VI SIM का डाटा कैसे चेक करें? VI का रिचार्ज, बैलेंस चेक करने का तरीका? How to check VI SIM data balance, recharge in Hindi?
दोस्तों क्या आप VI सिम यूज करते हैं। और आपको VI SIM Ka Data Balance Check करना नहीं आता है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
हम आपको आज कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे। जिन टिप्स की मदद से आप अपने भी VI का रिचार्ज, बैलेंस चेक कर सकेंगे।
दोस्तों पहले आइडिया और वोडाफोन अलग-अलग हुआ करती थी। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया। और अब वे दोनों VI के नाम से जानी जाती है। आप भी इस सिम का इंटरनेट इस्तेमाल करते होंगे।
और जैसा कि आपको पता है, आज कल 4G फोन आ गए हैं तो स्मार्टफोंस में डाटा कब खत्म होता है। इसका पता नहीं लगता है। इसलिए हम आपको आज बताएंगे कि, आप किस तरीके से अपने VI का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
हालांकि, काफी लोग VI SIM का डाटा चेक करना जानते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको डाटा चेक करना नहीं आता है। या वह चेक नहीं कर पाते हैं। तो उनके लिए यह आर्टिकल बहुत हेल्पफुल होने वाले हैं ।
चलिए दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, VI SIM का डाटा कैसे चेक करें?
ये पढ़ें –
> किसी भी मोबाइल की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
> Notification Bar में अपना फोटो कैसे लगाएं
VI का Data Balance कैसे चेक करें?
दोस्तों अगर आप VI यूजर हैं। और अपने VI SIM का Data Balance चेक करना चाहते हैं। तो नीचे हमने आपको अलग-अलग टिप्स दिए हैं। जिनको इस्तेमाल करके आप अपने VI सिम का डाटा चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाएं ऐसे 10 गुना ज्यादा चलेगा
> Meesho Par Order Cancel Kaise Kare
1. USSD Codes से VI SIM की MB कैसे चेक करें?
आप VI SIM का डाटा चेक करने के लिए USSD codes का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे स्मार्ट फोन यूजर है, या फिर आपके पास कीपैड फोन है। दोनो में आप बिना किसी नेट के VI SIM का Data Balance Check कर सकते हैं।
1. Direct पाएं vi सिम का डाटा बैलेंस: इसके लिए आपको अपने dialer pad पर जाना है। और वहां पर आपको एक USSD कोड लिखना है *999*2*1#. vi data balance check number.
इसे आपको अपने vi सिम से डायल करना है। इसे डायल करते ही, आपका data usage की डिटेल सामने आ जाएगी। वहां पर आपका total data और कितना आपने खर्च किया है। सब दिख जाता है।
2. डाटा के साथ main balance करें चेक: अगर आपको डाटा के अलावा main balance चेक करना है। तो आपको dialer pad पर आ जाना है। और *121# USSD कोड आपको डायल करना है।
डायल करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे। जहां पर आपको data और main balance का ऑप्शन मिल जायेगा। और उसके सामने लिखे number से आप reply कर details पा सकते हैं।
3. 4g डाटा इस USSD कोड से करें चेक: दोस्तों अगर आपको अपना VI SIM का Data Balance चेक करना है। तो ऐसे में आपको डायलर pad पर आकर *999*2*2# के USSD कोड को डायल कर देना है।
डायल करने के बाद 4g सिम का डाटा usage आपको देखने को मिल जायेगा।
2. सभी प्रकार का VI SIM का Data Balance, Net, Recharge चेक करें
अगर आप सभी तरह के डाटा जैसे- 2G, 3G और 4G. इसके लिए आपको अपने dialer pad पर आ जाना है। और *999# के USSD कोड को आपने यहां टाइप कर डायल कर देना है। डायल करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे।
1. Balance and usage को करें सिलेक्ट: यहां पर आपको Vi का रिचार्ज चेक करने के लिए, दूसरे नम्बर पर मौजूद Balance and usage वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
फिर वहां reply पर क्लिक करके, नंबर 2 टाइप करके send कर देना है। इसके बाद फिर से आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।
2. Internet usage को select करें: यहां पर आपको फिर से दूसरा ऑप्शन Internet usage का दिख जायेगा। तो उसे आपको reply में 2 लिखकर सेंड कर देना है । सेंड करने के बाद आपको 4 ऑप्शंस मिल जाते है।
3. Data की सारी जानकारी मिल जाएगी: चारों ऑप्शन आपके डाटा से संबंधित होते हैं। तो अगर आपको डाटा usage देखना है। तो आपको पहले नंबर पर मौजूद total data usage को select कर देना है।
इसे select करने के बाद आपका VI डाटा usage सामने आ जायेगा। तो इस तरह आप USSD Codes की मदद से Vi SIM का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन VI का डाटा चेक कैसे करें?
दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन बिना किसी ऐप के VI SIM का डाटा कैसे चेक करें जानना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. ब्राउज़र में जाए: सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है। और वहां पर आपको सर्च करना है। MYVI इसे सर्च करने के बाद पहली वेबसाइट myvi.com पर आपको चले जाना है।
वेबसाईट ओपन कर लेने के बाद, इस वेबसाइट का इंटरफेस आपके सामने खुल जाएगा।
2. Log in कर लें: इसके बाद टॉप बार में right side पर आपको login का ऑप्शन मिल जाएगा। तो आपको लॉगिन वाले ऑप्शन में क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आपको अपना VI नंबर एंटर करने को आएगा। तो आपको वहां पर अपना नंबर enter करना है। नंबर एंटर करने के बाद आपके उस नंबर पर OTP आएगा।
और OTP आपको लॉगिन की प्रोसेस में इंटर करना है। ओटीपी डालते ही आप logged in हो जाएंगे।
3. Home Page होगा ओपन: इसके बाद इस वेबसाइट का होम आपके सामने ओपन हो जाएगा। जहां पर आप तो आपकी Vi सिम का data balance, मेन बैलेंस, plans और वैलिडिटी आदि ऑप्शन मिल जाएंगे।
आपको डाटा बैलेंस पर क्लिक कर डाटा चेक कर सकते हैं। इस तरह आप website की मदद से वो सिम का डाटा चेक कर सकते हैं।
Read Also –
> Video या Photo छुपाने वाला ऐप्स
> Best Photo बनाने वाला Apps download
4. VI ऐप से VI Net Balance check कैसे करें?
दोस्तों आप Vi के ऐप से भी अपनी VI ka data kaise check कर सकते हैं। आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. प्ले स्टोर पर जाएं: सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में जाना है। और वहां से आपको VI ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।
और अगर आपने इससे पहले से ही डाउनलोड किया है। तो आपको इसे अपडेट कर लेना है। इसके बाद इस ऐप को आप को ओपन करना है।
2. ऐप का इंटरफेस ओपन होगा: ओपन करने की बात ऐप का इंटरफेस ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको add your mobile number का पेज देखने को मिल जाएगा।
यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर enter कर लेना है। इसके बाद send OTP पर क्लिक कर आपको OTP आएगी। और यह ऐप OTP को automatically read कर यहां वेरीफाई कर देगा।
इसके बाद आपके सामने दो- तीन पेज ओपन होंगे। जहां इस ऐप के बारे में जानकारी दी जाएगी। तो आपको next पर क्लिक करते जाना है।
Vi data balance check करने का तरीका
3. Get Started पर करें क्लिक: उसके बाद get Started पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप get Started पर क्लिक करते हैं। तो इसके बाद आपके सामने इस ऐप का होम पेज ओपन हो जाएगा।
और होम पेज पर ही आपको आपके सिम की जानकारी मिल जाएगी। जिसमें आप के सिम का नेट का usage भी सामने आ जाएगा।
आपने कितना नेट खर्च कर लिया है। और कितना डाटा आपका बचा हुआ है, वह भी वैलिडिटी के साथ। सारी जानकारी मिल जाएगी।
4. Active plans देखें ऐसे: अगर आप देखना चाहते हैं कि, आपका Active plan कौन सा है? तो आपको नीचे लेफ्ट साइड पर account का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको वहां पर क्लिक करना है।
उस पर क्लिक करने के बाद, आपको पहला ऑप्शन active packs and recharges पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने आपके एक्टिव प्लान show हो जाएंगे।
इस प्रकार से आप VI के ऐप से VI ka data check कर सकते हैं।
5. WhatsApp से भी कर सकते है VI SIM का Data Balance Check
दोस्तों आपको लग रहा होगा कि, आप भला WhatsApp से अपने VI ka data kaise check kare? ये कैसे हो सकता है, सोच रहे होंगे।
लेकिन यह सही है, आप WhatsApp के द्वारा भी अपने VI SIM का Data Balance, Net, Recharge चेक कर सकते हैं।
1. ब्राउज़र में जाए: सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है। आप अपने फोन के किसी भी browser में जा सकते हैं। Browser में जाने के बाद, आपको वहां टाइप करना है myvi.com। इसको आपको सर्च कर देना है।
2. पहली वेबसाइट पर करें क्लिक: सर्च करने के बाद, आपके सामने पहली वेबसाइट इसकी खुल जाएगी। आपको इसमें क्लिक कर लेना है।
क्लिक करने के बाद, आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। और बहुत सारे ऑप्शन वहां पर show होंगे।
3. अपना व्हाट्सएप नंबर करें एंटर: दोस्तों इस ऐप वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक बॉक्स मिल जाएगा। जहां पर आपको अपना व्हाट्सएप नंबर सेंड करना है।
WhatsApp नंबर इंटर करते ही, आपको check status पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके ने जो व्हाट्सएप नंबर enter किया था। उस नंबर पर ओटीपी आएगी।
और आपको OTP यहां पर एंटर करनी है। OTP के वेरीफाई होते ही, आप व्हाट्सएप ऐप में चले जाएंगे। और वहां पर आपको आपके VI सिम से संबंधित सभी जानकारी दिख जाएंगे।
6. कस्टमर केयर पर कॉल कर जानें VI सिम का डाटा
दोस्तों आप अपनी भी VI सिम का डाटा कस्टमर केयर पर कॉल करके भी जान सकते हैं। आपको यहां पर कस्टमर केयर नंबर 199 पर कॉल कर देना है।
कॉल करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होती है। उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन प्रस्तुत किए जाते हैं।
उनमें से आप डाटा के ऑप्शन को सिलेक्ट करके, अपने VI सिम का डाटा जान सकते हैं।
सलाह:
VI SIM का डाटा कैसे चेक करें? How to check VI SIM data balance, recharge in Hindi?
दोस्तो इस प्रकार से आप VI का रिचार्ज, बैलेंस चेक करने का तरीका जान सकते हैं। डाटा चेक करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए, किसी भी टिप्स को फॉलो कर सकते है।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –