Reselling के लिए Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? दोस्तों क्या आप भी मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं। और घर आकर पैसा कमाने वाली जॉब search चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको How to earn money from home in Hindi बताने वाले हैं।
आजकल पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है। लोगों के लिए जॉब करना भी बेहद ही जरूरी हो गया है। लेकिन आजकल ऐसा टाइम है कि, देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ चुकी है।
लोगों को रोजगार नहीं मिलता है। और मिलता भी है तो, उनको कम सैलरी में काम करना पड़ता है। और उसी से वह अपना घर का खर्चा चलाते हैं। और अपनी जरूरतें पूरी करते हैं।
साथ ही उन्हें घर से बाहर भी रहना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि,आप घर पर रहकर भी पैसा कमा सकते हैं। जी हां, बहुत सारे ऐसे काम है, जो आप घर पर रह कर पैसे कमा सकते हैं, और अपना मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसे ही mobile se paise kaise kamaye पढ़ सकते हैं।
आपको लग रहा होगा कि,आखिर घर पर रहकर ऐसा कौन सा काम कर सकते हैं। जिससे कि हमें ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले। बहुत सारे ऐसे काम है, जो आप घर पर रह कर सकते है और पैसा कमा सकते हैं।
यही जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि,आप किस तरीके से मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। जिससे कि आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
ये पढ़ें –
घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत
दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी। जिसका आपके पास होना आवश्यक है।
अगर तो आपके पास निम्न चीजें हैं, तो आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। वह रिक्वायरमेंट क्या है? नीचे हमने आपको बताया है।
1. आपके पास हो मोबाइल फोन: आपके पास घर से पैसे कमाने के लिए मोबाइल फोन का होना जरूरी है। क्योंकि यही एक ऐसा उपकरण है। जिसके इस्तेमाल से ही आप मोबाइल से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। और आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
2. मोबाइल फोन में हो इन्टरनेट कनेक्शन: दोस्तों जैसा कि, आप यहां पर ऑनलाइन काम करेंगे, तो आप बिना इंटरनेट के ऑनलाइन काम नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
आप अगर मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि, आपके पास मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन हो।
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ke liye Requirements
3. ईमेल आईडी और फोन नंबर: ईमेल आईडी और फोन नंबर का होना भी आपके पास जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, जब आप ऑनलाइन काम करते हैं, तो आपको पहले वहां पर अकाउंट बनाना होता है।
कहीं पर आप से अकाउंट बनाते वक्त फोन नंबर मांगा जाता है। जिससे कि आप अपना फोन नंबर वेरीफाई कर सके। आप जब फोन नंबर enter करते हैं, आपको ध्यान रखना है कि, वह नंबर चालू स्थिति में हो।
साथ ही कहीं जगह पर अकाउंट बनाते समय आपसे ईमेल आईडी भी मांगी जा सकती है। आपके पास घर पर रहकर पैसे कमाने के लिए ईमेल आईडी का होना भी जरूरी है।
4. आपके पास हो बैंक अकाउंट: चूंकि आप यहां पर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। इसलिए पैसा कमाने के बाद आपको उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी करना होता है। ऐसे में अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं होगा, तो आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे।
इसलिए आपके पास बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है। अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो आप पहले बैंक अकाउंट बना ले। उसके बाद आप घर पर रहकर पैसे कमाने के बाद अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
5. पैसे कमाने का प्लेटफार्म: आपके पास पैसे कमाने का प्लेटफार्म भी होना चाहिए। जिससे कि आपको confuse ना हो। और आप आसानी से पैसे कमा सके।
पैसे कमाने का प्लेटफार्म यानी जहां पर आप पैसा कमाना चाहते हैं। इसीलिए पैसा कमाने के लिए आपको उसका तरीका पता होना चाहिए।
घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
दोस्तों जब आप घर पर रहकर पैसा कमाते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ बातें हैं। जो ध्यान में रखनी होंगी होंगी।
1. Fraud होने से बचें: दोस्तों आप अगर ऑनलाइन काम करते हैं। और अगर आपको उस काम का knowledge नहीं है, तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।
इसीलिए जब आप कोई ऑनलाइन काम शुरू करना चाह रहे हैं, तो उसके बारे में पहले आप कॉलेज collect कर ले। और सोच समझकर ही वहां पर आप काम करें।
2. किसी के बहकावे में आने से बचें: दोस्तों आपको किसी के बहकावे में भी नहीं आना है। जैसे अगर आपसे कोई कहता है कि, आप यह काम करें, और आपको ज्यादा फायदा होगा।
आप ढेर सारे पैसे कमा सकेंगे। लेकिन आपको सीधे ही वह काम नहीं करना है। साथ ही आपको बहकावे में नहीं आना है। सोच समझकर ही आपको काम करना है।
3. पैसा करें सोच समझकर इनवेस्ट: दोस्तों आपको कई तरीके ऐसे भी मिल जाते हैं। जहां पर आपको पैसा कमाने के लिए पहले इन्वेस्टमेंट करनी होगी।
इस बात का आपको खास ध्यान देना है कि, आपको अपने अनुसार ही सोच समझकर इन्वेस्टमेंट कर करनी है। जिससे कि आपको आगे को कोई नुकसान न हो।
ये भी पढ़ें –
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? घर पर रहकर पैसा कमाने का बेस्ट तरीका
जैसा कि हमने आपको बताया कि, लोगों को आजकल जॉब नहीं मिलती है। मिलती भी है, तो वह कम सैलरी लेकर अपना गुजारा करते हैं।
ऐसे में अगर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती है। साथ ही अगर आप कोई जॉब कर रहे हैं, तो आप extra income भी generate कर सकते हैं।
वह भी सिर्फ फोन के इस्तेमाल से साथ ही अगर आप को रोजगार नहीं मिल रहा है। या आप कोई काम नहीं करते हैं। तब भी आप घर रह कर permament काम कर सकते हैं, और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज आप यह सीखने वाले हैं कि, घर पर रहकर आप पैसा कैसे कमा सकते हैं।
चलिए दोस्तों अब देर किस बात की मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानते हैं।
1. Freelancing के द्वारा घर बैठे पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आप Freelancing के द्वारा घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। यह भी एक बेस्ट तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। फ्री में पैसे कैसे कमाए भी पढ़ सकते हैं।
आप लोगों में से कुछ लोगों को लग रहा होगा कि, आखिर Freelancing है क्या? इसमें हमें investment तो नहीं करनी पड़ती है और भी बहुत कुछ।
आपको बता दें कि, यह बिल्कुल फ्री होता है। किसी भी प्रकार की investment यहां पर नहीं करनी पड़ती है। बात करें freelancer क्या होता है, तो यह एक platform है।
जहां पर आप फ्री में अपनी स्किल show कर अपना price fix कर पैसा कमा सकते हैं। यहां पर काम करने के लिए आपके पास कुछ खास स्किल होनी चाहिए। जैसे- वीडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग इसके अलावा और बहुत कुछ।
अगर आपको भी freelancer के तौर पर काम करना है, तो आप घर घर बैठे कर सकते हैं। यहां पर आप अपना रेट खुद fix करते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप कंटेंट राइटर हैं। और आप आर्टिकल पब्लिश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपना समय, की कितने समय में आपने यह आर्टिकल लिखा है।
साथ ही इसके लिए आप कितनी पेमेंट लेंगे। इसको आप decide कर सकते हैं। या कहें fix कर सकते हैं, और उसे पब्लिश कर सकते हैं।
इसके बाद अगर किसी client को वह पसंद आता है, तो वह आपसे contact करेगा। आप फ्री में यहां पर आर्टिकल लिख सकते हैं।
अगर आपके पास भी स्किल है, तो आप freelancer बन सकते हैं। साथ ही आप daily payment ले सकते हैं, या फिर महीने के हिसाब से पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
Upwork, Fiverr आदि websites पर आप freelancing के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
2. Online Surveys करके Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
दोस्तों यह एक सबसे आसान तरीका है, जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। ऐसे ही विज्ञापन से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका भी जान सकते हैं।
दोस्तों यह आसान इसलिए है, क्योंकि आपको यहां पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। साथ ही आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल भी ज्यादा नहीं करना पड़ता है।
इसमें आपको companies के द्वारा task दिए जाते हैं। जिन्हें आपको complete करना होता है। और task पूरे करने पर कंपनी आपको पैसे देती है।
इससे आप तो पैसे कमाते ही हैं। साथ ही कहीं ना कहीं इससे कंपनी का भी फायदा होता है। क्योंकि कंपनी जब सर्वे करने को देती है।
वह पता लगाना चाहती है कि, कंपनी के अंदर क्या खूबियां हैं। और क्या उन्हें सुधार करना है? इसी काम से आपको कंपनी पैसे देती है।
इसके द्वारा वह जानना चाहती है कि, जनता के opinion क्या है? जनता क्या राय देना चाहती है आदि।
इसलिए ज्यादातर सर्वे companies के द्वारा किए जाते हैं। आप ऑनलाइन सर्वे करके भी घर बैठे पैसा कमा सकते है।
आप inbox dollar, Swagbucks आदि platforms पर survey करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Network marketing मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
दोस्तों यह भी एक ऐसा ऑप्शन है, जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं, और ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग को देश का भविष्य माना जा रहा है। यहां पर लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। इसमें simply आपको किसी Network marketing कंपनी को ज्वाइन करना होता है। जो नेटवर्क मार्केटिंग करती है।
बहुत सारी companies आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी। यहां पर ज्वाइन होने के बाद आप उनके कस्टमर बन जाते हैं।
और कस्टमर बनने के बाद आपको उस कंपनी का प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ मिलता है। जिसे आप फिर खुद से ज्यादा पैसे में बेच सकते सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसके बाद आपके levels increase होते जाते हैं। और साथ ही सैलरी भी आपकी increase होती जाती है।
आगे पढ़ें –
4. कोचिंग सेंटर खोल कर Ghar Baithe Paise Kamaye
अगर आपका पढ़ाने में interest है, तो आप कोचिंग सेंटर खोल कर Ghar Baithe Paise Kama सकते हैं।
आप कोचिंग दो तरह से करवा सकते हैं। पहला ऑनलाइन जो कि आप फोन के द्वारा कर सकते हैं, और दूसरा ऑफलाइन।
जी हां, अगर आप ऑनलाइन करते हैं, तो आप सिर्फ फोन से ही अपना काम चला सकते हैं। हालांकि अगर आप यूट्यूब पर पढ़ाना चाहते हैं। तब आपको कुछ खर्चा करना होगा।
और जो दूसरा तरीका है, कोचिंग कराने का वह है ऑफलाइन। Offline में भी आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हालांकि आपको एक रूम चाहिए होगा, जिसमें आप सभी बच्चों को पढ़ा सकते है।
आप चाहे तो घर पर भी ऑफलाइन पढ़ा सकते हैं। लेकिन अगर आप एक रूम में पढ़ाना चाहते हैं, तो भी आप पढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आप whiteboard भी खरीद सकते हैं। जिससे कि, आप अपने स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ा सकें। कोचिंग करके भी आप घर से पैसे कमा सकते हैं।
5. Affiliate marketing के द्वारा घर पर रहकर पैसा कमाने तरीका
दोस्तों आप Affiliate marketing के द्वारा भी घर बैठे पैसे कैसे कमाए जान सकते हैं।
इसके लिए भी आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए आपको कोई महंगा फोन या लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ती है । आप किसी भी एंड्रॉयड फोन से Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं।
आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि, आखिर Affiliate marketing किस बला का नाम है। एफिलिएट मार्केटिंग भी एक मार्केटिंग का हिस्सा है। जहां पर आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं।
और आपको जब कोई व्यक्ति इस प्रोडक्ट को purchase करता है। उसका कुछ प्रोडक्ट के price का कुछ शेयर, या कहें हिस्सा आपको मिल जाता है। यह भी एक अच्छा ऑप्शन है।
आप आसानी से बिना ज्यादा मेहनत किए एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको e-commerce कंपनीज के affiliate programme से जुड़ना होता है।
और इसके बाद आपको उस कम्पनी के प्रोडक्ट को शेयर करके purchase करवाना होता है।
और आप इसके लिए सोशल मीडिया के सहारे कर सकते हैं। YouTube पर आपका चैनल है, तो यूट्यूब पर भी कर सकते हैं, वेबसाइट पर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर ग्रुप है। तो व्हाट्सएप पर कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं।
अगर प्रोडक्ट का प्राइस ज्यादा है, तो वह आपको ज्यादा कमीशन मिल जाता है।
Affiliate marketing के लिए आप Amazon, Flipkart, eBay, Snapdeal आदि के affiliate के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और verify होने पर affiliate marketing करना शुरु कर सकते हैं।
6. Content writing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
आप content writing जॉब से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके पास आर्टिकल लिखने की स्किल है। और आप आर्टिकल लिखना पसंद भी करते हैं। साथ ही बिना किसी गलती के आप article लिख लेते हैं।
आप कंटेंट राइटर भी बन सकते हैं। यानी आप कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं। और यहां पर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
आप अगर कंटेंट राइटिंग जॉब्स ढूंढना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट पर ढूंढ सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी कंटेंट राइटिंग जॉब्स आप प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया खासकर से फेसबुक पर भी आप कंटेंट राइटिंग के लिए सर्च कर सकते हैं। यहां पर आपको आपकी काबिलियत के अनुसार पैसा मिल सकता है। और जिसके under आप काम कर रहे हैं उसके अनुसार भी।
जी हां, अगर आप कोई कंटेंट राइटिंग जॉब्स ज्वाइन करते हैं, तो आपसे वहां पर आप का experience पूछा जाता है। अगर आप exprienced है, यानी आप बहुत सालों से यह काम कर रहे हैं, तो आप अपना proof दिखा सकते हैं।
इससे आपको वह अच्छे खासे पैसे देंगे। लेकिन अगर fresher हैं। यानी आपने अभी तक कहीं आर्टिकल राइटिंग नहीं की है, तो आपको पहले कम पैसा मिलेगा।
और बाद में अगर आप अच्छा खासा लिख लेंगे, तो आपकी earning भी अच्छी हो जाएगी।
अगर आप भी कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं, तो फेसबुक पर इसके लिए आप सर्च कर सकते हैं।
7. व्हाट्सएप से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते होंगे। लेकिन आप अब व्हाट्सएप से पैसे भी कमा सकते हैं।
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए भी आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास WhatsApp अकाउंट होना जरूरी है। अब बात आती है कि, आप व्हाट्सएप से कैसे पैसा कमा सकते हैं।
आप यहां पर अपने बिजनेस का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका कोई बिजनेस है, तो आप उस बिजनेस के प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार व्हाट्सएप पर कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाना होगा। जिससे कि, आप एक बार में ही ज्यादातर लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैसा कि, हमने आपको बताया Affiliate Marketing. जी हां, एफिलिएट मार्केटिंग से भी आप व्हाट्सएप के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।
प्रोडक्ट की लिंक आप व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। आप आसानी से व्हाट्सएप से पैसा कमा सकते हैं।
Read Also –
> वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
> क्विज खेलकर पैसे कमाने वाला गेम ऐप्स
8. Fantasy sports: घर पर रहकर पैसा कमाने का तरीका
अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। पूरी डिटेल्स जानने के लिए टीम लगाकर मैच खेलने वाला ऐप्स पढ़ सकते हैं।
यहां पर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लोग आजकल Fantasy sports खेलकर ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं। और आप जगह-जगह news भी सुनते होंगे की, लोगों ने फेंटेसी खेल कर इतना कमा लिया, जी हां यह सच भी है।
आप Fantasy sports खेलकर लाखों में कमा सकते हैं, वह भी सिर्फ 1 दिन में । जी हां, आपको इस पर थोड़ा हैरानी हो रही होगी कि, आखिर हम 1 दिन में एक लाख कैसे कमा सकते हैं?
लेकिन यह सच है। आजकल बहुत सारे फेंटेसी एप जा चुके हैं। जहां पर आप Fantasy sports खेल सकते हैं।
हालांकि यहां पर आपको पैसे ऐड करने पड़ते हैं। तभी आप फेंटेसी खेल सकते हैं। बड़े-बड़े contest यहां पर आपको मिल जाते हैं।
साथ ही अलग-अलग प्रकार के contest भी आपको यहां पर मिल जाते हैं। कहीं पर आपका मुकाबला हजारों लोगों के साथ होता है। कहीं पर आप head to head भी खेल सकते हैं, यानी सिर्फ एक खिलाड़ी के साथ आप खेल सकते हैं।
अगर आप बड़ा कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते हैं, जहां पर अच्छी खासी winning है। और वहां पर अगर आपकी किस्मत चमक जाती है।
साथ ही आपकी टीम अच्छा करती है, तो आप ढेर सारा पैसा एक ही दिन में कमा सकते हैं। यह भी एक अच्छा ऑप्शन है घर बैठे पैसे कमाने का।
हर दिन कोई न कोई स्पोर्ट्स तो होता ही है। आप रोज भी कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं।
Dream 11, howzat आदि platforms पर आप फेंटेसी खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
9. गेम खेलकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अगर आप को अगर गेम खेलना अच्छा लगता है, तो आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं।
गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए भी आप घर से ही गेम खेल सकते हैं। आपके पास कोई ऐसा एप या वेबसाइट होना चाहिए, जहां पर आप गेम खेल सके।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आजकल बहुत सारे sites आ चुकी हैं। जहां पर आपको आपके मनपसंदीदा games मिल जाते हैं, जिन्हें आप खेल सकते हैं। और जीतने पर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
अलग-अलग कैटेगरी में आप गेम खेल सकते हैं। साथ ही आप रोज खेल कर रोज withdraw भी कर सकते हैं।
अगर आप भी गेम खेलना पसंद करते हैं। और आप अच्छा गेम खेल लेते हैं, तो फिर आप गेम खेलकर भी घर रह कर पैसा कमा सकते हैं।
Winzo , SkillClash Teen Patti, Ludo Supreme Gold पर आप अपने पसंदीदा गेम खेल सकते हैं।
10. Refer and Earn के द्वारा: Ghar Baithe Paise Kamaye
दोस्तों आप घर रहकर Refer and Earn के प्रोग्राम से भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि, आखिर रेफर एंड अर्न क्या है? दोस्तों आपको बता दें कि, Refer and Earn प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है। जिस प्रोग्राम में अगर आप किसी ऐप की लिंक शेयर करते हैं।
और उस लिंक से कोई उस ऐप को डाउनलोड कर लेता है, तो उसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। जी हां, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी आपको ढेर सारे ऐसे एप्स मिल जाते हैं।
साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर भी आपको ऐसे ऐप मिल जाते हैं। जहां पर आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम तो वहां पर कर ही सकते हैं।
साथ ही आप उन ऐप में और भी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। कुछ ऐप में आपको गेम खेलने को मिल जाएंगे। कुछ ऐप्स में वीडियो देखने को आदि। आप एक साथ ढेर सारे काम कर सकते हैं।
आप भी अगर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐप सर्च कर सकते हैं। वहां पर आपको ऐप मिल जायेंगे या sites मिल जायेंगी।
Google Pay, phone pe आदि एप्स को तो आप रेफर कर ही सकते हैं, साथ ही जो हमने आपको ऊपर फेंटेसी और गेम खेलने वाले ऐप बताएं हैं, उन्हें भी आप रेफर कर के पैसे कमा सकते हैं।
11. Ebook: घर पर रहकर पैसा कमाने का बेस्ट तरीका
दोस्तों आप अपनी बुक ऑनलाइन पब्लिश करा कर भी पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको लिखने का शौक है। यानी आप कहानी लिख लेते हैं, कोई कविता लिख लेते हैं, तो आप अपनी बुक लिख सकते हैं।
और अगर आप को पब्लिशर्स के तौर पर कोई नहीं मिल रहा है।तो आपको परेशान नहीं होना है। आप ऑनलाइन भी इसे publish करा सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
आप पब्लिश करने के लिए amazon kindle आदि की सहायता ले सकते हैं। वहां पर आप इसे आसानी से पब्लिश करा सकते हैं। Publish होते ही वह ebook लोगों को show होने लगती है।
अगर किसी को वह पसंद आती है, तो वह उसे खरीद भी सकता है। और इससे आपको मुनाफा होगा।
अगर उसे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदते हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने को मिलेंगे। आप उसके बाद सोशल मीडिया के द्वारा प्रमोशन कर सकते हैं।
जिससे कि, लोग आपकी e-book खरीदें, और आपको फायदा हो। आप ही बुक बेचकर कर भी पैसा कमा सकते हैं।
12. Facebook Marketplace से घर बैठे पैसे कमाए
दोस्तों आप फेसबुक तो इस्तेमाल करते ही होंगे। और आपको वहां पर Facebook Marketplace का सेक्शन भी देखने को मिलता होगा।
आप इसके द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक मार्केटप्लेस पर आप जब देखते हैं। आप पाते हैं कि, वहां पर बहुत सारे product की लिस्ट होती है।
उसकी फोटो होती है। साथ ही उसके रेट भी लिखे होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है। वह प्रोडक्ट भी किसी ना किसी फेसबुक यूजर द्वारा ही लिस्ट किए जाते हैं।
अगर आप भी अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, तो Facebook Marketplace पर आप आसानी से बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं।
यानी आपको पहले पेमेंट करना होता है। उसके बाद पेमेंट होते ही आपका प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस में listed हो जाता है। और उसके बाद जितने कस्टमर्स उसको खरीदते हैं। उतना ज्यादा फायदा आपको होता है।
फेसबुक पर आप मार्केट प्लेस के द्वारा पैसा तो कमा सकते हैं। साथ ही अगर आप का पेज है। और आप वीडियो अपलोड करते हैं, तो वीडियो अपलोड करके आप की वीडियो monetize होने पर आप पैसा कमा सकते हैं।
13. गूगल ऐडसेंस से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
यह एक गूगल का प्रोडक्ट है, जिसके द्वारा आप भी Ghar Baithe Paise Kama सकते हैं।
दोस्तों आप यहां से पैसा तो कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी। और वह बात यह है कि, अगर आपके पास वेबसाइट है या फिर आप ब्लॉगर हैं।
इसके अलावा आपका यूट्यूब चैनल है। तभी आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि गूगल के इस प्रोडक्ट से आपको ऐड से मिलते हैं, और ads के द्वारा आप पैसे कमाते हैं।
वेबसाइट पर जहां ads पर क्लिक करने पर पैसे मिलते हैं। वही यूट्यूब पर जब कोई आपकी वीडियो प्ले करता है। और उसे वीडियो से पहले एड्स देखने को मिलता है, तो उसी ऐड्स का आपको पैसा मिलता है।
14. ब्लॉगिंग: घर पर रहकर पैसा कमाने का बेस्ट तरीका
दोस्तों अगर आप आर्टिकल लिखकर फ्री में पब्लिश करना चाहते हैं। ब्लॉगिंग आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है।
यहां पर आप आर्टिकल लिखकर पब्लिक तक पहुंचा सकते हैं। साथ ही अच्छा ट्रैफिक आने पर और आपके ज्यादा आर्टिकल लिखने पर आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
और वहां से approved होने के बाद आपके ब्लॉग पर एड्स आने शुरू हो जाते हैं। जिस पर क्लिक आने पर आपको पैसे मिलते हैं।
15. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके
यूट्यूब का इस्तेमाल आप वीडियो देखने के लिए करते हैं। लेकिन आप खुद की वीडियो भी यहां पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। अधिक जानने के लिए YouTube se paise kaise kamaye पढ़ सकते हैं।
जी हां, यूट्यूब भी पैसा कमाने के लिए अच्छा जरिया है। हजारों लोग यहां पर अपना चैनल बनाकर वहां पर content अपलोड करके अच्छा खासे पैसे कमा रहे हैं। अगर आपके पास भी कोई स्किल है।
आपको कहानी सुनानी आती है, आपको गाना गाना आता है, आपको कॉमेडी करनी आती है, इंटरटेनमेंट आप अच्छे से कर लेते हैं, तो बेहिचक आप यूट्यूब पर चैनल बना सकते हैं।
और वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं। यहां से आप पैसा कमा सकते हैं।
साथ ही और भी अलग-अलग तरीकों से आप पैसा कमा सकते हैं। आपको यहां पर paid promotion मिल जाता है। आप अपने खुद का बिजनेस का भी प्रमोशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग का प्रमोशन कर सकते हैं। साथ ही एड्स के द्वारा भी आप यूट्यूब के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों आप भी Reselling business के द्वारा भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
16. Reselling business के द्वारा Ghar Baithe Paise Kamaye
Reselling business में आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना होता है। और उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को उससे ज्यादा दाम में बेचना होता है। जिससे कि, आपको अच्छा कमीशन मिल सके।
सबसे बेस्ट ऐप Reselling के लिए Meesho को माना जाता है। आप Meesho के Reselling business के द्वारा जुड़ सकते हैं। उसके बाद आप प्रोडक्ट्स को resell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए भी आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने फोन से यह काम कर सकते हैं।
17. वीडियो एडिटिंग सीखकर: मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाए
दोस्तों यह भी एक ऐसा काम है। जिसे अगर आप सीख जाते हैं, तो घर बैठे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग करके जब आप वीडियो edit करना अच्छे से सीख जाते हैं, तो आप इंटरनेट या फिर फेसबुक पर ऐसी जॉब ढूंढ सकते है। कई बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स को वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है।
साथ ही कई सारे न्यूज़ चैनल्स को भी वीडियो एडिटर्स की आवश्यकता रहती है। ऐसे में अगर यह काम आप सीख जाते हैं, और इसमें आप परफेक्ट बन जाते हैं।
आप फिर यूट्यूब creators या फिर न्यूज़ चैनल के लिए वीडियो एडिटिंग कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
18. Url Shortener के द्वारा Ghar se Paise Kamaye
आप बड़े-बड़े वेबसाइट के Url को कॉपी करके भी Ghar Baithe Paise Kama सकते हैं।
इसमें आपको किसी भी वेबसाइट की यूआरएल को short करना होता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स बहुत सारी ऐसी वेबसाइट आ चुकी है। जहां पर आप बड़े बड़े Url को short कर सकते हैं।
ऐसे में होता यह है कि, जब आप किसी भी famous वेबसाइट के यूआरएल को short करते हैं। उसके बाद जब आप उस short किए हुए url को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करते हैं।
शेयर करने के बाद अगर कोई उस url के द्वारा ब्राउज़र में आता है। यानी वह यूआरएल पर क्लिक करता है। तो जिस वेबसाइट का वह यूआरएल है, वह वेबसाइट 4-5 सेकंड के बाद खुलती है।
और तब तक चार-पांच सेकंड का ऐड दिखाया जाता है। तब जाकर वो वेबसाइट खुलती है। और जो शुरुआत में ads दिखाया जाता है, उसका कमीशन आपको मिल जाता है।
आप इतने ज्यादा link short करके शेयर करते हैं। और जितने ज्यादा clicks होते हैं, उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं।
Bitly, ShrinkMe.io, Short.st, Adf.ly जैसे websites पर आप link short कर सकते हैं।
19. Website से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
अगर आपको वेब डिजाइनिंग आती है, तब आप वेबसाइट्स बनाकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
वेबसाइट्स से पैसा कमाना भी आजकल बहुत trending में है। लोग चाहते हैं कि, वह वेबसाइट से पैसा कमाए। लेकिन वह वेबसाइट नहीं बना पाते हैं।
ऐसे में आप वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं। और दूसरों की help भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको web designing का आना बेहद जरूरी है।
अगर आप वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर कई सारी वीडियोस मिल जाती है। साथ ही इसके लिए आपको लैपटॉप की, या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी।
क्योंकि आप फोन में web designing नहीं सीख सकते हैं। जब आप वेब डिजाइनिंग सीख जाते हैं। और वेबसाइट बनाना सीख जाते हैं।
उसके बाद आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जॉब search कर सकते हैं। या फेसबुक पर ढूंढ सकते हैं। और वेबसाइट पर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
20. Captcha solve करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए
अगर आप Captcha solve करने में एक्सपर्ट है। तब आप अपने इस passion को इनकम जनरेट करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, Captcha solve करना भी कोई आसान काम नहीं होता है। इसके लिए आपके पास तेज नजर का होना आवश्यक है। साथ ही आपका mind भी एकदम तेज होना चाहिए।
क्योंकि आपको पता होगा Captcha में टेढ़े-मेढे letters होते हैं। कभी-कभी वो अच्छे से समझ नहीं आते हैं। इसीलिए आप अगर Captcha solve कर लेते हैं।
कैप्चा सॉल्व करने वाली जॉब भी आप कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स बना विजिट कर सकते हैं। वहां पर आपको Captcha solve करने वाली वेबसाइट मिल जाएगी। जहां पर आप सिर्फ कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमा सकते हैं।
workzly.in, 2captcha.com आदि प्लेटफॉर्म्स पर आप captcha सॉल्व करके अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं।
21. Second hand products बेच कर
दोस्तों अगर आपके घर में कोई मोबाइल फोन है, या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान है, या फिर कोई वाहन है। आप उसे बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
आपके घर में जो चीज पुरानी है। यानी जैसे कि हमने आपको बताया कोई पुरानी गाड़ी है, कोई पुराना मोबाइल फोन है इत्यादि। आप इन्हें बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप OLX या फिर Quikr की मदद ले सकते हैं। वहां पर आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं। दोस्तों इस में जब आप कोई सामान बेचते हैं।
उसका रेट कैसे फिक्स होता है? चलिए जानते हैं, उदाहरण के लिए अगर आप अपना मोबाइल फोन बेचना चाहते हैं। इसके लिए आपको उस फ़ोन की फोटो, फ़ोन का description आदि add करना पड़ता है।
इसके बाद जिस साइट या ऐप में अपना फ़ोन बेचने को दिया है। वह उस फोन की condition देखकर रेट fix करती हैं। लेकिन phone का जो original price होगा उससे कम प्राइस में आपका फोन बिकेगा।
आप अपने ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर भी Ghar Baithe Paise kama सकते हैं।
22. Apps बनाकर Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
ऐप बनाकर उसे पब्लिश कर भी आप पैसा कमा सकते हैं। और दूसरों के लिए भी आप एप बना सकते हैं।
दोस्तों इसके लिए आपको coding और javascript का आना आवश्यक है। अगर आपको कोडिंग आती है, तो आप ऐप बना सकते हैं।
आप दो तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। पहला जब आप ऐप बनाते हैं, तो आप उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करा सकते हैं।
यहां पर आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी। जैसे ही आपका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी publish हो जाता है। तब जितना ज्यादा उस ऐप को डाउनलोड किया जाता है, उतना पैसा आपको मिलता है।
साथ ही अगर आप coding करना जानते हैं, तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे जॉब ढूंढ सकते हैं। जहां पर ऐप्स की जरूरत हो।
या फिर आप फेसबुक में सर्च कर सकते हैं। और ऐप बनवाने के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं। ऐप बनाकर भी आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
23. Photos बेचकर घर बैठे पैसे कमाए
आप अगर अच्छी फोटो खींच लेते हैं, तो आप उस फोटो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
फोटो बेचने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी websites मिल जाती है। जहां पर आप फोटो बेचने के बाद अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।
आपको कोई भी एक अच्छी फोटो अपलोड करनी होती है। और जितनी ज्यादा बार उस फोटो को डाउनलोड किया जाता है। या जितना ज्यादा उसके downloads होते हैं, उतने ज्यादा पैसे आपको मिलते हैं।
यानी pay per download के अकॉर्डिंग आपको पैसे मिलते हैं।
अपनी फोटोस को ऑनलाइन बेचने के लिए आप wirestock, Shutterstock, Shopify इत्यादि वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं।
24. कंप्यूटर सेंटर खोल कर: Ghar Baithe Paise Kamaye
दोस्तों आप अपने घर के आस-पास कंप्यूटर सेंटर भी खोल सकते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर का कॉलेज है तो।
जैसा कि आजकल कंप्यूटर सीखना बहुत जरूरी हो गया है। और ज्यादातर जगह पर जॉब करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी होता है। इसलिए आप अपने यहां कंप्यूटर सेंटर भी खोल सकते हैं।
हालांकि, इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे, आपको कंप्यूटर खरीदने होंगे। लेकिन अगर आप लगातार कंप्यूटर सेंटर पर बच्चों को coaching देते हैं, तो आपको फायदा होगा।
आपको यहां पर सिर्फ एक बार पैसे ऐड करने पड़ते हैं वह भी कंप्यूटर में। इसके बाद आप सालों तक सिर्फ बच्चों को पढ़ाकर ही ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
25. ब्यूटी पार्लर खोल कर: घर से पैसा कमाने का तरीका
अगर आप महिला है। तो आपके पास ब्यूटी पार्लर खोलने का भी एक अच्छा ऑप्शन है।
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको एक कमरे की जरूरत होगी। साथ ही आपको beauty parlour से संबंधित सामान खरीदनी होंगे। लेकिन ब्यूटी पार्लर के सामान इतने महंगे भी नहीं आते हैं।
आप बेहद ही cheap price में ब्यूटी पार्लर के सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसके लिए आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स आना जरूरी है। Beauty parlour के कोर्स आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
और उसके बाद ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं।
26. डाटा एंट्री की जॉब करके घर बैठे पैसे कमाए
डाटा एंट्री का भी आप घर से ही कर सकते हैं, और घर बैठे पैसे कमाए जान सकते हैं।
डाटा एंट्री के लिए आपके पास कंप्यूटर होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज भी आप चाहे।तो लैपटॉप पर यह काम कर सकते हैं।
अगर आप डाटा एंट्री जॉब करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन जॉब search कर सकते हैं। या फिर आप फेसबुक पर सर्च कर सकते हैं।
और डाटा एंट्री जॉब कर सकते हैं। इसमें भी आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप फ्री में काम करके पैसे कमा सकते हैं। बस आपको जॉब ढूढनी पड़ती है।
डाटा एंट्री की जॉब करने के लिए आप naukri.com, Upwork, part-time- job1.com जैसी वेबसाइट्स पर विजिट कर पार्ट टाइम जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
27. मिनी बैंक खोल कर: Ghar Baithe Paise Kamaye
आप अपने घर के आस-पास मिनी बैंक खोल कर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप बैंक जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं।
मिनी बैंक खोल कर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना पड़ता है। और वहां जाकर आपको कांटेक्ट करना पड़ता है।
अगर आपको वहां से अनुमति मिल जाती है। तब आप अपने घर के आस-पास मिनी बैंक खोल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पैसे ऐड करने पड़ते हैं।
आपको एक बड़े कमरे की जरूरत पड़ती है। साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि चीजों की जरूरत पड़ती है। लेकिन एक बार ही इन्वेस्टमेंट करने के बाद आप बाद में ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
आप लोगों का saving account खोल सकते हैं। पैसे का लेन देन कर सकते हैं। यह भी एक अच्छा ऑप्शन है, घर से पैसा कमाने के लिए।
28. CSC center खोल कर: घर से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका
आप सीएससी सेंटर खोल पर भी पैसे कमा सकते हैं। सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको हालांकि पैसे ऐड करने पड़ते हैं।
इसके लिए भी आपको एक कमरे की जरूरत होगी। जहां पर आपको कंप्यूटर के अलावा और सारी चीजें जैसे- स्कैनर, प्रिंटर आदि भी खरीदने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप यहां पर काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
29. परचून की दुकान खोल कर घर बैठे पैसे कमाए
जी हां, दोस्तों यह भी एक बढ़िया ऑप्शन है। घर से पैसा कमाने का।
आप परचून की दुकान या फिर किराना स्टोर खोल सकते हैं। यह काम आप तब कर सकते हैं। जब आपके इलाके में या फिर आपके घर पर आस पास कोई दुकान नहीं है।
साथ ही आपको लगता है कि वहां पर अच्छा scope है, तभी आप दुकान खोलें। और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त कमरा की जरूरत नहीं है।
आप घर पर भी यह कर सकते हैं। आप घर में किसी कमरे पर भी दुकान खोल सकते हैं। हालांकि आपको यहां पर investment करना होगा।
पहले आपको सामान add करना होगा। इसके बाद जब आपकी दुकान अच्छी चलने लग जाएगी, तब आपको मुनाफा होने लगेगा। आप घर से पैसा कमाने के लिए यह भी कर सकते हैं।
30. टेलरिंग करके: Ghar Baithe Paise Kamaye
आप घर से पैसा कमाने के लिए टेलरिंग का काम भी कर सकते हैं, और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
दोस्तों यह एक अच्छा मुनाफा वाला काम इसीलिए है। क्योंकि आपको यहां पर सिर्फ एक बार investment करनी होती है। जो की है है सिलाई मशीन।
जी हां आपको एक कपड़े सिलने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा धागा भी खरीदना होगा। धागा हालांकि इतना महंगा नहीं होता है।
अगर आप एक बार में यह सब खरीद लेते हैं। और आपका काम अच्छा चलता है, तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।।
उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई धागा ₹10 का लेते हैं। और उस धागे से आप 10 कपड़ों का काम करते हैं। और प्रति कपड़ा आप ₹10 भी लेते हैं, तो आपको ₹90 का मुनाफा होता है।
इससे आप के दो फायदे होते हैं। आप अपना काम भी इसे कर सकते हैं। साथ ही अपना बिजनेस भी इससे कर सकते हैं।
यह उन लोगों के लिए नहीं है, जो आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, या फिर अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं।
यह सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो कम पढ़े लिखे हैं और उनको काम की तलाश है।
Also Read –
> फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड
> Best Video बनाने वाला apps Download करे
घर बैठे पैसे कमाने के फायदे क्या हैं?
दोस्तों अगर आप घर पर रह कर पैसे कमाते हैं, तो उसके आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। जो हमने आपको नीचे बताएं है।
1. कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है: दोस्तों घर से पैसा कमाने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। घर पर रहकर आप आसानी से काम करके पैसे कमा सकते हैं।
2. समय की कोई बाध्यता नहीं होती: दोस्तों आपको time को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होती है। आप जब चाहे घर से किसी भी टाइम पर काम कर सकते हैं, या कहें टाइम फिक्स नहीं होता है।
3. सिर्फ फोन के इस्तेमाल से कर सकते हैं काम: दोस्तों अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, तो आप सिर्फ फोन के इस्तेमाल से ही घर रह कर काम कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।
4. ज्यादातर मौकों पर नहीं करने पड़ते हैं पैसे ऐड: आपको घर से काम करने के लिए कोई भी पैसा ऐड नहीं करना पड़ता है। ज्यादातर मौकों पर आप पाएंगे, तो आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के काम करके पैसा कमा सकेंगे।
लेकिन कुछ ही ऐसे तरीक़े हैं, जहां पर आपको पैसा ऐड करना पड़ता है। जैसे अगर आप कोचिंग सेंटर खोलते हैं, या आप कंप्यूटर सेंटर खोलते हैं।
इसके अलावा किराने की दुकान खोलने पर भी आपको पैसा ऐड करना पड़ता है। लेकिन ज्यादातर आप फ्री में ही काम कर सकते हैं।
FAQ: घर बैठे पैसे कैसे कमाए से जुड़े कुछ सवाल
दोस्तों यह डिपेंड करता है कि, आप कौन सा काम करते हैं। जिसकी हमने आपको ऊपर बताए हैं उनमें से आप जो भी काम करते हैं, अलग-अलग अमाउंट में आप पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं, तो इसमें आपको फायदा हो सकता है। इसमें आपको कोई भी सामान जब आप खरीदते हैं, तो आपको डिस्काउंट मिल जाता है यानी आपको सामान सस्ते में मिल जाता है। इसके बाद आप उस प्रोडक्ट को profit कमाने के लिए बेच सकते हैं।
आप अपना कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं। यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, या इस आर्टिकल में बताये गए दूसरे बेस्ट काम कर सकते हैं।
दोस्तों वैसे फ्रॉड तो नहीं होता है। लेकिन अगर आप जल्दी बाजी में कोई ऐसा काम लेते हैं या फिर आपको उस काम का knowledge नही है। फिर आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। ज्यादातर यह freelancing या फिर online में होता है।
आप आसानी से कोचिंग सेंटर में ₹1000 से ज्यादा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप fantasy sports खेलकर भी ₹1000 कमा सकते हैं।
जी नहीं, आप अपने फ़ोन से भी कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको coding करना सीखना चाहते हैं, या फिर आप वेब डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं। इसके लिए तो आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी। लेकिन जो हमने आपको और तरीके भी बताए हैं उसे आप मोबाइल से ही कर सकते हैं।
सलाह:
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? How to earn money sitting at home in Hindi? आशा है, आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
दोस्तों इस प्रकार से आप काम करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। अगर आप भी घर पर रहकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को आप अपना सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही बेस्ट एअर्निंग टिप्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ बने रहे।