Paytm se paise kaise kamaye? How to earn money from paytm in Hindi? दोस्तों Paytm application के बारे आपने सुना होगा। और आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है, Paytm से पैसे कैसे कमाए । जी हां, इस आर्टिकल में आपके साथ यही साझा करेंगे।
दोस्तों Paytm एक बहु प्रचलित कंपनी है। पूरे भारतवर्ष में इसका विस्तार फैला हुआ है। इसका इस्तेमाल आप में से बहुत लोग करते भी होंगे।
आप इस application ऑनलाइन पेमेंट जरूर करते होगे। और अब आप इससे फ्री में पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, क्योंकि अब भी एक earning एप्लीकेशन है।
आप में से शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि, आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। वैसे तो पैसे कमाने के लिए आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारे जरिए, या कहे तरीके मौजूद है। उसमें से पेटीएम से पैसा कमाना भी एक तरीका है।
जी हां, यह भी एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिस एप्लीकेशन पर आप बिना कोई पैसा ऐड किए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही अपना जेब खर्चा आप निकाल सकते हैं।
ऐसे भी इस आर्टिकल में हम आपको पेटीएम ऐप से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। और बताएंगे कि, आप किन-किन तरीकों से पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। जिससे कि आप Paytm se paise कमाना सीख जाएं।
ये पढ़ें –
> Paytm cash kamane wala app in Hindi
पेटीएम क्या है? What is Paytm App in Hindi
यह एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप बहुत तरह-तरह ट्रांजैक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं। आप यहां पर ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, मूवी टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग और टैक्सी बुकिंग आदि कई तरह के काम कर सकते हैं।
इसके अलावा आप पेटीएम का इस्तेमाल अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को पैसे भेजने और पैसे मंगाने के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही जब आप किसी दुकान से कोई शब्द खरीदते हैं, तब भी आप पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं।
पेटीएम के इस्तेमाल करने के Advantages
दोस्तों आपको पेटीएम इस्तेमाल करने के बहुत तरह के फायदे मिल जाते हैं, जो हमने आपको नीचे बताए हैं।
1. ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं: आप पेटीएम का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं। साथ ही कभी भी और किसी भी समय आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. बिल भुगतान कर सकते हैं: इस्तेमाल से आप बिल भी भुगतान कर सकते हैं। आपको यहां पर अलग-अलग तरह के भुगतान करने को मिल जाते हैं। और आप उन्हें घर बैठे कर सकते हैं।
3. मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं: दोस्तों आप घर बैठे ही अब तक मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं। आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
4. पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं: दोस्तों पेटीएम का इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। और किस तरह से आप पैसा कमा सकते हैं, नीचे हमने आपको बताए हैं।
पेटीएम ऐप को यहां से करें डाउनलोड
पेटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। अगर आपके फोन में पहले से ही हो एप्लीकेशन installed है, तो आप उसे update कर लें। अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं।
वहां पर जाने के बाद जब आप ऐप का नाम सर्च करेंगे, तो आपको ऐप डाउनलोड करने को मिल जाएगा। और डाउनलोड होने के बाद एप automatically आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाएं?
1. ऐप को करें ओपन: सबसे पहले आपको Paytm एप डाउनलोड करने के बाद ऊपर करना है। ओपन करने के बाद आपके सामने पेटीएम एप का इंटरफ़ेस ओपन होगा।
यहां पर आपको login to Paytm का सेक्शन देखने को मिलता है। आप को यहीं पर एक आइकन देखने को मिलता है। आपको उस icon पर क्लिक करना है।
2. Create a new account पर करें क्लिक: इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको Create a new account का ऑप्शन मिलता है। आपको वहां पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप दूसरे इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। यहां पर मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको proceed securely पर क्लिक करना है।
3. Permissions allow कर OTP करें वेरीफाई: जैसे ही आप मोबाइल नंबर enter करते हैं, आपसे इसके बाद कुछ Permissions मांगी जाती है। आपको परमीशंस को allow करना है।
Permissions allow करने के बाद आपको जो नंबर आपने enter किया था। उस नंबर पर OTP आएगी। वह OTP यहां पर एंटर करना होगा।
OTP enter करके आप confirm पर क्लिक कर दें। हालांकि पेटीएम ज्यादातर automatically वह OTP accept कर लेता है।
4. बैंक अकाउंट करें ऐड: इसके बाद आप दूसरे इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आप को बैंक अकाउंट ऐड करने को कहा जाएगा।
अगर आप बैंक अकाउंट ऐड नहीं करना चाहते हैं, तो आपको skip का ऑप्शन भी दिख जाता है। नहीं, तो आप नीचे दिए गए proceed to send SMS पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा। वहां पर एसएमएस आएगा। और फिर आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपसे अकाउंट नंबर, IFSC code आदि मांगा जाएगा। यह सब enter करते ही आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा।
Paytm App पर अकाउंट सेटअप करने के आगे के स्टेप्स-
5. अब kyc करें कंप्लीट: दोस्तों इसके बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुली बन जाता है। और अब आपको केवाईसी कंपलीट करनी होती है।
इसके लिए आपको होम पेज पर जो आपकी प्रोफाइल का आइकन है, वहां पर क्लिक करता होगा। वहां पर आपके सामने profile and settings का ऑप्शन आएगा। आपको यहां पर क्लिक करना है। और आप दूसरे पेज में पहुंचेंगे।
6. Activate now पर करें क्लिक: इस पेज में आपको kyc pending लिखा हुआ मिलेगा। और इस पेज के नीचे Activate now का ऑप्शन आपको मिलेगा, तो आपको वहां पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां पर आपसे केवाईसी के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा।
आप यहां पर पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड आदि में से एक के द्वारा केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं। इसके बाद जो भी आप डॉक्यूमेंट सिलेक्ट किया था, उस डाक्यूमेंट्स से संबंधित जानकारी provide करनी होगी।
उदाहरण के लिए, अगर आप पैन कार्ड सिलेक्ट करते हैं, तो आपको पैन कार्ड नंबर डालना होगा। साथ ही अपना नाम भी वहां पर एंटर करना होगा।
7. Minimum KYC हो जाएगा complete: जैसे ही आप अपनी डॉक्यूमेंट की details enter करते हैं। और उसे सबमिट करते हैं। आपका Minimum KYC complete जाता है।
इसके साथ ही आपका wallet भी एक्टिव हो जाता है। दोस्तों मिनिमम केवाईसी आपका 18 महीने तक होता है।
ऐसे में आपको 18 महीने के अंदर full kyc करनी होती है। जिससे कि, आपका वॉलेट एक्टिव रहे। Full kyc करने के लिए आप किसी सीएससी सेंटर पर Visit कर सकते हैं। और वहां जाकर पेटीएम अकाउंट पर फुल केवाईसी कर सकते हैं।
पेटीएम से पैसा कमाने के लिए रिक्वायरमेंट
दोस्तों अगर आप एटीएम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होना जरूरी है।
1. आपके पास हो स्मार्टफोन: दोस्तों आपके पास स्मार्टफोन का होना आवश्यक है। स्मार्टफोन पर ही आप पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में आप भी अगर पैसे कमाना चाहते हैं, तो पेटीएम का एप्लीकेशन आपके फोन में install हो, इस बात का भी ध्यान रखें।
2. इंटरनेट कनेक्शन: यह भी एक बेहद जरूरी रिक्वायरमेंट रहेगी। आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना भी अनिवार्य है।
3. बैंक अकाउंट: आपको Paytm application पर बैंक अकाउंट भी ऐड करना होगा। क्योंकि आपको पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को मिलेंगे। ऐसे में आपके पास बैंक का अकाउंट का होना भी जरूरी है।
4. मोबाइल नंबर: आपसे अकाउंट बनाने के वक्त मोबाइल नंबर भी मांगा जाता है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक हो। इस बात का भी आप ध्यान रखें।
5. यह documents भी हों: दोस्तों इसके अलावा आपको पेटीएम एप्लीकेशन पर KYC भी complete करनी होती है। और केवाईसी कंपलीट करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
आपसे वहां पर पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या नरेगा जॉब कार्ड आदि की मांग की जाती है। ऐसे भी आपके पास ऊपर दिए गए documents में से कोई एक डॉक्यूमेंट का होना भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें –
> फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे
Paytm se paise kaise kamaye? पेटीएम से पैसा कमाने के बेस्ट तरीके
दोस्तों जैसा कि हमने आपसे कहा, Paytm एक बहुत ही famous कंपनी है। बहुत जगह पर इसका इस्तेमाल स्पॉन्सर के लिए किया जाता है। इसके अलावा यहां पर आपको बहुत सारे ऑफर्स भी मिल जाते हैं।
अगर आप भी बिना कोई पैसा ऐड किए कमाई करना चाहते हैं। ऐसे में आप पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
साथ ही अगर आपने कहीं यूट्यूब, या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर earn money from paytm से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की हो। और आपको वहां से सही जानकारी नहीं मिली हो। साथ ही आपके मन में doubt रह गया हो।
ऐसे में हम इस आर्टिकल में कोशिश करेंगे कि, आपको सही और सटीक जानकारी दें। जिससे कि फिर से आपके मन में doubt ना रहे, और आप इससे पैसा कमाना सीख जाए। ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
1. पेटीएम BC एजेंट बन कर: Paytm se paise kaise kamaye
दोस्तों आप पेटीएम BC (Bank Agent) या सर्विस एजेंट भी बन सकते हैं। और बिना कोई पैसा ऐड किए आप महीने के 30000 रूपए तक आराम से कमा सकते हैं।
यह काम आप पार्ट टाइम आसानी से कर सकते हैं। अगर आप कोई जॉब करते हैं, तो कुछ समय निकालकर आप एक-दो घंटे यहां पर काम कर सकते हैं।
आप पेटीएम की जो भी सर्विस है, उन्हें sell कर सकते हैं। और ऐसा करके आप अपना कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
आप यहां पर बहुत सारे काम करके पैसे कमा सकते हैं। आप अलग-अलग दुकानों, स्टोरों पर जाकर पेटीएम का QR code चिपका सकते हैं। और इन सब का खर्चा आपको पेटीएम कंपनी देगी। आपको सिर्फ QR code को चस्पा करना होगा।
इसके अलावा आप मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं, ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। और भी अधिक भुगतान आप भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास कोई डिग्री का होना अनिवार्य नहीं है। आपकी उम्र 18 से ऊपर है और आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।
2. Paytm के products बेचकर: Paytm से पैसे कैसे कमाए
इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा। और डिटेल submit करने के बाद आप एजेंट बन कर पैसा कमा सकते हैं।
Paytm से Earning करने के लिए आप पेटीएम के प्रोडक्ट्स को भी बेच सकते हैं। और अच्छा खासा फायदा आप इस तरह से उठा सकते हैं।
पेटीएम के products को sell करने पर आप अपना कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आपको पेटीएम एप्लीकेशन के अंदर Paytm mall shopping का ऑप्शन मिल जाता है। वहां पर जाने के बाद जो भी प्रोडक्ट को आप शेयर करना चाहते हैं, उसे शेयर कर सकते हैं।
प्रोडक्ट को शेयर करने के बाद जब किसी को वह प्रोडक्ट पसंद आता है। उसके लिए आप प्रोडक्ट को order कर सकते हैं।
आर्डर करते वक्त आप अपना कमीशन या margin set कर सकते हैं। और प्रोडक्ट की डिलीवरी होने के बाद वह margin आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
आगे पढ़ें –
> PhonePe App Se Paise Kaise kamaye
> लूडो गेम खेलो पैसा जीतो डेली अर्निंग
3. Affiliate marketing: Paytm se paise kamaye
पेटीएम पर आपको Affiliate marketing का फीचर भी देखने को मिल जाता है। इसके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग join करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate का approval लेना होता है। इसके लिए आपको अपनी details सबमिट करनी होती है।
जब आपको एफिलिएट अप्रूवल मिल जाता है। उसके बाद आप पेटीएम के प्रोडक्ट्स की लिंक को शेयर कर सकते हैं।
शेयर करने के लिए सोशल मीडिया में आपका अकाउंट होना जरूरी है। क्योंकि सोशल मीडिया के द्वारा ही आप एफिलिएट मार्केटिंग का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
ऐसा इसीलिए क्योंकि लाखों की संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। चाहे वह फेसबुक हो, व्हाट्सएप हो, Instagram हो या फिर टेलीग्राम हो आदि। ऐसे में आप अलग-अलग सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट्स के लिंक को शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद जिसे भी वह प्रोडक्ट खरीदना होगा। वह उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को जब खरीदेगा, तो आपको इसका कमीशन मिल जाएगा। इस तरह से भी आप पेटीएम के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
4. Refer करके: Paytm se paise kamaye
यह एक और आसान तरीका आपको Paytm से Earning करने को मिल जाता है। Refer and earn की सुविधा पीटीएम पर आपको मिल जाती है। इस सुविधा के अनुसार आप पेटीएम ऐप को अलग-अलग सोशल मीडिया के द्वारा शेयर कर सकते हैं।
आपके शेयर किए गए link से अगर कोई पेटीएम ऐप को डाउनलोड करके वहां पर account बनाता है, तो इसका पैसा आपको मिलता है। और उसे आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऐप को रेफर करने पर आप ₹100 तक आसानी से कमा सकते हैं। ऐप को रेफर करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है। जब आप ऐप को ओपन करेंगे, तो आपको होम पेज पर ही refer and earn का ऑप्शन मिल जाएगा।
आप को रेफर एंड अर्न के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगी। आप उसे कॉपी करके फिर शेयर करना शुरू कर सकते हैं।
5. अपने खुद के प्रोडक्ट्स sell करके: Paytm se paise kamaye
दोस्तों आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स भी पेटीएम ऐप पर बेच सकते हैं। और मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।
बहुत लोग आजकल पेटीएम पर अपने खुद के प्रोडक्ट बेच रहे हैं। अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, या आपकी कोई Shop है। ऐसे में आप पेटीएम के एक प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।
दोस्तों पेटीएम का यह प्रोग्राम Paytm seller partner के रूप में आपको मिलता है। इसे आप एक सेलर के रूप में ज्वाइन कर सकते हैं। और जो भी प्रोडक्ट आप यहां पर बेचना चाहते हैं। उसकी फोटो, उसका description और प्राइस आदि आप यहां पर mention कर सकते हैं।
इसके बाद पेटीएम का अगर कोई भी यूजर उस प्रोडक्ट को पसंद करता है, तो आपसे वह खरीद सकता है। ऐसे में आप के दो फायदे हो सकते हैं।
6. कैशबैक प्राप्त करके: पेटीएम से पैसा कमाने का तरीका
Paytm पर आपको तरह तरह का कैशबैक भी मिल जाता है। और इस कैशबैक को भी आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
जब आप यहां पर अलग-अलग प्रकार की बिल पेमेंट करते हैं, तब आपको कैशबैक मिल जाता है। आप अगर अपना या किसी और का मोबाइल रिचार्ज करते हैं। ऐसे में भी आपको कैशबैक मिल जाता है।
इसके अलावा आप जब लाइट का बिल भरते हैं, या अन्य तरह की भुगतान आप करते हैं। ऐसे में आपको अच्छा खासा कैशबैक मिलता है। और इस कैशबैक को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस प्रकार से भी आप Paytm से Earning कर सकते हैं। आप यहां पर डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं, ticket book, online food order आदि आप कर सकते हैं।
7. PromoCodes के द्वारा: Paytm se paise kaise kamaye
दोस्तों पेटीएम पर आपको कभी-कभी promo codes भी मिल जाते हैं। और इनके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं।
Paytm, जब कोई त्यौहार होता है, या कोई खुशी का मौका होता है, तब वह अपने यूजर्स को प्रोमो कोड्स की सुविधा देता है। और जब यूजर Promo codes को पेटीएम के द्वारा enter करते हैं, तब उनको पैसा मिलता है।
इस पैसे को भी आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह से भी आप पैसे कमा सकते हैं।
8. New अकाउंट क्रिएट कर: Paytm से Earning करने का तरीका
दोस्तों जब आप पेटीएम ऐप को डाउनलोड करके वहां पर अकाउंट बनाते हैं। ऐसे में भी आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है।
नए यूजर्स को पेटीएम अकाउंट क्रिएट करने पर पैसा देता है। और इस पैसे को भी आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, या फिर ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं। इस प्रकार से भी आप पेटीएम के द्वारा अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Paytm से पैसा इस तरह से भी कमा सकते हैं-
दोस्तों हमने आपको ऊपर इससे कमाने के अलग-अलग तरीके बताए हैं, वहां से आप पैसे तो कमा ही सकते हो। इसके अलावा और भी कुछ तरीके आपको पैसा कमाने को मिल जाते हैं।
1. Paytm first games के द्वारा: Paytm से पैसे कमाए
आपको आपको पेटीएम का एक ऐप अलग से मिल जाता है, जिसका आप गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, इस ऐप का नाम है paytm first games। यह पेटीएम द्वारा निर्मित किया गया गेम है। यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है, या आप इसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पर आपको बहुत प्रकार के गेम खेलने को मिल जाते हैं। अगर आपको fantasy खेलने का शौक है, तो आप fantasy खेल सकते हैं।
इसके अलावा आपको बहुत सारे मन पसंदीदा games भी वहां पर मिल जाते हैं। पेटीएम फर्स्ट गेम्स से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और बैंक अकाउंट में उसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
2. Paytm cash जीत कर: Paytm se paise kaise kamaye
दोस्तों आपको बहुत प्लेटफॉर्म्स पर पेटीएम कैश कमाने वाला ऐप को भी मिल जाता है। वहां पर आप पेटीएम कैश जीतकर पेटीएम account पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप अगर पेटीएम कैश कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप हमारे नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
Also Read –
> सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स
पेटीएम ऐप के फायदे क्या है?
दोस्तों अगर आप एटीएम से पैसे कमाते हैं, तो आपको इसके निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं।
1. घर बैठे कमा सकते हैं पैसा: दोस्तों आप इससे कमाने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप घर बैठे ही इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
2. Flexible time पर कर सकते हैं काम: पेटीएम से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी टाइम काम कर सकते हैं। जब आप फ्री हो आप यहां पर काम कर सकते हैं। और पैसा कमा सकते हैं।
3. पैसा add नहीं करना होता है: आपको इससे कमाने के लिए कोई भी प्रकार का पैसा ऐड नहीं करना होता है।
FAQ: कुछ महत्वपूर्ण सवाल
1 दिन में आप जितना काम करेंगे, उतना पैसा आप कमा सकेंगे! और 1 दिन में आप पेटीएम से ₹1000 भी कमा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको दिन में 4 से 5 घंटा काम जरुर करना पड़ेगा, या पूरे दिन भी करना पड़ सकता है।
आप अपने मोबाइल फोन से लोगों का रिचार्ज कर सकते हैं! पेटीएम के affiliate marketing से जुड़कर आप एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर कर सकते हैं आदि।
जी हां, आप पेटीएम कैश भी कमा सकते हैं! PAYTM Cash कमाने के लिए Mpl, Paytm first games और rozdhan, Brainbaazi आदि ऐसे ऐप्स हैं।
जी नहीं, ज्यादातर मौकों के लिए तो आपको कोई भी पैसा ऐड नहीं करना पड़ता है! और कुछ ही मौकों के लिए आपको पैसा ऐड करना पड़ सकता है। यहां आप अपनी खुद के प्रोडक्ट्स बिना कोई पैसा ऐड किए बेच सकते हैं।
इसे सिर्फ एक part time job के रूप में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अगर कोई जॉब करते हैं, तो आप समय निकालकर दिन में एक-दो घंटे पेटीएम ऐप को दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
सलाह:
Paytm se paise kaise kamaye? How to earn money from paytm in Hindi? आशा है, आपको इस आर्टिकल से काफी मदद मिली होगी।
दोस्तों इस प्रकार से आप Paytm ऐप से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी paytm से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके को आजमा सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। बेस्ट मेक मनी टिप्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।