VI आईडिया वोडाफोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले? VI Vodafone SIM की call details history Kaise nikale? How to get call details of Idea Vodafone in Hindi?
क्या आप वोडाफोन यूजर है? और आप वोडाफोन का सिम यूज करते हैं। और आप Vodafone SIM की call details history निकालना चाहते हैं। तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत फायदेमंद होने वाला है।
इस आर्टिकल में हम आपको VI वोडाफोन की कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं? इसके बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों आजकल कॉल डिटेल की अहमियत बहुत बढ़ गई है। अक्सर लोगों को call details की आवश्यकता पड़ जाती है। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
जैसी किसी को अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड पर शक है। या फिर कोई अपने बच्चे की कॉल डिटेल चेक करना चाहता है। वह कॉल कहां करता है?
या फिर आपने किसी को अपनी वोडाफोन की सिम दी है। और आप यह चेक करना चाहते हैं। उसने आपकी सिम से किसी को कॉल किया। तो यह कुछ कारण हो सकते हैं।
इसके लिए आपको कॉल डिटेल्स की जरूरत पड़ सकती है। तो इसी कड़ी में आज हम आपको Vodafone SIM की Call Details History कैसे निकालते हैं? कि बारे में जानकारी देंगे।
लेकिन शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। क्योंकि यह आर्टिकल वोडाफोन यूजर्स के लिए बहुत हेल्पफुल होने वाला है।
तो चलिए दोस्तों देर किस बात की हैं, आईडिया वोडाफोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
ये पढ़ें –
> किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
> बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें
VI App से वोडाफोन SIM की कॉल डिटेल हिस्ट्री कैसे निकाले?
दोस्तों आपको VI वोडाफोन सिम की कॉल डिटेल हिस्ट्री निकालने के लिए, एक ऐप की जरूरत पड़ेगी। जिसका नाम है VI APP.
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करना है।
ये भी पढ़ें –
> किसी भी फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले
1. ऐप को करें ओपन: गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद आपको ओपन करना है। इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने welcome to VI का पेज खुल जाएगा। तो आपको वहां पर अपना नंबर enter करना है।
आप यहां पर किसी दूसरे का नंबर भी ऐड कर सकते हैं। लेकिन वह नंबर आपके पास होना चाहिए। क्योंकि मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद, आपको OTP भी वेरीफाई करनी होती है।
यहां पर मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद, आप 4 अंकीय OTP आपके नंबर पर आएगी। उसे आपको यहां OTP के सेक्शन में एंटर कर verify कर देना है।
2. होम पेज ओपन हो जाएगा: OTP verify होने के बाद, आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। आपसे कुछ परमिशन से मांगी जाएगी।
आपको permissions को allow कर देना है। इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर ही my account का ऑप्शन मिल जाएगा।
3. Usage history पर क्लिक करें: My account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको usage history पर क्लिक करना है। यहां पर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन sections ओपन हो जाएंगे।
पहला call and logs, दूसरा data और तीसरा value added services. आपको यहां पर कॉल डिटेल्स निकालने के लिए, call and logs,पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कॉल डिटेल्स आ जाएगी।
1. कस्टमर केयर से प्राप्त करें वोडाफोन की कॉल डिटेल हिस्ट्री
फोन की कॉल डिटेल प्राप्त करने के लिए, वोडाफोन के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं। नीचे हमने आपको वोडाफोन का कस्टमर केयर नंबर दिया है।
वहां पर कॉल कर call details प्राप्त कर सकते हैं। और आपको इस 198 नंबर पर Vodafone के नंबर से ही कॉल करनी है।
1. सिम से संबंधित जानकारी रखें अपने पास: इसके अलावा आपको यहां पर उसी नंबर से कॉल करनी पड़ेगी। जिस नंबर का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं।
या फिर अगर आप दूसरे नंबर का call detail निकालना चाहते हैं। तो वहां पर आपसे उस सिम से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी। तो वह सब आपको पता होनी चाहिए।
जैसे उसका आधार कार्ड नंबर पता होना चाहिए। Father का नाम पता होना चाहिए। और मोबाइल में कितने रुपए का रिचार्ज कराया था, यह भी पता होना चाहिए। तो यह कुछ information आपको पता होनी चाहिए।
Read More –
> Meesho पर आर्डर कैंसिल कैसे करें
Customer Care से Call Details कैसे मांगे?
2. Email id भी सही कराएं provide: यह सब जानकारी आपको तब देनी होती है। जब आप customer care अधिकारी से कॉल डीटेल्स प्रदान करने को अनुरोध करते हैं।
इसके बाद ही आप कॉल डिटेल्स का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। आपको वहां पर ईमेल आईडी भी देनी पड़ेगी। और आपको उसी की ईमेल आईडी देनी है।
जिस की कॉल डिटेल्स आप निकालना चाहते हैं। कस्टमर केयर से आपको उस ईमेल आईडी पर, एक महीने की कॉल डिटेल send कर दी जाएगी। आप इसके बाद ईमेल आईडी ओपन कर देख सकते हैं।
जो लोग अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड पर शक करते हैं। उनके लिए यह ट्रिक बहुत हेल्पफुल है।
3. सही सही जानकारी दें: दोस्तों आपको इस बात का ध्यान रखना है कि, आपको वहां एक एकदम सटीक जानकारी देनी होगी। अगर आप एक भी जानकारी गलत देते हैं।
आपका फोन ऑटोमेटिक Disconnect हो जाएगा। या फिर वह आपसे कहेंगे कि, आपको वह कॉल डिटेल प्रदान नहीं कर सकते। इसलिए आपको सभी डिटेल सही-सही देनी पड़ेगी।
2. USSD Codes से निकाले Vodafone SIM की Call Details History
आप वोडाफोन नंबर की कॉल डिटेल USSD कोड की मदद से भी निकाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने dialer pad पर जाना है। और वहां से आपको *199# नंबर को डायल कर देना है ,
याद रहे कि आपको यह नंबर वोडाफोन की सिम से ही डायल करना है। जैसे ही आप इसको डायल करते हैं। आपके सामने सबसे पहले भाषा चुनने का ऑप्शन मांगा जाता है।
तो आप जिस भी भाषा को सुनना चाहते हैं। वह नंबर आप रिप्लाई में send कर सकते हैं। भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन जाते हैं।
जहां पर तीसरे ऑप्शन पर आपको manage account का ऑप्शन मिल जाता है। आप रिप्लाई वाले बटन को दबाकर, वहां से 3 लिख कर सेंड कर सकते हैं।
और जैसे ही आप सेंड करते हैं। आपको आपके सिम की जानकारी मिल जाएगी। और कॉल डिटेल्स आप प्राप्त कर पाएंगे।
3. SMS से वोडाफोन की कॉल डिटेल चेक करने का तरीका
दोस्तों आप मैसेज के द्वारा भी वोडाफोन की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। और यहां पर आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
आप बिना किसी इंटरनेट के यहां पर कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
1. मैसेज के ऐप में जाए: सबसे पहले आपको अपने फोन की मैसेज के ऐप में जाना है। और वहां से आपको नए मैसेज पर जाने के लिए plus के icon को दबा देना है। इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे।
2. यह मैसेज करें टाइप: इसके बाद आपको मैसेज टाइप करना है, कुछ इस प्रकार से EBILL<month>. जैसे अगर हमें जून महीने की कॉल डिटेल्स प्राप्त करनी है। तो हमें मैसेज को इस तरह से type करना पड़ेगा EBILLJUN.
और अगर आपको किसी और महीने की कॉल डिटेल्स चाहिए। तो आपको महीने के इंग्लिश लेटर के पहले 3 letter यहां पर एंटर करने पड़ेंगे।
3. इस नंबर पर कर दे सेंड: मैसेज टाइप करने के बाद, आपको इस मैसेज को नीचे दिए गए नंबर पर सेंड कर देना है। इसके तुरंत बाद आपके मैसेज नंबर पर कॉल डिटेल्स भेज दी जाएंगी।
सलाह:
आईडिया वोडाफोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले? How to get call details of Idea Vodafone in Hindi? आशा है की, इससे आपको काफी मदद मिली होगी।
दोस्तों इस प्रकार से आप Vodafone call details आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर, आप किसी भी वोडाफोन नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। तो ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहे।
Also Read –