जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें फ्री में? Toll-Free Number se Jio Caller Tune Kaise Set Kare In Hindi? How to set jio caller tune in Hindi?
दोस्तों क्या आप भी अपने जिओ सावन से कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको Jio Number par Caller Tune Set Kare करने के अलग-अलग tricks के बारे में बताएंगे।
जैसा कि आपको पता है Jio Number पर आप फ्री में जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। सबको यह अच्छा लगता है कि, जब उसके नंबर पर कोई कॉल करें । तो अच्छी से अच्छी कॉलर ट्यून उसको सुनाई दे।
इसी कड़ी में आज हम आपको अलग-अलग तरीकों के बारे में बताएंगे । जिनसे आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। आप चाहे तो Ringtone Banane Wala Apps भी पढ़ सकते हैं।
लेकिन, दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। क्योंकि इस आर्टिकल से आप बहुत कुछ नया सीखेंगे।
दोस्तों चलिए जानते हैं, जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? How to set jio caller tune in Hindi?
ये पढ़ें –
> अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप
> फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं
Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री में
आपको जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स मिल जाती है । उनको follow कर आप अपने नंबर पर अपने फेवरेट गाने को, कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
> Google से Video गैलरी में कैसे सेव करें
1. SMS से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
दोस्तों आप मैसेज के द्वारा आसानी से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. मैसेज के ऐप को करें ओपन: सबसे पहले आपको अपने मैसेज का ऐप को ओपन करना है। ओपन करते ही आपको आपके सारे मैसेजेस दिख जाएंगे।
यहां पर आपको plus का आइकन मिल जाएगा। तो प्लस के आइकन पर क्लिक करने के बाद आप दूसरी स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे।
2. यह मैसेज करें टाइप: दूसरे पेज में पहुंचने के बाद, आपको कुछ इस तरह से मैसेज टाइप करना है। JT और इसे आपको 56789 पर भेज देना है। इसके तुरंत बाद आपको रिप्लाई आ जाएगा।
जहां पर आपको चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे- Bollywood, Original, International और Deactivate Jio Tunes. आपको जिस भी प्रकार के गाने चाहिए। तो आप वह सिलेक्ट कर सकते हैं।
3. मनपसंद गाना ऐसे करें सिलेक्ट: अगर आपको कोई दूसरा गाना जो आपका मन पसंद हो। उसको अगर आप कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं। तो आपको रिप्लाई में गाने कि पहले के 3 words टाइप करके सेंड कर देना है।
4. Specific मूवी के गाने सेट कर सकते हैं: इसके अलावा अगर आप कोई specific मूवी के गाने सेट करना चाहते हैं । तो आपको मैसेज को इस तरह से टाइप करके <movie name> reply करना है।
मन पसंदीदा सिंगर के गाने भी कर सकते हैं जिओ कॉलर ट्यून सेट
5. Particular album के लिए ऐसे करें reply: आपको अगर किसी particular एल्बम से song को कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना है।
तो आपको इस तरह से मैसेज सेंड करना है <album name> । उसके बाद album सलेक्ट करें।
6. फेवरेट सिंगर के गाने ऐसे करें सेट: अगर आपको किसी specific singer या आपके फेवरेट सिंगर का गाना आप सेट करना चाहते हैं। तो आपको मैसेज को इस तरह टाइप करना है।<singer name> और उसे सेंड कर देना है।
7. सभी कॉल के लिए कर सकते हैं कॉलर ट्यून सेट: उसके बाद आपको पूछा जाएगा कि, आप सभी calls के लिए caller tune सेट करना चाहते हैं। तो आपको रिप्लाई में 1 लिख कर सेंड कर देना है।
9. Confirm कर दें: इसके बाद कंफर्म करने के लिए आपको रिप्लाई में Y लिख कर सेंड कर देना है। और इसके थोड़ी देर बाद, आपकी नंबर पर कॉलर ट्यून activate हो जाएगी।
Read Also –
> मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
> Mp3 और Video गाना download करने वाला apps
2. Toll free-Number se Jio Caller Tune Kaise Set Kare?
आप अगर टोलफ्री नंबर के द्वारा Jio caller tune set करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप अपने जिओ नंबर से 56789 पर कॉल कर सकते हैं। यहां पर कॉल करके आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
जिओ कॉलर ट्यून का नंबर क्या है?
जिओ का कॉलर ट्यून number 56789 है। जिसमे आप कॉल कर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इसे जिओ हेलो ट्यून (Jio hello tune) number भी कहा जाता है।
3. My Jio app से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
आपको My jio app से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए, सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। और उसे इंस्टॉल कर लेना है।
आप इसे जिओ की official website वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें login कर लेना है।
1. होम पेज होगा ओपन: जैसे ही आप login करेंगे, आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको टॉप में left side में 3 lines दिख जाएगी। आपको वहां पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आप दूसरे स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको ढेर सारी ऑप्शन से देखने को मिलेंगे।
2. Jio tunes का ऑप्शन मिलेगा: आपको यहां पर jio tunes का ऑप्शन मिल जाएगा। तो उसमें आपको क्लिक कर लेना है। इसके बाद नई स्क्रीन ओपन होगी । जहां पर आपको latest song के साथ और भी गाने देखने को मिल जाएंगे।
और अगर आप अपने मनपसंद गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं। तो आपको पर सर्च का icon भी यहां पर मिल जाता है। तो आप यहां पर गाने को सर्च करने के लिए ऊपर क्लिक करें।
3. गाना सर्च करने के बाद ऐसे करें सेट: गाना सर्च करने के बाद आपके सामने गाने की लिस्ट आ जाएगी। उसके सामने set as JioTune लिखा रहेगा।
आपको set as JioTune पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के थोड़ी देर बाद activate हो जाएगी।
4. जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
दोस्तों इसके लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से JioSaavn के ऐप को डाउनलोड करने हैं। यह ऐप आपको आसानी से मिल जाता है। और ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपने जिओ नंबर से sign-up कर लेना है।
1. जिओ सावन ऐप को करें ओपन: इसके बाद आपको login करने के बाद homepage में आप पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको टॉप में right side में सर्च का ऑप्शन मिल जाएगा।
आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। और वहां पर गाना सर्च करना है।
2. Set jio tune पर करें क्लिक: इसके बाद आपको जिस भी गाने को caller tune के रूप में ऐड करना है। उसे सर्च करने के बाद आपके सामने गाने की लिस्ट आ जाएगी। आपको गाने के ऊपर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा, जहां पर आपको गाने के नीचे Set jio tune का ऑप्शन मिल जाएगा। तो आपको वहां पर क्लिक कर लेना है। इसके थोड़ी देर बाद आपके नंबर पर यह ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।
5. किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉलर ट्यून कैसे कॉपी करें?
दोस्तों अगर आप किसी दूसरे की कॉलर ट्यून को अपने नंबर पर कॉपी करना चाहते हैं। तो आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं । इसमें आपको बस ये करना है।
आप आसानी से उस कॉलर ट्यून को कॉपी कर सकते हैं। इसके लिए आपको जब भी आप उस नंबर पर कॉल करें। तो जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं। उसके कॉल receive करने से पहले आपको star (*) को दबा देना है।
स्टार को दबाने के बाद आपके नंबर पर वह ट्यून कॉपी हो जाएगी। और थोड़ी देर में यह activate हो जाएगी।
6. जियो फोन में कैसे कॉलर ट्यून सेट करें?
दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने जियो फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता है, जियो फोन में आपको JioSaavn ऐप पहले से ही दिया रहता है।
जैसा हमने आपको ऊपर बताया है, आपको वही प्रोसेस यहां पर फॉलो करनी है। आप आसानी से जियो फोन में कॉलर ट्यून सेट कर पाएंगे।
सलाह:
जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें फ्री में? How to set jio caller tune in Hindi? आशा है, आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –