Airtel Number Call Details Kaise Check Kare? दोस्तों क्या आप भी एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। इस आर्टिकल में आपको हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों आजकल हर कोई कॉल डिटेल्स निकालना चाहता है। क्योंकि आजकल इसका महत्व बहुत बढ़िया है। इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं, जिसकी वजह से आज कल कॉल डिटेल्स निकालना जरूरी हो गया है।
इसी कड़ी में हम आपको Airtel, जो कि विश्व भर में सेवा प्रदान करती है। इसे भारत में भारती एयरटेल के नाम से जाना जाता है। आज इसी के कॉल डिटेल्स के बारे में बताएंगे।
दोस्तों आप लोगों ने कॉल डिटेल्स निकालने के लिए YouTube या और कहीं जरूर सर्च किया होगा। लेकिन आपको पूरी जानकारी नही मिली होगी। इसलिए हम आपको आज MagicalAdvice.com पर Airtel SIM की Call History निकालना बताएंगे।
ये पढ़ें –
> एयरटेल का नेट बैलेंस कैसे चेक करें
> किसी भी मोबाइल की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
Airtel Call History कैसे चेक करें? 5 तरीके से एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स देखें
आपके पास कोई भी फोन है, चाहे स्मार्टफोन है, या फिर कीपैड फोन, दोनों में आप आसानी से एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।
दोस्तों जो हम आपको ट्रिक बताएंगे कॉल डिटेल निकालने की। ऐसे में उनमें से कुछ टिप्स में आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी। और कुछ में आप बिना नेट के कॉल डिटेल्स निकाल सकेंगे।
लेकिन दोस्तों शुरू करने से पहले आपसे निवेदन है कि, अगर आप एयरटेल यूजर है, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। चलिए दोस्तों अब देर किस बात की हम आपको Airtel सिम की कॉल डिटेल्स निकालना बताते हैं।
ये भी पढ़ें –
> अपने मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं
> Wi-Fi Calling क्या है और Wi-Fi Calling कैसे करें
मैसेज से एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स करें प्राप्त
दोस्तों आपको अगर ऑफलाइन एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स प्राप्त करनी है। ऐसे में इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना पड़ेगा। उसके बाद आपको डिटेल्स प्राप्त हो जाएंगी।
1. मैसेज के ऐप को करें ओपन:
सबसे पहले आपको अपने message के ऐप को ओपन करना है। मेसेज के ऐप को ओपन करते ही आपको वहां पर आपके सारे messages दिख जायेंगे।
इसके बाद नए message के लिए आपको plus वाले icon पर क्लिक करना है। नए मैसेज में जाने के बाद आपको मैसेज कुछ इस टाइप से सर्च करना है।
- EPREBILL<month><email-id> – Airtel postpaid
2. ऐसे लिखें particular महीने के लिए मैसेज:
यहां पर month वाले ऑप्शन में आप वह महीना लिखेंगे, जिस महीने का आपको कॉल डिटेल चाहिए। और ईमेल आईडी के स्थान पर आपको अपनी ईमेल आईडी लिखनी है।
इस दौरान याद रहे कि, आपको जो भी महीना आप टाइप कर रहे हैं, वह कैपिटल अक्षरों में होना चाहिए। और आपको महीने के starting के सिर्फ 3 letter लिखने हैं।
उदाहरण के लिए, अगर हमें जून महीने की कॉल डिटेल निकालना है, तो आपको इस तरह से मेसेज टाइप करना है।
> EPREBILL JUN [email protected]
3. इस नंबर पर भेज दें मैसेज:
मैसेज को इस तरह से टाइप करने के बाद आपको सबसे ऊपर नंबर enter करने को मिलेगा। आपको वहां पर आपको 121 नंबर लिखना है। और इसे 121 लिखकर send वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
SMS से कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें-
4. ईमेल आईडी करें ओपन:
मैसेज भेजने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी ओपन कर लेनी है। आप गूगल में भी ईमेल खोल सकते हैं। और Gmail ऐप में भी email-id ओपन कर सकते हैं।
ईमेल आईडी ओपन करने के बाद आपको थोड़ी देर wait करना है। और इसके बाद जब आप रिफ्रेश करेंगे, तो आपको Airtel द्वारा भेजा गया mail दिख जाएगा।
इसको आप को ओपन करना है। इसके बाद नीचे को scroll down करना है। और यहां पर आपको पीडीएफ फाइल मिल जाएगी।
इसके साथ ही पूरी गाइडलाइन दिख जाएगी कि, आप को किस तरीके से पीडीएफ फाइल को ओपन करना है। आपको इसे डाउनलोड कर लेना है। और इसे ओपन कर लेना है।
5. Password ऐसे करें Enter:
ओपन करने से पहले आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। और आपको वही पासवर्ड यहां पर एंटर करना है, जो पासवर्ड आपको SMS के द्वारा भेजा गया था।
यहां पर आपको password याद करने की जरूरत नहीं है। आपको बस अपने Airtel number के अंतिम के चार संख्या और अपने नाम के शुरुआत के 2 letter एंटर करने होंगे।
6. PDF File हो जायेगी ओपन:
पासवर्ड एंटर करते ही आप की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। और वहां पर आपको आपने जिस भी महीने की कॉल डिटेल के लिए अप्लाई किया था, वह डेट और टाइम के साथ मिल जाएगी।
एयरटेल की ऑफिस ऑफिशियल वेबसाइट से Call History निकाले
दोस्तों आपको अगर एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकालनी है, तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
1. अपने फोन के ब्राउजर में जाएं:
सबसे पहले आपको अपने फोन के browser में जाना है। आप किसी भी ब्राउज़र में जा सकते हैं। और वहां पर आपको टाइप करना है airtel.com.
जैसे ही आप इसे सर्च करते हैं, सर्च करने के बाद सबसे पहली वेबसाइट एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट की दिख जाएगी।
2. ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें:
आपको उस ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने उस वेबसाइट का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।
इसके बाद आपको टॉप में प्रोफाइल का आइकन दिखेगा। वहां पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजी गई OTP एंटर करनी पड़ेगी। ओटीपी डालने के बाद आपका लॉगिन हो जायेगा। लॉग इन करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन से आएंगे।
3. Call History को करें Select:
आपको उनमें से call history ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। इसके बाद नया पेज ओपन होगा। और उसमें आपको एक बॉक्स में अपना एयरटेल नंबर इंटर करना पड़ेगा।
नंबर एंटर करने के बाद आप एक दिन ,3 महीने 6 महीने या 1 साल या ऑल टाइम कॉल डिटेल के फिल्टर सिलेक्ट कर सकते हैं।
4. Submit कर दें:
उसके बाद आपको submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा कॉल डिटेल्स भेज दी जाएंगी। और message के ऐप में जाकर आप वहां पर मेसेज देख सकेंगे।
कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करें Airtel की Call Details
दोस्तों यह भी एक तरीका है, जिसके द्वारा आप Call Details निकाल सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करना नही करना है।
यहां पर सिर्फ आपको अपने dialer pad पर आ जाना है। और एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर आपको डायल कर देना है।
जैसे ही आप एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर डायल करते हैं। उसके बाद सबसे पहले आपसे भाषा सेलेक्ट करने को कहा जाता है। आप अपने अनुसार भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसके बाद आपको कॉल डिटेल निकालने का भी ऑप्शन सेलेक्ट करने को मिल जाता है। ऐसे में आप उस ऑप्शन को सिलेक्ट करके कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
USSD से एयरटेल की लास्ट 5 कॉल डिटेल्स नंबर कैसे निकाले
दोस्तों आप USSD कोड की मदद से भी Airtel Number की Call Details निकाल सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने Dialer pad पर जाना है। और वहां पर आपको डायल करना है *121#. इसको डायल करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आते हैं। इसमें से एक ऑप्शन my account info का भी होता है, तो आपको उसे select कर लेना है।
अगर आपके number डायल करने के बाद ऑप्शन नहीं आ रहा है। ऐसे में आप next वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसलिए यहां पर आपको next कर देना है।
जैसे ही आप नेक्स्ट को सिलेक्ट करते हैं, आपको एक ऑप्शन मिलता है my account info. आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। और जैसे ही आप इस ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं, आपके सामने आपकी लास्ट 5 कॉल डिटेल्स आ जाती है।
Airtel Thanks App Se Call History Kaise Nikale
दोस्तों अगर आप अपने एयरटेल नंबर, या किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं। ऐसे में आप एयरटेल एप्लीकेशन के द्वारा यह सब कुछ चेक कर सकते हैं।
आप यहां पर जान सकते हैं कि कहां बात हुई है, कितने बजे हुई है आदि। यह सब आप यहां पर चेक कर सकते हैं। सारा transaction history आपको यहां चेक करने को मिल जाती है।
ऐसे में इसके लिए सबसे पहले आपको Airtel thanks app को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
1. मोबाइल नंबर डालकर करें login:
ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यहां पर आपको अपने एयरटेल नंबर से login करना है। जैसे ही आप यहां पर Airtel नंबर डालते हैं, आपसे OTP मांगी जाती है।
ऐसे में आप ओटीपी एंटर कर लॉगिन कर ले। लॉग इन करने के बाद आपके सामने इस ऐप का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा। और आपके एयरटेल नंबर की सारी डिटेल्स यहां पर दिख जाएगी।
2. Transaction वाले ऑप्शन को करें select:
इसके बाद आपको जहां पर एयरटेल नंबर की डिटेल्स दिख रही है, वहां पर क्लिक करना है। और आप उसके बाद नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन से मिलेंगे। आपको यहां transaction वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हैं, आपके सामने सारी डिटेल आ जाती है कि, आपने कब रिचार्ज किया था, किस टाइम किया था।
Airtel Thanks App से कॉल डिटेल निकालने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें-
3. All transaction history पर क्लिक करें:
अगर आपको यहां पर कॉल डिटेल्स चेक करनी है, तो आपको top में लेफ्ट साइड पर all transaction history पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा balance deduction.
आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, आपके कॉल हिस्ट्री सामने आ जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप मेन बैलेंस से कॉल कर रहे हैं, तभी यहां पर कॉल डिटेल्स तो होती है।
अगर आप फ्री के प्लान से कॉलिंग करते हैं, तो यहां पर कोई भी details show नहीं होगी। इस प्रकार से आप एयरटेल थैंक्स एप की मदद से एयरटेल सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
Also Read –
> मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप्स
> बेस्ट इंग्लिश लर्निंग ऐप कौन सा है
> फ्री गर्ल वीडियो कॉल ऐप डाउनलोड
> सबसे अच्छा रमी गेम पैसे वाला ऐप
FAQ: एयरटेल कॉल डिटेल्स से जुड़े कुछ जरुरी सवाल
दोस्तों आप चाहे तो किसी का भी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। लेकिन जैसा कि आपको पता है call details निकालने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर की जरूरत ही नहीं, बल्कि OTP की जरूरत भी पड़ती है। अगर तो आपके पास जिस मोबाइल नंबर का आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं। वह सिम आपके पास है, तब तो आप कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। अन्यथा आप किसी दूसरे की कॉल डिटेल नहीं निकाल पाएंगे।
दोस्तों जब भी आप फोन पर किसी से बात करते हैं। ऐसे में वह नंबर आपके कॉल हिस्ट्री में save हो जाता है। लेकिन कभी-कभी कुछ लोग कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर देते हैं। ऐसे में इसके लिए आपको एक Truecaller ऐप की जरूरत पड़ेगी। आप इसे इंस्टॉल कर ले, और वहां पर अकाउंट बनाने के बाद आपको कॉल हिस्ट्री दिख जाएगी।
सलाह:
दोस्तों इस प्रकार से आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। हमने जो आपको 5 टिप्स बताए हैं, वो सभी जेन्युइन और कारगर हैं।
आशा करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। तथा ऐसी ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।