Sharechat se paise kaise kamaye? How to earn money from Sharechat in Hindi? दोस्तों आप में से बहुत लोग sharechat एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है, Sharechat से पैसे कैसे कमाए? इस आर्टिकल में आज हम आपको यही बताएंगे।
दोस्तों आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है। हालांकि बहुत लोग कमा भी रहे हैं। साथ ही अच्छी खासी लोग earning कर रहे हैं।
बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन काम अब आ चुके हैं। इंटरनेट पर भी बहुत सारे आपको तरीके मिल जाते हैं, जहां पर आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी application के बारे में बताएंगे। जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप बहुत सारी चीजों के लिए कर सकते हैं। आप अपना entertainment इस ऐप के इस्तेमाल से कर सकते है।
साथ ही फ्री में पैसे कमाने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों इस ऐप का नाम है sharechat.
जी हां, आज इसी ऐप के बारे में हम चर्चा करेंगे। और आपको बताएंगे कि, आप आखिर किस तरह से शेयरचैट की मदद से पैसा कमा सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन कैसे आप इसकी मदद से कमाई कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। जिससे कि आप Sharechat से पैसे कैसे कमाए जान सकें।
ये पढ़ें –
यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहां पर आप अपना account बनाकर अपनी फोटो वीडियो स्टेट्स आदि अपलोड कर सकते हैं। अपने followers आप बढ़ा सकते हैं। साथ ही unknown लोगों के साथ chatting करने को भी मिल जाता है।
अगर आप शेयरचैट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न चीजें होनी आवश्यक है।
1. मोबाइल फोन: आपके पास मोबाइल फोन का होना जरूरी है। आप मोबाइल फोन के इस्तेमाल से ही शेयर चैट चला सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
2. इंटरनेट कनेक्शन: आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन हो, इसका भी आपको ध्यान रखना है। बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप शेयर चैट access नहीं कर सकते हैं।
3. शेयर चैट एप्लीकेशन: आपके मोबाइल फोन में शेयर चैट एप्लीकेशन भी हो। आपको किस तरीके से शेयर चैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। साथ ही कैसे वहां पर अकाउंट बनाना है, नीचे हमने आपको बताया है।
आप अगर Sharechat से पैसे कमाना चाहते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा। ऐसे में अकाउंट के लिए आपको निम्नलिखित steps को फॉलो करना है।
1. गूगल प्ले स्टोर पर जाएं: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। और वहां जाने के बाद आपको शेयर चैट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए search bar पर आपको sharechat लिखना है। उसके बाद Google Par सर्च करके आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करनी को मिलेगी। एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
2. शेयर चैट एप्लीकेशन को करें ओपन: गूगल प्ले स्टोर से शेयर चैट को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है। ओपन होते ही choose your language का इंटरफ़ेस आपको देखने को मिल जाता है।
यहां पर आप अपने अनुसार जो भी भाषा आप को सुविधाजनक लगती है, जिस भाषा में आप आसानी से ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह भाषा आप सिलेक्ट कर सकते हैं।
3. मोबाइल नंबर करें enter: इसके बाद आप दुसरे पेज पर पहुच जाएंगे। यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, तो आप जिस नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं। वह नंबर यहां पर आप enter कर सकते है।
नंबर एंटर करते ही आपको go to your account पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपसे कुछ permissions मांगी जाएंगी। आप चाहे तो allow कर सकते हैं। नहीं तो आप रहने दे सकते हैं।
शेयर चैट एप्लीकेशन पर account बनाने की आगे की process
4. OTP ऑटोमैटिकली हो जाएगी verify: इसके बाद जिस नंबर को आपने enter किया था। उस पर OTP आती है। और OTP ऑटोमैटिकली वेरीफाई हो जाती है।
OTP के वेरीफाई होते ही आपका अकाउंट बन जाता है। हालांकि कई बार अकाउंट बनाते वक्त आपसे कुछ personal details भी मांगी जाती है, तो इस बात का भी आपको ध्यान रखना है।
5. प्रोफाइल कर सकते हैं edit: जैसे ही आपका अकाउंट बन जाता है। आप शेयर चैट के homepage पर आ जाते हैं। आप यहां पर अपनी प्रोफाइल को edit भी कर सकते हैं।
प्रोफाइल एडिट करने के लिए आपको bottom bar में profile का icon मिल जाता है। अब आपको वहां पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल show होगी। तथा प्रोफाइल एडिट करने के लिए आपको edit your profile पर क्लिक करना है।
6. प्रोफाइल edit करने की बाद करें सेव: आप इसके बाद दूसरे इंटरफेस पर पहुंच जाते हैं। यहां पर आप अपनी प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं, Username आप चेंज कर सकते हैं।
साथ ही और भी personal details आप यहां पर एडिट कर सकते हैं। डिटेल्स edit करने के बाद आप save changes पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपका अकाउंट ready हो जाएगा। और आप शेयर चैट एप को इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जरूर जाने, Sharechat से पैसे कैसे कमाए?
ये भी पढ़ें –
> पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
> Mintpro App क्या हैं? Mintpro App से पैसे कैसे कमाए?
शेयर चैट से क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं?
दोस्तों अगर आप शेयर चैट इस्तेमाल करते हैं, तो आप उसका इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर बहुत सारे options मिल जाते हैं।
बहुत सारे फीचर्स के द्वारा आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं, तो आपको यहां पर क्या-क्या फायदा मिलता है, चलिए जानते हैं।
1. चैटिंग कर सकते हैं: आपको यहां पर चैटिंग करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। चैटिंग करने पर सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है कि, आपको unknown लोग चैटिंग करने के लिए मिल जाता है। और हर बार आपको अलग-अलग लोगों से चैटिंग करने को मिल जाता है।
अगर आप भी दोस्त बनाना चाहते हैं, तो chatting के द्वारा आप दोस्त भी बना सकते हैं। हालांकि अगर आपके contacts में कोई शेयरचैट इस्तेमाल करता है। ऐसे में शेयर चैट के इस्तेमाल से भी आप अपने कांटेक्ट के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
2. वीडियोस और फोटो कर सकते हैं शेयर: आप यहां पर जितने भी फोटो और वीडियो देखते हैं, उसको आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। WhatsApp पर आप स्टेटस लगा सकते हैं, फेसबुक पर स्टोरी लगा सकते हैं आदि आप यहां पर कर सकते हैं।
आप यहां पर जो भी प्रकार की वीडियो आप देखते हैं, या फिर फोटो आप देखते हैं। वह आप शेयर कर सकते हैं।
3. अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं: दोस्तों आपको शेयर चैट पर एक और खास बात देखने को मिलती है कि, आप यहां से अपना knowledge बढ़ा सकते हैं।
क्योंकि यहां पर आपको ज्ञानवर्धक चीजें भी मिल जाती हैं। आपको मोटिवेशनल वीडियोस मिल जाती है। कोई तथ्य से related कोई फोटो मिल जाती है।
कुल मिलाकर देखें, तो आप यहां पर अपना knowledge बढ़ा सकते हैं।
4. खुद की विडियो और फोटो कर सकते हैं अपलोड: आप यहां पर खुद की वीडियो और फोटो भी अपलोड कर सकते हैं। इसका भी आपको बहुत बड़ा फायदा मिल जाता है। Followers बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है।
आप अच्छी से अच्छी वीडियो यहां पर अपलोड कर सकते हैं। और अपनी फोटो भी आप यहां पर पोस्ट कर सकते हैं।
दोस्तों अब आपको sharechat से अलग-अलग तरीके से पैसे कमाने के बारे में बताते हैं।

दोस्तों आपको यह सुनकर थोड़ा हैरानी हो रही होगी कि, sharechat से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन हां, यह सच है। आप में से बहुत सारे लोग शेयर चैट का इस्तेमाल करते होंगे।
आप वहां पर फोटोस, वीडियो अपलोड करते होंगे। साथ ही अपना इंटरटेनमेंट आप वहां से करते होंगे। अब आप पैसा भी शेयर चैट के इस्तेमाल से कमा सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी बहुत knowledge का होना जरूरी है। साथ ही आपके पास पैसे कमाने की skill हो, तभी आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते हैं।
शेयर चैट से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। इंटरनेट पर आपको शेयर चैट से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही लाजवाब तरीके बताएंगे। इन तरीकों को आजमा कर आप शेयर चैट से पैसा कमा सकते हैं।
चलिए दोस्तों देर किस बात की Sharechat se paise kaise kamaye जानते हैं।
शेयर चैट से पैसा कमाने के लिए Sponsorship एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है। आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं। और विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएं जानकर भी अच्छा कमा सकते हैं।
आप स्पॉन्सरशिप से पैसे तभी कमा सकते हैं, जब आपके हजारों की संख्या में followers हो। आप जो भी पोस्ट अपलोड करते हैं, आप चाहे फोटो अपलोड करते हैं, आप स्टेटस अपलोड करते हैं आदि।
ऐसे में आपके पोस्ट पर अगर likes और views भी ढेर सारी संख्या में आते हैं। इससे आपको Sponsorship मिलने के chances बढ़ जाते हैं।
स्पॉन्सरशिप आप में से बहुत लोग जानते होंगे। लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नया हो सकता है।
Sponsorship में आपसे कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए contact करती है। और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।
आपको इसके लिए अपने followers को बढ़ाना है। आप अपनी फोटो, वीडियो या स्टेटस के जरिए अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है। इस प्रकार स्पॉन्सरशिप के द्वारा आप शेयर चैट से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपके पास यूट्यूब में चैनल है। और आप कंटेंट अपलोड करते हैं, तो आप अपनी वीडियोस की लिंक शेयर चैट पर शेयर कर सकते हैं। और आप YouTube से पैसे कमाने का तरीका भी जान सकते हैं।
आपको इससे आपको दो advantage मिलते हैं। पहला आपकी वीडियोस पर views बढ़ते हैं।
साथ ही अगर किसी को आपका content पसंद आता है। ऐसे में वह आपके चैनल को subscribe भी कर सकता है। इससे भी आप अपने चैनल को grow कर सकते हैं।
हालांकि, इसके लिए भी अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर है। तभी आप यूट्यूब चैनल के कंटेंट की लिंक को शेयर कर अपनी सब्सक्राइबर्स को बढ़ा सकते हैं। इस तरह से भी आप शेयर चैट से पैसा कमा सकते हैं।
आगे पढ़ें –
> मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कैसे कमाए
> बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
3. एफिलिएट मार्केटिंग: शेयरचैट से पैसे कमाने का तरीका
आप अगर affiliate मार्केटिंग करते हैं, तो शेयरचैट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप sharechat से पैसे कमाए जान सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं पता है। ऐसे में आपको बता दें कि, affiliate marketing में आपको ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से add होना होता है।
जैसे ही आप एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाते हैं। उसके आप वहां से किसी भी प्रोडक्ट की affiliate link को शेयर कर सकते हैं।
एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको बहुत सारी ई-कॉमर्स websites मिल जाती है। आप Amazon, Flipkart, eBay, Snapdeal आदि के एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और एफिलिएट approval के बाद आप प्रोडक्ट की लिंक को शेयर चैट पर शेयर कर सकते हैं।
आपके शेयर चैट पर ज्यादा से ज्यादा followers है, तो एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप शेयर चैट से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
URL Shortner की हेल्प से भी आप शेयर चैट के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
यूआरएल शॉर्ट करने के लिए आपको ढेर सारी websites मिल जाती है। वहां पर आपको किसी भी famous साइट या कहें उसकी लिंक को शॉर्ट करना होता है।
जैसे ही आप लिंक को short करते हैं, तो आपको एक लिंक शेयर करने को मिलती है। इस लिंक से अगर कोई उस वेबसाइट पर जाना चाहता है, तो उसे पहले ad देखने को मिलते हैं। उसी ऐड के पैसे आपको मिलते हैं।
इसी प्रकार आप उस लिंक को शेयर चैट पर भी शेयर कर सकते हैं। शेयर चैट पर जितने ज्यादा यूजर्स उस लिंक को देखेंगे। और वहां पर क्लिक करेगें।
साथ ही जितने ज्यादा ऐड से उनको दिखाई देंगे, उतना ज्यादा revenue आपको मिलेगा।
अगर आप शेयर चैट के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं। ऐसे में URL Shortner की मदद से आप किसी भी साइट की लिंक को short कर शेयर कर सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
यह एक सबसे आसान तरीका है। इसकी मदद से आप शेयर चैट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसकी मदद से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर चैट की रेफरल लिंक को शेयर करना होता है। रेफरल लिंक को शेयर करने के लिए आप सोशल मीडिया की हेल्प ले सकते हैं।
Instagram पर आप लिंक शेयर कर सकते है। साथ ही m Facebook पर पोस्ट अपलोड कर सकते हैं, या फिर personally मैसेज कर सकते हैं।
इसके अलावा whatsapp पर ग्रुप बना सकते हैं। और ग्रुप में आप शेयर चैट की रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद जब कोई भी यूजर आपके लिंक से शेयर चैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है। और वहां पर अकाउंट बनाता है, तो आपको उसके पैसे मिलते हैं।
आपको यहां पर प्रति रेफरल आपको ₹15 मिल जाते हैं। यानी अगर आप के रेफरल लिंक से 20 लोग भी अकाउंट बनाते हैं। ऐसे में आपको ₹300 मिल जाते हैं।
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह कितना आसान तरीका है। साथ ही कितना पैसा आप यहां से कमा सकते हैं।
आपको बस सोशल मीडिया की हेल्प लेनी है। और referral link शेयर करनी है, तो इस तरह भी आप शेयर चैट से पैसा कमा सकते हैं।
यह शेयरचैट द्वारा हाल ही में बनाया गया प्रोग्राम है, जिसे शेयरचैट चैंपियन प्रोग्राम कहा जाता है।
अगर आपको इस प्रोग्राम के द्वारा पैसे कमाने हैं। ऐसे में इसके लिए आपको इस प्रोग्राम के अंतर्गत कोई भी वीडियो upload करनी होती है।
हालांकि इसके लिए शेयरचैट द्वारा कुछ criteria भी रखे गए हैं। ये Criteria यह है कि, जो वीडियो आप अपलोड कर रहे हैं, उसमें आपकी खुद की आवाज हो।
इसके साथ ही वीडियो में आपका चेहरा दिखे, तभी आप इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आपको वीडियो बनाकर Sharechat champion की प्रोग्राम में पब्लिश कर देना है।
इसके बाद आपके वीडियोस पर जितने ज्यादा likes आते हैं, जितना ज्यादा वीडियोस को देखा जाता है। साथ ही जितना ज्यादा से ज्यादा वीडियो को शेयर किया जाता है। उस हिसाब से आप की वीडियो की रैंकिंग की जाती है।
अगर आप की रैंक 1से 3 के बीच, यानी पहली तीन रैंक में आपकी वीडियो आ जाती है। ऐसे में शेयर चैट की तरफ से आपको पैसा मिलता है।
बात करें वीडियो की, तो आप किसी भी प्रकार की वीडियो बना सकते हैं। आप गाना गा सकते हैं, कविता गाते हुए वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा educational वीडियोस आप अपलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको कितने पैसे मिलते हैं, यह fix नहीं होता है। यह शेयर चैट कंपनी पर निर्भर करता है।
लेकिन आपकी ranking इसके लिए 1 से 3 के बीच हो। इस तरह शेयर चैट से पैसा कमाने के लिए आप इसकी मदद भी ले सकते हैं।
आपकी अगर कोई वेबसाइट है, या फिर आप ब्लॉग लिखते हैं। ऐसे में आप ब्लॉग या वेबसाइट के लिंक को भी शेयर चैट में शेयर करके अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।
आप शेयर चैट पर ब्लॉग या वेबसाइट की लिंक शेयर करके पैसा तो कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी।
जैसे जब आप वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक को शेयर करते हैं। ऐसे में बिना thumbnail के आपको ब्लॉग को, या वेबसाइट के लिंक को शेयर नहीं करना है।
ऐसा इसलिए क्योंकि अगर बिना thumbnail के आप वेबसाइट या blog के लिंक को शेयर करते हैं। ऐसे में बहुत ही कम chances बनते हैं कि, विजिटर्स आपके लिंक पर क्लिक करें।
लेकिन अगर आपकी लिंक पर thumbnail उपलब्ध रहेगा, तब विजिटर्स आपके लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यह भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
आप अगर वेबसाइट चलाते हैं या आप blog लिखते हैं, तो शेयर चैट की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
8. ऑनलाइन कोर्स sell करके: शेयरचैट से पैसे कमाए
अगर आप अपना कोर्स बेचना चाहते हैं, तो शेयर चैट आपको एक अच्छा ऑप्शन मिल जाता है। शेयर चैट पर कोर्स बेच कर भी आप पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन कोर्स के रूप में आप किसी भी प्रकार का कोर्स बना सकते हैं। आप अगर टीचिंग करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप टीचिंग से संबंधित कोई कोर्स बना सकते हैं।
कुकिंग से संबंधित कोई कोर्स आप बना सकते हैं, या फिर किसी भी प्रकार की आपके पास skill है। उस पर कोर्स बना सकते हैं। और उसे बेचने के लिए शेयरचैट की मदद आप ले सकते हैं।
शेयर चैट पर आप कोर्स की details और साथ में फोटो के साथ कांटेक्ट एड्रेस भी दे सकते हैं। साथ ही sell करने के लिए आप लिंक भी paste कर सकते हैं।
आपके पोस्ट करने के बाद अगर किसी को वह कोर्स पसंद आता है, तो visit कर सकता है। और आपका कोर्स खरीद सकता है।
इस प्रकार आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी शेयर चैट से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप किसी ऐसे एप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें आप रेफर कर के पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में आप उनकी रेफरल लिंक को शेयर चैट पर शेयर कर सकते हैं।
जैसा कि आपको पता होगा कि, आप ऐप को रेफर कर के भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ऐप को रेफर करने पर अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता है।
किसी ऐप में आप ₹50 तो कहीं पर आपको ₹100 आदि पैसे मिल जाते हैं। सिर्फ रेफर करने के ही आपको पैसे मिल जाते हैं।
आप भी daily use में कुछ ऐसे ऐप का इस्तेमाल करते होंगे। जैसे Google Pay, Paytm, Phonepe या फिर कोई आप ऐसे गेम खेलते होंगे आदि। इन्हें आप refer करके पैसा कमा सकते हैं।
रेफरल लिंक को आप शेयर चैट पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही जैसा की शेयरचैट को लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में वहां पर बहुत अच्छे चांसेस बनते हैं कि,आपके रेफरल लिंक इसे कोई किसी पर्टिकुलर ऐप को डाउनलोड करें।
ऐसे में आप ऐप की referral लिंक को शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
आप शेयर चैट पर अपने products को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
आपका अगर कोई बिजनेस है, या आपकी कोई कंपनी है। उसके प्रोडक्ट का प्रमोशन आप शेयर चैट पर कर सकते हैं। और प्रोडक्ट की selling आप बढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आपको simply जो भी प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं। उस प्रोडक्ट की फोटो आपको अपलोड करनी होगी।
इसके साथ ही प्रोडक्ट की details, उसके अंदर क्या खासियत है? उसका price क्या है? साथ ही उसके फायदे क्या है? आदि। ये भी आपको mention करना होगा।
साथ ही अगर आप किसी लिंक के द्वारा उसको sell करना चाहते हैं। ऐसे में आप links भी ऐड कर सकते हैं।
नहीं, तो अगर आप ऑफलाइन बेचना चाह रहे है। उसके लिए Contact address आपको देना होगा।
जब किसी को वह प्रोडक्ट पसंद आता है। साथ ही वह उसे खरीदना चाहता है, तो वह आपके कांटेक्ट एड्रेस से आपसे कांटेक्ट कर सकेगा। और वह प्रोडक्ट खरीद सकेगा।
आप direct advertisement के द्वारा भी शेयर चैट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Direct advertisement यानी आपको किसी कंपनी से डायरेक्ट कांटेक्ट करना होता है। और उसके बाद आप उसके प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं।
यह काम आप तक कर सकते हैं, जब आप के फॉलोअर्स कम है, या फिर आपको स्पॉन्सरशिप नहीं मिल पा रही है।
ऐसे में आप कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं। आप जिस भी कंपनी का advertisement करना चाह रहे हैं, उसकी वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते हैं।
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर कांटेक्ट एड्रेस मिल जाएगा। जहां पर contact के लिए आपको ईमेल ऐड्रेस देखने को मिल जाता है। ऐसे में आप कंपनी से बात करके डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट के लिए बात कर सकते हैं।
इसके बाद आप कंपनी का प्रोडक्ट का एडवर्टाइज कर सकते हैं। इस प्रकार आप डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट करके भी शेयर चैट से पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों हमने आपको शेयर चैट से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बता दिया है। चलिए आप जानते हैं कि, आप किस तरीके से शेयर चैट से पैसा प्राप्त कर सकते हैं। और कैसे आप उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके लिए हम आपको एक राय देना चाहेंगे कि, आपका जिस भी नंबर से अकाउंट यहां पर बना है, उस नंबर से अगर आपके पास paytm है। यानी पेटीएम पर आपका उस नंबर से अकाउंट बना है, तो आपके लिए पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।
ऐसे में जब भी आप शेयर चैट से पैसे कमाए या आप कमाने की सोच रहे हैं, तो जिस नंबर से आप अकाउंट बनाएंगे, वह नंबर आपके पेटीएम से भी लिंक हो। आपको इससे फायदा हो सकता है।
पैसे withdraw करने की शेयरचैट के द्वारा लिमिट रखी गई है और यह लिमिट है ₹500. जी हां, जैसे ही आप ₹500 कमा लेते हैं, उसे आप Withdraw कर सकते हैं।
Also Read –
> Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Apps
> Top 10 बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करे
> Google Play Store से पैसे कैसे कमाए
> फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड
शेयर चैट के इस्तेमाल करने के और पैसे कमाने के क्या फायदे हैं?
दोस्तों अगर आप शेयर चैट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में एक यूजर के तौर पर आपको बहुत सारे फीचर्स शेयर चैट पर मिल जाते हैं, जो हमने आपको नीचे बताए हैं।
1. फोटो और वीडियो कर सकते हैं share: आपको यहां पर फोटो और वीडियो शेयर करने का भी फीचर मिल जाता है। आप खुद की वीडियो और फोटो भी यहां पर post कर सकते हैं।
साथ ही अगर आपको कोई वीडियो पसंद आ रही है, या कोई फोटो आपको अच्छी लग रही है। उसे भी आप सोशल मीडिया के द्वारा शेयर कर सकते हैं।
2. चैटिंग का feature: आपको यहां पर एक और बेहतरीन फीचर मिल जाता है, जोकि है chatting. जी हां, यह एक ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप दुनिया भर के कोने कोने के users से बातचीत कर सकते हैं। और दोस्ती कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन कमा सकते हैं पैसा: आप शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए घर से बाहर नहीं जाना होता है। आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, घर बैठे आप कमाई कर सकते हैं।
शेयर चैट से आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं। यह आपके ऊपर depend करता है। उदाहरण के लिए, अगर आप शेयर चैट को रेफर करना चाहते हैं। ऐसे में जितना ज्यादा रेफर आप करेंगे और जितना ज्यादा लोग उस referral link से ऐप को डाउनलोड करेंगे, उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं। ऐसे में जितना ज्यादा आप प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करते हैं।
शेयर चैट पर आपको followers के अनुसार ही पैसा मिलता है। लेकिन कितने फॉलोअर होने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे यह फिक्स नहीं है। आपके जितने ज्यादा ज्यादा फॉलोअर्स होंगे उतना ज्यादा आपको फायदा होगा।
जी नहीं, आपको किसी भी प्रकार की investment नहीं करनी पड़ती है। आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। साथ ही आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है।
इसके बाद अकाउंट बनाते ही आप पैसा कमाना start कर सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट यहां पर नहीं करनी होती है।
शेयर चैट से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है आप यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर चैट पर शेयर कर सकते हैं। इससे आपके subscribers तो बढ़ते ही हैं। साथ ही आपके चैनल के views भी बढ़ सकते हैं।
इसके अलावा refer and earn भी आपको एक बहुत अच्छा तरीका मिल जाता है ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है।
सलाह:
Sharechat se paise kaise kamaye? How to earn money from Sharechat in Hindi? आशा है, आपको इस आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली होगी।
दोस्तों यह थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप शेयर चैट से पैसे कमा सकते हैं। आप भी अगर शेयर चैट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए तरीके आप अपना सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही बेस्ट मेक मनी टिप्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।