बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? How to transfer money without ATM in Hindi?
दोस्तों क्या आप Bina ATM Ke Paise Transfer करना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं! आज हम आपको आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं बताएँगे।
आप अगर बिना एटीएम की पेमेंट नहीं कर पाते हैं। तो आज हम आपकी परेशानी को दूर करेंगे! और आपको बताएंगे कि, आप बिना किसी दिक्कत के बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
हम आपको चार ऐसे तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप घर बैठे Bina ATM Ke Paise Transfer कर सकते हैं।
लेकिन, दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा! क्योंकि इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलने वाला है।
चलिए दोस्तों जानते हैं, बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
ये पढ़ें –
> ATM कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
UPI ID से बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

UPI ID से आप आसानी से बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं! यहां पर सिर्फ आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है! और आपके बैंक अकाउंट की।
यूपीआई आईडी से आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI ID के द्वारा जब आप पैसा ट्रान्सफर करते हैं! तो आपको बैंक का Branch Name और IFSC code याद रखने की जरूरत नही पड़ती है।
ये भी पढ़ें –
> मीशो पर आर्डर कैंसिल करने का बेस्ट तरीका
> लोन लेने वाला ऐप कौन सा है
1. UPI ID वाले ऐप्स को कर लें डाउनलोड: इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से, यूपीआई आईडी वाले ऐप्स को डाउनलोड करना पड़ेगा! जैसे- Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm आदि।
2. ऐप को करें ओपन: इनको डाउनलोड करने के बाद, आपको किसी एक ओपन करना होगा! ऐप के ऊपर होने के बाद, आपको आपका इंटरफेस देखने को मिल जाएगा।
और होम पेज पर ही आपको UPI I’d लिखा हुआ दिख जाएगा। तो आपको वहां पर क्लिक कर लेना है! जिसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंचेंगे! जहां पर आपको money transfer का ऑप्शन मिल जाएगा।
Bina ATM Ke Paise Kisi Account Me Kaise Transfer Kare
3. Bank account या mobile number में से किसी एक को करें सिलेक्ट:
इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे। Self Transfer, To bank account, Scan UPI I’d और mobile number! जिसमें से आप किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा। अगर आपने bank account सिलेक्ट किया है! तो आपको उस पेज में जिसको आप पैसा भेज रहे हैं! उसका Account Number, IFSC code आदि लिखना होगा।
और अगर आप मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करते हैं। तो आप वहां पर बस मोबाइल नंबर लिख देना है! उसके बाद आपको proceed ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको enter amount का सेक्शन देखने को मिल जाएगा। तो आप जितना भी पैसा भेजना चाहते हैं! उतना पैसा एंटर करके आप send ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपको अपनी यूपीआई पिन डालने को कहा जाएगा। तो UPI Pin डालने के बाद, आप ने जिसको पैसा ट्रांसफर किया है! वह पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
नेट बेकिंग से करें बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर
अगर आप बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें जानना चाहते हैं! नेट बैंकिंग भी एक उपाय है, Bina ATM Ke Paise Transfer करने का दूसरे अकाउंट में।
अगर आप नेट बैंकिंग के द्वारा पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई करना पड़ता है! तो आप अपने बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
उसके बाद आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड provide किया जाएगा। जिसे आपको याद रखना है! क्योंकि आपको इसकी बहुत जरूरत पड़ेगी! इसके बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Read Also –
> मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
> डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
Net Banking से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
1. ब्राउज़र में जाए: सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है। और वहां से आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में चले जाना है! जैसे आपका खाता एसबीआई में है! तो आप ब्राउज़र में SBI लिखकर सर्च कर सकते हैं।
और इसको सर्च करते ही, आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पहले नंबर पर दिख जाएगी! तो आपको उसने क्लिक कर लेना है।
2. Login पर करें क्लिक: इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट का interface ओपन हो जाएगा! जहां पर आपको होम पेज पर ही login का ऑप्शन मिल जाएगा! तो आपको वहां पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आपको continue to Login पर क्लिक करना है। इसके बाद जो आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया गया था! वह आपको यहां पर एंटर करना है।
इसके बाद captcha code एंटर करने के बाद, login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
3. मोबाइल नंबर पर आएगी OTP: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से OTP आएगा! तो आपको enter OTP के सेक्शन में OTP डालकर सबमिट कर देना है।
इसके बाद आप logged in हो जाएंगे फिर आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको 3 lines दी जाएंगी! जहां पर आपको क्लिक कर लेना है।
और वहां पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा। payment transfer, यहां पर आपको क्लिक करना है।
पैसे safely से बिना ATM कार्ड के ट्रांसफर करें:
4. Add and manage beneficiary पर क्लिक करें: इसके बाद पैसा ट्रांसफर करने के बहुत सारे ऑप्शन से आ जाएंगे! तो आपको add and manage beneficiary पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना profile password एंटर करके submit कर देना है। इसके बाद आप जिस बैंक में आपका खाता है।
अगर उसी बैंक के अकाउंट नंबर में आपको पैसा ट्रांसफर करना है। तो जैसे अगर आपका पैसा एसबीआई बैंक में है! तो आपको SBI Beneficiary का ऑप्शन मिल जाएगा।
आप वहां पर क्लिक कर सकते हैं। अगर आपको किसी दूसरे बैंक के अकाउंट नंबर पर भेजना है! तो आपको दूसरे option other bank beneficiary पर क्लिक कर देना है।
5. Beneficiary का अकाउंट नंबर और address लिखे: उसके बाद आपको जिसको आप पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं! उसका नाम, अकाउंट नंबर, address आदि लिखकर confirm ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन जाएंगे। आप एटीएम के द्वारा पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं! या फिर OTP के द्वारा तो आपको नीचे OTP वाली सेक्शन में tick करना है।
इसके बाद आपको आपके नंबर पर OTP भेजी जाएगी! तो आपको OTP डालने के बाद approve ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
6. बैंक के द्वारा अप्रूव होने के बाद पैसा हो जायेगा ट्रान्सफर: इसके बाद आप तो approve कर लेंगे। लेकिन जब बैंक approve करेगा ! तभी यह पेमेंट Successful होगा।
इसके थोड़ी देर बाद बैंक भी इसे approve कर देगा। और आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा! जैसे ही पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा! आपके पास मैसेज आ जायेगा।
USSD कोड से बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर करें दूसरे खाते में
दोस्तों अगर आप बिना एटीएम कार्ड के दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो आप यूएसडी कोड की मदद से भी आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं! इसके लिए आपको क्या करना है! नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है।
1. Dialer pad पर जाएं: सबसे पहले आपको अपनी Dialer pad पर जाना है! और वहां से आपको नीचे दिए गए USSD कोड को डायल करना है *99#.
आपको यहां पर उसी नंबर से यह डायल करना है! जिस मोबाइल नंबर से आपका अकाउंट बना है।
2. Menu का popup खुलेगा: इसको डायल करने के बाद आपके सामने मैन्यू का पेज खुलेगा! जहां पर आपको तीन ऑप्शन से अपने बैंक से पैसा ट्रांसफर करने वाले पेज पर जा सकते हैं।
आप अपने बैंक के IFSC code के आखिरी 4 letter, 2 digit का numeric code या फिर बैंक के शॉर्ट नेम! जैसे- PNB, SBI, HDFC लिख कर सेंड कर देना है।
3. Show MMID को करें choose: इसके बाद नया popup खुलेगा। यहां पर आपअकाउंट बैलेंस देख सकते हैं! मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
यहां पर आपको Show MMID का ऑप्शन मिल जाएगा। तो आपको उसे सेंड कर, आपके बैंक का MMID code आ जायेगा! यहां से MMID को कॉपी कर लेना है या उसे याद कर लें।
दूसरे अकाउंट में पैसे भेजें USSD कोड से
4. फिर से डायलर पैड पर आएं: इसके बाद आपको फिर से dialer pad पर आना है! और फिर से ऊपर दिए गए USSD कोड डायल करना है।
इसके बाद फिर से आपको बैंक के short name डालकर, अपने main menu के सैक्शन पर आ जाना है।
5. Send money using MMID करें choose: इसके बाद आपको तीसरे नंबर पर मौजूद, Send money using MMID पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको वह मोबाईल नम्बर एंटर करना होगा। जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं! मोबाइल नंबर करने के बाद send के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
इसके बाद आपको जिस व्यक्ति को आप पैसे भेज रहे हैं। उसका MMID enter करना होगा! जिसको पैसा भेज रहे हैं, उससे उसका MMID मांग ले।
6. MMID enter करने के बाद डालें MPIN: MMID डालने के बाद, बाद सेंड कर दें। इसके बाद आपको अपनी MPIN एंटर करनी पड़ेगी।
MPIN इंटर करने के बाद, अकाउंट नंबर के लास्ट 4 अंक डालने के बाद, आपको सेंड कर देना है! और इसके बाद ऐसा ट्रांसफर हो जाएगा।
सलाह:
बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? How to transfer money without ATM in Hindi? आशा है, आपके लिए ये मददगार रहा होगा।
दोस्तों इस तरीके से आप Bina ATM Ke Paise Transfer कर सकते हैं! हमारे द्वारा बताए गए किसी भी स्टेप को आप फॉलो कर पैसे भेज सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा! ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहे।
Also Read –