग-अलग टाइप्स के डाटा आप किस प्रकार से चेक कर सकते है। वो सब आप यूएसएसडी कोड की मदद से चेक करते हैं। तो नीचे हमने आपको जिस भी प्रकार का डाटा आप यूज़ करते हैं।
उससे संबंधित किस प्रकार से आप यूएसएसडी कोड से Airtel Net Balance Kaise Check कर सकते हैं। वह यूएसएसडी कोड उसके सामने दिया है।
S. No. | डाटा का प्रकार | USSD Codes |
1. | 4g data 1 | *121# |
2. | (Direct) 4g data | *121*121# |
3. | 4g Data 2 | *121*2# |
4. | Airtel extra pack | *121# and enter 5 |
5. | 2g Data | *121*10# |
6. | 3g Data | *121*11# |
7. | Airtel night pack | *123*197# |
कस्टमर केयर की मदद से कैसे करें डाटा चेक
दोस्तों आप अपने एयरटेल नंबर का डाटा चेक करने के लिए customer care की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एयरटेल सिम से कस्टमर केयर नंबर 12345 या 198 को डायल करना है।
इसे डायल करने के बाद आपको सबसे पहले लैंग्वेज choose करने को कहा जाएगा। आप अपने अनुसार कोई भी लैंग्वेज select कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन से प्रस्तुत किए जाएंगे।
इसमें से एक ऑप्शन balance का भी होगा तो आप बैलेंस की ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसे सिलेक्ट करते ही आपको आपके सिम की main बैलेंस, और डाटा बैलेंस की जानकारी बता दी जाती है।
नही तो आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी, अपने नेट बैलेंस का पता कर सकते हैं।
एयरटेल self care से कैसे पता करें डाटा बैलेंस
दोस्तों आपको एयरटेल सेल्फ केयर से डाटा चेक करने के लिए, अपनी ब्राउज़र को ओपन करना है। और वहां पर आपको Airtel self-care टाइप करके सर्च कर देना है।
1. मोबाईल नम्बर से करें login: इसे सर्च करने के बाद आपको इसकी वेबसाइट पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद, आपको यहां पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है। Airtel number को आपने यहां वेरिफाई कर लेना है।
2. डाटा बैलेंस show हो जाएगा: मोबाईल नम्बर से login होते ही आपको आपके एयरटेल नंबर का डाटा बैलेंस show हो जाएगा । और इसके साथ नेट usage भी आपको देखने को मिल जाएगा।
सलाह:
एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें? एयरटेल डाटा चेक करने वाला ऐप? How to check Airtel data in Hindi? आशा है, आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक कर सकते हैं । हमारे द्वारा बताए गए tricks में से आपका जिस भी प्रकार का डाटा है 2G है, 3G है, 4G है। या फिर कोई और पैक है। उसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –