शादी से पहले फोन पर बात क्या करें? शादी से पहले कौन सी बातें अपने जीवनसाथी से जरूर करनी चाहिए? इन्ही सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
शादी से पहले फोन पर बात बहुत प्रकार का किया जाता है और करना चाहिए। पर अच्छी लड़की की निशानी क्या आप जानते हैं? तो आपको कैसे लड़की से शादी करें पढ़ना चाहिए।
पर आज हम आपको वो बातें बताएँगे जो आपको अपने होने वाले जीवनसाथी से जरूर करनी चाहिए। क्यों करनी चाहिए ये आपको इस आर्टिकल में पता चल जायेगा।
ये पढ़ें – रोमांस क्या होता है और कैसे करते हैं
शादी से पहले फोन पर बात क्या करें?
शादी से पहले फोन पर बात अपने बारें में और अपने जीवनसाथी को समझने के बारें में करना चाहिए। क्योंकि शादी का बंधन बंधने से पहले साथी को समझना बहुत जरुरी है।
ताकि शादी के बाद आपको या आपके साथी को परेशानियों का सामना न करना पड़े । उसके लिए आप जरूर जाने की कैसे लड़के से शादी करनी चाहिए। जिसके साथ आप खुश रह सकती हो।
आप अपने साथी को समझने के लिए फोन पर क्या बात करना चाहिए? ये जानने के लिए आपको आगे चलना होगा।
देर किस बात की चलिए जानते हैं शादी से पहले फोन पर कौन सी जरुरी बातें करें?
ये भी पढ़ें – शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए?
1. जीवनसाथी आपके साथ ज़िन्दगी बिताने के लिए दिल से खुश है पूछिए
शादी से पहले अपने जीवनसाथी के मन का हाल जानना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि ये नहीं कहा जा सकता की आपका पार्टनर घर वालों के दबाव में आकर आपसे शादी करने के लिए तैयार हुआ है या नहीं।
क्या आपके पार्टनर कोई बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड नहीं था जिससे वो शादी करना चाहता था पर वो कर नहीं सका।इसलिए ये सारी परेशानियां आपको शादी के बाद न झेलनी पड़ी।
उसके लिए आपको अपने साथी से इस बारें में खुलकर बात करनी चाहिए। आप चाहे तो प्यार भरी बातें अपने पार्टनर से उसका मन जानने के लिए कर सकते हैं।
अपने होने वाले पार्टनर ये जरूर पूछें की क्या वो आपके साथ शादी करने के लिए मन से तैयार है? क्या आप भी उसे पसंद हैं?
ये बात आप दोनों की ज़िन्दगी को सुरक्षित कर सकता है।
2. अपने जीवनसाथी को करीब से जानने की कोशिश करिये
अपने जीवनसाथी को अब करीब से जानने का समय आ गया है । यहाँ करीब से जानने का कोई और मतलब मत निकल लेना।😀
हाँ, पर कुछ हसीं बातें कर सकते हैं। उसके लिए आप अपने प्रेमिका से रोमांटिक बातें कैसे करें पढ़ें।
आपको उसके बारें में अधिक से अधिक जानने की कोशिश करनी है। जैसे आपके पार्टनर का व्यवहार कैसा है?
वो आपसे किस तरह बात करती है या करता है इस बात से मतलब नहीं है।
बल्कि आपकी जीवनसाथी असली में कैसे बात करती है या करता है ये जानना है । ऐसे ही आपको और बातें जानने की कोशिश करनी है।
3. शादी के बाद कुछ प्लान के बारें में बात करिये
आप अपने पार्टनर से शादी के बाद के बारें में कुछ बात करिये।
जैसे शादी के बाद आप हनीमून मनाने कहाँ जाना चाहते हैं? आप अपने साथी के साथ कहाँ घूमना चाहते हैं? और ज्यादा टॉपिक के लिए आप लड़की से बात करने के बेस्ट टॉपिक्स पढ़ें।
अगर आपने शादी के बाद कोई और प्लान सोच कर रखा है। तो उसे जरूर अपने साथी के शेयर करें। अगर वो सरप्राइज न हो तो।
ऐसे ही और बातों से आपको अपने साथी के इंटरेस्ट के बारें में पता चलेगा । वो भी आपके प्लान को लेकर एक्साइट हो रही है या नहीं ये आपको पता चल जायेगा।
ऐसे ही आप अपने जीवनसाथी से उसके कुछ प्लान, या शादी के बाद कोई सपने के बारें में बात करें। इससे आप दोनों के बीच नज़दीकियां भी बढ़ेंगी।
4. पार्टनर से कुछ पास्ट, कुछ फ्यूचर के बारें में बात करें
आपको अपने पार्टनर से शादी से पहले उसके अपनी पिछली ज़िन्दगी और उसकी पिछली ज़िन्दगी के बारें में कुछ बात करना चाहिए।
इससे भविष्य में आपको अपने बीते कल, और साथी के बीते कल से जुड़े परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जैसे क्या वो किसी से प्यार करती थी? आप किसी से प्यार करते थे? और ज्यादा जानने के लिए लड़की से बात कैसे करें पढ़ें।
ये आपको आपके पार्टनर के प्रति ईमानदारी और सच्चाई साबित करेगा । क्योंकि मेरे ख्याल से धोखे से शादी की नीव नहीं टिकती।
और इसके बाद आप अपने पार्टनर से आप दोनों के फ्यूचर के बारें में बात कर सकते हैं। जैसे आपकी कोई ख्वाइश हो उसे अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। इससे उसे काफी अच्छा लगेगा।
5. अपने साथी से जॉब, करियर के बारें में फ़ोन पर बात करें
शादी से पहले ही आप अपने साथी के जॉब, पैसा, करियर के बारें में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें। ऐसा न हो की आपको आपके अनुसार जॉब वाला लड़का या लड़की नहीं मिली।
आप अपने होने वाले जीवनसाथी की आर्थिक, और दैनीय स्थिति के बारें में अच्छे से बात करें।
इसके अलावा अगर शादी के बाद भी आपके पार्टनर का करियर, जॉब क्या इसी तरह रहने वाला है? इसके बारें में आप कैसे जानोगे। परेशान मत होइए, उसका भी हल मैं आपको बताने जा रहा हूँ।
पार्टनर का कोई और लक्ष्य या ख्वाइशआप अपने साथी से ये भी पूछ लें की क्या उसका शादी के बाद करियर, जॉब या पैसा से जुड़ा कोई और लक्ष्य या ख्वाईश है?
क्या उसकी आर्थिक स्थिति उस हालत में सामान्य ही रहेगी। इसके बारें में आप अच्छे से जानकारी हासिल करना चाहिए।
6. जीवनसाथी की सोच आपके बारें में क्या है उससे जानिए
आपकी सोच आपके जीवनसाथी के प्रति क्या है ये तो आप भलीभांति जानते होंगे । पर आपकी जीवनसाथी की सोच आपके प्रति क्या है ये आपको नहीं पता।
क्या हो अगर आपको पता चला की आपका जीवनसाथी आपके अनुसार थोड़ा बोरिंग है, थोड़ा ज्यादा रोमांटिक है, या थोड़ा कम रोमांटिक है।
और ये चीज़ आपको शादी के बाद न पसंद आयी तो आपके पास क्या रास्ता होगा। इसके लिए आप चाहे तो थोड़ा रोमांटिक भरी बातें अपने GF/BF से कर सकते हैं।
इसलिए इस बारें में शादी से पहले फ़ोन पर बात अपने पार्टनर से जरूर करें। इससे आपको अपने पार्टनर के मन के बारें में पता चलेगा । और इससे आप शादी के लिए आसानी से बिना शक या सवाल के तैयार हो जायेंगे।
7. साथी को क्या पसंद है क्या नहीं जरूर जानिए
जिस मनुष्य के साथ आपको ज़िन्दगी भर ज़िन्दगी बिताना है । उसके पसंद, नापसंद के बारें में आपको अच्छे तरह से जान लेना चाहिए।
इससे आप अपने पसंद, नापसंद को अपने जीवनसाथी के पसंद, नापसंद से मिला सकते हो । और बड़े आसानी से उसकी बहुत सी इच्छाओं के बारें में भी पता लगा सकते हैं।
और ये आपको शादी से पहले और शादी के बाद भी अपने जीवनसाथी का दिल जीतने के लिए, उसे समझने के लिए बहुत मददगार साबित होगा।
एक-दूसरे के पसंद-नापसंद के बारें में बात करके एक-दूसरे के और भी करीब आ सकते हैं। और शादी की नीव के लिए यही तो जरुरी है।
सलाह :
शादी से पहले फोन पर बात जीवनसाथी से क्या करें? ये तो आप जान गए होंगे।
आपको इन बातों को अपने जीवनसाथी से करने से आप अपने जीवनसाथी को और करीब से जान सकते हैं।
ये बातें सिर्फ आपके रिश्ते और एक दूसरे को समझने की समझ को मज़बूत करने के लिए है।
ऐसे ही Best Marriage Tips In Hindi जानकर अपने ज़िन्दगी और रिश्ते को और बेहतर बनाने के लिए MagicalAdvice.com हमेशा आपके साथ रहेगा। Best Of LUCK 🤗