किसी भी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले App Free? Delete Call History निकालने का तरीका? How to get call details of any mobile phone IN Hindi?
दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि, हमें कभी-कभी पुराने Mobile Phone ki Call Details निकालने की जरूरत पड़ जाती है। और ऐसे में यह होता है कि, हम डिटेल्स नहीं निकाल पाते हैं। और हमें पुलिस के पास जाना होता है।
लेकिन, अब आप घर बैठे ही Phone ki Call details kaise nikale आसानी से जान सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको इसी से संबंधित जानकारी दी है।
दोस्तों अब जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ ही है, टेक्नोलॉजी भी आगे बढ़ रही है। इसी बढ़ती हुई Technology में, आप मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं।
क्योंकि, किसी भी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स की जरूरत कब पड़ जाए। यह हमें पता नहीं है। इसलिए आपको Delete Call History निकालना जरूर सीखना चाहिए।
हम आपको किसी भी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले App Free? की जो टिप्स बताएंगे। उनके आधार पर आप कोई भी Mobile Phone ki Call details आसानी से निकाल सकेंगे।
लेकिन, दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे एक कहना चाहेंगे। आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंतिम तक बने रहिएगा। क्योंकि इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है।
ये पढ़ें –
> मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें
> लाइव लोकेशन किसी भी नंबर की पता करने का तरीका
किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालने का तरीका
आप किसी भी मोबाइल की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से डिलीट कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।
जिसका नाम है Call History: Any Number। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
इस ऐप की मदद से, आप हमेशा के लिए कॉल हिस्ट्री को, अपने फोन में सेव कर सकते हैं। और उन्हें category wise लिस्ट कर सकते हैं। आप आसानी से यहां डाटा को एक्सेस कर सकते हैं।
अगर आप ने अपने फोन में कॉल हिस्ट्री इस ऐप के इंस्टॉल होने से पहले डिलीट कर दिया है। तो आप उसे रिकवर नहीं कर सकेंगे।
हालांकि, इस ऐप के इंस्टॉल करने के बाद, आप जब कोई भी कॉल डिटेल को डिलीट करते हैं। तब आप Deleted Call History भी यहां चेक कर सकते हैं।
और अब तो, यह इसलिए भी जरूरी हो गया है। क्योंकि पिछले तीन-चार सालों में लोगों के साथ, फोन कॉल में बहुत फ्रॉड हो रहा है। कुछ लोग तो कॉल करते समय सबूत के लिए कॉल रिकॉर्डिंग कर लेते हैं।
लेकिन, कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब कोई भी आपके साथ फ्रॉड करता है, तो उसकी Call History आप आसानी से निकाल सकते हैं।
किसी भी फोन की कॉल डिटेल की जरूरत क्यों पड़ती है?
दोस्तो जैसा कि हमने आपको बताया, आजकल लोगों के साथ बहुत फ्रॉड हो रहा है। सीधे साधे लोगो को कुछ लोग बहकावे में ले लेते हैं।
और जो लोग फ्रॉड लोगो के बहकावे मे आते हैं। वो फिर इसी बात को लेकर परेशान रहते हैं। इसके अलावा जब हम कोई बहुत ही ज़रूरी कॉल करते हैं। उसके लिए भी डिलीट कॉल हिस्ट्री की जरूरत पड़ती है।
आइये जानते हैं, अब किसी भी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले App Free?
ये भी पढ़ें –
> मीशो पर आर्डर कैंसिल कैसे करें
> ATM से Money Transfer कैसे करें
Mobile Number Call Details Kaise Nikale App Free
दोस्तों अगर आप एप के द्वारा मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं। तो आप mubble को डाउनलोड कर सकते हैं। यह अब आपको हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। लेकिन इसे आप 9Apps से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर, कॉल डिटेल से आसानी से निकाल सकते हैं। यह आप 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक की mobile Call details को निकाल सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करने के बाद, आपको कॉल कर लेना है। उसके बाद ऐप को ओपन करने के बाद, आपके सामने आपका इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।
स्टेप 2. ऐप को ओपन करते ही, आपको यहां पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है। Account create करते समय आपको उसी नंबर से रजिस्टर करना है। जिस नंबर का आप Call History निकालना चाहते हैं।
स्टेप 3. इसके बाद आपको इसमें ईमेल आईडी रजिस्टर करनी है। Account create होने के बाद, आपके Mobile Number ki Call Details । जो ईमेल आईडी आपने रजिस्ट्रेशन के समय एंटर गई थी। उसी ईमेल आईडी पर कॉल डिटेल की लिस्ट भेज दी जाती है।
यहां पर Deleted Call History, किस तारीख को आपने कॉल की थी। और किस टाइम पर आपने कॉल की थी। इस सब की डिटेल आपको ईमेल आईडी पर भेज दी जाती है।
इस तरह से आप इस ऐप के द्वारा Mobile Phone ki Call details kaise nikale बहुत ही सिंपल स्टेप्स में जान सकते हैं।
इसके अलावा आप यहां से, अपने फोन नंबर में रिचार्ज कर सकते हैं। और बैलेंस भी आप इस ऐप के द्वारा देख सकते हैं।
किसी दूसरे की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
दोस्तों आप अपने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल तो निकाल ही सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं। आप जैसे अपनी गर्लफ्रेंड या दोस्तों की Mobile Phone ki Call details kaise nikale जान सकते हैं।
इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी। जिसका नाम है E2PDF. यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप के द्वारा आप चाहे तो 2 महीने, 6 महीने या 1 साल का भी। किसी दूसरे की डिलीट कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते है।
Online Call Details Kaise Nikale App Free? फोन की कॉल डिटेल निकाले
दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि, किसी की गर्लफ्रेंड या वाइफ किसी Unknown Person से बात करती है। और उसके बाद कॉल हिस्ट्री डिलीट कर देती है।
ऐसे में आपको पता नहीं चल पाता कि वह किससे बात कर रही है। या फिर आपका दोस्त किस लड़की से बात कर रहा है। यह भी आपको पता नहीं चल पाता है।
यह बहुत परेशानी वाली बात है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । आप अब अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ की Online Call Details आसानी से निकाल सकते हैं। भले ही उसने वह कॉल डिटेल डिलीट कर दिया हो।
आपको E2PDF ऐप को डाउनलोड करके, ओपन कर लेना है। और इसमें आपको उस नंबर से अपना अकाउंट बनाना है या लॉगिन करना है। जिस नंबर की आप Deleted Call History निकाल सकते हैं।
इसके बाद आपको इस ऐप पर नया इंटरफेस देखने को मिलेगा । और यहां पर आपको click to continue पर क्लिक कर देना है।
गर्लफ्रेंड के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाले
इसके बाद आपको general call log के ऑप्शन के साथ नया पेज देखने को मिलेगा। General call log में क्लिक करके आप call log detail सेलेक्ट करें।
उसके बाद आप किस टाइम से किस टाइम तक मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल चाहते हैं। वह टाइम आप सिलेक्ट कर ले। आप यहां 1 साल का टाइम भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने बहुत सारी ऑप्शंस ओपन होते हैं। जिनमें call log detail, only dialed call आदि, ऑप्शन मिलते हैं। आपको इसमें call log detail को सिलेक्ट करना है।
इसके बाद आप नीचे बॉटम पर जो पीडीएफ फाइल में Delete Call History बन के आती है। उस फाइल का आप नाम सेट कर सकते हैं। इससे आपकी कॉल डिटेल पीडीएफ फाइल में सेव होगा।
यह सब करने के बाद आपको export to pdf पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जायेगी । और आप उसे फाइल्स में देखकर Mobile Number ki Call details check कर सकते हैं।
फोन की कॉल डिटेल कितने दिनों तक निकल सकती है?
किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कब से कब तक निकल सकती है। इसका कोई ठोस सबूत नही है। क्योंकि अलग अलग ऐप अलग-अलग समय अवधि के Delete Call History प्रदान करते हैं।
अगर देखा जाए तो maximum 1 साल तक की फोन की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। और minimum 7 दिन की कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते हैं। साथ ही date और टाइम के साथ Mobile Phone ki Call details निकाल सकते हैं।
Read Also –
> Android मोबाइल की Battery Life कैसे बढ़ाएं
> मोबाइल में फोटो से वीडियो बनाने का तरीका
कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
दोस्तों वैसे तो कीपैड फोन के लिए कोई ऐसी एप्लीकेशन नहीं होती है। आप जिससे किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सके। हां लेकिन, आप कुछ हद तक Call details phone में निकाल सकते हैं।
Jio Phone Call Details Kaise Nikale
इसके लिए अगर आपको particular सिम की कॉल डिटेल निकालनी है। तो आप या तो कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। या फिर कुछ कोड डायल करके सिम की डिलीट कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।
इसके अलावा सिम की कंपनी को मैसेज करके भी, आप Jio Phone ki Call details निकाल सकते हैं।
इतना ही नहीं, अगर आप फोन के अंदर की Deleted Call History निकालना चाहते हैं। तो आपको अपने फोन के कॉल लॉग में जाना होगा । वहां पर आपको मिसकॉल की डिटेल मिल जाती है।
Received call और dialed कॉल की डिटेल आसानी से मिल जाती हैं। अगर आपने कॉल हिस्ट्री को डिलीट नही किया है।
किसी भी मोबाइल नंबर की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
दोस्तों अगर आप की कॉल हिस्ट्री डिलीट हो गई है। और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं, या वापस लाना चाहते हैं। तो आप उसे आसानी से वापस ला सकते हैं।
Mobile ki Call History Delete होने के कारण
दोस्तों कॉल हिस्ट्री डिलीट होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। कभी-कभी कॉल हिस्ट्री अपने आप भी डिलीट हो जाती है। या फिर जब आप किसी unknown नंबर से आए call logs को डिलीट करते हैं
ऐसे में आप हड़बड़ी में ऐसे कॉल लॉग भी डिलीट कर देते हैं। जिस की आपको कोई जरूरत नहीं होती है।
डिलीट कॉल हिस्ट्री निकालने का तरीका
कॉल हिस्ट्री को वापस लाने के लिए, आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
1. SMS & Backup ऐप को करें डाउनलोड: इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। जिसका नाम है SMS & Backup.
इसे आप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन कर लेना है। इसको ओपन करते ही आपके सामने इस ऐप का इंटरफेस ओपन हो जाएगा। और आपसे जो भी परमिशन मांगी जाएगी। वह परमिशन आपको दे देनी है।
2. Call logs को करें क्लिक: इसके बाद नया पेज ओपन होगा। और वहां पर आपको सेटअप बैकअप पर क्लिक कर देना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं।
फिर उसमें आपको call logs पर क्लिक करना है। कॉल लॉग पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन आएंगे। और आपको your phone वाले ऑप्शन को इनेबल कर देना है।
3. Backup को करें choose: इसके बाद next ऑप्शन को क्लिक कर देना है। इसके बाद अगर आप daily, weekly या monthly डिलीट कॉल डिटेल्स हिस्ट्री निकालना चाहते हैं।
जितनी भी मर्जी हो वो आप यहां से कोई भी एक सिलेक्ट कर ले। इसके बाद आप बैकअप के ऊपर क्लिक कर ले।
जिसके बाद प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगी। और बैकअप के कंप्लीट होते ही, आपको view detailsपर क्लिक करना है। और वहां पर नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर आप की कॉल हिस्ट्री दिख जाएगी।
सलाह:
किसी भी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले App Free? How to get call details of any mobile phone IN Hindi?
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपनी Mobile Number ki Call details निकाल सकते हैं। इसके अलावा दूसरों की भी जैसे गर्लफ्रेंड या दोस्तों आदि। की भी डिलीट कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते हैं।
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए टिप्स, आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। ऐसी ही Best Technical Tips & Tricks In Hindi के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –