फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं? PhonePe की लिमिट कितनी है? How much money can I send through PhonePe in Hindi? What is the limit of PhonePe in Hindi?
दोस्तों क्या आप भी PhonePe इस्तेमाल करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि, आप 1 दिन में फोन पे से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है ।
हम आपको बताएंगे कि, आप फोन पे से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। दोस्तों यह क्वेश्चन बहुत लोगों की बंद होता है कि, आखिर हम एक बार में या 1 दिन में फोन पे ऐप की मदद से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको हम इसी के बारे में जानकारी देंगे । और आपको बताएंगे कि, फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने के लिए PhonePe की लिमिट कितनी है?
आप सबसे बेस्ट पैसा भेजने वाला ऐप कौन सा है? आप कितनों को एक दिन भर पैसा भेज सकते हैं। और कितना पैसा आप एक बार में भेज सकते हैं। यह सब की जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी।
लेकिन शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा । क्योंकि इस आर्टिकल से आपको PhonePe से कितना पैसा भेज सकते हैं के बारे में जानकारी मिलने वाली है।
चलिए दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं?
ये पढ़ें –
> एयरटेल का डाटा कैसे चेक करें
फोन पे क्या है? PhonePe से क्या कर सकते हैं?
PhonePe एक ऐसा ऐप है, जहां से आप Money Transfer Recharge, Bill Payment और Mutual Fund में invest कर सकते हैं।
यहां पर आप इस ऐप में बैंक अकाउंट लिंक करके BHIM UPI के द्वारा transaction कर सकते हैं । और अपना mobile recharge करने के बाद, credit card या डेबिट कार्ड use कर सकते हैं।
साथ ही अपने सारे utility bill भर सकते हैं। साथ ही आपके जितने भी account यहां लिंक हैं। वो आप घर बैठे मैनेज कर सकते हैं। और बैंक बैलेंस जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> बिना एटीएम के पैसे कैसे भेजें
> GF के मोबाइल की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं?

फोन पे से आप 1 लाख रुपये तक पैसे भेज सकते हैं। पर 1 दिन में, 1 बार में, अलग बैंक से, क्रेडिट और डेबिट से, कितने पैसे भेज सकते हैं। वो आपको आगे पता चलने वाला है।
एक बार में फोन पे से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं? और कितने लोगो को एक दिन में पैसा भेज सकते हैं। इसे आगे बारीकी से स्टेप बॉय स्टेप बताया गया है।
फोन पे से एक बार में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
दोस्तों अब बात करें कि, आप PhonePe से एक बार में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। तो NPCI के अनुसार आप एक बार में 1 लाख रुपये तक पैसे भेज सकते हैं।
और अगर आपको इससे ज्यादा पैसे भेजने हैं, तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा। उसके बाद ही आप पैसे भेज सकते हैं।
आप 1 दिन में अगर 20 लोगों को पैसे ट्रांसफर करते हैं। तो आप per व्यक्ति को 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं। अभी फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं, कितने लोगों को वो आगे जानने को मिलेगा।
PhonePe से 1 दिन में कितने लोगों को पैसे भेज सकते हैं?
अब बात करें कि, आप फोन पर से 1 दिन में कितने लोगों को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, तो इसका जवाब है 10 लोग । आप 1 दिन में 10 लोगों को ही फोन पे से पैसा भेज सकते हैं।
किन-किन तरीके से आप कितने पैसे Transfer कर सकते हैं ?
जैसा कि आपको पता है कि, आप अलग-अलग तरीके से फोन पे की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हमने आपको नीचे अलग-अलग तरीकों से आप कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। या फिर पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट कितनी रखी गई है के, बारे में बताया है।
1. UPI ID: आज हर कोई UPI के बारे में जानता है। यूपीआई के द्वारा बनाई गई आईडी को UPI ID कहा जाता है। तो आप जब भी यूपीआई आईडी के द्वारा पैसे ट्रांसफर करते हैं।
फोन पे के इस्तेमाल से आप यूपीआई आईडी से UPI I’d को 1 लाख तक का पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
2. अकाउंट नंबर: जैसा कि आपको पता है की, अकाउंट नंबर से ही आप फोन पे ऐप में अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
अगर आप किसी दूसरे अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो उसकी लिमिट ₹100000 रखी गई है। आप अकाउंट में ₹100000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
3. QR कोड: वैसे तो इस कोड का इस्तेमाल ज्यादातर shops में किया जाता है। तो अगर आप भी QR-Code के जरिए फोन पे से पैसे ट्रांसफर कर करते हैं। तो यहां से आप ₹100000 एक बार में भेज सकते हैं।
4. मोबाइल नंबर: यह सबसे सेफ और आसान तरीका है फोन पे से पैसे भेजने के लिए। मोबाइल नंबर से पैसे आप बहुत ही जल्दी भेज सकते हैं। और आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते हैं।
आप जब मोबाइल नंबर से पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो आप maximum एक लाख पैसा 1 दिन में भेज सकते हैं।
Read Also –
> Apps Download Karne Wala Apps
> आधार नंबर और पैन कार्ड को लिंक करने का तरीका
अलग-अलग बैंक अकाउंट के लिए, फोनपे से पैसा भेजने की लिमिट कितनी होती है?
दोस्तों फोन पे में लोग अपने बैंक अकाउंट के द्वारा अकाउंट क्रिएट करते हैं। तो आप फोन पे में अलग-अलग बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं।
इसी कड़ी में HDFC first Bank को छोड़कर, आप सभी बैंकों से 1 दिन में ₹1 लाख ट्रांसफर कर सकते है। या कहें लेनदेन कर सकते हैं।
लेकिन, HDFC first Bank में यह लिमिट सिर्फ 25000 तक की है। एचडीएफसी बैंक अगर आपके फोन पर अकाउंट के साथ लिंक है। तो आप सिर्फ ₹25000 ही 1 दिन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा और सभी बैंक जैसे- SBI, PNB, AXIS Bank आदि. में आप 1 लाख रुपए भेज सकते हैं।
क्या फोन पे Safe है?
यह क्वेश्चन बहुत लोगों की मन में होता है कि, क्या फोन पे safe यानी सुरक्षित है? तो इसका उत्तर है, हां । क्योंकि, आप इससे यूपीआई आईडी के द्वारा ही पेमेंट कर सकते हैं।
और UPI आईडी तभी बनती है जब आपके पास बैंक अकाउंट होगा। हम कह सकते हैं कि, फोन पे Safe Application है।
फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है?
फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने में कोई चार्ज नहीं लगता है। आप फ्री में नेटवर्क connection के साथ फोन पे में account लिंक कर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
क्यों फोन पे से पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है?
अगर आपके फोन पर से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रही है। तो इसके पीछे दो मुख्य कारण हो सकते हैं। पहला जिस बैंक अकाउंट से आप पैसे भेज रहे हैं । यानी जो बैंक अकाउंट आपका फोन पे ऐप में link हैं। उसका server down हो सकता है।
या और दूसरा इसके अलावा आप अपना इंटरनेट कनेक्शन देख ले। इंटरनेट कनेक्शन के slow होने से भी पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाता है।
मैंने फोन पे से कितना पैसा भेज दिया? कैसे चेक करें?
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि, फोन पे से आपने कितना पैसा ट्रांसफर कर दिया। तो आप Transaction history की मदद से यह चेक कर सकते हैं।
आपको ट्रांजैक्शन हिस्ट्री होम पेज पर ही देखने को मिल जाती है। तो आप वहां पर क्लिक कर सकते हैं।
सलाह:
फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं? PhonePe की लिमिट कितनी है? आशा है, आपको काफी मदद मिली होगी।
अगर आपको फोन पे से पैसे भेजने में कोई परेशानी आ रही है। तो शायद आपका बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड ठीक से लिंक नहीं होगा। उसे सही करना के लिए आप उस आर्टिकल को जरूर पढ़िए, जिसका लिंक नीचे मिल जायेगा।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । ऐसे ही टेक्निकल टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –