बिना एटीएम के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? Bina ATM Card Ke Paise kaise Nikale? How to withdraw money from ATM without ATM in Hindi?
दोस्तों क्या कभी आप एटीएम कार्ड ले जाना भूल जाते हैं। और आपको पैसे की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे में आपको क्या करना है? आज हम उसके बारे में जानकारी देंगे।
अक्सर ऐसा होता है कि, कभी लोग जल्दी बाजी में अपना एटीएम कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं। और ऐसे में उनको जब पैसों की जरूरत होती है, तो वह Bina ATM Card Ke Paise नहीं निकाल पाते हैं।
और कुछ लोग उनका एटीएम कार्ड खो ना जाए। इसलिए भी वह घर पर रखना बेहतर समझते हैं। लेकिन, कभी ऐसा हो जाता है की, पैसे की urgent जरूरत पड़ जाती है।
ऐसे में हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे कि, अगर आप अपना एटीएम कार्ड न भी इस्तमाल करें। तब भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।
और सिक्योरिटी के साथ अपने एटीएम कार्ड को सुरक्षित रख पाएंगे। इसके लिए आपके पास एंड्राइड होना जरूरी है, और इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी है।
लेकिन, दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे कहना चाहेंगे, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा। क्योंकि इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलने वाला है।
चलिए दोस्तों देर किस बात की जानते हैं, बिना एटीएम के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
ये पढ़ें –
> ATM से पैसे कैसे निकाले हिंदी में
> बिना एटीएम के पैसे कैसे ट्रांसफर करें
बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
बहुत लोगों को यह पता नहीं होगा। लेकिन आप बिना एटीएम के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, वह भी सिक्योरिटी के साथ।
लेकिन, इसके लिए सबसे पहले आपके पास एंड्रॉयड फोन होना है जरूरी है। और उसमें वह सिम लगी होनी चाहिए। जो फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
इसके अलावा आपको फोन में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी बढ़ेगी । क्योंकि, आपको Bina ATM Card Ke Paise kaise Nikale के लिए ऐप की जरूरत पड़ेगी। जिसे आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें –
> बिना एटीएम PhonePe कैसे चलाये
1. SBI बैंक से बिना एटीएम के पैसे कैसे निकाले?
SBI के यूजर को बिना एटीएम के पैसा निकालने के लिए, Yono Sbi ऐप को डाउनलोड करना होगा। जो गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा।
इस ऐप में login करने के बाद ऐप को ओपन करते ही Yono Cash पर क्लिक करना है। उसके बाद ATM पर क्लिक कर, amount एंटर करने के बाद next कर देना है।
इसके बाद आपको 6 अंको की transaction Pin बनानी होगी। इसके बाद terms and conditions को Agree कर confirm कर दें। इसके बाद एटीएम में जा कर Yono Cash को select करना है।
फिर 6 अंको का transaction Number enter करना है। जो आपको SMS के द्वारा भेजा जाता है। इसके बाद आपको यहां पर amount enter करना है। तो जो amount आपने ऐप में डाला था।
वही यहां एंटर करने के बाद yes पर क्लिक कर, transaction Pin एंटर करनी होगी, जो आपने ऐप में बनाया था। इसके बाद confirm पर क्लिक कर आपका पैसा collect कर लें।
2. ICICI बैंक से बिना एटीएम के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
आपका खाता अगर ICICI बैंक में है। और आप बिना एटीएम के पैसा निकालना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको Imobile app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके, उसमें लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद ऐप को ओपन करके, आपको services का ऑप्शन मिलेगा। तो services में क्लिक करके Cardless Cash Withdrawal पर क्लिक कर देना है।
फिर आपके सामने amount का पेज ओपन होगा। तो आपको जितना पैसा निकालना है, उतना एंटर करें। अमाउंट एंटर करने के बाद आपको एक temporary pin enter करनी होगी।
और यह पिन एटीएम से पैसे निकालने वक्त काम आयेगी। इसके बाद सबमिट कर दें। Submit करते ही आपके फ़ोन नम्बर पर SMS आ जायेगा।
यह सब करने के बाद जब आप एटीएम बूथ पर जाएंगे । वहां पर आपको सबसे पहले Cardless Cash ऑप्शन को choose करना होगा।
इसके बाद mobile number डालकर, correct पर क्लिक करके, आपको Reference Number एंटर करना है। जो आपके फोन में SMS के द्वारा भेजा जाता है।
फिर आपको pin डालना है, जो आपने अपने फोन में ऐप में बनाया था। इसके बाद आपने जितना अमाउंट ऐप में सिलेक्ट किया था। उतना ही अमाउंट यहां पर एंटर करना होगा। इसके बाद yes पर क्लिक करके आपका पैसा निकल जायेगा।
Read Also –
> WiFi Calling क्या है? WiFi से Call कैसे करे
> Block Number को Unblock करने का तरीका
3. HDFC से Bina ATM के निकाले पैसे
पैसा आपका खाता अगर HDFC बैंक में है। और आप बिना एटीएम के पैसे निकालना चाहते हैं। आपको इसके लिए Google Play Store से Hdfc bank app को download करना होगा।
उसके बाद इसमें लॉगिन करने के बाद, आपको होमपेज में 3 dots दिखेंगे। तो आपको वहां पर क्लिक करना है।
1. Money transfer पर क्लिक करें: इसके बाद pay पर क्लिक कर Money Transfer पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद Cardless Cash को choose कर Beneficiary का नाम डालना होगा।
वहां पर आपको अपना नाम एंटर करना होगा। नाम एंटर करके फोन नम्बर डाल देना है। और इसके बाद continue पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके फोन नंबर पर OTP आयेगी, तो OTP के सैक्शन में डाल देना है।
यहां पर Beneficiary के add होने में थोड़ा टाइम लगता है। तो आपको कुछ देर इंतजार करना है। Beneficiary के add होने के बाद Transfer पर click कर दें।
2. अपनी डिटेल्स करें fill: इसके बाद आपको कुछ details fill करनी होंगी जैसे नाम, पता आदि। इसके बाद अमाउंट एंटर करना होगा।
Amount के एंटर करने के बाद continue पर आप क्लिक करेंगे, तो आपको फिर से OTP आयेगा । उसे यहां पर एंटर कर लेना है।
3. Cardless cash Withdrawal को करें सिलेक्ट: इसके बाद एटीएम मशीन जाकर आपको Cardless cash Withdrawal पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको भाषा सिलेक्ट करने को आएगी। अपने सुविधानुसार कोई भी भाषा choose कर लें । इसके बाद मोबाईल नम्बर एंटर करना होगा। जिसके बाद आपको OTP आ जायेगी।
OTP एंटर करने के बाद Order id जो कि, आपको SMS के द्वारा भेजा जाता है, उसे एंटर करना है। इसके बाद amount select कर continue पर क्लिक करने के बाद, आपका पैसा निकल जायेगा।
4. Axis Bank Se Bina ATM Card Ke Paise kaise Nikale?
अगर आपका खाता Axis Bank में है। और आपको बिना एटीएम के पैसा निकालना है । इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Axis Bank App को डाउनलोड कर, उसमे लॉगिन कर लेना हैं। इसके बाद ऐप को ओपन करके payments पर क्लिक करना है।
1. Transfer Fund पर करें क्लिक: इसमें क्लिक करने के बाद Transfer Fund का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको वहां पर क्लिक करके इसके बाद Instant Money Transfer पर क्लिक करके, Add New Payee पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद नाम और mobile number एंटर कर proceed पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपके Number में OTP आयेगा। जो आपको यहां पर एंटर कर लेना है।
OTP लिखने के बाद Confirm पर Click कर देना है। उसके बाद फिर से payment पर क्लिक कर, Transfer Fund पर क्लिक कर देना है।
2. Instant Money Transfer को करें सिलेक्ट: इसके बाद Instant Money Transfer पर क्लिक करके, Being Payment के ऑप्शन पर Click कर देना है।
इसके बाद आपको अमाउंट एंटर करके pin क्रिएट करनी है। ये करने के बाद Next पर Click कर देना है।
इसके बाद जो आपने registered फोन नंबर एंटर किया था। उसमें जो OTP आई थी । वो यहां एंटर करने के बाद कन्फर्म कर दे।
बिना ATM के Axis बैंक से पैसे निकालने का तरीका-
3. ATM में Cardless Transaction पर क्लिक करें: इसके बाद आपको एटीएम मशीन में जाना है। वहां पर Cardless Transaction लिखा हुआ मिल जायेगा। उसमें क्लिक कर के Withdrawal Cardless को सेलेक्ट कर देना है।
इसके बाद mobile number डालकर, जो पिन आपने ऊपर ऐप में create किया था। वो यहां पर एंटर करना है।
4. Confirm and proceed कर दें: उसके बाद Confirm and Proceed पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपने एंटर किया था।
उसमें चार अंको का कोड आयेगा। जो आपको यहां डालकर confirm कर देना है। इसके तुंरत बाद आपका पैसा बाहर आ जायेगा, उसे collect कर लें।
5. PNB मे बिना एटीएम के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
PNB में एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए, आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी, जिसका नाम है PNB Bank app. इसे डाउनलोड करके उसमे लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद जब आप इसे open करेंगे। आपको debit card का ऑप्शन मिलेगा। आपको वहां पर क्लिक कर देना है। फिर आपको Cardless cash पर क्लिक करके amount select कर लेना है।
बाद में आपको transaction Pin डालनी है। और इसे दोबारा डालकर इसे confirm कर देना है। इसके बाद आपके registered फोन नंबर पर SMS आ जायेगा।
फिर एटीएम मशीन में आपको Cardless transaction को choose कर, Cardless withdrawal पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Reference no. डालने को आएगा। जो आपके SMS में आया होगा।
उसके बाद proceed कर transaction Pin डालनी होगी। जो आपने फोन में क्रिएट किया था। उसके बाद yes पर क्लिक कर दें। आपके द्वारा choose किया गया पैसा निकल जायेगा।
सलाह:
बिना एटीएम के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? How to withdraw money from ATM without ATM in Hindi? आशा है, आपको इससे काफी मदद मिली होग।
इस प्रकार से आप Bina ATM card ke ATM se Paisa nikal सकते हैं। अगर आपका किसी भी ऊपर दिए बैंकों में से किसी में भी खाता है। तो आप उस बैंक से संबंधित टिप्स को फॉलो कर, एटीएम से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही टेक टिप्स और ट्रिक्स के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहें।
Also Read –